रविवार, 13 अक्टूबर 2019

देवर भाभी को रंगरेलियां मनाते रंगे हाथो पकड़ा, पति ने काट डाला

 देवर भाभी को रंगरेलियां मनाते रंगे हाथो पकड़ा, पति ने काट डाला

The brother-in-law caught the red-handed celebrating the sisters, husband cut her
पति के सोते ही पत्नी अपने प्रेमी के साथ बेड पर चली गई। तभी अचानक पति की नींद खुली तो उसने आपा खो दिय। उसने तेज धार वाले हथयिार से पहले प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया, फरि पत्नी की भी हत्या कर दी। यह खौफनाक वारदात उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले की है। कानपुर जिले में नर्वल थाना क्षेत्र के नरौरा गांव में यह खौफनाक घटना घटी। नरौरा गांव में रहने वाले राजेश कुरील को शक था कि उसकी बुआ के लड़के मनीष और उसकी पत्नी के बीच अवैध संबंध हैं लेकिन उसे सबूत नहीं मिल रहा था।इस बात को लेकर राजेश का अपनी पत्नी से झगड़ा जरूर करता था। इस कारण मनीष का घर आना-जाना बंद हो गया था। बाद में मनीष का फिर से राजेश के घर आना हुआ लेकिन इस बार राजेश घात लगाए बैठा हुआ था। रात हुई तो सभी लोग हंसी-खुशी से खाना खाकर सो चुके थे, पर राजेश को नींद नहीं आ रही थी क्योंकि उसे अपनी पत्नी पर शक था। जैसे-जैसे रात गहराती गई, वैसे-वैसे राजेश का शक और गहरा होता गया। उधर मौके की तलाश कर रही राजेश की पत्नी सुनीता और मनीष को लगा कि घर के सभी लोग गहरी नींद में सो चुके हैं जिसके बाद दोनों एक बेड पर चले गएं।इस बात की भनक लगने के बाद भी राजेश कुछ न बोला लेकिन कुछ समय बाद वह अपना आपा खो बैठा। राजेश ने घर मे रखे धारदार हथियार से पहले मनीष पर हमला बोला और उसे मौत के घाट उतार दिया। राजेश की पत्नी ने मनीषा ने घर से भागने का प्रयास किया लेकिन राजेश ने उसे भी नहीं छोड़ा।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें