सोमवार, 4 नवंबर 2019

जैसलमेर नगर परिषद आम चुनाव-2019 सोमवार को 60 प्रत्याशियों द्वारा 97 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये गये

जैसलमेर नगर परिषद आम चुनाव-2019

सोमवार को 60 प्रत्याशियों द्वारा 97 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये गये

       जैसलमेर, 04 नवम्बर। नगर परिषद जैसलमेर के आम चुनाव-2019 के लिये सोमवार, 4 नवंबर को 45 वार्डो के लिए 60 प्रत्याशियों द्वारा 97 नाम निर्देशन पत्र रिटर्निंग अधिकारी (एसडीएम) जैसलमेर दिनेश विश्नोई के समक्ष प्रस्तुत किए गए।

      रिटर्निंग अधिकारी विश्नोई ने बताया कि सोमवार को वार्ड संख्या 2 से 1 प्रत्याशी द्वारा 2 नाम निर्देशन पत्र, वार्ड संख्या 3 से 5 प्रत्याशियों द्वारा 9 नाम निर्देशन पत्र, वार्ड संख्या 4 से 5 प्रत्याशियों द्वारा 9 नाम निर्देषन पत्र, वार्ड संख्या 7 से 3 प्रत्याषियों द्वारा 4 नाम निर्देषन पत्र, वार्ड संख्या 8 से 1 प्रत्याषी द्वारा 2 नाम निर्देषन पत्र, वार्ड संख्या 9 से 1 प्रत्याषी द्वारा 2 नाम निर्देषन पत्र, वार्ड संख्या 10 से 1 प्रत्याषी द्वारा 2 नाम निर्देषन पत्र, वार्ड संख्या 11 से 2 प्रत्याषियों द्वारा 3 नाम निर्देषन पत्र, वार्ड संख्या 12 से 1 प्रत्याषी द्वारा 2 नाम निर्देषन पत्र, वार्ड संख्या 15 से 2 प्रत्याषियांे द्वारा 3 नाम निर्देषन पत्र, वार्ड संख्या 16 से 1 प्रत्याषी द्वारा 2 नाम निर्देषन पत्र, वार्ड संख्या 17 से 2 प्रत्याषियों द्वारा 2 नाम निर्देषन पत्र, वार्ड संख्या 18 से 4 प्रत्याषियों द्वारा 7 नाम निर्देषन पत्र, वार्ड संख्या 19 से 2 प्रत्याषियांे द्वारा 4 नाम निर्देषन पत्र, वार्ड संख्या 20 से 2 प्रत्याषियों द्वारा 2 नाम निर्देषन पत्र, वार्ड संख्या 21 से 3 प्रत्याषियों द्वारा 4 नाम निर्देषन पत्र, वार्ड संख्या 23 से 2 प्रत्याषियों द्वारा 4 नाम निर्देषन पत्र प्रस्तुत किए गए।

       उन्होंने बताया कि वार्ड संख्या 24 से 1 प्रत्याषी द्वारा 1 नाम निर्देषन पत्र, वार्ड संख्या 26 से 1 प्रत्याषी द्वारा 2 नाम निर्देषन पत्र, वार्ड संख्या 28 से 2 प्रत्याषियों द्वारा 3 नाम निर्देषन पत्र, वार्ड संख्या 31 से 1 प्रत्याषी द्वारा 1 नाम निर्देषन पत्र, वार्ड संख्या 32 से 1 प्रत्याषी द्वारा 2 नाम निर्देषन पत्र, वार्ड संख्या 34 से 1 प्रत्याषी द्वारा 1 नाम निर्देषन पत्र, वार्ड संख्या 35 से 1 प्रत्याषी द्वारा 2 नाम निर्देषन पत्र, वार्ड संख्या 36 से 3 प्रत्याषियों द्वारा 4 नाम निर्देषन पत्र, वार्ड संख्या 37 से 2 प्रत्याषियों द्वारा 3 नाम निर्देषन पत्र, वार्ड संख्या 38 से 1 प्रत्याषी द्वारा 2 नाम निर्देषन पत्र, वार्ड संख्या 39 से 1 प्रत्याषी द्वारा 2 नाम निर्देषन पत्र, वार्ड संख्या 40 से 1 प्रत्याषी द्वारा 2 नाम निर्देषन पत्र, वार्ड संख्या 41 से 1 प्रत्याषी द्वारा 2 नाम निर्देषन पत्र, वार्ड संख्या 42 से 2 प्रत्याषियांे द्वारा 2 नाम निर्देषन पत्र, वार्ड संख्या 43 से 1 प्रत्याषी द्वारा 2 नाम निर्देषन पत्र, वार्ड संख्या 44 से 1 प्रत्याषी से 1 नाम निर्देषन पत्र, वार्ड संख्या 45 से 2 प्रत्याषियों द्वारा 4 नाम निर्देषन पत्र प्रस्तुत किए गए। इस प्रकार अब तक 61 प्रत्याषियों द्वारा 99 नाम निर्देषन पत्र प्रस्तुत किए जा चुकें है।

