सोमवार, 14 अक्टूबर 2019

मध्यप्रदेश सड़क हादसे में चार राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ियों की मौत

मध्यप्रदेश सड़क हादसे में चार राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ियों की मौत



होशंगाबाद. मध्यप्रदेश के होशंगाबाद में एक दर्दनाक सड़क
हादसा हो गया है। हादसा सोमवार सुबह हुआ है। इस हादसे में 4 हॉकी खिलाड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि 3 गंभीर रूप से घायल हैं। घायल खिलाड़ियों को इलाज के लिए नर्मदा अस्पताल में भर्ती किया गया है। जानकारी के अनुसार, सभी सात खिलाड़ी एक कार में सवार थे और कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई जिस कारण ये हादसा हुआ है। सभी खिलाड़ी एमपी एकडेमी के खिलाड़ी थे और ध्यानचंद्र ट्रॉफी में खेलने इटारसी से होशंगाबाद जा रहे थे। लेकिन कार जैसे एनएच 69 के रसैलपुर गांव पहुंची अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। जानकारी के अनुसार सभी खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर के थे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें