सोमवार, 17 जून 2019

नागौर एक ही परिवार की दो बहुओं को ससुराल पक्ष ने पीट-पीट कर किया अधमरा, घंटो तक तड़पती रही दोनों*

 नागौर एक ही परिवार की दो बहुओं को ससुराल पक्ष ने पीट-पीट कर किया अधमरा, घंटो तक तड़पती रही दोनों*

राजस्थान के नागौर जिले में रविवार को एक ही परिवार में ब्याही गई दो सगी बहनों के साथ ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है. घटना नागौर जिले के चुंटीसरा गांव की है, जहां सास-ससुर व अन्य घरवालों ने अपनी दोनों बहुओं के साथ कुल्हाड़ी व डंडे से वार कर मारपीट की और खेत में पटक दिया.

पानी तक नहीं पीने दिया ससुराल पक्ष के लोगों ने

जानकारी के अनुसार मारपीट के बाद दोपहर बाद दोनो पीड़िताओं की सुध ली गई और पिता की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया. आरोप है कि ससुराल पक्ष ने मारपीट तो की ही, साथ में अत्याचार इस कदर किया कि दोनों बहनो को पानी तक नहीं पीने

**जेसलमेर ग्राम सहायकों से प्रभार हटाने को लेकर सीईओ को ज्ञापन*

 **जेसलमेर ग्राम सहायकों से प्रभार हटाने को लेकर सीईओ को ज्ञापन*

*जेसलमेर राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ उप शाखा जैसलमेर द्वारा सोमवार को मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश को ज्ञापन सौंप पंचायत समिति जेसलमेर की ग्राम पंचायतों में जिन स्थानों पर कनिष्ठ सहायकों को ग्राम विकास अधोकारी का प्रभार दिया गया है उन्हें तत्काल हटाने की मांग की।।ज्ञापन में लिखाहै की पंचायत समिति सम और सांकड़ा में ऐसे कनिष्ठ सहायकों से चार्ज हटा दिए मगर पंचायत समिति जेसलमेर में नही हटाये गए। सीईओ ओमप्रकाश ने आश्वस्त किया कि दो पंचायत समितियों में सहायकों से चार्ज वापस ले लिया गया है जेसलमेर पंचायत समिति से भी सहायकों से चार्ज हटा लिया जाएगा।*

भरतपुर। ब्रेकिंग। जिला कलेक्ट्रेट के सामने अजीब नजारा। खाट बिछाकर बैठे कलेक्ट्रेट परिसर में।

भरतपुर।  ब्रेकिंग। जिला कलेक्ट्रेट के सामने अजीब नजारा। खाट बिछाकर बैठे कलेक्ट्रेट परिसर में। 

भरतपुर।  ब्रेकिंग। जिला कलेक्ट्रेट के सामने अजीब नजारा। खाट बिछाकर बैठे कलेक्ट्रेट परिसर में।  कलेक्ट्रेट परिसर में 4 दर्जन से अधिक परिवार के लोग आये कलेक्टर से मिलने।  2 साल पहले मर्डर के मामले में गांव  से किया था पलायन । गांव वापसी के मामले को लेकर आयेकलेक्टर से मिलने। 100 से अधिक लोग शामिल कलेक्ट्रेट के परिसर में खाट लगा कर बैठे। भारी संख्या में महिलाएं भी मौजूद खाट पर बैठी बुजुर्ग महिलाएं। उच्चेन थाना क्षेत्र के बिलान चटपुरा के है निवासी।

*जैसलमेर*पश्चिम बंगाल के चिकित्साको के साथ मारपीट के विरोध में जेसलमेर में चिकित्सक सेवाएं ठप्प*

*जैसलमेर*पश्चिम बंगाल के चिकित्साको के साथ मारपीट के विरोध में जेसलमेर में चिकित्सक सेवाएं ठप्प*

*जैसलमेर पश्चिमी बंगाल के नीलरतन सरकारी मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों के साथ हुई मारपीट के विरोध में सोमवार को अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ और आल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन के बैनर तले चिकित्सक सेवाए ठप्प रही।।दोनो संघों के अध्यक्ष बी के बारूपाल,डॉ लिलिकुट्टी,डॉ बी एल आर्य के नेतृत्व में सभी चिकित्सालयो में काम ठप्प रहा।।जिला मुख्यालय असपताल सहित निजी चिकित्सको और सेवारत चिकित्सक ने ओ पी डी बन्द रखी ।।इस दौरान इमरजेंसी सेवाए यथावत रही ।प्राइवेट प्रेक्टिसर्स चिकित्सक में एक दिवसीय बहिष्कार में शामिल हुए।चिकित्सको ने पश्चिमी बंगाल की घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहाकि इस तरह धरती के भगवानों के साथ मारपीट और दुर्व्यहार बर्दास्त नही किया जाएगा।उन्होंने इस घटना के विरोध में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा।।शहर के निजी अस्पतालों के चिकित्सकों ने भी अपने क्लीनिकों में मरीजों को नही देखा। आज दिन भर मरीज चिकित्सको के हड़ताल पर चले जाने से परेशान रहे। किसी भी अस्पताल में मरीजों को राहत नही मिली।।चिकित्सक संघों ने उचित कार्यवाही के अभाव में आंदोलन को आगे बढाने की चेतावनी दी।।

जैसलमेर, ग्रामीण क्षेत्रांे में पर्याप्त पेयजल आपूर्ति की हिदायत

  जैसलमेर, ग्रामीण क्षेत्रांे में पर्याप्त  पेयजल आपूर्ति की हिदायत

      जैसलमेर, 17 जून। जिला कलक्टर नमित मेहता ने अधिकारियों को निर्देष दिए कि गर्मी के दौरान जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में हर हाल में पर्याप्त मात्रा में पेयजल की आपूर्ति की जाये, न केवल पीने का पानी मिलें बल्कि पषु खेलियों में भी पषुधन के लिए पानी की उपलब्धता सुनिष्चित रहें। उन्हांेने अभावग्रस्त क्षेत्रों में टैंकरांे के जरिये पेयजल परिवहन की भी विस्तृत समीक्षा की।

     जिला कलक्टर मेहता ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित पानी, बिजली एवं मौसमी बीमारियों की साप्ताहिक बैठक में यह निर्देष दिए। जिला कलक्टर ने विद्युत विभाग के अधिकारी को निर्देष दिए कि आंधियों के कारण जहां पर भी विद्युत व्यवस्था बाधित हुई है उसको कम से कम समय में दुरस्त करवाना सुनिष्चित करें। उन्होंने पीएचईडी  विभाग के नलकूपों को सप्ताह के अन्दर विद्युत कनेक्षन जारी करने के निर्देष दिए। उन्होंने पेयजल सप्लाई वाले बाधित हुए जी.एस.एस पर त्वरित गति से कार्य कर विद्युत सप्लाई सुचारु करने के निर्देष दिए।

     जिला कलक्टर ने अधीक्षण अभियंता जलदाय को निर्देष दिए कि वे ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की किल्लत की सूचना मिलते ही तुरन्त पेयजल पहुंचाएं भले ही टैंकरों के जरिये ही पहुंचाना पडें। साथ ही सार्वजनिक टांकों व पषु खेलियों को भी पानी से भरने के निर्देष दिए। उन्होंने जैसलमेर शहर में भी 48 घण्टे के अन्तराल से नियमित जलापूर्ति की हिदायत दी। साथ ही नये नलकूप खोदने के लिए अतिशीघ्र कार्यवाही करावे एवं जून माह के अंत तक सभी नलकूपों को खुदवाने की कार्यवाही करावे। उन्होंने अभियंताओं को फील्ड में भ्रमण कर ज्यादा से ज्यादा रखने पर जोर दिया  एवं जिले में पेयजल आपूर्ति सुचारू रखने के निर्देए दिए। उन्हांेने विभाग को अवैध जल कनेक्षन हटाने के लिए अभियान चलाने के निर्देष दिए।

     जिला कलक्टर मेहता ने विभागवार साप्ताहिक प्रगति की समीक्षा करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को राजश्री तथा जननी सुरक्षा योजना का बकाया भुगतान शीघ्र करवा कर शुन्य की स्थिति में लाने पर जोर दिया। उन्होंने गर्मी जनित बीमारियों के उपचार के सभी स्वास्थ्य एवं उपस्वास्थ्य केन्द्रो पर पुख्ता प्रबंध कराने, निःषुल्क जांच एवं निषुल्क दवा का लोगो को पूरा लाभ मिले यह सुनिष्चित करने के निर्देष दिए। उन्होंने श्री जवाहिर चिकित्सालय में बेहतर सफाई व्यवस्था करने के निर्देष दिए। साथ ही परिवार कल्याण के निर्धारित लक्ष्य को सुनिष्चित करने को कहा एवं इस कार्य में ग्रामीण क्षेत्रों में माॅडल षिविर आयोजित करने एवं लक्ष्यांे की उपलब्धि में ग्राम सेवक एवं पटवारी को भी सम्मिलित करने के निर्देष दिए।

