रविवार, 8 सितंबर 2019

जैसलमेर ,गहलोत का सपना जेसलमेर मॉडर्न हेरिटेज सिटी के रूप में विकसित हो,हम सपना पूरा करेंगे*:---साले मोहम्मद

जैसलमेर ,गहलोत का सपना जेसलमेर मॉडर्न हेरिटेज सिटी के रूप में विकसित हो,हम सपना पूरा करेंगे*:---साले मोहम्मद

*मेडिकल कॉलेज के प्रयास सफल रहे*

*मदरसों के आधुनिकरण योजना का जिला मुख्यालय पर हुआ शुभारंभ*

*बाडमेर न्यूज़ ट्रैक के लिए चन्दन सिंह भाटी*







जैसलमेर  पंचायत समिति जेसलमेर परिसर में आज राज्य की महत्वकांक्षी मदरसा आधुनिकरण योजना का अल्पसंख्यक मामलात मंत्री साले मोहम्मद ने भव्य समारोह में शुभारंभ किया।इस अवसर पर विधायक रूपाराम धनदे,जिला प्रमुख अंजना मेघवाल,पूर्व सभापति अशोक तंवर ,प्रधान अमरदीन फकीर,उषा सुरेंद्र सिंह,पूर्व अध्यक्ष सुमार खान,छोटू खान कन्धारी,पूर्व प्रधान मूलाराम चौधरी और कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद भार्गव अतिथि के रूप में उपस्थित थे।।समारोह में साले मोहम्मद और विधायक रूपाराम धनदे ने मदरसों में कम्प्यूटर सेट भेंट किया।बाद में मदरसों के पंजीयन प्रमाण पत्र वितरित किये। इस दौरान जेसलमेर के पंजीकृत मदरसों में फर्नीचर भी भेंट कर योजना को मूर्त रूप दिया।।समारोह को संबोधित करते हुए केबिनेट मंत्री साले मोहम्मद ने कहा कि राज्य सरकार ने अल्प समय मे मदरसों के आधुनिकरण की योजना को मूर्त रूप दिया।।उन्होंने कहा कि राज्य भर के पंजीकृत मदरसे इस योजना से जोड़े जाएंगे सभी मदरसों में छात्रों की संख्त के अनुपात में कम्प्यूटर,फर्नीचर और खेल सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी ताकि अल्पसंख्यक छात्रों को दीनी तालीम के साथ साथ सरकारी पाठ्यक्रम का भी लाभ मिले उच्च शिक्षा ग्रहण करे।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का सपना है कि जेसलमेर मॉडर्न हेरिटेज सिटी के रूप में विकसित हो। इसके लिए हम मिलकर प्रयास करेंगे।।उन्होंने कहा कि प्रथम प्रयासो में मेडिकल कॉलेज जेसलमेर को मिला।।मेडिकल कॉलेज के लिए भूमि आवंटन चिन्हीकरण का कार्य शुरू हो गया।शीघ्र राज्य सरकार केंद्र सरकार को ओरस्तव भिजवाएगी। उन्होंने कहा कि जेसलमेर के लिए कई योजनाए बनाई है इनके धरातल पर उतरने के बाद जेसलमेर का कायाकल्प होगा।।उन्होंने कहा की अल्पसंनखय बाहुल्य क्षेत्रो में आवासीय छात्रावास खोले जा रहे है।साथ ही जेसलमेर मुख्यालय में कॉमन सर्विस सेंटर की स्थापना की जा रही है जिसका बजट आवंटन हो चुका है।।उन्होंने जेसलमेर वासियो को शिक्षा के प्रति जागरूक होने का आह्वान किया।।इस अवसर पर विधायक रूपाराम धनदे ने कहा कि जेसलमेर में पेयजल की समस्या का स्थायी समाधान के लिए योजनाए लाई गई हैं। शहरी क्षेत्र में पेयजल सप्लाई में काफी सुधार आया है।उन्होंने कहा कि जिले के पिछड़े,अनुसूचित जाति और सल्पसंख्यक समुदाय के विकास के लिए कार्य प्राथमिकता से किये जा रहे है।।उन्होंने कहा कि एक समय मे सभी के कार्य करना सम्भव नही।पांच साल सरकार है तो सबके काम होंगे। जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ने कहा कि जिले में आज भी अल्पसंख्यक समुदाय में शिक्षा की स्थति चिंताजनक है।खासकर बालिका शिक्षा में हम बहुत पिछड़े है। राज्य सरकार की इन प्रभावी योजनाओं का जिले वासियो को लाभ उठाना चाहिए।उन्होंने कहा कि मदरसों के आधुनिकरण योजना से जिले में शिक्षा की क्रांति आएगी।।उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार जनहित के कार्यो को प्राथमिकता दे रही हैं।।इस अवसर पर प्रधान अमरदीन फकीर ने भी संबोधित किया।।अल्पसंख्यक अधिकारी ने आभार जताया। इस दौरान अतिथियों ने मदरसों के आधुनिक रण के लिए आये मॉडर्न फर्नीचर का अवलोकन किया।।इस अवसर पर विकास अधिकारी हीरालाल कलबी,सेवादल अध्यक्ष खट्टन खान,प्रवक्ता कांग्रेस अमीन खान,चन्द्र शेखर पुरोहित,सहित ग्रामीण क्षेत्रो से आये मदरसा संचालक और जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित थे ।

बाड़मेर, जिला परिषद की साधारण सभा की विशेष बैठक सोमवार को

बाड़मेर, जिला परिषद की साधारण सभा की विशेष बैठक सोमवार को


बाड़मेर, 08 सितंबर। जिला परिषद की साधारण सभा की विशेष बैठक सोमवार को दोपहर 12.15 बजे आयोजित होगी।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने बताया कि जिला परिषद की साधारण सभा की विशेष बैठक जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल की अध्यक्षता मंे आयोजित होगी। इस बैठक मंे सालिड वेस्ट मैनेजमेंट रूल्स की क्रियान्विति के लिए उपविधि के प्रारूप एवं जीएडीपी प्लान वर्ष 2019-20 का अनुमोदन करवाने के अलावा विभिन्न मुददांे पर विचार-विमर्श किया जाएगा। उन्हांेने बताया कि इससे पहले प्रातः 11 बजे जिला आयोजना समिति की बैठक आयोजित होगी।

जैसलमेर,मुख्यमंत्री ने महात्मा गांधी जीवन दर्षन समिति जैसलमेर द्वारा तैयार किए गए गांधीजी के एकादष सिद्धांतों के शिलापट्ट का अनावरण

मुख्यमंत्री ने महात्मा गांधी जीवन दर्षन समिति जैसलमेर द्वारा तैयार किए गए गांधीजी के एकादष सिद्धांतों के शिलापट्ट का अनावरण 


      जैसलमेर, 08 सितम्बर। मुख्यमंत्री श्री अषोक गहलोत ने जैसलमेर की यात्रा के दौरान रविवार को पूर्व विधायक श्री गोवर्द्धन कल्ला के निवास पर जाकर उनकी कुषलक्षेम पूछी। उन्होंने श्री कल्ला को दिए जा रहे उपचार की जानकारी ली एवं ईष्वर से उनके स्वस्थ होने की कामना की।

       श्री गहलोत लगभग आधा घण्टा श्री कल्ला के जैसलमेर स्थित निवास पर रहे एवं पूरी आत्मीयता के साथ  हालचाल पूछे। इस मौके पर राजस्व मंत्री श्री हरीष चैधरी, अल्पसंख्यक मामलात मंत्री श्री शाले मोहम्मद, जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे। मुख्यमंत्री का शहरवासियों ने जगह-जगह पर स्वागत भी किया।

       मुख्यमंत्री ने इससे पहले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष पर हो रहे कार्यक्रमों की कड़ी में महात्मा गांधी जीवन दर्षन समिति जैसलमेर द्वारा तैयार किए गए गांधीजी के एकादष सिद्धांतों के शिलापट्ट का अनावरण पूर्व सभापति अशोक तंवर द्वारा गहलोत से करवाया गया   । समिति के संयोजक श्री उम्मेदसिंह तंवर ने जयंती वर्ष पर जिले में 15 से 17 सितम्बर तक होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी।

                                               --000--

मुख्यमंत्री का पुलिस लाईन हैलीपेड पर जनप्रतिनिधियों द्वारा हार्दिक स्वागत

     जैसलमेर, 8 सितम्बर। मुख्यमंत्री श्री अषोक गहलोत का रविवार को पुलिस लाईन हैलीपेड पर उतरने पर अल्पसंख्यक मामलात मंत्री श्री शाले मोहम्मद ,जैसलमेर विधायक श्री रुपाराम धणदै , जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल , प्रधान जैसलमेंर समिति अमरदीन फकीर ,सम समिति श्रीमती उषा राठौड़ ,पूर्व जिला प्रमुख अब्दुला फकीर ,समाजसेवी गोविन्द भार्गव के साथ ही अन्य जनप्रतिनिधियों ने सूत की माला पहना कर हार्दिक स्वागत किया।

                                            ---000--

शनिवार, 7 सितंबर 2019

अलवर बहरोड़ थाने पर हमला एवं फायरिंग कर हवालात में बंद इनामी अपराधी विक्रम उर्फ पपला को भगाकर ले जाने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार*

अलवर बहरोड़ थाने पर हमला एवं फायरिंग कर हवालात में बंद इनामी अपराधी विक्रम उर्फ पपला को भगाकर ले जाने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार*

