बुधवार, 9 अक्टूबर 2019

बाड़मेर ,जगदीष गोलिया प्रकरण मे नामजद दो आरोपी गिरफतार

 बाड़मेर ,जगदीष गोलिया प्रकरण मे नामजद दो आरोपी गिरफतार 


 बाड़मेर  शरद चैधरी पुलिस अधीक्षक बाड़मेर ने जानकारी देते हुए बताया कि जगदीष गोलिया आर टी आई कार्यकर्ता  के प्रकरण के सम्बध मे पुलिस थाना पचपदरा जिला बाड़मेर में दर्ज प्रकरण मुकदमा संख्या 196 दिनांक 06.10.2019 धारा 147,447,302/149,120बी भादसं मे मुलजिमान महेन्द्रसिंह पुत्र लालसिंह जाति जाट उम्र 32साल निवासी सराणा ट्रेक्टर डाईवर व  गोपालसिंह पुत्र लालसिंह जाति जाट उम्र 49साल निवासी सराणा पुलिस थाना पचपदरा जिला बाड़मेर को आज दिनांक 08.10.2019 को पुलिस उप अधीक्षक वृत बालोतरा सुभाषाचन्द्र आरपीएस द्वारा गिरफ्तार किये गये है जिन्हे कल दिनांक 09.10.2019 को श्रीमान जे.एम. साहब पचपदरा के समक्ष पी.सी. रिमाण्ड हेतू पेष किये जावेगे।दोनो मुलजिमान से उक्त प्रकरण मे घटना मे शरीक अन्य अभियुक्तगण व उनकी भुमिका के सम्बध मे गहन अनुसधान किया जा रहा है।ष्अन्य अभियुक्तगण की दस्तयाबी हेतु वृताधिकारी बालोतरा के नेतृत्व मे विषेष पुलिस दलो का गठन किया जाकर उनकी गिरफतारी के प्रयास जारी है। 

मंगलवार, 8 अक्टूबर 2019

जैसलमेर कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने मुख्यमंत्री सहायता कोष से 100000 का चेक दिया*

जैसलमेर कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने मुख्यमंत्री सहायता कोष से 100000 का चेक दिया*


जैसलमेर जिले के रातड़िया ग्राम पंचायत के बागथल निवासी गोकलराम पुत्र भीखाराम मायला का गत 27 सितंबर को ढाढणिया के पास भीषण हादसे में मौत हो गई थी जिसका मुख्यमंत्री सहायता कोष से एक लाख रुपये की सहायता राशि का चैक कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद जी ने परिजनों को सुपुर्द कर दिया इस अवसर पर शोक संवेदना प्रकट कर परिजनों को ढाढस बधाया इस अवसर पर रातड़िया के सरपंच प्रतिनिधि विशनाराम जाणी पुर्व सरपंच हरनाथराम जाणी भणियाणा सरपंच प्रतिनिधि राजेंद्र जाखङ युवा समाजसेवी रूपाराम लेगा बागथल व अन्य कई ग्रामीण मौजूद थे।।

जैसलमेर -राज्य में खादी एवं ग्रामोद्योग से जुड़ी संस्थाओं को संबल देने हेतु सरकार कर रही है पूरे प्रयास :- साले मोहमद

जैसलमेर -राज्य में खादी एवं ग्रामोद्योग से जुड़ी संस्थाओं को संबल देने हेतु सरकार कर रही है पूरे प्रयास :- साले मोहमद

जैसलमेर - विजयादशमी के अवसर सीमा ग्राम स्वराज्य संघ के नवीन बिक्री गृह का शुभारंभ राजस्थान सरकार के केबीनेट मंत्री सालेह मोहम्मद, जिला कलक्टर नमित मेहता, जिला प्रमुख अंजना मेघवाल, प्रधान अमरदीन फ़क़ीर, गोविंद भार्गव, अशोक तंवर वरिष्ट पत्रकार प्रेमजगानी ने किया। इस अवसर पर केबिनेट मंत्री ने कहा खादी के प्रोत्सान के लिए राज्य सरकार कटिबद्ध है। मंत्री  ने कहा कि महात्मा गांधी के 150वें जयंती के इस उपलक्ष्य में राज्य में खादी एवं ग्रामोद्योग से जुड़ी संस्थाओं को संबल देने एवं आम जनता में खादी के प्रति आस्था को देखते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने  2 अक्टूबर से 31 दिसम्बर तक उनके उत्पादों की बिक्री पर छूट को 20 से बढ़ाकर 50 प्रतिशत तक किया है जिससे खादी व्यापार के प्रोत्साहन को अधिक बल मिलेगा।

*

जैसलमेर परमाणु नगरी में जय श्री राम घोष के साथ केबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने रावण दहन किया*

जैसलमेर  परमाणु नगरी में जय श्री राम घोष के साथ केबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने रावण दहन किया*





*जैसलमेर राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री साले मोहम्मद कई मिथकों को तोड़ साम्प्रदायिक सद्भाव की खास मिशाल इस सरहदी जिले में ही नहीं राजस्थान में बन रहे।खासकर कट्टरपंथियों के लिए एक सबक है।पहले भगवान शिव का अभिषेक ,माता दुर्गा की पूजा ,करके चर्चा में आये अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद ने आज असत्य पर सत्य की जीत,बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक हिंदुओ के महापर्व दशहरे पर अपनी विधानसभा मुख्यालय पर रावण दहन कर्र्यक्रम में शिरकत की।मुख्य अतिथि सालेह मोहम्मद ने भगवान राम के साथ जय श्री राम के घोष के साथ अग्निबाण चलाकर रावण दहन किया।।सालेह मोहम्मद दशहरा समारोह के मुख्य अतिथि थे।उन्होंने बाकायदा भगवान राम की पूजा अर्चना की।उसके बाद रावण दहन किया।।उनके साथ उप खण्ड अधिकारी,पुलिस उप अधीक्षक,अध्यक्ष नगर पालिका आनंद गुचिया ,आयुक्त भी मौजूद थे।।

जैसलमेर जिला मुख्यालय पर जिला कलेक्टर नमित मेहता ने पूनम स्टेडियम में रावण दहन किया।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ किरण कंग,जिला प्रमुख अंजना मेघवाल,प्रधान अमरदीन फकीर, उपस्थित थे।।रावण दहन देखने भारी भीड़ उमड़ी।।

भगत की कोठी साबरमती एक्सप्रेस को केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री शेखावत व सांसद पटेल ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

भगत की कोठी साबरमती एक्सप्रेस को केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री शेखावत व सांसद पटेल ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना



दशहरे पर क्षेंत्रवासियों को रेलवे ने दी सौगात, भगत की कोठी और साबरमती के बीच शुरु की नई एक्सप्रेस ट्रेन
सांसद पटेल के प्रयासो से प्रवासियों व् क्षेत्रवासियो को मिली नई ट्रेन की सौगात
दिनांक 08.10.2019 मंगलवार
केन्द्रीय जल शक्ति  मंत्री गजेन्द्र सिह शेखावत व जालोर सिरोही सांसद देवजी पटेल ने मंगलवार को भगत की कोठी साबरमती ऐक्सप्रेस को  हरी झंडी दिखाकर साबरमती के लिए रवाना किया ।
रेल सुविधा के विस्तार के लिए प्रवासियों एवं क्षेत्रवासियो की लगातार बढ़ती मांग और नई ट्रेन को लेकर जो कवायद चल रही थी, वह मंगलवार  को पूरी हो गयी। केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत व जालोर सिरोही सांसद देवजी पटेल  ने भगत की कोठी से साबरमती के बीच नई रेल 14819/14820 को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जो सप्ताह में 5 दिन चलेगी।
सांसद देवजी पटेल ने सम्बोधित हुए कहा की आप सभी की  मांग पर मुहर लगाते हुए रेल मंत्री पियूष गोयल ने  नई ट्रेन की सौगात क्षेत्रवासियो एवं प्रवासियों  को दी है । उन्हौने कहा इस ट्रेन का लाभ लाखों स्थानीय ग्रामीणों कारोबारियों, नौकरीपेशाओं, विद्यार्थियों व मुसाफिरों क्षेत्रवासियो एवं प्रवासियों मिलेगा। नई ट्रेन के मिलने से क्षेत्रवासीयो व प्रवासियों में खुशी की लहर हैं।
समदड़ी भीलड़ी रेल मार्ग पर यात्री सुविधाओं के विस्तार हेतु  से सांसद  देवजी पटेल लम्बे समय से प्रयासरत थे क्षेत्र की जनता व प्रवासियों  की समस्याओ व मुख्य मांग को देखते हुए सांसद पटेल  ने ट्रेन को  चलाने की मांग कई बार रेल मंत्रालय से की गई थी पाटन-भीलड़ी रेलवे ट्रैक पर विश्व हेरिटेज स्थल रानी की वाव होने के कारण काफी समस्यायें आई जिसका निस्तारण परिणाम स्वरुप भगत की कोठी से साबरमती के बीच नई रेल 14819/14820 ट्रेन की सौगात प्रवासियों सहित क्षेत्रवासियो को मिली। इस ट्रेन के चलने से मौजूदा सप्ताह में एक दिन चलने वाली भगत की कोठी-अहमदाबाद के साथ अब सप्ताह में छह दिन अहमदाबाद के लिए अलग से रेल सेवा मिल सकेगी। इधर नई ट्रेन के मिलने से  प्रवासियों एवं क्षेत्रवासियो में खुशी का माहौल है स्थानीय लोगों का कहना है कि इस ट्रेन से काफी सारे फायदे मिलेंगे। व बड़े शहरों से जाने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी। उन्होंने बताया की भगत की कोठी साबरमती एक्सप्रेस का स्टोपेज लुणी समदड़ी, मोकलसर, जालोर, मारवाड-बागरा मोदरान, मारवाड- भीनमाल, रानीवाड़ा, धानेरा, भीलड़ी-पाटन, मेहसाणा, साबरमती में रहेगा।
केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत ने सम्बोधित हुए कहा कि इस ट्रेन के शुरू होने से जोधपुर के व्यापारियों सहित अन्य वर्ग के लोगों को काफी राहत मिलेगी. वर्तमान में जोधपुर से अहमदाबाद चलने वाली लंबी दूरी है, जिसकी वजह से यात्रियों को पूरी सीटें नहीं मिल पाती है, लेकिन भगत की कोठी ट्रेन शुरू होने से इसका फायदा स्थानीय लोगों को मिल सकेगा. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने जोधपुर रेल मंडल क्षेत्र में विद्युतीकरण कार्य शुरू करने की बात भी कही. साथ ही उनहोने बताया की पाटन-भीलड़ी रेलवे ट्रैक पर विश्व हेरिटेज स्थल रानी की वाव होने के कारण विलम्ब हुआ परन्तु उक्त समस्या के निस्तारण को लेकर सांसद देवजी पटेल ने प्रयास कर निस्तारण करवाया जिससे उक्त मार्ग पर संचालन शुरु हुआ उन्होने कहा हमारे साथ साथ सांसद देवजी पटेल के व्यक्तिगत प्रयास है जिससे इस मार्ग को लाइन से जोड़ने का  प्रयास सफल रहा। इस ट्रेन से दर्जन भर से अधिक स्टेंषनो के माध्यम से ग्रामीण क्षेंत्रवासियों को बड़ी राहत मिलेगी। बडें शहरो में पहुंचने में कम समय लगेगा। यह फायदा विशेषकर जोधपुर जालोर के यात्रियों एवं प्रवासियो को मिलेगा।
इस सौगात के लिए केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत व सांसद देवजी पटेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी जी एवं रेल मंत्री पियूष गोयल का आभार जताया इस दौरान कार्यक्रम में जोधपुर रेल मंडल प्रबंधक गौतम अरोड़ा महापौर घनश्याम ओझा सहित अन्य लोग मौजूद रहे.

