सोमवार, 30 सितंबर 2019

जैसलमेर,सम्पर्क पोटल् के बकाया प्रकरणों के तत्काल निस्तारण की दी जिला कलक्टर मेहता ने हिदायत


जैसलमेर,सम्पर्क पोटल् के बकाया प्रकरणों के तत्काल निस्तारण की दी जिला कलक्टर मेहता ने हिदायत



जैसलमेर, 30 सितम्बर। जिला कलक्टर नमित मेहता ने अधिकारियों को निर्देष दिए कि सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का शीघ्रतीषीघ्र गंभीरता के साथ सर्वोच्च प्राथमिकता से निस्तारण कर दें, इसमें किसी प्रकार की षिथिलता नहीं बरते अन्यथा आवष्यक कार्यवाही की जावेगी। उन्होंने कहा कि लम्बे समयान्तराल से बकाया प्रकरणों में संबंधित विभागीय अधिकारियों को अनुषासनात्मक कार्यवाही का सामना करना पड़ सकता है।

जिला कलक्टर मेहता ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित पानी, बिजली एवं मौसमी बीमारियों की साप्ताहिक बैठक में यह निर्देष दिए। जिला कलक्टर ने बताया कि आमजन की परिवेदना को निस्तारित करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है एवं इस सम्बन्ध में आॅनलाईन राजस्थान सम्पर्क पर दर्ज प्रकरणों को गंभीरता से लिया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि संपर्क पर दर्ज छह माह से अधिक समय से बकाया प्रकरणों ं तथा 45 दिन से अधिक प्रकरणा में किसी भी विभाग के 10 से अधिक प्रकरण लम्बित होने पर अब तक निस्तारित नहीं करने पर सभी संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही अमल में लाने के निर्देष दिये। उन्होंने निर्धारित समयावधि में युद्ध स्तर पर कार्य कर उक्त प्रकरणों के निस्तारण के निर्देष दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे संपर्क पोर्टल पर दर्ज विचाराधीन विधानसभा प्रष्नोत्तरी के प्रष्नों का सर्वोच्च प्राथमिकता से निस्तारण किया जाना सुनिष्चित करें। जिला कलक्टर मेहता ने मुख्य जिला षिक्षाधिकारी को बैठक में कहा कि वे एलेमंेंट्री षिक्षा विभाग से संबंधितें संपर्क पोर्टल पर दर्ज लम्बित प्रकरणों का निस्तारण यथासमय किया जाना सुनिष्चित करें।

जिला कलक्टर ने विभागवार साप्ताहिक प्रगति की समीक्षा करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को राजश्री योजना तथा जननी सुरक्षा योजना का बकाया भुगतान शीघ्र करवा कर शुन्य की स्थिति में लाने पर जोर दिया। उन्होंने गर्मी जनित बीमारियों के उपचार के सभी स्वास्थ्य एवं उपस्वास्थ्य केन्द्रो पर पुख्ता प्रबंध कराने, निःषुल्क जांच एवं निषुल्क दवा का लोगो को पूरा लाभ मिले यह सुनिष्चित करने के निर्देष दिए। उन्होंने विधुत जलप्रदाय विभाग के अभियंता को वे जिले के नगरीय एवं ग्रामीणाॅंचलों में पेयजल एवं विधुत आपूर्ति सुचारू रखने के निर्देए दिए।

बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाष , अभियन्ता जलदाय सुरेषचंद जैन, पीडब्ल्यूडी बसन्त कुमार आचार्य, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. बी.के. बारूपाल, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ.जे.आर. पंवार, अधिषाषी अभियन्ता विद्युत के.सी. किराडू के साथ ही अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे एवं विभागीय गतिविधियों पर प्रकाष डाला।



---000---



जैसलमेर,डाॅ.मीणा के असामयिक निधन पर जिला कलक्टर मेहता ने दी श्रृद्धाजली

 जैसलमेर,डाॅ.मीणा के असामयिक निधन पर जिला कलक्टर मेहता व प्रषासनिक अधिकारियों /कार्मिकों ने

दो मिनट कर मौन रख कर उन्हें दी श्रृद्धाजली

     जैसलमेर, 30 सितम्बर। जिला आर्थिकी एवं सांख्यिकी विभाग जैसलमेर में विगत लम्बे समयान्तराल से कार्यरत उपनिदेषक,डाॅ. बी.एल.मीणा शारीरिक अस्वस्थता के कारण राजकीय सेवा में रहते हुए असामयिक निधन हो जाने पर सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में उन्हें जिला कलक्टर नमित मेहता द्वारा जिला प्रषासन की ओर से उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रृद्धा सहित स्मरण करते हुए श्रृद्धांजली व पुष्पाजली दी गई। इसके साथ ही अन्य सभी विभागों के अधिकारीगण एवं कार्मिकों ने भी उन्हें दो मिनट का मौन रख कर पुष्पाजली देकर श्रृद्धांजली दी।

       जिला कलक्टर नमित मेहता ने स्व. डाॅ. मीणा को एक कर्मठ ,कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी के साथ ही नेकदिल इंसान बताते हुए कहा कि चाहे विधानसभा आम चुनाव या लोकसभा चुनाव अथवा रात्रि चैपाल हो एवं अन्य राजकीय कार्यो हेतु डाॅ मीणा को सौंपे गये दायित्वों एवं चुनौतियों का लगन के साथ सामना कर बखुबी बेहतरीन ढंग से निभा कर एक अमिट छाप छोड़ी। जिला कलक्टर ने स्व. डाॅ. मीणा के आकस्मिक देहावसान को एक दुःखद घटना बताया और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की कि ईष्वर उनके परिवारजनों को इस वज्रघात सहन करने की शक्ति दें तथा मन की शांति प्रदान करें।