7 सितम्बर। शुक्रवार 6 सितम्बर 2019 को विक्रम गुर्जर उर्फ पपला गैंग के सदस्य पुलिस थाना बहरोड़ पर हमला व फायरिंग कर विक्रम उर्फ पपला को फरार कर ले गए थे। पपला उर्फ विक्रम गुर्जर पुत्र मनोहर लाल निवासी खारोली थाना महेंद्रगढ़ हरियाणा का कुख्यात गैंगस्टर है, जिसके विरुद्ध 8 मुकदमे दर्ज हैं  जिनमें हत्या,अवैध हथियार के प्रकरण है। जिस पर हरियाणा पुलिस द्वारा 1 लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया हुआ है। 8 सितंबर 2017 को महेंद्रगढ़ न्यायालय से पपला उर्फ विक्रम गुर्जर को उसके साथी न्यायालय में फायरिंग करके हरियाणा पुलिस की हिरासत से भगा कर ले गए थे तभी से यह फरार चल रहा था।
     5-6 सितंबर 2019 की दरमियानी रात्रि थाना बहरोड़ पुलिस द्वारा पपला उर्फ विक्रम गुर्जर को एक स्कार्पियो व 31 लाख 90 हजार रुपये के साथ पकड़ा गया था। 6 सितंबर को प्रातः 9 बजे उसकी गैंग द्वारा थाने पर हमला व फायरिंग कर उसको फरार करा लिया गया था।
     इस घटनाक्रम के बाद प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए महानिदेशक पुलिस राजस्थान श्री भूपेंद्र सिंह द्वारा एटीएस एवं एसओजी के विशेष कमांडो दस्ते को अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एटीएस एवं एसओजी श्री अनिल पालीवाल सहित मौके पर भेजा गया। साथ ही महा निरीक्षक पुलिस जयपुर श्री एस. सैंगाथिर व पुलिस अधीक्षक भिवाड़ी श्री अमनदीप सिंह कपूर द्वारा भिवाड़ी, अलवर,सीकर, झुंझुनू व जयपुर ग्रामीण की पुलिस टीमों को सक्रिय कर अपराधियों की तलाश शुरू की गई। समस्त राजस्थान व समीपवर्ती हरियाणा में हरियाणा पुलिस से सामंजस्य कर नाकाबंदी व तलाशी शुरू की गई। इस प्रकरण का अनुसंधान एसओजी के जिम्मे किया गया।
     एटीएस एवं एसओजी तथा जिला पुलिस की इस कार्रवाई में अपराधियों द्वारा उपयोग में लाई गई मारुति स्विफ्ट व हुंडई i20 गाड़ियां बरामद की गई है। प्रकरण में दौराने अनुसंधान दो अपराधी विनोद स्वामी पुत्र बृजेश कुमार स्वामी निवासी जखराना थाना बहरोड़ व कैलाश चंद्र उर्फ के.सी. पुत्र श्यामलाल निवासी गुर्जरवास थाना सिंघाना झुंझुनू को गिरफ्तार किया गया। विनोद स्वामी पुलिस थाना बहरोड़ का हिस्ट्रीशीटर है जिसके विरुद्ध विभिन्न स्थानों पर कई आपराधिक प्रकरण दर्ज है।
      प्रकरण का अनुसंधान जारी है । अन्य अभियुक्तों की सरगर्मी से तलाश जारी है।

जैसलमेर मदरसे आधुनिक फ़र्नीचरयुक्त करने की साले मोहम्मद की अनूठी पहल

 जैसलमेर मदरसे आधुनिक फ़र्नीचरयुक्त करने की साले मोहम्मद की अनूठी पहल


जैसलमेर राज्य के सेकड़ो मदरसों को शिक्षा की मुख्य धरा के साथ उनका आधुनिकरण करने की अनूठी और सराहनीय पहल अल्पसंख्यक मामलात मंत्री साले मोहम्मद ने शिक्षक दिवस पर राजधानी में की ,जंहा उन्होंने मदरसों के आधुनिकरण और छात्रों के सुविधाओं के लिए फर्नीचर और खेल सामग्री उपलब्ध कराई ,लम्बे समय से राज्य के मदरसे आधुनिकरण की मांग कर रहे थे ,केबिनेट मंत्री ने राज्य के उन पंजीबद्ध सभी मदरसों को इस योजना से जोड़ने की कवायद आरम्भ क्र इसे मूर्तरूप दिया।

राज्य सरकार ने मदरसों में आधुनिकरण की कवायद शुरू कर लाखो अल्पसंख्यक छात्र छात्राओं को शिक्षा के मुख्य धारा के साथ जोड़ने का प्रयास किया है।इस योजना के तहत मदरसों को आधुनिक फर्नीचर,खेल सामग्री उपलब्ध कराने के साथ साथ मदरसों में कॉमन सर्विस सेंटर,आवासीय विद्यालय ,आई टी आई सेंटर की सुबिधाये भी उपलब्ध कराने जा रही है।।अल्पसंख्यक मामलात मंत्री साले मोहम्मद ने जेयपुर में इस योजना की शुरुआत करने के बाद शनिवार को पोकरण के सांकड़ा पांचेक समिति के
मदरसा महमुदिया शेरपुरा उजला में फर्नीचर और खेल सामग्री वितरित कर मदरसों के आधुनिकरण की शुरुआत की।खास बात की इन सभी पंजीबद्ध मदरसों को शिक्षा नीति के तहत शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ा गया है जंहा दीनी तालीम के साथ साथ राज्य सरकार द्वारा जारी पाठ्यक्रम भी पढ़ाया जाएगा। अल्पसंख्यक मामलात मंत्री साले मोहम्मद के इन प्रयासो की जमकर तारीफ हो रही है।साथ ही सरहदी क्षेत्रो के मदरसे आधुनिक सुविधाओं से युक्त होने के साथ शिक्षा की मुख्य धारा से भी जुड़ेंगे।

जैसलमेर ,मुख्यमंत्री ने रामदेवरा मंदिर में पूजा अर्चना की

जैसलमेर ,मुख्यमंत्री ने रामदेवरा मंदिर में पूजा अर्चना की



जैसलमेर , 07 सितम्बर। मुख्यमंत्री श्री अषोक गहलोत शनिवार को जैसलमेर जिले के रामदेवरा मन्दिर पहुंचे और वहां बाबा रामदेव की समाधी के दर्षन एवं पूजा अर्चना कर प्रदेष में खुषहाली और अमन चैन की कामना  की।

श्री गहलोत को बाबा श्रीरामदेव मंदिर समिति के गादीपति भौंमसिंह तंवर एवं पूजारी कमल छंगाणी ने विधि विधान से पूजा अर्चना करवाई। बाबा रामदेव जी की पवित्र झारी का जल आचमन करवाया एवं प्रसाद दिया। इसके बाद मुख्यमंत्री मंदिर परिसर में बाबा रामदेव की कचहरी में गये, वहां साफा पहनाकर एवं बाबा की तस्वीर भेंट कर उनका अभिनन्दन किया गया। मुख्यमंत्री ने बाबा रामदेव की अनन्य भक्त डालीबाई की समाधि के भी दर्षन किए।

मन्दिर परिसर में बडी संख्या में मौजूद भक्तो ने हाथ हिलाकर मुख्यमंत्री का अभिवादन किया और ‘‘जय बाबे की‘‘ का घोष किया। मुख्यमंत्री ने भी हाथ हिलाकर श्रद्धालुओं का अभिवादन स्वीकार किया। मुख्यमंत्री ने दर्षन के बाद लोगो के अभाव अभियोग संबंधी प्रार्थना पत्र भी प्राप्त किये।

इस मौके पर ऊर्जा एवं जलदाय मंत्री डाॅ. बी.डी.कल्ला , राजस्व एवं उपनिवेषन मंत्री श्री हरीष चैधरी , अल्पसंख्यक मामलात मंत्री श्री शाले मोहम्मद, उच्च षिक्षा राज्य मंत्री श्री भॅंवरसिंह भाटी ,जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेधवाल, पोकरण नगरपालिका अध्यक्ष आनन्दीलाल गुच्छीया, संम्भागीय आयुक्त बी.एल.कोठारी , पुलिस महानिरीक्षक जोधपुर रैंज सचिन मित्तल ,जिला कलक्टर जैसलमेर नमित मेहता ,पुलिस अधीक्षक डाॅ. किरण कंग सहित अन्य जन प्रतिनिधि एवं गणमान्य जन उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री का रामदेवरा हेलीपेड पहुचने पर ऊर्जा एवं जलदाय मंत्री डाॅ. बी.डी.कल्ला , राजस्व एवं उपनिवेषन मंत्री हरीष चैधरी , अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद, उच्च षिक्षा राज्य मंत्री भॅंवरसिंह भाटी, जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेधवाल ने सूत की माला पहना कर हार्दिक स्वागत किया। मुख्यमंत्री के हेलीपेड पहुचने पर जिला कलक्टर नमित मेहता एवं पुलिस अधीक्षक डाॅ. किरण कंग ने उनकी अगवानी की।

इस अवसर पर मुख्यकार्यकारी अधिकारी जिला परिषद् ओमप्रकाष, उपखण्ड अधिकारी विकास राजपुरोहित, आकांक्षा बैरवा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयनारायण, पुलिस उप अधीक्षक पोकरण मोटाराम सहित जिला स्तरीय अधिकारी भी मौजूद थे।

---000---

सचिन पायलट के जन्मदिन को बाड़मेर जिले के युवाओं ने बड़े जोश एवं उत्साह के साथ मनाया।

सचिन पायलट का जन्मदिन को बाड़मेर जिले के युवाओं ने बड़े जोश एवं उत्साह के साथ मनाया।  

बाड़मेर के युवा नेता आज़ाद सिंह राठौड़  ने बताया कि बाड़मेर शहर के युवाओं द्वारा उप-मुख्यमंत्री, राजस्थान सरकार व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट के जन्मदिन को बाड़मेर जिले के युवाओं ने बड़े जोश एवं उत्साह के साथ मनाया।  ।

राठौड़ ने बताया कि इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें बाड़मेर शहर स्थित पी. डब्ल्यू. डी. डॉक बंग्ला में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ जिसमें 70 युनिट रक्तदान किया गया, साथ ही 300 रक्तवीरों का राजकीय ब्लड बैंक मे संग्रहण क्षमता कम होने के कारण रजिस्टरेशन कर सूचीबद्ध किया। नि:शुल्क रक्त, मधुमेह एवं स्वास्थ्य जांच शिविर में भी 360 से अधिक नागरिकों ने स्वास्थ्य जांच करवाई।

राठौड़ ने बताया कि सुमेर एवं गौपाल गौशाला में युवा कार्यकर्ताओं ने गायों को गुड़ व हरा चारा खिलाकर पायटल साहब के उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु होने की कामना की गई।  राजकीय चिकित्सालय, बाड़मेर में मरीजों को फल वितरित करने एवं श्री सत्य सांई अन्ध एवं मूक बाधिर विद्यालय, बाड़मेर में मूक बाधिर बच्चों के साथ केक काटकर व उन्हें स्पोर्ट्स किट व मिठाई वितरण कर सचिन पायलट का जन्मदिन मनाया गया।