       उन्हांेने बताया कि वार्ड संख्या 1, 5, 6, 13, 14, 22, 25, 27, 29, 30, 33 में अब तक एक भी प्रत्याषी द्वारा नाम निर्देषन पत्र प्रस्तुत नहीं किया गया है।

नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की अन्तिम तिथि आज

     रिटर्निग अधिकारी विश्नोई ने बताया कि नगर परिषद आम चुनाव 2019 के लिए नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की अन्तिम तिथि मंगलवार, 5 नवंबर 2019 है। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी कार्यालय समय में प्रातः 10ः30 बजे से दोपहर 3ः00 बजे तक अपना नाम निर्देषन-पत्र जमा करवा सकते है। उन्होंने बताया कि नाम निर्देषन पत्रों की संवीक्षा 6 नवम्बर को प्रातः 11ः00 बजे होगी। अभ्यर्थिता वापिस लेने की सूचना 8 नवम्बर को अपरान्ह 3ः00 बजे से पूर्व व्यक्तिषः दी जा सकेगी। वार्ड पार्षदों का मतदान 16 नवम्बर को प्रातः 7 बजे से सायं 5 बजे तक होगा।

----000----


नगर परिषद आम चुनाव-2019

20 सेक्टर अधिकारी नियुक्त

         जैसलमेर, 04 नवंबर। नगर परिषद जैसलमेर के 16 नवंबर को होने वाले आम चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला मजिस्टेªट नमित मेहता ने एक आदेष जारी कर 20 सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए है।

          जिला मजिस्टेªट मेहता द्वारा जारी आदेष के अनुसार राजेन्द्र चैधरी सहायक निदेषक महिला एवं बाल विकास विभाग, दीपक चतुर्वेदी वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष कृषि विज्ञान केन्द, गजेन्द्र प्रसाद जिला आयुर्वेद अधिकारी, हरीष कुमार व्यास महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र, भगवानसिंह भाटी खनिज अभियंता खनिज विभाग, सुजानाराम उप पंजीयक सहकारित विभाग, राधेष्याम नारवाल उप निदेषक कृषि विस्तार, सुजानाराम अधिषाषी अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग, अरविन्द कुमार कंसोटिया उप प्रबंधक राजस्थान राज्य खान एवं खनिज विभाग लिमिटेड तथा रामकरण मीणा अधिषाषी अधिकारी सेन्ट्रल काॅ-आॅपरेटिव बैंक को सेक्टर अधिकारी लगाया गया है। इसी प्रकार एच.के.खरे अधिषाषी अभियंता इगानप, साहिबराम जोषी सहायक अभियंता नगर विकास न्यास, ओमप्रकाष वर्मा सहायक अभियंता समग्र षिक्षा अभियान, गणपतलाल सहायक परियोजना अधिकारी समन्वयक समग्र षिक्षा, श्याम सुन्दर व्यास जिला षिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक षिक्षा, रंजन जैन अधिषाषी अभियंता टीएमसी खण्ड ईगानप, हरिसिंह गोठवाल सहायक परियोजना समन्वयक समग्र षिक्षा अभियान, लूणाराम सहायक अभियंता कार्यालय अधिषाषी अभियंता 19 वां खण्ड इगानप, महेन्द्र कुमार सौलंकी सहायक अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग उपखण्ड द्वितीय एवं अमृत देवपाल अधिषाषी अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग उपखण्ड द्वितीय को सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया है।

          आदेष के अनुसार सेक्टर अधिकारी नगर परिषद निर्वाचन के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखना सुनिष्चित करेंगे एवं वे समय-समय पर निर्वाचन आयोग व जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा जारी निर्देषों की पालना करेंगे। वे मतदान के दिवस मतदान दलों के साथ समन्वय एवं सामंजस्य रखते हुए चुनाव कार्य को निष्पादित करेंगे।

         सेक्टर अधिकारियों का प्रषिक्षण 06 नवंबर को

        नगर परिषद जैसलमेर आम चुनाव 2019 के लिए नियुक्त एरिया एवं सेक्टर मजिस्टेªट का प्रषिक्षण 06 नवंबर, बुधवार को प्रातः 10ः30 बजे डीआरडीए सभागार में रखा गया है।

---000---

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें