बाडमेर एण्ड विलसन कम्पनी के बेस केम्प पर हमले का आठवा आरोपी गिरफतार करने में सफलता
बाडमेर 09.10.2019 को स्टर्लिग एण्ड विलषन कम्पनी मे काम की मांग को लेकर मुलजिम भोमाराम एवं उसके 15-16 अन्य साथीयों के द्वारा गाडीयों मे सवार होकर हथीयारो से लैस होकर स्टर्लिग एण्ड विलसन कम्पनी के बैस केम्प बोथिया मे अनाधिकृत रूप से प्रवेष कर कम्पनी के कर्मचारीयो के साथ मारपीट करने, कैम्प मे तोडफोड कर फर्नीचर एवं मषीनरी को नुकसान पहुचाकर यार्ड मे पडी आर.टी.पी. लाईन को जलाकर नुकसान पहुचाने के सम्बन्ध मे पुलिस थाना बाडमेर ग्रामीण पर प्रकरण सं 137 दिनांक 09.10.2019 धारा 147, 148, 341, 323, 379, 384, 427, 436, 452/149 भा0द0स0 मे दर्ज हुआ।
उक्त वारदात की गम्भीरता को देखते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमान शरद चैधरी के निर्देषानुसार श्री खीवसिंह भाटी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाडमेर व श्रीमान विजयसिंह चारण वृताधिकारी बाडमेर के निकटतम सुपरवीजन व पर्यवेक्षण मे थानाधिकारी पुलिस थाना बाडमेर ग्रामीण श्री दीपसिंह चैहान उ0 नि0 थानाधिकारी सदर श्री मुलाराम नि पु के नेतृत्व मे थाना ग्रामीण, सदर षिव के मुलाजमानो व जिला स्पेषल टीम के कानि प्रेमकुमार, कानि मेहाराम, कानि किषोरकुमार की अलग अलग टीमे गठित की जाकर पुर्व मे सात आरोपियो को गिरफतार किया जाकर घटना मे प्रयुक्त तीन वाहन जब्त कर अन्य शरीक मुलिजमान की तलाष जारी रखी जाकर आज दिनांक 15.10.2019 को घटना मे शरीक एक और आठवा मुलजिम जीतु उर्फ जितेन्द्र कुमार पुत्र मेघाराम जाति जाट निवासी कोसरिया पुलिस थाना बायतु हाल बलदेव नगर बाडमेर को गिरफतार किया गया है। उक्त प्रकरण मे अभी तक पांच आरोपियो को न्यायालय मे पेष कर न्यायिक अभिरक्षा मे भिजवाया जा चुका है तथा तीन आरोपी पुलिस अभिरक्षा मे चल रहे है।
प्रकरण मे अब तक कुल 08 आरोपियो को गिरफतार किया जाकर घटना मे प्रयुक्त कुल तीन वाहनो की बरामदगी हो चुकी है घटना मे शरीक अन्य आरोपियो के सम्भावित स्थानो पर दबीष दी जाकर तलाष जारी है ।
बाडमेर 09.10.2019 को स्टर्लिग एण्ड विलषन कम्पनी मे काम की मांग को लेकर मुलजिम भोमाराम एवं उसके 15-16 अन्य साथीयों के द्वारा गाडीयों मे सवार होकर हथीयारो से लैस होकर स्टर्लिग एण्ड विलसन कम्पनी के बैस केम्प बोथिया मे अनाधिकृत रूप से प्रवेष कर कम्पनी के कर्मचारीयो के साथ मारपीट करने, कैम्प मे तोडफोड कर फर्नीचर एवं मषीनरी को नुकसान पहुचाकर यार्ड मे पडी आर.टी.पी. लाईन को जलाकर नुकसान पहुचाने के सम्बन्ध मे पुलिस थाना बाडमेर ग्रामीण पर प्रकरण सं 137 दिनांक 09.10.2019 धारा 147, 148, 341, 323, 379, 384, 427, 436, 452/149 भा0द0स0 मे दर्ज हुआ।
उक्त वारदात की गम्भीरता को देखते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमान शरद चैधरी के निर्देषानुसार श्री खीवसिंह भाटी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाडमेर व श्रीमान विजयसिंह चारण वृताधिकारी बाडमेर के निकटतम सुपरवीजन व पर्यवेक्षण मे थानाधिकारी पुलिस थाना बाडमेर ग्रामीण श्री दीपसिंह चैहान उ0 नि0 थानाधिकारी सदर श्री मुलाराम नि पु के नेतृत्व मे थाना ग्रामीण, सदर षिव के मुलाजमानो व जिला स्पेषल टीम के कानि प्रेमकुमार, कानि मेहाराम, कानि किषोरकुमार की अलग अलग टीमे गठित की जाकर पुर्व मे सात आरोपियो को गिरफतार किया जाकर घटना मे प्रयुक्त तीन वाहन जब्त कर अन्य शरीक मुलिजमान की तलाष जारी रखी जाकर आज दिनांक 15.10.2019 को घटना मे शरीक एक और आठवा मुलजिम जीतु उर्फ जितेन्द्र कुमार पुत्र मेघाराम जाति जाट निवासी कोसरिया पुलिस थाना बायतु हाल बलदेव नगर बाडमेर को गिरफतार किया गया है। उक्त प्रकरण मे अभी तक पांच आरोपियो को न्यायालय मे पेष कर न्यायिक अभिरक्षा मे भिजवाया जा चुका है तथा तीन आरोपी पुलिस अभिरक्षा मे चल रहे है।
प्रकरण मे अब तक कुल 08 आरोपियो को गिरफतार किया जाकर घटना मे प्रयुक्त कुल तीन वाहनो की बरामदगी हो चुकी है घटना मे शरीक अन्य आरोपियो के सम्भावित स्थानो पर दबीष दी जाकर तलाष जारी है ।