इस अवसर पर चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल, ज़िला प्रमुख प्रियंका मेघवाल, महिला कांग्रेस ज़िला अध्यक्षा मूली चौधरी, युवा कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष लक्ष्मण गोदारा, छात्र संघ अध्यक्ष दीपेन्द्र ज़ाखड, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष जगदीश पुनिया, महावीर बोहरा, मूलाराम मेघवाल, हारूँन कोटवाल, आई॰टी॰ सेल के नीरज जोशी, इक़बाल खान, के साथ-साथ स्थानीय जन प्रतिनिधी, छात्र नेता, पार्टी पदाधिकारी, विभिन्न सामाजिक संस्थाओं व जिले भर से युवा कार्यकर्ताओं ने सहभागिता निभाई।

बाड़मेर -जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता की अनूठी पहल,जिले मंे बीस पुराने कुआंे का होगा जीर्णाेद्धार

बाड़मेर -जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता  की अनूठी पहल,जिले मंे बीस पुराने कुआंे का होगा जीर्णाेद्धार

-जिला कलक्टर हिमांशु की अनूठी पहल, 72 लाख की वित्तीय स्वीकृति जारी।

बाड़मेर, 07 सितंबर। बाड़मेर जिले के विभिन्न गांवांे मंे प्रथम चरण मंे अनुपयोगी एवं जर्जर बीस कुआंे का जीर्णाेद्धार होगा। बाड़मेर जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता के प्रयासांे की बदौलत इसके लिए 72 लाख की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है। आगामी कुछ दिनांे मंे जलदाय विभाग इनके जीर्णोद्धार की शुरूआत करेगा।
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बाड़मेर जिले के भ्रमण के दौरान पाया कि कई कुएं अनुपयोगी एवं मरम्मत के अभाव मंे बंद पड़े हैं। इस बारे मंे ग्रामीणांे से पूछताछ करने पर उन्हांेने बताया कि इन कुआंे की अगर मरम्मत करवा दी जाए तो कई गांवांे मंे पेयजल संकट की समस्या हल हो सकती है। क्यांेकि ग्रामीण पिछले कई वर्षांे से इन कुआंे के पानी का पेयजल के रूप मंे इस्तेमाल करते रहे है। इस पर जिला कलक्टर गुप्ता ने विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियांे एवं कार्मिकांे से इस तरह के पेयजल स्त्रोतांे के बारे मंे जानकारी मंगवाई। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने लंगेरा गांव मंे पहुंचकर इस तरह के कुंआंे का अवलोकन किया। इसके उपरांत जलदाय विभाग के वरिष्ठ अधिकारियांे से विशेष अनुरोध करते हुए पुराने कुआंे के जीर्णाेद्धार के लिए 72 लाख की विशेष स्वीकृति जारी करवाई। जलदाय विभाग आगामी दिनांे मंे यह कार्य प्रारंभ करेगा। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता के मुताबिक बाड़मेर जिले के परा गांव के कुएं के लिए 3.61 लाख, लंगेरा मंे 2.92 लाख, दरूड़ा मंे 2.81 लाख, नाभानियो का तला 5.58 लाख, ताणूरावजी मंे 4.29 लाख, जैसिंधर गांव मंे 4.39 लाख, चोचरा मंे 4.08 लाख, सियाणी मंे 5.91 लाख, भदरू मंे 5.10 लाख, हाथमा मंे 3.82 लाख, धनोड़ा मंे 4.38 लाख, सेतराउ मंे 3.77 लाख, जाट बस्ती मंे 1.58 लाख, जाखड़ो का तला मंे 4 लाख, चारणो की ढाणी मंे 4.30 लाख, बाटाडू बायतू मंे 4.07 लाख, कमठाई मंे 2.77 लाख एवं समद्रो का तला मंे 3.17 लाख रूपए की लागत से कुआंे के जीर्णाेद्धार कराया जाएगा।
सरहदी इलाकांे के ग्रामीणांे को मिलेगी राहतः प्रथम चरण मंे जारी की गई कुआंे के जीर्णाेद्धार की स्वीकृति मंे कई सरहदी गांव शामिल है। जहां पर कई बार पाइप लाइन के अंतिम छोर वाले गांवांे मंे नियमित रूप से जलापूर्ति नहीं हो पाती है। ऐसे मंे स्थानीय स्तर पर कुआंे का जीर्णाेद्धार होने से जलापूर्ति मंे सहुलियत होगी।
बेरियांे के बाद अब कुआंे के जीर्णाेद्धार की पहलः बाड़मेर जिला प्रशासन ने कुछ समय पर सरहदी इलाकांे मंे बेरियांे के जीर्णोद्धार की अनूठी पहल की थी। इसके उत्साहजनक परिणाम आने के साथ सरहदी इलाके के ग्रामीणांे को खासी राहत मिली है।  