     उन्होंने अधीक्षण अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग को निर्देष दिये कि आंधियों के कारण जहां पर भी मिट्टी आई है उसको तत्परता से हटाने की कार्यवाही करें। उन्हांेने बताया कि आने वाले समय में रामदेवरा मेले के मध्यनजर पैदल पथ के क्षतिग्रस्त भाग की तुरन्त मरम्मत करवाकर इसे ग्राम पंचातयों को सुपुर्द करें ताकि नियमित रूप से रख-रखाव हो सकें। उन्होंने कहा कि सहायक अभियंता एवं फील्ड स्टाफ को भी पाबंद करें कि वे क्षेत्र का भ्रमण कर मिट्टी हटाने की कार्यवाही करावें ताकि सड़क मार्ग अवरुद्ध न हो। उन्हांेने जिला मुख्यालय पर क्षतिग्रस्त सडकों की मरम्मत के निर्देष दिए।

     बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाष, नगरपरिषद आयुक्त सुखराम खोखर, अधीक्षण अभियन्ता जलदाय सुरेषचंद जैन, पीडब्ल्यूडी बसन्त कुमार आचार्य, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. बी.के. बारूपाल, अधिषाषी अभियन्ता विद्युत के.सी. किराडू के साथ ही अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे एवं विभागीय गतिविधियों पर प्रकाष डाला। इस दौरान 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस एवं 7 जुलाई को राष्ट्रीय विधिक षिविर आयोजित करने एवं इनमें अधिकाधिक जन भागीदारी पर विस्तृत विचार विमर्ष किया गया।

---000---

पंचायती राज संस्थाओं के उप चुनाव 30 जून को

      जैसलमेर, 17 जून। जिले में पंचायती राज संस्थाओं के रिक्त पदों के लिए उप चुनाव 30 जून, रविवार को करवाये जायेगें। चुनाव का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।

      जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता ने बताया कि पंचायत समिति सम के सदस्य क्षेत्र संख्या 10, पंचायत समिति सांकडा के सदस्य क्षेत्र संख्या 17 तथा ग्राम पंचायत मोहनगढ के वार्ड संख्या 22, डाबला के वार्ड संख्या 8, मोडरडी के वार्ड संख्या 2 तथा ग्राम पंचायत उंजलां के वार्ड संख्या 7 के पद रिक्त है।

      उन्होंने बताया कि पंचायत समिति सदस्य के लिए रिक्त पदों के चुनाव के लिए नियम 58 के तहत निर्वाचन की अधिसूचना सोमवार, 17 जून को जारी कर दी गई है। नाम निर्देषन पत्र प्रस्तुत करने की अन्तिम तारीख 19 जून अपरान्ह् 3 बजे तक है। नाम निर्देषन पत्रों की संविक्षा के पष्चात 21 जून को 3 बजे तक नाम निर्देषन पत्र वापस लिए जा सकेगें। उन्होंने बताया कि चुनाव चिन्हों का आवंटन 21 जून को तथा मतदान यदि आवष्यक हुआ तो 30 जून रविवार को होगा तथा 2 जुलाई को मतगणना की जायेगी।

      इसी प्रकार वार्ड पंच के रिक्त पदों के चुनाव के लिए नियम 58 के तहत निर्वाचन की अधिसूचना सोमवार, 17 जून को जारी कर दी गई है। नाम निर्देषन पत्रांे की प्राप्ति, संविक्षा व वापसी 25 जून मंगलवार को होगी। मतदान यदि आवष्यक हुआ तो 30 जून रविवार को होगा मतदान समाप्ति के तुरन्त पष्चात मतगणना की जायेगी।

---000---

जैसलमेर,जिले में एक दिवसीय रोजगार षिविर का आयोजन 19 जून ,बुधवार को

जैसलमेर,जिले में एक दिवसीय रोजगार षिविर का आयोजन 19 जून ,बुधवार को



  जैसलमेर, 17 जून। जिले में जिला रोजगार कार्यालय ,जैसलमेर के तत्वावधान में 19 जून, बुधवार को नगर में गांधी काॅलौनी स्थित औद्योगिक प्रषिक्षण संस्थान (आई.टी.आई.) जैसलमेर में बैरोजगार आषार्थियों के लिए एक दिवसीय ’’ रोजगार षिविर ’’ का आयोजन शीघ्र होने जा रहा है।