       इस मौके पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी ,जिलापरिषद ओमप्रकाष मेहता , नायब तहसीलदार (निर्वाचन) सत्यप्रकाष खत्री , सहायक निदेषक,सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग हिम्मतसिंह कविया ,मुख्य जिला षिक्षा अधिकारी सत्येन्द्र व्यास ,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. बी.के.बारुपाल और कलेक्ट्रेट निजी सहायक नगेन्द्र गुप्ता व मनोज वासु समेत अन्य कई विभागों के पदाधिकारीगण/विभागीय कर्मचारियों ने भी डाॅ. मीणा के निधन पर उन्हें श्रृद्धपूर्वक स्मरण कर दुःख जताया एवं पुष्पाजली देकर श्रृद्धाजली दी।

     

                                         ----000----

                                  

जैसलमेर, मुख्यमंत्री सहायता कोष से शहीद की वीरांगना को 5 लाख रूपये की सहायता राषि का चैक

जैसलमेर, मुख्यमंत्री सहायता कोष से शहीद की वीरांगना को 5 लाख रूपये की सहायता राषि का चैक


जैसलमेर, 30 सितम्बर। जम्मू कष्मीर में आतंकवादियों से हुई मुठभेड में मोहनगढ के शहीद राजेन्द्रसिंह भाटी की वीरांगना श्रीमती जमना के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष से 5 लाख रूपये की सहायता राषि का चैक प्रदान किया गया। अल्पंसख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद, केन्द्रीय कृषि कल्याण राज्यमंत्री कैलाष चैधरी, जिला कलक्टर नमित मेहता ने मुख्यमंत्री सहायता कोष से शहीद की वीरांगना के लिए शहीद के छोटे भाई गोविन्दसिंह को 5 लाख रूपये की राषि का चैक मौके पर प्रदान किया। इस मौके पर जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदेव, जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ.किरण कंग भी उपस्थित थें।

सांसद कोटे से शहीद की मूर्ति के लिए 10 लाख रूपये की घोषणा

केन्द्रीय कृषि कल्याण राज्यमंत्री कैलाष चैधरी ने शहीद की श्रद्वांजली के रूप में सांसद कोटे से शहीद की चिरस्थाई याद के लिए मूति के लिए 10 लाख रूपये की सहायता राषि देने की घोषणा की।



----000----



जैसलमेर,सैन्य एवं राजकीय ससम्मान मोहनगढ के शहीद राजेन्द्रसिंह भाटी की हुई अंत्येष्टि

जैसलमेर,सैन्य एवं राजकीय ससम्मान मोहनगढ के शहीद राजेन्द्रसिंह भाटी की हुई अंत्येष्टि

मुख्यमंत्री की ओर से अल्पसंख्यक मामलात् मंत्री ने शहीद के पार्थिव देह पर पुष्प चक्र अर्पित कर दी श्रंद्वाजली

केन्द्रीय कृषि एवं कल्याण राज्यमंत्री ने भी पार्थिव देह पुष्प् अर्पित कर दी श्रंद्वाजली

हजारों लांेगों ने नम आंखों से शहीद को दी अन्तिम विदाई, भाई ने दी मुखाग्नि



       जैसलमेर, 30 सितम्बर। जैसलमेर जिले के मोहनगढ (सत्ता) निवासी राजेन्द्रसिंह भाटी भारतीय थल सेना के जाबांज जवान नायक राजेन्द्रसिंह भाटी 28 नवम्बर को जम्मू कष्मीर में आतंकवादियों से हुई मुठभेड में लोहा लेते हुए शहीद हुए। सोमवार को शहीद नायक राजेन्द्रसिंह भाटी का पार्थिव देह मोहनगढ में ज्यांे ही प्रवेष किया तो हजारों लोगों ने शहीद राजेन्द्रसिंह अमर रहें, भारत माता की जय के नारों के साथ शहीद को श्रंद्वाजली दी। शहीद भाटी का राजकीय एवं सैनिक ससम्मान के साथ मोहनगढ श्मसान घाट में अंत्येष्टि की गई। शहीद के भाई गोविन्द सिंह व समुन्द्रसिंह ने शहीद के पार्थिह देह को मुखाग्नि दी तो पूरा माहौल गमहीन हो गया। हजारों लोगों ने नम आंखों से शहीद को अन्तिम विदाई दी। इस दौरान आर्मी के जवानों द्वारा शहीद के सम्मान में गार्ड आॅफ आॅनर दिया गया।           

       मुख्यमंत्री की ओर से अल्पसंख्यक मामलात्, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने शहीद की पार्थिह देह पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्वांजली अर्पित की एवं कहा कि राजेन्द्रसिंह भाटी ने देष की रक्षा के लिए आतंकवादियों से लोहा लेते हुए अपने प्राणों का न्यौछावर किया वह सदैव अमर रहेगा। केन्द्रीय कृषि एवं कल्याण राज्यमंत्री कैलाष चैधरी, जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदेव, जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, जिला कलक्टर नमित मेहता, जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ.किरण कंग, पूर्व विधायक डाॅ. जितेन्द्रसिंह, छोटूसिंह भाटी, शैतानसिंह राठौड, सांगसिंह भाटी के साथ ही आर्मी के अधिकारियांे, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल भोजराजसिंह राठौड, सम समिति की प्रधान श्रीमती उषा सुरेन्द्रसिंह राठौड ने भी शहीद के पार्थिह देह पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्वांजली दी।

       इस मौके पर उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर अजय, उपायुक्त उपनिवेषन जैसलमेर देवाराम सुथार, तहसीलदार ताराचंद वैंकट, विकास अधिकारी हीराराम कलवी, समाजसेवी गोविन्द भार्गव, पूर्व नगरपरिषद अध्यक्ष अषोक तंवर, पूर्व प्रधान मूलाराम चैधरी, पूर्व नगर विकास न्यास अध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवर, समाजसेवी जुगलकिषोर व्यास, सरपंच मोहनगढ दोस्तअली सांवरा, समाजसेवी हिम्मताराम चैधरी, कंवराजसिंह चैहान, एडवोकेट चैनाराम साथ ही सैंकडों लोगों ने शहीद के पार्थिह देह पर पुष्पचक्र एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्वांजली दी।

       केन्द्रीय कृषि कल्याण मंत्री के साथ ही अल्पसंख्यक माम्लात मंत्री एवं अन्य जनप्रतिनिधियों व जिला कलक्टर तथा पुलिस अधीक्षक ने शहीद के परिजनों के साथ ही उनके छोटे भाई गोविन्दसिंह व समुन्द्रसिंह को ढांढस बंधाया एवं कहा कि शहीद की शहादत सदैव अविस्मरणीय रहेगी।

       शहीद राजेन्द्रसिंह भाटी का पार्थिह देह ज्यों ही मोहनगढ उनके आवास पर पहुंचा तो पूरा माहौल गमहीन हो गया एवं उनकी दादी श्रीमती जवारांे, शहीद की वीरांगना श्रीमती जमना को भी जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, प्रधान श्रीमती उषा राठौड के साथ ही उनके परिजनों ने ढांढस बंधाया एवं उस माहौल क समय सभी की आंखे शहीद की शहादत के लिए नम हो गई एवं पूरा गांव ही नहीं जैसलमेर जिले के विभिन्न अंचलों के लोग हजारों की संख्या में शहीद को अन्तिम विदाई देने के लिए एकत्रित हुए। शहीद का पार्थिव देह ज्यों ही श्मसान के लिए रवाना हुआ तो सभी लोगों ने उनके उपर पुष्पवर्षा की। शहीद की दादी एवं उनकी धर्मपत्नी के साथ ही अन्य महिलाओं ने उसकी देह को देखकर रो पडी एवं पूरा माहौल गमगीन हो गया। यही नहीं शहीद के 2 वर्षीय पूत्र भूपेन्द्रसिंह को उसके चाचा गोविन्दसिंह ने अपने गोद में लेकर शहीद के अन्तिम दर्षन करवाए तो सभी की आंखों में अश्रुधारा बह उठी।

       शहीद की शवयात्रा में हजारों लोग शामिल हुए एवं पूरे मार्ग में शहीद राजेन्द्रसिंह भाटी अमर रहें-अमर रहें, राजेन्द्रसिंह तेरा यह बलिदान सदैव याद रखेगा हिन्दुस्तान, जब-तक सूरज चांद रहेगा, राजेन्द्रसिंह तेरा नाम अमर रहेगा के नारे लगाते हुए श्मषान घाट पंहुचें। मोहनगढ के वीर सपूत शहीद राजेन्द्रसिंह के  पार्थिव देह को श्मसान घाट लोगों ने दर्षन किए एवं पुष्प अर्पित कर श्रंद्वाजंली दी। शहीद राजेन्द्रसिंह ने जम्मू कष्मीर मे आतंकवादियांे से मुठभेड के दौरान अद्मय साहस दिखाते हुए कई आतंकवादियों को ढेर कर दिया एवं अन्तिम दम तक लडते रहें। राजेन्द्रसिंह का अद्म्य साहस सदैव यादगार रहेगा एवं उसने देष की रक्षा के लिए नक्सलवादियों से लोहा लेते हुए अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिया।               

----000----










जैसलमेर दो वर्षीय पुत्र भूपेंद्र ने दी मुखाग्नि ,सैन्य सम्मान के साथ पंच तत्व में हुए विलीन














जैसलमेर तिरंगे में लिपटे राजेंद्र सिंह को अंतिम विदाई देने जन समूह उमड़ा  ,हर आंख नम ,

जैसलमेर दो वर्षीय पुत्र भूपेंद्र ने दी मुखाग्नि ,सैन्य सम्मान के साथ पंच तत्व में हुए विलीन 

जैसलमेर भारत के जम्मू कश्मीर में आंतकवादियो के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए राष्ट्रिय राइफल के नायक २७ वर्षीय राजेंद्र सिंह  भाटी का पार्थिव शरीर सोमवार प्रातः छह बजे वायुसेना जैसलमेर  से उनके पैतृत गांव मोहनगढ़ के लिए  सैन्य सम्मान के साथ रवाना की ,जैसलमेर शहर में शहीद के सम्मान में हज़ारो लोगों ने सड़क के दोनों किनारो खड़े होकर नायक पर पुष्पवर्षा कर श्रद्धांजलि दी ,राजेंद्रसिंह भाटी का पार्थिव शरीर मोहनगढ़ पहुंचा तो मोहनगढ़ में हज़ारो लोग अपने नायक को सम्मान देने पहुंचे ,मोहनगढ़ कस्बा दो दिन से पूर्ण राजेंद्र सिंह की शहादत पर उनके सम्मान में बंद हैं,तिरंगे में लिपटे राजेंद्र सिंह के शव को जब उनके घर के आंगन में उतारा तो हर आँख में आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे ,भारतीय सेना के जवानो ने पार्थिव शहरीर को पुरे सम्मान के साथ दर्शनार्थ रखा ,मातमी धुनों ने माहौल को मार्मिक और गमगीन  कर दिया,अपनेमाटी के लाल को अंतिम विदाई देने जैसलमेरवासियो का जन सैलाब मोहनगढ़ में उमड़ पड़ा ,मोहनगढ़ वासियों  के आंसू थम नहीं रहे. जब शहीद का  शव त‍िरंगे में ल‍िपट कर उनके घरपहुंचा  तो पत्थर द‍िलों के भी आंसू न‍िकल आए.राजेंद्र सिंह अमर रहे, जब तक सूरज चाँद रहेगा राजेंद्र सिंह तेरा नाम रहेगा जैसे गगनभेदी नारो से आज भारत पाक की सरहद गुंजायमान हो उठी ,


  शहीद नायक राजेंद्र सिंह  का पार्थिव शव सोमवार की सुबह मोहनगढ़ उनके घर पहुंचा. इस दौरान उनके घर में अंतिम दर्शन के ल‍िए जनसैलाब उमड़ पड़ा. इस दौरान उनकी बहादुर बेटे दो वर्षीय भूपेंद्र सिंह ने अपने पिता को सैल्यूट किया और एकटक देखता रहा . शहीद को केंद्रीय राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ,अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद ,विधायक रूपाराम धनदे ,जिला कलेक्टर नामित  मेहता ,पुलिस अधीक्षक डॉ किरण कंग ,जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ,सभापति कविता कैलाश खत्री ,पूर्व सभापति अशोक तंवर सहित बड़ी तादाद में जन प्रतिनिधि सेना के अधिकारियो ,शहीद के परिजन ,प्रशासनिक अधिकारी और हज़ारो की तादाद में उमड़े जन समूह में शहीद को अंतिम विदाई दी , राजेंद्र सिंह अम्र रहे ,

रविवार, 29 सितंबर 2019

नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी रविवार सांय बाड़मेर पहुंचे।

नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी रविवार सांय बाड़मेर पहुंचे।




बाड़मेर नव नियुक्त पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी सोमवार को अपना पदभार ग्रहण करेंगे ,चौधरी रविवार शाम को सर्किट हाउस पहुंचे ,स्थानीय सर्किट हाउस में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खींवसिंह भाटी व पुलिस अधिकारियों ने गुलदस्ते देकर स्वागत किया जहां उन्हें पुलिस जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया। इस दौरान डीवाईएसपी धना पुरी,व कोतवाली, सदर ,ग्रामीण, महिला, यातायात पुलिस के थानाधिकारीगण मौजूद रहे

मरुधरा के लाल शहीद राजेंद्र सिंह की पार्थिव देह पहुंची जैसलमेर

मरुधरा के लाल शहीद राजेंद्र सिंह  की पार्थिव देह पहुंची जैसलमेर 

जैसलमेर शनिव्वर को जम्मू में  आंतकवादियो से मुतजभेद में शहीद हुए जैसलमेर के राजेंद्र सिंह की पार्थिव देह जम्मू कश्मीर में भरी बरसात के कारन निर्धारित कार्यक्रम निरस्त क्र उनके पैतृक शहर विशेष विमान से भेज दी ,राजेंद्र सिंह की पार्थिव देव जैसलमेर एयर पोर्ट  एयरफोर्स के विशेष विमान सेपहुंची ,जैसलमेर एयरफोर्स स्टेशन पहुंची पार्थिव देह, सेना और वायुसेना के अधिकारी रहे मौजूद ,पार्थिव देह रात को एयर पोर्ट पर ही राखी जाकर सोमवार प्रातः उनके  मोहनगढ़ सड़कज मार्ग से भेजी जाएगी ,जंहा आठ बजे पूर्ण सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा 

जैसलमेर सांख्यिकी अधिकारी मीणा का निधन ,कलेक्टर ने संवेदना व्यक्त की

जैसलमेर सांख्यिकी अधिकारी मीणा का निधन ,कलेक्टर ने संवेदना व्यक्त की 


जैसलमेर जिले संखियिकी अधिकारी बृजलाल मीणा के निधन की खबर।कुछ दिनों से बीमार थे।जयपुर अस्पताल में उपचार चल रहा था,जिला प्रशासन में  सबसे फुर्तीले अधिकारी थे ,जिला कलेक्टर ने मेहता ने उनके निधन पर संवेदना व्यक्त करते हुए कहा की मीणा कर्मठ अधिकारी थे साथ ही बेहतरीन इन्शान ,हमने अपना एक  खो दिया ,ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे परिवार को दुःख सहन करने की शक्ति 

हनुमानगढ़.11 वर्षीय बेटी से बलात्कार करने के आरोप में पिता गिरफ्तार

हनुमानगढ़.11 वर्षीय बेटी से बलात्कार करने के आरोप में पिता गिरफ्तार
11 वर्षीय बेटी से बलात्कार करने के आरोप में पिता गिरफ्तार

हनुमानगढ़. राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में एक व्यक्ति को अपनी 11 वर्षीय बेटी के साथ बलात्कारकरने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. महिला थाना पुलिस के अनुसार, यह घटना 26 सितंबर की है. आरोपी पिता ने कथित तौर पर अपनी छोटी बेटी को बाहर जाने को कहा था. इसके बाद उसने अपनी बड़ी बेटी को एक कमरे में ले गया जहां, उसे पीटा और उसके साथ कथित तौर पर जबरदस्ती की. पीड़िता की शिकायत के आधार पर शुक्रवार को आरोपी के खिलाफ दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 376 और पॉक्सो अधिनियम तहत मामला दर्ज किया गया. इसके बाद आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं, इस घटना से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है.

बता दें कि शनिवार को हनुमानगढ़ में ही पति ने चरित्र पर शक होने पर पत्नी की हत्या कर दी थी. बताया जा रहा है कि पति ने पत्नी पर कुल्हाड़ी से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया था और मौके से फरार हो गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को मोर्चरी में रखवा दिया था.

कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या
जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के टिब्बी थानांतर्गत शेरेकां गांव की थी, जहां पति ने अपनी पत्नी का कुल्हाड़ी से गला काटकर उसे मौत के घाट उतार दिया. आरोपी पति की पहचान भागाराम के रूप में हुई थी. वहीं, मृतका की पहचान रोशनी के रूप में हुई थी. बताया जा रहा है कि पति भागाराम ने पत्नी रोशनी के चरित्र पर शक के चलते रात्रि में उस पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार किया था. कुल्हाड़ी के वार से पत्नी का गला कटने से उसकी मौत हो गई थी.

हनुमानगढ़.पति को था पत्नी के चरित्र पर शक, कुल्हाड़ी से मारकर ले ली जान

हनुमानगढ़.पति को था पत्नी के चरित्र पर शक, कुल्हाड़ी से मारकर ले ली जान

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का किया मुआयना
हनुमानगढ़. राजस्थान के हनुमानगढ़ में पत्नी के चरित्र पर शक के चलते पति द्वारा पत्नी की नृशंस हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि पति ने पत्नी पर कुल्हाड़ी से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया और मौके से फरार हो गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को मोर्चरी में रखवा दिया. पुलिस घटनास्थल का मुआयना कर जांच में जुटी है.

पत्नी पर रात में किया था कुल्हाड़ी से वार

घटना जिले के टिब्बी थानांतर्गत शेरेकां गांव की है, जहां पति ने अपनी पत्नीका कुल्हाड़ी से गला काटकर उसे मौत के घाट उतार दिया. आरोपी पति की पहचान भागाराम के रूप में हुई है, तो वहीं मृतका की पहचान रोशनी के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि पति भागाराम ने पत्नी रोशनी के चरित्र पर शक के चलते रात्रि में उस पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार किए. कुल्हाड़ी के वार से पत्नी का गला कटने से उसकी मौत हो गयी.घटना के बाद आरोपित पति भागाराम मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में टिब्बी पुलिस जुटी है. वहीं घर में रोशनी देवी का शव पड़ा होने की सूचना मृतका के भाई संदीप ने पुलिस को दी. परिजनों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया. पुलिस ने शव को टिब्बी चिकित्सालय की मोर्चरी रखवाया और मृतका के भाई संदीप की रिपोर्ट पर भागाराम के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया. फिलहाल पुलिस घटनास्थल का मुआयना कर मामले की जांच में जुटी है.

जैसलमेर।जिला कलक्टर ने सम विकास समिति की बैठक ,पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं दे रिसोर्टधारक लपकों व अवैध रुप से संचालित एडंवेंचर जीप सफारी पर सख्ताई से लगे रोक

 

जैसलमेर।जिला कलक्टर ने सम विकास समिति की बैठक ,पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं दे रिसोर्टधारक

लपकों व अवैध रुप से संचालित एडंवेंचर जीप सफारी पर सख्ताई से लगे रोक



जैसलमेर। जिला कलक्टर नमित मेहता ने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से विख्यात सम के लहरदार रेतीले धोरों पर आने वाले देशी विदेशी सैलानियों को रिसोर्टधारक बेहतर सुविधाएं दें ताकि वे यहां की अच्छी यादों व आवभगत को हमेशा याद रखें एवं बार-बार इन धोरों की सैर करने आवें। उन्होंने पर्यटकों के साथ किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी नहीं करने की नसीहत दी।

     जिला कलक्टर मेहता ने सम आरटीडीसी में सम विकास समिति की समीक्षा बैैठक में यह उद्गार व्यक्त कियेे। बैठक में पुलिस अधीक्षक डाॅ. किरण कंग, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश, उपखण्ड अधिकारी अजय, तहसीलदार ताराचंद वेंकट, सम रिसोर्ट एवं वेलफेयर सोसायटी अध्यक्ष कैलाश व्यास सहित अन्य अधिकारी व रिसोर्ट संचालक उपस्थित थे।

लपकों पर लगेगा अंकुश

     जिला कलक्टर ने कहा कि पर्यटन व्यवसाय को खराब करने व पर्यटकों के साथ छीनाझपटी करने वाले लपकों के साथ सख्ती के साथ पुलिस कार्यवाही करें। उनके खिलाफ अभियान चलाकर उनकी धरपकड़ करें एवं उनके खिलाफ मुकदमे दर्ज करावें।

अवैध रुप से संचालित जीप सफारी हो बंद

     जिला कलक्टर ने कहा कि सम के धोरों पर अवैध रुप से व बिना अनुमति के संचालित एडवेंचर जीप सफारी पर भी अंकुश लगाना है। उन्होंने इसके लिए परिवहन अधिकारी व थानाधिकारी को कहा कि वे नियमानुसार कार्यवाही करें व बिना टेक्सी परमिट के जीप सफारी नहीं हो। उन्होंने रिसोर्ट संचालकों से कहा कि वे जीप सफारी के लिए तीन-चार ट्रेक स्थानों का चयन करावें एवं उनको टोकन नम्बर दें, साथ ही सफारी की दरें निर्धारित कर दें। इसीप्रकार केमल चालको को भी टोकन देने व उनकी भी दूरी के हिसाब से दरें निर्धारित करने व उनको परिचय पत्र जारी करने के निर्देश दिये।

अवैध रुप से संचालित पेरासेलिंग हो बंद

     जिला कलक्टर ने तहसीलदार व थानाधिकारी को निर्देश दिए कि वे सम में अवैध रुप से संचालित पेरासेलिंग व पैराग्लाईडिंग किसी भी सूरत में नहीं होने दें। जहां पर अवैध पेरासेलिंग हो रही है उसको सख्ताई से बंद करावें एवं उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करावें।

कैम्प लगाकर किया जायेगा भूमि रुपान्तरण

     उन्होंने कहा कि जो रिसोर्ट नियमानुसार भूमि रुपान्तरण के लायक है उनके लिए अक्टूबर माह में शिविर लगाया जाकर उनके भूमि रुपान्तरण की कार्यवाही करवाई जायेगी। वहीं विद्युत आपूर्ति सुचारु बनाये रखने के लिए डेडीकेटेड फीडर के लिए सम वेलफेयर सोसायटी को विद्युत विभाग द्वारा देय डिमांड राशि जमा करानी होगी। यह व्यवस्था भी शीघ्र कराने का विश्वास दिलाया।

शौचालय का शीघ्र हो निर्माण

     जिला कलक्टर ने सम पार्किग स्थल पर शीघ्र ही शौचालय का निर्माण कराने पर जोर दिया एवं कहा कि इसके लिए सम विकास समिति, ग्राम पंचायत व वेलफेयर सोसायटी बराबर पैसा खर्च करेगी।

पार्किंग स्थल पर लगेगी हाईमास्क लाईट

     जिला कलक्टर ने रिसोर्ट धारकों की मांग पर विश्वास दिलाया कि सम विकास समिति के माध्यम से पार्किंग स्थल पर हाईमास्क लाईट लगाने की व्यवस्था शीघ्र करा दी जायेगी। वहीं तहसीलदार बेरियर पाइंट पर इलेक्ट्रोनिक बेरियर लगाने, वहां दो बड़े कैमरे लगाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने दीपावली व नववर्ष सीजन पर अग्निश्मन वाहन की व्यवस्था सम में ही कराने का विश्वास दिलाया व सभी रिसोर्टधारकों को रिसोर्ट में अग्नि उपकरण की व्यवस्था रखने का कहा। वहीं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को 1 अक्टूबर से 31 मार्च तक 108 एम्बुलेंस की व्यवस्था सम में ही रखने के निर्देश दिये।

प्रभावी व समय पर हो कार्यवाही

     जिला कलक्टर ने कहा कि बैठक में जो भी निर्णय लिये गये है, उसकी पालना समय पर व प्रभावी ढंग से हो यह सुनिश्चित किया जावें। उन्होंने रिसोर्टधारकों को कचरे का सही ढंग से डम्पिंग करने व सफाई व्यवस्था पर पूरा ध्यान रखने पर जोर दिया।

पुलिस लपकों पर सख्त कार्यवाही करेगी

     जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ. किरण कंग ने कहा कि सम में लपकों पर पुलिस सख्त कार्यवाही करेगी। उन्होंने यह भी हिदायत दी कि जिन लपकों के पास जिस रिसोर्ट के कार्ड होंगे उनके खिलाफ भी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। उन्होंने पर्यटकों के साथ भी रिसोर्टधारकों को अच्छा व्यवहार व उनकी अच्छी सेवा करने की आवश्यकता जताई।

दिये सुझाव

     वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष कैलाश व्यास ने सम में विद्युत के लिए डेडीकेटर फीडर लगाने, मीठे पानी की जीएलआर का निर्माण कराने, रोड लाईट की व्यवस्था कराने के संबंध में सुझाव दिया। वहीं विश्वास दिलाया कि जिला कलक्टर ने जो निर्णय किए है उसकी पालना करवाई जायेगी।

     बैठक में अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी हरिसिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. बीके बारुपाल, थानाधिकारी करणसिंह, नायब तहसीलदार भू अभिलेख निरीक्षक चुतरसिंह, समाजसेवी सलीम खां, मदन चैधरी, गुलाम खां सहित वेलफेयर सोसायटी के पदाधिकारी, रिसोर्टधारक उपस्थित थे। तहसीलदार वेंकट ने बताया कि सम में रोड की तरफ किये गये सभी अतिक्रमण को शीघ्र ही हटा दिया जायेगा।

जैसलमेर,जिला कलक्टर के निर्देषानुसार अतिक्रमियों द्वारा किए गये अतिक्रमणों को तत्काल प्रभाव से हटाया गया

नगर विकास न्यास की स्वामित्व भूमि पर अतिक्रमियों द्वारा किए गये अतिक्रमणों को

जैसलमेर,जिला कलक्टर के निर्देषानुसार अतिक्रमियों द्वारा किए गये अतिक्रमणों को तत्काल प्रभाव से हटाया गया


जैसलमेर, 29 सितम्बर। जिला कलक्टर नमित मेहता एवं सचिव ,नगर विकास न्यास जैसलमेर के दिषा-निर्देषों की पालना में रविवार आज जिले के राजस्व ग्राम अमरसागर और मूलसागर तथा सम रोड़ पर नगर विकास न्यास की स्वामित्व भूमि पर अतिक्रमियों द्वारा किए गए अतिक्रमणों को तत्काल प्रभाव से हटाया गया।

सचिव,नगर विकास न्यास जैसलमेर ने इस संबंध में यह जानकारी देते हुए बताया कि न्यास प्रषासन द्वारा इन मूलसागर ,अमरसागर राजस्व गांवों  व समरोड़ पर से अतिक्रमण हटा कर न्यास भूमि मुक्त कराई गई। उन्होंने बताया कि न्यास स्वामित्व भूमियों पर किये गये अतिक्रमणों को हटाने का अभियान निरंतर जारी रहेगा। जिला कलक्टर ने ऐसे अतिकमियों को आगाह किया गया है कि वे न्यास की स्वामित्व भूमि पर किसी भी प्रकार का कोई अतिक्रमण नहीं करें। अन्यथा उनके विरुद्ध कठौर कानूनी कार्यवाही अमल में लायी जावेगी

जैसलमेर,अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने ग्रामीण क्षै़त्रों का भ्रमण कर ग्रामीण की सुनी परिवेदनाएॅ

जैसलमेर,अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने ग्रामीण क्षै़त्रों का भ्रमण कर ग्रामीण की सुनी परिवेदनाएॅ

टिड्डी दल से हुए नुकसान का मुआवजा दिलवाने का दिलाया विष्वास

      जैसलमेर, 29 सितम्बर। अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शालेह मोहम्मद ने ग्रामपंचायत चेलक ,नगराजा ,भू आदि गांॅवों का भ्रमण कर वहां पर जनसुनवाई की एवं ग्रामीणजनों की जनसमस्याओं की परिवेदनाएॅॅं सुनी। उन्होंने क्षेत्र की पेयजल ,विधुत आपूर्ति तथा चिकित्सा व्यवस्थाओं के बारे में ग्रामीणों से फीडबैक लिया एवं जानकारी प्राप्त की। उन्होंने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार किसानों के हित के लिये काम कर रही है।

      अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार आमजन की समस्याओं के निराकरण के लिए कर संम्भव कटिबद्ध है और उनकी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। यहां पर ग्रामीणों ने टिड्डी दल से हुए फसल खराबे व नुकसान का मुआवजा दिलाने के संबंध में मांग की। मंत्री ने कहा कि उनके फसल नुकसान का आकलन पटवारियों एवं कृषि विभाग के पर्यवेक्षकों से करवाया जाएगा। उन्होंने यह भी विष्वास दिलाया कि राज्य सरकार स्तर पर भी उनको मुआवजा दिलाने की कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान चेलक सरपंच खींवराजसिंह साथ में थे।

----000----


जैसलमेर रूमालों वाला तनोट माता मन्दिर,लाखो रूमालों में झलकती आस्था

जैसलमेर रूमालों वाला तनोट माता मन्दिर,लाखो रूमालों में झलकती आस्था


जैसलमेर भारत पाकिस्तान सीमा पर स्थित माता तनोटराय के मन्दिर से भला कौन परिचित नही हैं।भारत पाकिस्तान के मध्य 1965 तथा 1971 के युद्ध के दौरान सरहदी क्षैत्र की रक्षा करने वाली तनोट माता का मन्दिर विख्यात हैं।तनोट माता के प्रति आम लोगों के साथ साथ सेनिकों में जबरदस्त आस्था हैं,श्रदालु अपनी मनोकामना लेकर  दर्शन  करने आते हैं ।इस निज  मन्दिर के पास में ही श्रदालुओं नें  का रूमालों का शानदार  मंदिर बना रखा हैं जो देखतें बनता हैं।

तनोट माता के मन्दिर की देखरेख ,सेवा तथा पूजा पाठ सीमा सुरक्षा बल के जवान ही करते हैं।इस मन्दिर में आने वाला हर श्रदालु मन्दिर परिसर के पास अपनी मनोकामना लेकर एक रूमाल अवश्य  बांधता हैं।प्रति दिन आने वाले सैकडो श्रद्धालुओं  द्घारा इस परिसर में इतने रूमाल बान्ध दिऐ कि रूमालों का एक भव्य मन्दिर ही बन गया।श्रद्धालु  मनोकामना पूर्ण होने पर अपना रूमाल खोलने जरूर आतें हैं।मन्दिर की व्यवस्था सम्भालने वाले सीमा सुरक्षा बल नें बताया कि माता के दरबार में आने वाला हर श्रदालु अपनी मनोकामना के साथ एक रूमाल जरूर बांधता हैं,एक लाख से अधिक रूमाल बंधे  हैा

व्यवस्थित रूप से रूमाल बान्धने के कारण एक मन्दिर का स्वरूप बन गया हे।तनोट माता मन्दिर की ख्याति पिछले पॉच सालों में जबरदस्त बढ़ी  हैं।तनोट माता के बारे में जग विख्यात हैं कि भारत पाकिस्तान के बीच 1971 के युद्ध के इौरान सैकडों बम मन्रि परियर में पाक सेना द्घारा गिराऐं गयें ।मगर एक भी बम फूटा नही।जिसके कारण गा्रमीणों के साथ साथ सेना और अर्ध सैनिक बलों के जवान पूर्ण रूप से सुरक्षित रह गये।मन्दिर को भी खरोंच तक नही आई  ।

भारत पाक युद्ध 1965 के बाद तो भारतीय सेना व सीमा सुरक्षा बल की भी यह आराध्य देवी हो गई व उनके द्वारा नवीन मंदिर बनाकर मंदिर का संचालन भी सीमा सुरक्षा बल के आधीन है। देवी को शक्ति रूप में इस क्षेत्र में प्राचीन समय से पूजते आये हैं।बहरहाल आस्था के प्रतिक तोट माता के मन्दिर परिसर में रूमालों का परिसर वाकई दर्शनीय और आकर्षक हैं ,नवरात्री में इन मंदिरो को विशेष रूप से सजाया जाएगा ,लाखो श्रद्धालु देश के कोने कोने से आएंगे ,जैसलमेर शहर से  निशुल्क बसों की व्यवस्था भी होती हैं 

जैसलमेर पैतृक गांव सोमवार दोपहर बाद पहुंचेगी शहीद राजेंद्र सिंह की पार्थिव देह

जैसलमेर पैतृक गांव सोमवार दोपहर बाद पहुंचेगी शहीद राजेंद्र सिंह की पार्थिव देह



जम्मू-कश्मीर में शनिवार को सेना व आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ के दौरान जैसलमेर जिले के मोहनगढ़ गांव के निवासी भारतीय सेना के जांबाज जवान नायक राजेंद्र सिंह (27) पुत्र सांवल सिंह भाटी शहीद हो गए।उनका पार्थिव शरीर सोमवार दोपहर बाद मोहनगढ़ पहुंचेगा ,सेना की और से जारी प्रेस नोट में बताया की उधमपुर से जम्मू और जम्मू से दिल्ली सेना के मुख्यालय पर शहीद की पार्थिक देह रविवार दोपहर बाद पहुंचेगी ,मुख्यालय पर शहीद के सैन्य सम्मान के साथ श्रद्धांजलि होगी ,सोमवार को दोपहर करीब एक बजे पार्थिव शहर ैरिन्डिए की फ्लाइट से जोधपुर रवाना करेंगे,जोधपुर हवाई अड्डे पर पार्थिव शरीर सवा दो बजे पहुंचेगी ,बाद में सड़क मार्ग से शहीद की पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव भेजा जायेगा ,

 जम्मू-कश्मीर के डिफेंस पीआरओ लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने बताया कि एनएच 244 के किमी 7 पर 28 सितंबर को खुफिया जानकारी मिलने पर भारतीय सेना की रोड ओपनिंग पार्टी ने तीन आतंकवादियों के समूह को पकड़ा। भारतीय सेना द्वारा चुनौती दिए जाने पर आतंकवादियों ने गोली चला दी और बटोटे शहर की ओर भाग गए। रोड ओपनिंग पार्टी ने सेना, जेकेपी, सीआरपीएफ और एसएसबी की टीमों ने त्वरित प्रतिक्रिया करते हुए आतंकवादियों का पीछा किया। इसके बाद आतंकवादी एक रहवासी मकान में घुस गए और एक नागरिक को बंधक बना लिया। इस पर भारतीय सेना ने कार्रवाई करते हुए क्षेत्र को पूर्ण रूप से बंद कर दिया। बंधक की सुरक्षित रिहाई के लिए सुरक्षा बलों ने अत्यधिक संयम बरतते हुए आतंकवादियों को आत्मसमर्पण करने की पेशकश की, लेकिन आतंकी घर के अंदर से गोलियां चलाते रहे। भारतीय सेना की राष्ट्रीय राइफल्स बटालियन द्वारा एक सर्जिकल ऑपरेशन में तीनों आतंकवादियों को ढेर करते हुए बंधक बनाए गए युवक को सुरक्षित बचा लिया। बंधक की पहचान विजय कुमार वर्मा के रूप में की गई। ऑपरेशन में जैसलमेर जिले के मोहनगढ़ निवासी राजेंद्र सिंह भाटी ने भागने की कोशिश कर रहे एक आतंकवादी को पकड़ लिया था।
जिलेभर में शोक की लहर, अाज पैतृक गांव माेहनगढ़ पहुंचेगी पार्थिव देह

पैतृक गांव सोमवार दोपहर बाद पहुंचेगी शहीद की पार्थिव देह

भारतीय सेना व आतंकवादियों की मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए जैसलमेर के लाल राजेंद्र सिंह की पार्थिव देह सोमवार दोपहर बाद को पैतृक गांव मोहनगढ़ पहुंचेगी। इसके बाद पूरे सैनिक सम्मान के साथ शहीद का अंतिम संस्कार किया जाएगा। इससे पहले शहीद के शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। उसके बाद ही शव को दिल्ली से जैसलमेर के लिए रवाना किया जाएगा।

एक माह पहले ही छुट्टी पर आए थे राजेंद्र

जवान के जम्मू-कश्मीर में शहीद होने की घटना जैसे ही उनके पैतृक गांव में पहुंची तो पूरे गांव के साथ ही जिलेभर में शोक की लहर दौड़ गई। हालांकि ग्रामीणों द्वारा शहीद के परिवार को इसकी जानकारी नहीं दी गई है, जिससे उसके घर की स्थिति सामान्य है। ग्रामीणों के अनुसार राजेंद्र करीब एक महीने पहले ही छुट्टी पर गांव आया था।
  जैसलमेर जम्मू-कश्मीर में शनिवार को सेना व आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ के दौरान जैसलमेर जिले के मोहनगढ़ गांव के निवासी भारतीय सेना के जांबाज जवान नायक राजेंद्र सिंह (27) पुत्र सांवल सिंह भाटी शहीद हो गए। जम्मू-कश्मीर के डिफेंस पीआरओ लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने बताया कि एनएच 244 के किमी 7 पर 28 सितंबर को खुफिया जानकारी मिलने पर भारतीय सेना की रोड ओपनिंग पार्टी ने तीन आतंकवादियों के समूह को पकड़ा। भारतीय सेना द्वारा चुनौती दिए जाने पर आतंकवादियों ने गोली चला दी और बटोटे शहर की ओर भाग गए। रोड ओपनिंग पार्टी ने सेना, जेकेपी, सीआरपीएफ और एसएसबी की टीमों ने त्वरित प्रतिक्रिया करते हुए आतंकवादियों का पीछा किया। इसके बाद आतंकवादी एक रहवासी मकान में घुस गए और एक नागरिक को बंधक बना लिया। इस पर भारतीय सेना ने कार्रवाई करते हुए क्षेत्र को पूर्ण रूप से बंद कर दिया। बंधक की सुरक्षित रिहाई के लिए सुरक्षा बलों ने अत्यधिक संयम बरतते हुए आतंकवादियों को आत्मसमर्पण करने की पेशकश की, लेकिन आतंकी घर के अंदर से गोलियां चलाते रहे। भारतीय सेना की राष्ट्रीय राइफल्स बटालियन द्वारा एक सर्जिकल ऑपरेशन में तीनों आतंकवादियों को ढेर करते हुए बंधक बनाए गए युवक को सुरक्षित बचा लिया। बंधक की पहचान विजय कुमार वर्मा के रूप में की गई। ऑपरेशन में जैसलमेर जिले के मोहनगढ़ निवासी राजेंद्र सिंह भाटी ने भागने की कोशिश कर रहे एक आतंकवादी को पकड़ लिया था।

तीन साल पहले ही हुई शादी,डेढ़ साल का बेटा

राजेंद्र की शादी करीब तीन साल पहले फलोदी की जमना कंवर से हुई थी। राजेंद्र के डेढ़ साल का पुत्र भूर सिंह है। राजेंद्र सिंह के परिवार में उसके दो छोटे भाई व करीब 80 साल की दादी जवारो कंवर हैं। राजेंद्र सिंह के पिता सांवल सिंह भाटी भी सेना में कार्यरत थे। राजेंद्र सिंह के माता व पिता का पूर्व में निधन हो चुका है।