पाकिस्तान के महान लेग स्पिनर अब्दुल कादिर का हार्ट अटैक से निधन

पाकिस्तान के महान लेग स्पिनर अब्दुल कादिर का हार्ट अटैक से निधन
pakistan

लाहौर। पाकिस्‍तान के महान लेग स्पिनर अब्‍दुल कादिर का शुक्रवार को 63 वर्ष की उम्र में हार्ट अटैक से निधन हो गया। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने इस बात की पुष्टि की है। उसने अपने ऑफिशल ट्विटर अकाउंट पर दिग्गज स्पिनर के निधन की खबर जारी करते हुए शोक जताया है। उनके निधन की पुष्टि करते हुए क्रिकेटर कामरान अकमल ने ट्वीट कर लिखा कि, महान क्रिकेटर का निधन कार्डियक अरेस्ट के कारण हुआ।

पीसीबी ने लिखा- पीसीबी 'उस्ताद' अब्दुल कादिर के निधन की खबर से स्तब्ध है और उसने उनके परिवार और दोस्तों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्हें अपने समय के सर्वश्रेष्ठ लेग स्पिनरों में से एक माना जाता था। अब्दुल कादिर को सबसे अधिक उनकी खतरनाक टॉप स्पिन की वजह से जाना जाता है। 67 वर्षीय का जन्म 1955 में लाहौर में हुआ था। उन्होंने 67 टेस्ट मैचों में 236 विकेट और सिर्फ 104 वन-डे इंटरनेशनल (वनडे) में 132 विकेट लिए थे।


बाद में उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के लिए मुख्य चयनकर्ता के साथ-साथ मैच कमेंटेटर के रूप में भी काम किया। अपने दिलचस्प गेंदबाजी एक्‍शन के कारण कादिर क्रिकेट जगत में 'डांसिंग बॉलर' के नाम से मशहूर थे। शेन वॉर्न और मुश्‍ताक अहमद जैसे गेंदबाजों ने भी अब्दुल कादिर से लेग स्पिन के गुर सीखे।

बल्लीमरान की तंग गलियों में फंसा रजिया सुल्तान का मकबरा।

 बल्लीमरान की तंग गलियों में फंसा रजिया सुल्तान का मकबरा।
रजिया सुल्तान का मकबरा के लिए इमेज परिणाम

पुरानी दिल्ली के बुलबुली खाना इलाके में जाएंगे तो तंग गलियों से होते हुए पहुंचेंगे रजिया सुल्तान के मकबरे तक. पहली मुगल और तुर्क महिला शासक के तौर पर जाने जानी वाली रजिया अल दीन यानी कि रजिया सुल्तान ने 1236 से 1240 तक दिल्ली पर सलतनत की. पुरातत्व, इतिहास, धरोहर, पर्यटन हर लिहाज से ये मकबरा अपनी खासी अहमियत रखता है, लेकिन बदहाली में ये ऊंचे मकानों के बीच कहीं खो सा गया है.

कचरे के ढेर से अटी पड़ी तंग गलियों से होते हुए आप भोजला पहाड़ी पर बने इस मकबरे तक पहुंच सकते हैं. देशी सैलानी तो न के बराबर पर इतिहास में रुचि रखने वाले विदेशी सैलानी यहां भटकते भटकते पहुंच ही जाते हैं.  पिता की मौत के बाद गद्दी संभालने वाली रजिया सुल्तान ने पर्दा प्रथा को दूर किया. एक बहादुर महिला शासक के रूप में इतिहास में उन्हें जाना जाता है. पर अफसोस कि जिस दिल्ली पर सलतनत चलाई वहां आज उनकी कब्र तक आबादी की बसावट से नहीं बच पाई. चारों तरफ ऊंचे मकान बने हैं.. एक पतली गली मकबरे तक आने के लिए है. यहां स्थानीय निवासी नमाज पढ़ने आते हैं. बाकि इस एतिहासिक विरासत को इंतजार ही है कि कभी तो कोई यहां की सुध ले.

पश्चिमी राजस्थान में यूनेस्को विकसित करेगा दस पर्यटन केंद्र,बाड़मेर पहली बार शामिल

पश्चिमी राजस्थान में यूनेस्को विकसित करेगा दस पर्यटन केंद्र,बाड़मेर पहली बार शामिल 

पश्चिमी राजस्थान में यूनेस्को विकसित करेगा दस पर्यटन केंद्र
हाल ही में जयपुर के परकोटा क्षेत्र को विश्व विरासत का दर्जा देने वाला यूनेस्को अब पश्चिमी राजस्थान के चार जिलों में दस नए पर्यटक केंद्र विकसित करेगा। इन पर्यटक केंद्रों में पश्चिमी राजस्थान के चार जिलों जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर और बीकानेर के हस्तशिल्प, लोक नृत्य व संगीत, रंगमंच आदि की प्राचीन विरासत देखी जा सकेगी। राजस्थान सरकार और यूनेस्को ने इसके लिए एक समझौता किया है। राजस्थान की प्रमुख पर्यटन सचिव श्रेया गुहा और यूनेस्को के कंट्री डायरेक्टर एरिक फॉल्ट ने इस समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं। इसके तहत यूनेस्को 42 महीने तक जोधपुर, बीकानेर, बाड़मेर और जैसलमेर में एक विशेष पर्यटन सर्किट तैयार करने का काम करेगा।

पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर, जोधपुर और बीकानेर यूं तो देशी-विदेशी पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। हर वर्ष सर्दियों में दुनिया भर के पर्यटक रेगिस्तान देखने जोधपुर, बीकानेर और जैसलमेर आते हैं। इस कड़ी में अब तक बाड़मेर शामिल नहीं था। पर्यटक जैसलमेर, जोधपुर और बीकानेर से ही लौट जाते हैं। इसका एक बडा कारण यह है कि बाड़मेर पाकिस्तानी सीमा से बहुत नजदीक है और इस जिले में पर्यटक स्थल भी नहीं है, जैसे जोधपुर, जैसलमेर और बीकानेर में हैं। हालांकि यहां की सांस्कृतिक विरासत बहुत पुरानी है। इसके अलावा औद्योगिक दृष्टि से भी यह जिला काफी समृद्ध रहा है। अब यह देश मे तेल उत्पादन का बड़ा केंद्र बन गया है और सरकार यहां रिफाइनरी भी स्थापित कर रही है।

यूनेस्को अपनी परियोजना के तहत इन चार जिलों के दस नए पर्यटनस्थलों का विकास करेगा। इन पर्यटन स्थलों पर इन जिलों की सांस्कृतिक विरासत को देखा जा सकेगा। इसके अलावा जोधपुर के 450, बाड़मेर के 550 और जैसलमेर व बीकानेर के 250-250 लोक कलाकारों का चयन किया जाएगा, जो अपने आने क्षेत्र की हस्तशिल्प और नृत्य संगीत की विधाओं को विश्व पर्यटन पटल पर ले जाएंगे। इससे इन जिलों में ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और इन जिलों की सांस्कृतिक विरासत से लोग परिचित हो सकेंगे।

पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने अगले चरण में पूर्वी राजस्थान को भी इस प्रोजेक्ट में शामिल करने का आग्रह किया है। प्रमुख सचिव श्रेया गुहा ने बताया कि इस एमओयू के बाद इन चारों जिलों की सांस्कृतिक धरोहर देश दुनिया तक पहुंचेगी।

शुक्रवार, 6 सितंबर 2019

युवती ने सैन्यकर्मी पर लगाया रेप का आरोप, 4 साल से शादी का झांसा देकर कर रहा था शोषण


युवती ने सैन्यकर्मी पर लगाया रेप का आरोप, 4 साल से शादी का झांसा देकर कर रहा था शोषण
  à¤¯à¥à¤µà¤¤à¥€ ने सैन्यकर्मी पर लगाया रेप का आरोप, 4 साल से शादी का झांसा देकर कर रहा था शोषण


बागेश्वर. उत्तराखंड (Uttarakhand) में बागेश्वर (Bageshwar) जिले के काफलीगैर (Kafligair) थाने में एक सैन्यकर्मी (Militair personeel) के खिलाफ दुष्कर्म का मामला (Rape case) दर्ज किया गया है. युवती ने सैन्यकर्मी राकेश कुमार (Rakesh Kumar) पर आरोप (Allegation) लगाया है कि वह 4 साल से शादी का झांसा देकर उससे दुष्कर्म (Rape) कर रहा था.

शादी के लिए कर रहा था टालमटोल

जब युवती ने शादी के लिए सैन्यकर्मी राकेश कुमार से कहा तो उसने मना कर दिया. इसके बाद युवती ने थाने जाकर आरोपी सैन्यकर्मी के खिलाफ रेप का केस दर्ज करा दिया. युवती ने पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाते हुए आरोपी सैन्यकर्मी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई (Strict Action) की मांग की है. युवती ने सैन्यकर्मी पर लगाया रेप का आरोप, 4 साल से शादी का झांसा देकर कर रहा था शोषण

पुलिस ने शुरू की छानबीन


पुलिस ने युवती द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर आरोपी सैन्यकर्मी के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच के बाद जो तथ्य सामने आएंगे, उसके मुताबिक फिर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

युवती की मानें तो मामले में समझौते (settlement) के लिए कई बार प्रयास किए गए, लेकिन आरोपी के शादी से बार-बार इनकार करने के बाद उसने थाने एफआईआर (FIR) दर्ज करा दी.

बाड़मेर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के जन्मदिन पर शहर भर में आयोजित होगें विभिन्न कार्यक्रम।

बाड़मेर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के जन्मदिन पर शहर भर में आयोजित होगें विभिन्न कार्यक्रम।


बाड़मेर के युवा नेता आज़ाद सिंह राठौड़  ने बताया कि कल 7 सितम्बर को बाड़मेर शहर मे उपमुख्यमंत्री, राजस्थान सरकार व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट के जन्मदिन को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा।

राठौड़ ने बताया कि सचिन पायलट के जन्मदिन को लेकर बाड़मेर के युवाओं में एक अलग ही जोश देखने को मिल रहा है, विभिन्न कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं एवं पार्टी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। कल बाड़मेर शहर में विशाल रक्तदान शिविर, गौशाला में गायों को गुड़ व हरा चारा खिलाकर, राजकीय चिकित्सालय में फल वितरित करने एवं मूक बाधिर बच्चों के साथ जन्मदिन मनाने एवं नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करने के साथ-साथ कई जन सरोकर से जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन कर सचिन पायलट के जन्मदिन को मनाया जाएगा। 