Durga Puja 2019: नवरात्र पर अनूठा संकल्प, गांव में जन्म लेने वाली हर बेटी के नाम कराएगा पांच हजार की एफडी

Durga Puja 2019: नवरात्र पर अनूठा संकल्प, गांव में जन्म लेने वाली हर बेटी के नाम कराएगा पांच हजार की एफडी
Durga Puja 2019: नवरात्र पर अनूठा संकल्प, गांव में जन्म लेने वाली हर बेटी के नाम कराएगा पांच हजार की एफडी

उदयपुर, । राजस्‍थान के तितरड़ी गांव के एक समाजसेवी ने इस नवरात्र पर अनूठा संकल्प लिया है। उन्होंने घोषणा की है कि वह गांव में आने वाले पांच साल के दौरान पैदा होने वाली हर बच्‍ची के नाम पांच हजार रुपये की एफडी कराएगा।

इस बीच उन्होंने पांच नवजात बालिकाओं के नाम एफडी कराने की तैयारी कर ली है। ऐसे अनोखे निर्णय लेने वाले समाजसेवी हैं तितरड़ी के भभूतसिंह सिसोदिया। उनके बेटे राजेंद्रसिंह सिसोदिया गांव के उप सरपंच हैं। उनका कहना है कि पिताजी ने यह अनूठा संकल्प लेकर समाज के समक्ष एक अच्‍छी पहल की है।

अब पिताजी की आशीर्वाद से गांव के युवकों की एक टीम भी गठित कर ली है जो गांव में पैदा होने वाली हर बेटी का रिकार्ड लेकर उस बेटी के नाम एफडी तैयार कराने में मदद करेंगे। इसके साथ ही पर्यावरण संरक्षण के लिए काम किया जाएगा। जिस घर में बेटी जन्मेगी, उस परिवार को एक पौधा और ट्री गार्ड भी उपहार में दिया जाएगा।


इस नवरात्र से इसकी पहल शुरू की जा रही है। फिलहाल पांच बेटियों के नाम आए हैं जिनके नाम से एफडी कराई जानी हैं। समाजसेवी भभूतसिंह सिसोदिया पुराने जागीदरार हैं तथा उनके बेटे उपसरपंच के कई उद्योगों के मालिक हैं। होटल कारोबार के अलावा, क्रेशर प्लांट, प्रोपर्टी एवं डवलपर्स कंपनी के मालिक हैं।

पूजा पंडालों में उमड़े श्रद्धालु

नवरात्र के दसवें दिन मंगलवार को मां दुर्गा के दर्शन के लिए राजस्‍थान के पूजा पंडालों में श्रद्धालु उमड़ पड़े। इसे लेकर पुलिस-प्रशासन के साथ-साथ पूजा समितियाें ने भी विशेष व्‍यवस्‍था की थी। इसके पहले महानवमी की हवन-पूजा संपन्‍न हुई। अब मंगलवार को रावण वध की तैयारियां भी पूरी कर ली गईं हैं। मंगलवार से प्रतिमाओं का विसर्जन भी शुरू हो जाएगा।


रावण वध आज

महानवमी के बाद मंगलवार को विजयादशमी है। विजयादशी के दिन रावण वध का कार्यक्रम होगा। इसकी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। नवरात्र पूजा के बाद दशहरा से प्रतिमाओं का विसर्जन शुरू हो जाएगा। लेकिन इस बार गंगा और उसकी सहायक नदियों में विसर्जन पर प्रतिबंध है। इसका उल्‍लंघन करने वालों पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। यह आदेश नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) के निर्देश पर प्रशसन ने जारी किया है।

तीन बच्चियों के बाप ने की दूसरी शादी, पर सुहागरात से पहले दुल्हन ने...

तीन बच्चियों के बाप ने की दूसरी शादी, पर सुहागरात से पहले दुल्हन ने...

newly married bride  symbolic image
उत्तर प्रदेश के आगरा शहर के सुशील नगर में शादी के दो घंटे बाद ही दुल्हन ने खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर परिवार के सभी लोगों को बेहोश कर दिया। घर साफ कर डाला। पुलिस ने सोमवार को लुटेरी दुल्हन को जेल भेजा।

घटना पांच अक्तूबर की है। थाना एत्मादुद्दौला के सुशील नगर जमुना ब्रिज स्टेशन निवासी सरबन सिंह की पत्नी की करीब एक वर्ष पूर्व मौत हो गई थी। उसकी तीन बच्चियां हैं। उनकी देखभाल के लिए वह दूसरी शादी करना चाह रहा था। सरबन के डौकी निवासी रिश्तेदार देवकी नंदन ने उससे शादी की बात चलाई। देवकी नंदन ने कहा कि उसकी एक पहचान वाली लड़की है। आरोप है कि देवकी नंदन ने गांव जरार थाना बाह निवासी प्रीति से मुलाकात कराई। सरबन का आरोप है कि देवकी नंदन प्रीति को साथ लेकर पांच अक्तूबर को घर आया। उसके साथ दो महिलाएं और एक पुरुष था। कहा कि लड़की के परिजन गरीब हैं। शादी का खर्चा नहीं कर पाएंगे।

घर पर ही प्रीति और सरबन की वरमाला कराकर शादी करा दी। इसके बाद प्रीति ने सभी के लिए खाना बनाया। खाने में कुछ नशीला पदार्थ मिला दिया। परिजनों के बेहोश होते ही दुल्हन पूरा सामान लेकर भाग गई। होश आने पर सरबन ने पास के लोगों से जानकारी की। पता चला कि दुल्हन व साथी बिजलीघर पर हैं। सरबन पहुंचा तो आरोपितों ने उसे तमंचा दिखाकर धमकाया। सरबन ने थाना रकाबगंज में मुकदमा दर्ज कराया।


ब्यूटी पार्लर पर काम करती थी महिला

आरोपित महिला ने बताया कि वह सदर थाना क्षेत्र में ब्यूटीपार्लर पर काम करती थी। पार्लर की मालकिन ने ही उसे टेढ़ी बगिया में किसी के घर चलने के लिए कहा था। कहा था कि दो घंटे के दो हजार रुपये मिलेंगे। महिला ने पुलिस को बताया कि वह दो हजार रुपये के लालच में साथ गई थी।


तीन साल पहले पति ने छोड़ा

पुलिस पूछताछ में महिला ने बताया कि टेढ़ी बगिया में उसकी नौ साल पहले शादी हुई थी। छह साल पति के साथ रहने के बाद वह अलग हो गई। तीन साल से अपने पति से अलग है। अब वह सदर के कौलक्खा में ब्यूटी पार्लर पर काम कर रही है।

तीन साल पहले लुटेरी दुल्हन ने की थी इंजीनियर की हत्या


आवास विकास के सेक्टर चार में लुटेरी दुल्हन ने इंजीनियर निर्मल सोलंकी की हत्या की थी। रकाबगंज में लुटेरी दुल्हन की गिरफ्तारी ने इस पुरानी घटना को ताजा कर दिया। घटना 23 मई 2016 को हुई थी। निर्मल (45) नोएडा में सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे। उनका पहली पत्नी से विवाद हो गया था। पत्नी एक बेटी को साथ ले गई थी। दिव्यांग बेटा भारत उनके पास रह गया था। उसकी देखभाल को निर्मल ने दूसरी शादी की थी।

परिचित के माध्यम से बिचौलिया ने संपर्क किया था। 20 मई 2016 को रुद्रपुर जाकर 30 वर्षीय तारा को पसंद किया था। तारा का असली नाम रुबीना था। बिचौलिए ने शादी के लिए एक लाख रुपये लिए थे। निर्मल शादी कर 22 मई 2016 को तारा को आगरा लाए थे। 23 मई को सुहाग की सेज पर तारा ने निर्मल को दूध में जहर मिलाकर पिला दिया था। उनकी मौत हो गई थी। दुल्हन घर से सामान समेटकर भाग गई थी। कई जिलों की खाक छानने के बाद पुलिस तारा तक पहुंची थी। तारा की यह तीसरी शादी थी। वारदात के बाद भारत अनाथ हो गया था।

प्रेमी को पाने के पहले की ससुर की हत्या, फिर उसे बचाने के लिए पुलिस के सामने खेला ये खेल

प्रेमी को पाने के पहले की ससुर की हत्या, फिर उसे बचाने के लिए पुलिस के सामने खेला ये खेल


छह दिन बाद ही सही लेकिन अतरौली पुलिस ने किसान तोताराम के असली कातिल को गिरफ्तार कर ही लिया। पुत्रवधू नेमवती के बार-बार इकबालिया बयान बदलने के कारण असमंजस में आई पुलिस को सर्विलांस और नेमवती के मोबाइल की सीडीआर ने बड़ी कामयाबी दिला दी। पुलिस ने बुलंदशहर के डिबाई से उसके प्रेमी को दबोचकर हत्या में प्रयुक्त असलहा भी बरामद कर किया है। यह मामला उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के अतरौली का है।


एक अक्तूबर को गांव चकाथल के माजरा कलियानपुर में किसान तोताराम की हत्या कर दी गई थी। हत्या इतनी बेरहमी से की गई थी कि गर्दन पर पांच से छह वार धारदार हथियार से करने के बाद उसकी एक आंख भी फोड़कर निकालने का प्रयास किया गया था। इससे पुलिस को शक था कि घटना को किसी करीबी ने ही खुंदक में अंजाम दिया है। बेटे आनंद की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया था।

पुलिस ने जब पड़ताल शुरू की तो दो दिन बाद ही तोताराम की पुत्रवधु नेमवती का नाम सामने आ गया। पुलिस ने सख्ती से नेमवती से पूछताछ की तो उसने गुनाह कुबूल लिया। पहले उसने डिबाई के गांव मऊ नगला निवासी कालू को अपना प्रेमी बताते हुए हत्या में सहयोगी बता दिया। लेकिन जब पुलिस ने पड़ताल की तो हकीकत सामने आ गई। इसके बाद नेमवती ने अपने ससुर की हत्या में अपने भाई, जेठ और बहनोई का नाम हत्या में शामिल बता दिया। कहानी भी अलग सुनाई। पुलिस को इस बार भी कोई सफलता नहीं मिली। लेकिन जब पुलिस ने नेमवती के मोबाइल की लोकेशन और उसकी सीडीआर निकाली तो पूरी कहानी खुल गई। पुलिस ने डिबाई के गांव तुरसी नगला निवासी विजय को दबोच लिया। उसने पूछताछ में घटना का राज उगल दिया।


मोबाइल ने खोला तोताराम की हत्या का राज

नेमवती के झूठे बयानों से परेशान पुलिस को सफलता तब मिली जब पुलिस ने नेमवती के मोबाइल की सीडीआर खंगाली। सर्विलांस की मदद से सीडीआर मिलते ही विजय के मोबाइल पर लगातार कई-कई बार बातचीत की पुष्टि तो हुई साथ ही हत्या के दौरान, उससे पहले और बाद में भी लंबी बातचीत की पुष्टि हो गई। पुलिस ने जब नंबर पर संपर्क करके बुलंदशहर के डिबाई थाना के गांव तुरसी नगला से विजय को दबोचा तो उसने हत्या का राज उगल दिया। पुलिस ने उससे तोताराम की हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है।

बार-बार झूठ बोल रही थी नेमवती

नेमवती ने अपने आशिक को बचाने के लिए कम प्रयास नहीं किया। पहले डिबाई के कालू को अपना प्रेमी बताया। पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो कुछ हाथ नहीं लगा। दो दिन की पूछताछ में जब पुलिस खाली हाथ नजर आई तो फिर नेमवती से सख्ती की। इस बार उसने अपने जेठ, भाई और बहनोई को फंसाने का इंतजाम कर दिया लेकिन पुलिस की तफ्तीश में ये कहानी भी कोरी निकली। और हकीकत जानने के लिए सर्विलांस की मदद ली।

अतरौली सीओ पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि नेमवती लगातार झूठ बोलकर अपने प्रेमी को बचाने और पुलिस को उलझाने का काम कर रही थी। सर्विलांस की मदद से उसकी पूरी कहानी खुलकर सामने आ गई है। पुलिस ने हत्या में प्रयोग किए गए चाकू के साथ उसके प्रेमी विजय को दबोच लिया है। पूछताछ की जा रही है। हत्या में और कौन-कौन शामिल इसका पता लगाया जा रहा है।

सोमवार, 7 अक्टूबर 2019

जैसलमेर, अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने बरमसर हादसे में दिवंगत हुए दो व्यक्तियों के परिवारजनों को दी सात्वंना व बंधाया ढाढस

जैसलमेर, अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने    बरमसर हादसे में दिवंगत हुए दो व्यक्तियों के परिवारजनों को दी सात्वंना व बंधाया ढाढस

 जैसलमेर, 07 अक्टूबर। अल्पसंख्यक मामलात्, वक्फ एवं जनअभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने सोमवार को जिले के बरमसर निवासी गंम्भीरसिंह भाटी और प्रेमाराम प्रजापत को उनके पैतृक गांव जाकर अपनी ओर से श्रद्वांजली अर्पित की और उनके परिवारजनों को सात्वंना दी एवं ढाढस बंधाया।

       अल्पसंख्यक मामलात मंत्री श्री मोहम्मद ने सोमवार को जिले के बरमसर कस्बे मंे पहुंचकर हाल ही में अचानक दुर्घटनावष बरसाती नाले में एक हादसे में अपनी जान जौखिम में डालकर अन्य लोगों की जान बचाने के दौरान अत्यअधिक जलप्रवाह में डूबने से दिवंगत हुए इन लोगों के पैतृक गांव जाकर उन्हें श्रृद्धा सहित स्मरण करते हुए श्रद्वाजंली दी साथ ही मालिक से उनकी आत्मा की शांति के लिए इबादत की।

जैसलमेर केबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने वरिष्ठों का आसन्न तक जाकर किया बहुमान ,बुजुर्गो के चेहरे खिले

जैसलमेर में बुजुर्गों का महाकुम्भ ,अस्सी साल से अधिक उम्र के 38 बुजुर्गो का हुआ सम्मान 

जैसलमेर केबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने वरिष्ठों  का आसन्न तक जाकर किया बहुमान  ,बुजुर्गो के चेहरे खिले 

बुजुर्ग वह वटवृक्ष हैं, जो आधुनिकता की तपती धूप में हमें अनुभव की शीतल छांव प्रदान करते हैं












जैसलमेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक ग्रुप फॉर पीपल जैसलमेर द्वारा सोमवार को पंचायत समिति जैसलमेर  के सभागार में अस्सी साल से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिको का ऐतिहासिक सम्मान समारोह का आयोजन अलप संख्यक मामलात ,वक्फ एवं जन अभाव अभियोग केबिनेट मंत्री सालेह   मोहम्मद ,जिला कलेक्टर नमित मेहता ,पुलिस अधीक्षक  डॉ किरण कंग सिंधु ,जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ,मुस्लिम धर्म गुरु गाज़ी फ़क़ीर ,प्रधान अमरदीन फकीर,पूर्व सभापति अशोक तंवर के आतिथ्य में किया गया , 103 साल के भगवन सिंह भाटी,सहित 38 वरिष्ठ सर्व समाज के नागरिको का बहुमान किया गया ,सभी बुजुर्गो का मंत्री द्वारा उनके आसन्न तक जाकर साफा ,शॉल ओढ़ाकर श्रीफल ,स्मृति चिन्ह  प्रदान कर  सम्मानित किया , समारोह को सम्बोधित करते करते हुए केबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने कहा की  हमारे बुजुर्ग अनुभव का खजाना, ऊर्जा का भंडार और परिवार का आधार हैं,परिवार में बुजुर्गो को जो मान समान देते हे वो परिवार हमेशा आबाद रहते हैं ,उन्होने कहा की ग्रुप  फॉर पीपल का का वरिष्ठों को एक छत के नीचे सम्मानित करने का ऐतिहासिक प्रयास हैं जिसे वर्षो तक यद् रखा जायेगा ,देव तुल्य बुजुर्गों का एक साथ सानिध्य और आशीर्वाद मिला ये हमारा सौभाग्य हैं ,उन्होंने कहा की ये सकारात्मक  सोच हे ग्रुप के युवाओ की जिसे आज साकार किया ,उन्होंने कहा की ऐसे कार्यक्रम हमे ऊर्जा और आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं , कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला कलेक्टर नामित  मेहता ने कहा की   हर बुजुर्ग खुद में एक किताब होता है। उसमें जीवन के सुख, दुख, गुस्सा आदि से जुड़ा हर अध्याय होता है। अगर युवा इन किताबों को पढ़ लेंगे तो वे जीवन में कभी विफल नहीं होंगे। उन्होंने जीने की कला का व्यावहारिक ज्ञान हो जाएगा।वो भाग्यशाली होते हे जिन्हे बुजुर्गो का सानिध्य मिलता हैं ,   उन्होंने कहा की  हम रिश्ते से दुरिया बना रहे है. अब देखिये ना, हमें कुछ भी ढूंढना या जानना हो तो हम तुरंत गूगल की ओर अपना रुख मोड़ लेते है. वैसे वहा से हमें सारी जानकारी मिल भी जाती है लेकिन नहीं मिलती तो वो प्यार भरी बातें जो सिर्फ अपने ही दे सकते है.पुलिस अधीक्षक डॉ किरण कंग सिंधु ने कहा की बुजुर्गो से हमे पैतृक गुण के रूप ने संस्कार मिलते हैं ,जिन घरो में बुजुर्ग हे वहाँ संस्कारो का वास होता हैं ,आज एक साथ इतने अनुभवी बुजुर्गो के बीच खुद को पाकर सौभाग्यशाली मानती हूँ,उन्होंने कहा की पुलिस विभाग के दरवाजे आपके लिए खुले हैं ,जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ने कहा की हमने अपने ट्रस्ट के माध्यम से जैसलमेर में वृद्धाश्रम खोला था मगर वः हमे बंद करना पड़ा ,इसका कारन हे हमारे संस्कार आज भी जिन्दा हैं हम वृद्धाश्रम की संस्कृति को नहीं अपनाना चाहते क्यूंकि बुजुर्ग हमारे धरोहर हैं ,.उनके अनुभवों का लाभ हमे मिलता रहे उनके मान सम्मान में कोई कमी न हो ,उन्होंने कहा की ग्रुप  फॉर पीपल  प्रयासों से यह महाकुम्भ आयोजित हुआ ,ऐसे पवित्र कार्यक्रम  होते होते रहने चाहिए। प्रधान अमरदीन फकीर ने कहा की आज सुखद अहसास हो रहा हैं ,आप लोगो को देख हमारे में नई ऊर्जा का संचार होता हैं ,आपके अनुभवों का लाभ हमे मिलता रहे ,समारोह को सम्बोधित करते हुए शिक्षाविद नंद किशोर शर्मा और दीनदयाल ओझा ने कहा की जैसलमेर के इतिहास में यह पहला मौका हे जब इतने संख्या में वरिष्ठ लोगों को मान सम्मान ,अपनेपन से सम्मानित किया ,जो अपनापन आप लोगो ने दिया वह अविश्मरणीय हैं ,उन्होंने कहा की हमारी पहली सोच जैसलमेर हैं ,इसके विकास से प्ररम्परा और संस्कृति का सरंक्षण हमारी प्राथमिकता हैं ,ग्रुप फॉर पीपल की टीम की सोच अनुकरणीय हैं , सभापति अशोक तंवर ने भी सम्बोधित किया ,

मंत्री पुत्र के हाथो पिता का सम्मान 

समारोह में यह वाकया भी आया की केबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद के हाथो उनके अस्सी साल से अधिक बुजुर्ग पिता मुस्लिम धर्म गुरु गाज़ी फ़क़ीर का सम्मान हुआ ,सेल मोहम्मद और अमरदीन फकीर के साथ ग्रुप की और से उनका बहुमान किया गया

    इनका हुआ सम्मान    

सम्मान थाती का  कार्यक्रम में आज  गरीब नाथ जी स्वामी,,ब्राह्मण समाज से  पुरुषोत्तम  जी व्यास पटवारी,दीनदयाल जी ओझा,सौभद्र देवी गज्जा,नन्द किशोर जी शर्मा,हज़ूरी समाज,देवी सिंह जी चौहान,भगवन सिंह जी भाटी,मांगीलाल जी राठोड,मुस्लिम समाज से गाज़ी फ़क़ीर,हाजी मिरण खान कंधारी,मोहम्मद इस्माइल छीपा, अब्दुल खान पागीदरजी समाज से बाबूलाल जी नथमल जी गोयल,फूसाराम जी माणकमल जी दैया,हरिजन समाज से श्रीमती मंगली देवी,मांगणियार समाज से  बरना निजरे खां,भील समाज से मेवाराम जी भील,जैन समाज से सुमेरमल जैन,सोनी समाज,रघुनाथ जी सोनी,दलपत जी  सोनी,भाटिया समाज से श्याम सुंदर भाटिया,भंवर लाल जी भाटिया,मेघवाल समाज से कालूराम जी,बदरा राम जी,खत्री समाज से लक्ष्मण दास जी,गोयल समाज,परमानंद गोयल,सैन समाज,अमानाराम जी,तुलछाराम जी,दीनदयाल जसोड़,सिंधी समाज,चंदुमल जी जसरानी,माली समाज से केसराराम जी माली,श्रीमती केंकूदेवी ,डेलाराम जी का कन्याओ पारुल भाटी और दक्षिता चौहान ने सभी बुजुर्गो का तिलक लगाकर गुड़ खिलाकर स्वागत एवं  सम्मान किया गया ,

ये थे उपस्थित 

ग्रुप फॉर फॉर पीपल के अध्यक्ष मुकेश गज्जा ,आसाराम सिंधी ,खट्ट्न खान ,चंद्र शेखर भाटिया ,श्रीमती प्रेमलता चौहान ,कांग्रेस प्रवक्ता अमिन खान ,ऋषि तेजवानी ,नवीन भाटिया ,देवेंद्र परिहार ,दलवीर सिंह भाटी ,पार्षद पर्वत सिंह भाटी ,राजेंद्र सिंह चौहान ,मांगीलाल सोलंकी ,सुभान खान ,पार्षद अरविन्द व्यास ,युथ कांग्रेस अध्यक्ष विकास व्यास ,सनोफर अली ,अमित व्यास ,गिरिराज गज्जा ,विजय कुमार बल्लाणी ,गुल मोहम्मद ,मानसिंह  देवड़ा ,सिकंदर कलर ,परमिंद्र सिंह राहड़ ,प्रदीप गौड़ ,पंकज तंवर ,सहित मोजिज लोग उपस्थित थे ,

ढोल थालीपुष्पवर्षा से अतिथियों का स्वागत 

ग्रुप द्वारा कार्यक्रम के अतिथियों का ढोल थाली और प[ुष्पवर्षा से कन्याओ ने तिलक लगाकर स्वागत किया तो ग्रुप द्वारा सभी अतिथियों को साफा ,शॉल ,मालाए पहना स्मृति चिन्ह प्रदान कर बहुमान किया ,पुलिस अधीक्षक डॉ किरण कंग को ग्रुप की और से साफा पहनकर बहुमान किया।कार्यक्रम का संचालन चंदन सिंह भाटी ने किया , 

बाड़मेर करंट से युवक की मौत ,समझाईस के बाद शव उठाया

 बाड़मेर करंट से युवक की मौत ,समझाईस के बाद शव उठाया 

बाड़मेर शरद चैधरी पुलिस अधीक्षक बाड़मेर ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 05.10.19 को पुलिस थाना षिव के हल्का क्षैत्र सरहद लंगो की ढाणी (धारवी कल्ला) में प्राईवेट कम्पनी में कार्यरत आईदानराम पुत्र सालुराम जाट उम्र 25 वर्ष निवासी काष्मीर की जी.ओ. कम्पनी के मोबाईल टाॅवर की डीपी को ठीक करते समय करंट लगने से मृत्यु हो गई थी। मृतक के परिजन व करीबी लोगों द्वारा शव  नही लेकर विभिन्न मांगो को लेकर धरने पर बैठ गये थे। आज दिनांक 07.10.19 को पुलिस, प्रषासन व मृतक के परिजनों व जनप्रतिनिधियों तथा कम्पनी के अधिकारीयों के बीच आपसी बातचीत से परिजन सहमत होने पर मृतक की लाष का मेडीकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जाकर लाष वारिषान को सुपूर्द की जा चुकी है। उक्त घटना के सम्बन्घ में परिवादी सालुराम की रिपोर्ट पर पुलिस थाना षिव पर मर्ग प्रकरण धारा 174 सीआरपीसी में दर्ज किया जाकर जांच शुरू की गई है।

बाड़मेर अतिरिक्त महानिदेषक पुलिस सिविल राईट्टस श्री रवि प्रकाष मेहरड़ा द्वारा पचपदरा पहुंच जगदीष गोलिया मृत्यु प्रकरण का लिया जायजा, अधिकारीयों को दिये आवष्यक निर्देष

    बाड़मेर  अतिरिक्त महानिदेषक पुलिस सिविल राईट्टस श्री रवि प्रकाष मेहरड़ा द्वारा पचपदरा पहुंच जगदीष गोलिया मृत्यु प्रकरण का लिया जायजा, अधिकारीयों को दिये आवष्यक निर्देष

  शरद चैधरी पुलिस अधीक्षक बाड़मेर ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 06.10.19 को श्री जगदीष गोलिया पुत्र बन्नाराम जाति जाट निवासी महावीर नगर बाडमेर की पुलिस अभिरक्षा मे मृत्यु हो गई थी जिसकी लाष बाद कार्यवाही के अन्तिम संस्कार हेतु वारीषान को सुपूर्द की गई। मृतक जगदीष के वारीषान द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से आज दिनांक 07.10.19 को बाड़मेर स्थित श्मषान घाट में अन्तिम संस्कार कर दिया गया है।
उक्त घटना का जायजा लेने हेतु श्री रवि प्रकाष मेहरड़ा अतिरिक्त महानिदेषक पुलिस, सिविल राईट्स, राजस्थान जयपुर व श्री संचिन मित्तल महानिरीक्षक पुलिस रेंज, जोधपुर द्वारा पचपदरा पहुंच जगदीष गोलिया मृत्यु प्रकरण का सम्पूर्ण जायजा लिया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक बाड़मेर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा, वृताधिकारी वृत बालोतरा भी उपस्थित रहे। श्रीमान् अतिरिक्त महानिदेषक पुलिस, सिविल राईटस द्वारा सम्पूर्ण घटनाक्रम का जायजा लेकर प्रकरण की निष्पक्ष जांच करने के सम्बन्घ में आवष्यक दिषा-निर्देष दिये गये। 

जैसलमेर, उच्च षिक्षा राज्य मंत्री भंवरसिंह भाटी ने शहीद राजेन्द्रसिंह भाटी को दी श्रद्वांजली

जैसलमेर, उच्च षिक्षा राज्य मंत्री भंवरसिंह भाटी ने शहीद राजेन्द्रसिंह भाटी को दी श्रद्वांजली

       जैसलमेर, 07 अक्टूबर। उच्च षिक्षा राज्य मंत्री भंवरसिंह भाटी ने सोमवार को जिले के मोहनगढ निवासी शहीद राजेन्द्रसिंह भाटी को उनके पैतृक गांव जाकर श्रद्वांजली अर्पित की। इससे पूर्व उन्होंने जैसलमेर में पूर्व विधायक गोर्वधन कल्ला को भी श्रद्वांजली दी। उनके साथ जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल भी मौजूद थी।

       उच्च षिक्षा राज्य मंत्री भाटी ने सोमवार को जिले के मोहनगढ कस्बे मंे पहुंचकर हाली ही में शहीद हुए राजेन्द्रसिंह भाटी को  उनके पैतृक गांव जाकर उनके छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्वाजंली दी। उन्होंने कहा कि राजेन्द्रसिंह भाटी ने देष की रक्षा के लिए आतंकवादियों से लोहा लेते हुए अपने प्राणों का न्यौछावर किया वह सदैव अमर रहेगा। उन्होंने कहा कि राजेन्द्रसिंह का अद्म्य साहस सदैव यादगार रहेगा एवं देष की रक्षा के लिए आतंकवादियों से लोहा लेते हुए अपने प्राणों को न्यौछावर किए वह हमेषा चिरस्थाई रहेगा। इस दौरान जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल उनके साथ मौजूद थी। उच्च षिक्षा राज्य मंत्री भंवरसिंह भाटी ने शहीद के परिजनों के साथ ही उनके छोटे भाईयों को ढांढस बंधाया एवं कहा कि शहीद की शहादत सदैव अविस्मरणीय रहेगी।

       इससे पूर्व उच्च षिक्षा राज्य मंत्री भंवरसिंह भाटी जैसलमेर के पूर्व विधायक गोर्वधन कल्ला के घर जाकर उनके परिजनों की सांत्वना दी। उन्होंने कल्ला की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उनकी सेवाओं को अविस्मरणीय बताया।

----000---

रविवार, 6 अक्टूबर 2019

बाडमेर पचपदरा थानाधिकारी सरोज चौधरी निलंबित

बाडमेर पचपदरा थानाधिकारी सरोज चौधरी निलंबित

बाड़मेर-
RTI एक्टिविस्ट की पुलिस हिरासत में मौत का मामला,
पुलिस अधीक्षक ने मामले को लिया गम्भीरता से,
 विश्वस्त सूत्रों से मिल रही बड़ी खबर,
पचपदरा SHO सरोज चौधरी को किया सस्पेंड !
पुलिस अधीक्षक सरद चौधरी ने की कार्यवाही !
RTI एक्टिविस्ट जगदीश गोलिया की हिरासत में हुई है मौत,
प्रथमद्रष्टया थानाधिकारी स्तर पर हुई है बड़ी लापरवाही!

बाड़मेर पचपदरा थाना पूरा लाइन हाज़िर ,थाना अधिकारी सहित स्टाफ के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया मृतक की माँ ने

बाड़मेर आर टी आई कार्यकर्ता की मौत का मामला 

बाड़मेर पचपदरा थाना पूरा लाइन हाज़िर ,थाना अधिकारी सहित स्टाफ के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया मृतक की माँ ने 

बाड़मेर शांति भंग के आरोप में पुलिस थाना पचपदरा में गिरफ्तार आर टी आई कार्यकर्ता जगदीश गोलिया की पुलिस हिरासत में मौत के बाद मचे बवाल के बाद पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने पुरे पचपदरा थाना को लाइन हाज़िर कर दिया व्ही मृतक की माँ ने पचपदरा थाना अधिकारी सरोज चौधरी सहित समस्त स्टाफ के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया ,मामले की जाँच पुलिस उप अधीक्षक बालोतरा को दी गई ,

गौरतलब हे की शनिवार को पचपदरा पुलिस थाना में शांति भंग के आरोप में बाड़मेर महावीर नगर निवासी आर टी आई कार्यकर्ता जगदीश गोलिया (जाट )को गिरफतार किया था ,रविवार को सुबह उसे  तहसीलदार पचपदरा के समक्ष पेश किया इस दौरान उसकी तबियत बिगड़ गयी ,उसे अस्पताल उपचार के लिए भर्ती कर्तया गया ,इस दौरान उसकी मौत हो गई ,जगदीश की मौत की जानकारी मिलने पर लोगो का आक्रोश भड़क गया ,थाने का घेराव सहित लोग धरने पे बेथ गए ,इधर मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया की थानाधिकारी सरोज चौधरी ने थर्ड डिग्री का इस्तेमाल ज्यादा करने से जगदीश की तबियत खराब हो गई ,मामला बिगड़ते देख मृतक का पोस्ट मरता न्यायिक मजिस्ट्रेट की देखरेख में करने के आदेश किये गए ,इसी बीच जगदीश की माता ने पचपदरा पहुंच थानाधिकारी सहित पुरे स्टाफ के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया ,मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने पचपदरा थाने  को लाइन हाज़िर कर दिया थाने पर भारी  संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया हैं ,