जिला रोजगार अधिकारी जैसलमेर भवानीप्रताप चारण ने इस संबंध में यह जानकारी देते हुए बताया कि इस षिविर के दौरान प्रतिष्ठित सिक्यूरिटी कम्पनी को आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि जिसमें बैरोजगार आषार्थी की आयु 20 वर्ष से 35 वर्ष ,षैक्षणिक योग्यता कक्षा 10 वीं उत्तीर्ण शारिरीक मापदण्ड ऊंचाई 168 से.मी. वजन 52 किलोग्राम और ,षारिरीक रुप से फिटनेस होना अनिवार्य है, जिनका प्रारम्भिक चयन भर्ती स्थल पर किया जाएगा।  षिविर के अवसर पर इस संबंध में ईच्छुक आषार्थी अपने मूल दस्तावेज एवं अपनी दो नवीनतम पासपोर्ट साईज फोटो , आधार कार्ड आवष्यक रुप से अपने साथ लेकर नियत समय पर उपस्थित होना सुनिष्चित करें। चयनित आषार्थियों को प्रषिक्षण देेकर स्थायी नियुक्त दी जाएगी।उल्लेखनीय है कि इस षिविर के मौके पर आर.एस.एल.डी.सी द्वारा विभिन्न ट्रेड में प्रषिक्षण की विस्तारपूर्वक जानकारी दी जाएगी। ईच्छुक आषार्थी नियत तिथि को प्रातः 10 बजे निर्धारित स्थल पर अधिकाधिक संख्या में पहुंच कर इस सुअवसर का पूरा-पूरा लाभ उठावें।



---000---

जैसलमेर आॅनलाईन होने से सामाजिक सुरक्षा पेंषन की प्रक्रिया हुई सरल,पृृथक से आय प्रमाण पत्र लिये जाने की अनिवार्यता हुई समाप्त


जैसलमेर आॅनलाईन होने से सामाजिक सुरक्षा पेंषन की प्रक्रिया हुई सरल,पृृथक से आय प्रमाण पत्र लिये जाने की अनिवार्यता हुई समाप्त

केवल बायोमैट्रिक आधार पर आवेदन मंें समाहित घोषणा को ही आय प्रमाणन में मान्य

   

       जैसलमेर 17 जून। सामाजिक सुरक्षा योजना के अन्तर्गत वृृद्वावस्था,विधवा तथा विषेष योग्य जनों के पेंषन आवेदन ई-मित्र के माध्यम से आॅनलाईन भरे जा रहे है। हिम्मतसिंह कविया सहायक निदेषक ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा योजना के अन्तर्गत वृृद्वावस्था ,विधवा व विषेष योग्य जनों के आवेदन ई- मित्र पर भरे जाने की सुविधा है।  उन्होने बताया कि सामाजिक सुरक्षा पेंषन की प्रक्रिया  अब और सरल हो गई है आवेदक को पृृथक से आय प्रमाण पत्र लिये जाने की अनिवार्यता को समाप्त कर केवल बायोमैट्रिक आधार पर आवेदन मंें समाहित घोषणा को ही आय प्रमाणन में मान्य  कर दिया गया है   

       कविया ने बताया कि जिला कलक्टर नमित मेहता ने योजना की विस्तारपूर्वक समीक्षा करते हुए पेंषन स्वीकृृति अधिकारियों एवं जांचकर्ता अध्किारियो को निर्देष दिये कि आप इसका अधिकाधिक प्रचार प्रसार करें ताकि जरूरतमद व्यक्ति इसका लाभ प्राप्त कर सके । उन्होने बताया कि  वृृद्वावस्था पेंषन के अन्तर्गत पुरूष आवेदक की आयु 58 वर्ष या इससे अधिक  तथा महिला की आयु 55 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए तथा उसके परिवार की वार्षिक आय 48 हजार रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए एवं उसके परिवार में  पति/ या पत्नी या उसका पुत्र सरकारी सेवा में अथवा पेंषनर नहीं होना चाहिए। उन्होने बताया कि  विधवा महिला की आयु 18 वर्ष  से अधिक हो तथा परिवार की वार्षिक आय 48 हजार से अधिक नहीं होनी चाहिए तथा उसका पुत्र सरकारी सेवा में अथवा पेंषनर नहीं होना चाहिए । इसी प्रकार विषेष योग्य जन के मामले में विषेष योग्य जन के पास  40 प्रतिषत विकलांता का विकलांग प्रमाण पत्र तथा उसके परिवार की वार्षिक आय षहरी  क्षेत्र में 48 हजार  तथा ग्रामीण क्षेत्र में 60 हजार रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए तथा उसके परिवार पति/ या पत्नी या उसका पुत्र सरकारी सेवा में अथवा पेंषनर नहीं होना चाहिए।