इन कार्यक्रमों मे स्थानीय जन प्रतिनिधी, छात्र नेता, पार्टी पदाधिकारी ,विभिन्न सामाजिक संस्थाएं व जिले भर से युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे ।

इंदौर में हो रही थी हथियारों की तस्करी : 7 तस्कर गिरफ़्तार, 21 हथियार बरामद

इंदौर में हो रही थी हथियारों की तस्करी : 7 तस्कर गिरफ़्तार, 21 हथियार बरामद
इंदौर में हो रही थी हथियारों की तस्करी : 7 तस्कर गिरफ़्तार, 21 हथियार बरामद

इंदौर.इंदौर में हथियारों की तस्करी (Arms smuggling )का बड़ा रैकेट (racket bursts in Indore)पकड़ा गया है. कुल 7 आरोपियों को गिरफ़्तार (Arrest)कर उनसे 21 पिस्टल और कट्टे बरामद किए गए. पुलिस ने गिरोह के सरगना को पकड़ा है जो उत्तर प्रदेश में हथियार सप्लाई करता था.

तस्करी की थी ख़बर
कुछ समय से इंदौर पुलिस हथियार तस्करों के खिलाफ मुहिम छेड़े हुए है. बावजूद उसके हथियारों की तस्करी रुक नहीं पा रही है. शुक्रवार को इंदौर क्राइम ब्रांच ने फिर ऐसे ही एक गिरोह के सरगना और उसके साथियों को गिरफ़्तार कर लिया.हथियारों का हो रहा था लेन-देन
क्राइम ब्रांच को ख़बर मिली थी कि मंडी के पास खाली पड़े मैदान में हथियारों का लेन-देन हो रहा है. उत्तर प्रदेश का एक गैंग, रामदास नाम के हथियार तस्कर को हथियारों की बड़ी खेप की डिलीवरी करने पहुंचा है. पुलिस ने फौरन इलाके की घेराबंदी कर दी. रामदास पकड़ में आ गया. पुलिस ने पूछताछ शुरू की तो इस पूरे बड़े मामले का खुलासा हुआ.

21 कट्टे और पिस्टल


पुलिस ने कड़ी पूछताछ की तो रामदास ने अपने गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी दी.सभी को पुलिस ने अवैध हथियार सहित गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास 21 कट्टे और पिस्टल निकले. उनमें से कुछ पर मेड इन जापान लिखा हुआ था.पुलिस अब ये पता लगा रही है कि हथियार अवैध रूप से इसी गैंग ने बनाए थे या किसी ने इन्हें सप्लाई किया है. कहीं ऐसा तो नहीं कि ये हथियार किसी से लूटे गए हों.

उत्तर प्रदेश से जुड़े हैं तार
पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया है कि उत्तर प्रदेश सहित मध्य प्रदेश के तमाम ज़िलों में वो हथियार सप्लाय करते थे.एसएसपी रुचिवर्धन मिश्र के मुताबिक पूछताछ अभी जारी है. इस रैकेट में अभी और भी कई आरोपी और हथियारों का पता चल सकता है.

डूंगरपुर नाबालिग का अपहरण कर किया था रेप, जुर्माने के साथ अब 10 साल रहेगा जेल में

डूंगरपुर नाबालिग का अपहरण कर किया था रेप, जुर्माने के साथ अब 10 साल रहेगा जेल में
नाबालिग का अपहरण कर किया था रेप, जुर्माने के साथ अब 10 साल रहेगा जेल में
नाबालिग के अपहरण व दुष्कर्म के 11 माह पुराने मामले में डूंगरपुर जिले की पोक्सो कोर्ट ने दोषी को 10 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है. इसके साथ ही मोहन नाम के इस दुष्कर्मी पर 16 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है. विशिष्ठ लोक अभियोजक योगेश जोशी ने बताया की मामला पिछले साल 2 अक्टूबर का है. जिले के सागवाड़ा थाना क्षेत्र से जुड़े इस मामले में एक नाबालिग लड़की जंगल में बकरियां चराने गई थी. जंगल में मोवाई का रहने वाल मोहन नाम का युवक पहुंचा और नाबालिग के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया. इसके बाद मोहन नाबालिग लड़की को अपनी बहन के घर ले गया और वहां भी दो दिन तक उसके साथ दुष्कर्म किया.

नाबालिग ने घर पहुंचकर बताई थी आपबीती

उसके बाद जैसे-तैसे नाबालिग अपने घर पहुंची और आपबीती सुनाई. जिसके बाद परिजनों ने सागवाड़ा थाने में मोहन के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने दुष्कर्म और अपहरण का मामला दर्ज करने के बाद आरोपी मोहन को गिरफ्तार कर लिया और कोर्ट में चालान पेश किया. मामले में पोक्सो कोर्ट ने 6 सितंबर को अंतिम सुनवाई करते हुए दोषी मोहन को 10 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई और 16 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया.