सोमवार, 7 अक्टूबर 2019

बाड़मेर करंट से युवक की मौत ,समझाईस के बाद शव उठाया

 बाड़मेर करंट से युवक की मौत ,समझाईस के बाद शव उठाया 

बाड़मेर शरद चैधरी पुलिस अधीक्षक बाड़मेर ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 05.10.19 को पुलिस थाना षिव के हल्का क्षैत्र सरहद लंगो की ढाणी (धारवी कल्ला) में प्राईवेट कम्पनी में कार्यरत आईदानराम पुत्र सालुराम जाट उम्र 25 वर्ष निवासी काष्मीर की जी.ओ. कम्पनी के मोबाईल टाॅवर की डीपी को ठीक करते समय करंट लगने से मृत्यु हो गई थी। मृतक के परिजन व करीबी लोगों द्वारा शव  नही लेकर विभिन्न मांगो को लेकर धरने पर बैठ गये थे। आज दिनांक 07.10.19 को पुलिस, प्रषासन व मृतक के परिजनों व जनप्रतिनिधियों तथा कम्पनी के अधिकारीयों के बीच आपसी बातचीत से परिजन सहमत होने पर मृतक की लाष का मेडीकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जाकर लाष वारिषान को सुपूर्द की जा चुकी है। उक्त घटना के सम्बन्घ में परिवादी सालुराम की रिपोर्ट पर पुलिस थाना षिव पर मर्ग प्रकरण धारा 174 सीआरपीसी में दर्ज किया जाकर जांच शुरू की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें