सोमवार, 7 अक्टूबर 2019

जैसलमेर, अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने बरमसर हादसे में दिवंगत हुए दो व्यक्तियों के परिवारजनों को दी सात्वंना व बंधाया ढाढस

जैसलमेर, अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने    बरमसर हादसे में दिवंगत हुए दो व्यक्तियों के परिवारजनों को दी सात्वंना व बंधाया ढाढस

 जैसलमेर, 07 अक्टूबर। अल्पसंख्यक मामलात्, वक्फ एवं जनअभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने सोमवार को जिले के बरमसर निवासी गंम्भीरसिंह भाटी और प्रेमाराम प्रजापत को उनके पैतृक गांव जाकर अपनी ओर से श्रद्वांजली अर्पित की और उनके परिवारजनों को सात्वंना दी एवं ढाढस बंधाया।

       अल्पसंख्यक मामलात मंत्री श्री मोहम्मद ने सोमवार को जिले के बरमसर कस्बे मंे पहुंचकर हाल ही में अचानक दुर्घटनावष बरसाती नाले में एक हादसे में अपनी जान जौखिम में डालकर अन्य लोगों की जान बचाने के दौरान अत्यअधिक जलप्रवाह में डूबने से दिवंगत हुए इन लोगों के पैतृक गांव जाकर उन्हें श्रृद्धा सहित स्मरण करते हुए श्रद्वाजंली दी साथ ही मालिक से उनकी आत्मा की शांति के लिए इबादत की।

1 टिप्पणी:

  1. गजब की पोस्ट डालते हैं आप ,एक दम सटीक और प्रेरणादायक हमेशा आपकी पोस्ट हेल्पफुल होती हैं
    कृपया अगर आप अहम्रे न्यूज़ चेंनल के लिए कंटेंट लिखा चाहते हो तो जरूर संपर्क करें : दैनिक समाचार आगरा मीडिया
    वेबसाइट : www.agramedia.in
    ईमेल : AgraMediaa@gmail.com

    जवाब देंहटाएं