       आवेदन करने हेतु ई- मित्र पर आवेदक को भामषाह कार्ड, आधार कार्ड, बैक खाता पास बुक , परिचय पत्र , राषन कार्ड , विकलांग प्रमाण पत्र के मूल दस्तावेज के साथ स्वयं को उपस्थित होना होगा  । उन्होने बताया कि आवेदक द्वारा ई-मित्र पर  आवेदन करने पर पेषंन आवेदन जांच कर्ता अधिकारी के पास जाता है इस हेतु षहरी क्षेत्र हेतु नगर परिषद या नगर पालिका इसके जांच अधिकारी है इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र के आवेदन जांच हेतु संबंधित तहसीलदार के पास जाते है तत्पष्चात उनके द्वारा इसकी जांच कर ग्रामीण क्षेत्र के आवेदन  संबंधित विकास अधिकारी पंचायत समिति को तथा षहरी क्षेत्र के संबंधित उपखण्ड अधिकारी को स्वीकृृति के लिये अग्रेषित किये जाते है उनके द्वारा अपने स्तर से इसकी स्वीकृृति जारी कर भुगतान हेतु कोषाधिकारी को भिजवाये जाते है। वृृद्वावस्था पेंषन की राषि  75 वर्ष से कम आयु के पेंषनर को 750 तथा 75 से अधिक आयु के पंेषनर को 1000 रूपये प्रति माह प्रदान की जाती है। इस प्रकार विधवा परित्यक्ता एवं तलाकषुदा पेंषन को 60 वर्ष से कम आयु के पेंषनर को 500 तथा 60 से अधिक  तथा 75 वर्ष से कम आयु के पंेषनर को 1000 रूपये  तथा 75 वर्ष एवं उससे अधिक आयु के पेंषनर को 1500 रूपये प्रति माह की दर से  प्रदान की जाती है। सभी प्रकार के विषेष योग्य जन को 750 रूपये प्रतिमाह की दर से पेंषन दिये जाने का प्रावधान है।

                                         --000--

बाडमेर,राजस्थान उद्योग रत्न पुरस्कार के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित

बाडमेर,राजस्थान उद्योग रत्न पुरस्कार के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित

बाडमेर,17 जून। राज्य में स्थापित एमएसएमई एक्ट 2006 में एक्नोलजमेन्ट, उद्योग आधार प्राप्त सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम क्षेत्र में कार्यरत उद्यमों को प्रत्येक श्रेणी के लिए पृथक-पृथक राजस्थान उद्योग रत्न पुररूकार से सम्मानित किया जाएगा। राजस्थान उद्योग रत्न पुरस्कार योजना 2016 के लिए पात्र उद्यमी 12 जुलाई, 2019 तक अपने आवेदन पत्र जिला उद्योग केन्द्र बाडमेर में प्रस्तुत कर सकते है।


जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक संग्रामराम देवासी ने बताया कि सूक्ष्म,लघु,मध्यम उद्योग श्रेणियों के 4 वर्गो मे प्रत्येक में 1-1 उद्यमी को प्रतिवर्ष इस पुरस्कार से सम्मनित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त 1 हस्तशिल्पी एवं 1 बुनकर को हस्तशिल्प रत्न पुरस्कार तथा बुनकर रत्न पुरस्कार से प्रतिवर्ष सम्मानित किया जाएगा। उन्हांेने बताया कि राजस्थान उद्योग रत्न पुरस्कार में चयनित सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम श्रेणी के उद्यमों को पृथक-पृथक एक लाख रूपए तथा आर्टीजन्स एवं बुनकरों को एक लाख रूपए प्रत्येक को नकद पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र एवं शॉल प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।

बाडमेर,पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ

बाडमेर,पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ

बाडमेर,17 जून। पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में प्रथम वर्ष डिप्लोमा पाठयक्रम के लिए सत्र 2019-20 के लिए ऑनलाइन प्रवेश प्रारंभ हो गए है।

राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के प्राचार्य राजीव कुमार जयसवाल ने बताया कि सत्र 2019-20 के लिए प्रथम वर्ष डिप्लोमा पाठयक्रम की यांत्रिकी, विद्युत, इलेक्ट्रोनिक ब्रांच के लिए प्रत्येक में 20 तथा केमिकल ब्रांच में 40 सीटों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए है। उन्हांेने बताया कि इच्छुक छात्र www.hte.rajasthan.gov.in     अथवा www.dte. rajasthan.gov.in  पर 3 जुलाई, 2019 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। उन्हांेने बताया कि वे छात्र जो पार्श्व प्रवेश पद्धति से पॉलिटेक्निक द्वितीय वर्ष में प्रवेश लेने के इच्छुक है, वे 29 जून 2019 तक  वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।


बाड़मेर, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए किसानांे का पंजीकरण करवाएं

 बाड़मेर, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए किसानांे का पंजीकरण करवाएं
-
जिला कलक्टर ने किसानांे के पंजीकरण के लिए एक सप्ताह तक अभियान चलाने के निर्देश दिए।


बाड़मेर, 17 जून। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना योजना के तहत पात्र किसानांे को लाभांवित करने के लिए उनका पंजीकरण सुनिश्चित करवाएं। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने सोमवार को वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए उपखंड अधिकारियांे, तहसीलदारांे, गिरदावरांे एवं पटवारियांे को निर्देशित करते हुए यह बात कही।
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने कहा कि राजस्व विभाग के अधिकारियांे एवं कार्मिकांे के साथ  कृषि पर्यवेक्षक और बैंकर्स आपसी समन्वय से कार्य करें। ताकि पात्र किसानांे को इस योजना से लाभांवित किया जा सके। उन्होंने किसानों तक इसकी जानकारी पहुंचाने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर गुप्ता ने कहा कि केन्द्र सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए 2 हेक्टेयर तक राइडर समाप्त कर पात्र लोगों के लिए नई गाइडलाइन जारी कर दी है। पूर्व में किसान सम्मान निधि का फायदा उन्हीं किसानों को मिल रहा था, जिनके पास 2 हैक्टेयर से ज्यादा भूमि नहीं थी। उन्हांेने बताया कि अब केंद्र सरकार ने नई गाइडलाइन जारी कर भूमिहीन को छोड़कर अन्य किसानों के लिए इस योजना को लागू कर दिया है। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने आगामी एक सप्ताह मंे पात्र किसानांे का समीपवर्ती ई-मित्र पर पंजीकरण करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से जिले के करीब 4 लाख किसानांे के मोबाइल पर पंजीकरण करवाने संबंधित संदेश भेजा जा रहा हैं। उन्हांेने कहा कि विभिन्न माध्यमांे के जरिए किसानांे तक यह जानकारी पहुंचाई जाए कि ई-मित्र पर पंजीकरण करवाने पर उनको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिल सकेगा। पंजीकरण करवाने के लिए किसानांे को नजदीकी ई-मित्र केन्द्र पर भूमि की जमाबंदी, आधार कार्ड और फोटोयुक्त बैंक पासबुक के साथ उपस्थित होना होगा।
क्या है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनाः इस योजना के तहत प्रत्येक वर्ष किसानों के खाते में 6 हजार रुपए तीन किश्तों में जमा होंगे। नई गाइडलाइन के अनुसार वर्तमान, पूर्व मंत्री, वर्तमान, पूर्व सांसद, विधायक, महापौर एवं जिला प्रमुखों को योजना का फायदा नहीं मिलेगा। राज्य सरकार के वेतनभोगी कर्मचारी एवं पेंशनर्स, बोर्ड, निगमों तथा सार्वजनिक उपक्रमों में काम करने वाले नियमित कर्मचारी भी इसी श्रेणी में रखे गए हैं। हालांकि मल्टी टास्क स्टॉफ, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी एवं ग्रुप डी के सरकारी कर्मचारियों को इस योजना का फायदा मिलेगा। आयकर दाता किसान भी इस योजना के लिए पात्र नहीं माने गए हैं। इसके अलावा डॉक्टर, इंजीनियर, चार्टेड अकाउंटेंट एवं आर्किटेक्ट भी योजना का फायदा नहीं ले सकेंगे। 

जिला पर्यटन विकास समिति की बैठक 20 को

बाड़मेर,17 जून। जिला पर्यटन विकास स्थाई समिति की बैठक जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता की अध्यक्षता में 20 जून को दोपहर 3 बजे आयोजित की जाएगी। पर्यटक स्वागत केन्द्र जैसलमेर के उप निदेशक ने संबंधित अधिकारियों से पर्यटन विकास से संबंधित विषयों पर विचार विमर्श के लिए निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने का अनुरोध किया है।

झालावाड़ जिले में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं

झालावाड़  जिले में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं


झालावाड़ 17 जून। आवश्यक सेवाओं एवं महत्वपूर्ण विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक सोमवार को जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद चतुर्वेदी की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय के सभागार में आयोजित की गई।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने कहा कि गर्मी के मौसम को देखते हुए सम्पूर्ण जिले में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि जिले में कहीं पर भी हैण्डपम्प खराब पडे़ हों तो उनकी मरम्मत करवाकर उन्हें पुनः क्रियाशील करवाया जाए।
उन्होंने कहा कि जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा राज्य सरकार के निर्देशानुसार शेष रह गए कृषि कनेक्शनों को प्राथमिकता के आधार पर आवेदकों को दिए जाएं। मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने मनरेगा योजना के अन्तर्गत चल रहे स्कूल के खेल के मैदानों का कार्य शीघ्र पूर्ण करवाएं। उन्होंने सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक को निर्देशित किया कि पालनहार के अन्तर्गत चल रहे लम्बित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण कर पात्र बच्चों को लाभान्वित कराएं।
उन्होंने बताया कि मानसून के दौरान खरीफ की बुवाई के लिए कृषि एवं उद्यानिकी विभाग द्वारा बीज और खाद के वितरण की सभी तैयारिया पूर्ण कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि कास्तकारों को खाद का वितरण पोस मशीन से सोयल हैल्थ कार्ड के अनुसार किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ साजिद खान ने बताया कि 622 प्रकार की दवाइयां व मरीजों की सुविधानुसार 62 केन्द्रों पर निःशुल्क जांच करवाई जा रही है।
श्रम कल्याण अधिकारी सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि गत सप्ताह में 620 श्रमिक आवेदकों को 68.81 लाख रुपए की राशि का लाभ दिया गया है जिसमें 520 छात्रवृत्तियां, 100 प्रसूति सहायता के प्रकरण शामिल हैं। बैठक में जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
---00---
साईक्लिस्ट आमजन को योग के लिए करेंगे जागरूक 

झालावाड़ 17 जून। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को आमजन की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से 19 जून को सायं 6 बजे जिला प्रशासन एवं साईक्लिंग वेलफेयर सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में मिनी सचिवालय से झालरापाटन होते हुए पुनः मिनी सचिवालय तक जागरूकता साईकिल रैली का आयोजन किया जाएगा।
आयुर्वेद अधिकारी डॉ. इकबाल पठान ने बताया कि साईक्लिंग वेलफेयर सोसायटी झालावाड़ के सहयोग से योग को आमजन के जीवन का हिस्सा बनाने एवं योग दिवस पर अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जागरूकता साईकिल रैली का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि रैली मिनी सचिवालय से प्रारंभ होकर मामा-भांजा, मंगलपुरा, गढ़ पैलेस, मोटर गैराज, खेल संकुल, खण्डिया चौराहा, गिन्दौर, झालरापाटन शहर के मध्य से होते हुए द्वारिकाधीश, तहसील झालरापाटन से होते हुए पुनः मिनी सचिवालय आकर सम्पन्न होगी।
---00---

बाड़मेर,विशेष पैकेज के तहत खुलेंगे पशु शिविर,प्राथमिकता से ऑनलाइन प्रस्ताव भिजवाएं

बाड़मेर,विशेष पैकेज के तहत खुलेंगे पशु शिविर,प्राथमिकता से ऑनलाइन प्रस्ताव भिजवाएं

-जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने उपखंड एवं विकास अधिकारियांे को दिए आवश्यक निर्देश। 


बाड़मेर,17 जून। बाड़मेर जिले मंे पशुधन संरक्षण के लिए विशेष पैकेज के तहत पशु शिविर खोले जाएंगे। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने पशु शिविर खोलने के लिए ऑनलाइन प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए है।
कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित बैठक के दौरान जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने कहा कि बाड़मेर जिले मंे पशुधन संरक्षण के लिए 20 करोड़ रूपए विशेष पैकेज के रूप प्राप्त हुए है। नए दिशा-निर्देशांे के अनुरूप शिविरांे मंे अब समस्त केटेगरी के पशुआंे को लाभांवित किया जाना है। उन्हांेने उपखंड एवं विकास अधिकारियांे को संबंधित ग्राम पंचायतांे के जरिए पशु शिविर खोलने के प्रस्ताव आनलाइन करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि विभागीय अधिकारी सकारात्मक सोच के साथ कार्य करते हुए अधिकाधिक पशुपालकांे को लाभांवित करवाएं। जिन राजस्व गांवांे मंे पशु शिविरांे की जरूरत है, उनके प्रस्ताव ऑनलाइन करवाएं, ताकि वित्तीय स्वीकृति जारी की जा सके। गुप्ता ने पूर्व मंे स्वीकृत हो चुके पशु शिविरांे को भी प्राथमिकता से शुरू करवाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर गुप्ता ने पशु शिविरांे का निरीक्षण कर रिपोर्ट भिजवाने, मनरेगा मंे बेरियांे के जीर्णाेद्वार संबंधित कार्य शुरू करवाने एवं महिलाआंे के पेंशन संबंधित आवेदन मंे आवश्यक संशोधन करवाने के संबंध मंे आवश्यक निर्देश दिए। बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू समेत उपखंड अधिकारी एवं विकास अधिकारी उपस्थित रहे।
शिविरांे मंे मिलेगा पशु आहारः शिविरांे मंे बड़े पशु को प्रति दिन एक किलो एवं छोटे पशु को आधा किलोग्राम पशु आहार मिलेगा। इसके लिए जिला प्रशासन ने राजफेड को 55 लाख रूपए अग्रिम राशि के तौर पर जमा करवाए गए है। समीपवर्ती पंचायत समिति मुख्यालय स्थित राजफेड के गोदाम मंे पशु आहार उपलब्ध कराया जा रहा है। जहां से संबंधित शिविर संचालक को पशु आहार उपलब्ध होगा। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने विकास अधिकारियांे को पशु आहार का उठाव सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए।

पशुआंे के टीकाकरण एवं उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करेंःराठौड़

बाड़मेर,17 जून। नोडल अधिकारी संबंधित क्षेत्र मंे संचालित गौशालाआंे एवं पशु शिविरांे मंे संघारित पशुधन संरक्षण के लिए प्रत्येक सप्ताह आवश्यक रूप से भ्रमण करने के साथ टीकाकरण एवं उपचार की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें। पशुपालन विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ दशरथसिंह राठौड़ ने बाड़मेर जिला मुख्यालय पर पशुपालन विभाग के नोडल अधिकारियांे की बैठक के दौरान यह बात कही।
इस अवसर पर अतिरिक्त निदेशक डॉ दशरथसिंह राठौड़ ने कहा कि जिले मंे पशुओं की अकाल की मौत संबंधित प्रकरणांे की तथ्यात्मक जांच करने के साथ सर्वे एवं उपचार दल बनाकर दो दिन मंे तथ्यात्मक रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने अकाल राहत एवं पशु गणना कार्याें की समीक्षा करने के साथ विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। डॉ राठौड़ ने सभी संस्थाओं में आवश्यक औषधियों एवं टीकों की उपलब्धता सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए। उन्हांेने पशुगणना कार्य में सुपरवाइजर स्तर से बाड़मेर मंे 25 हजार, सिणधरी मंे 22 हजार, चौहटन,रामसर एवं शिव मंे 7-7 हजार, सिवाना मंे 2 हजार तथा बालोतरा मंे 6 हजार हाऊसहॉल्ड फाइनलाइजेशन के बकाया कार्य को 19 जून तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्हांेने वेलिडेशन कार्य सजग होकर करने के निर्देश देते हुए कहा कि नोडल अधिकारी प्रतिदिन पशुगणना कार्य की मोनेटरिंग करते हुए निर्धारित समय सीमा मंे डाटा फाइनलाइजेशन का कार्य पूरा करें। इस दौरान पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ अमीलाल सहारण ने बताया कि गौशालाओं एवं पशु शिविरों में संधारित पशुओं का समय-समय पर भ्रमण कर संबंधित क्षेत्र के पशु चिकित्सा अधिकारियों की ओर से मिनरल मिक्चर वितरण एवं डोजिंग करवाकर उपचार व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। उन्हांेने बताया कि जिले में पशुओं में किसी भी प्रकार का संक्रामक रोग नहीं है। पशुओं में टीकाकरण का कार्य प्रगति पर है। अतिरिक्त निदेशक राठौड़ ने बाड़मेर जिले का भ्रमण कर अकाल की स्थिति का जायजा लिया। 

रविवार, 16 जून 2019

मोदी ने 19 जून को बुलाई सर्वदलीय बैठक, 'एक राष्ट्र एक चुनाव' पर करेंगे चर्चा

मोदी ने 19 जून को बुलाई सर्वदलीय बैठक, 'एक राष्ट्र एक चुनाव' पर करेंगे चर्चा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 जून को सर्वदलीय बैठक बुलाई है. पीएम मोदी बैठक में एक राष्ट्र एक चुनाव पर चर्चा कर सकते हैं. इसके बाद पीएम मोदी 20 जून को लोकसभा और राज्यसभा के सांसदों से चर्चा करेंगे. मोदी सरकार का यह पहले से ही एजेंडा रहा है. अब इस मुद्दे पर अमल करने के लिए पीएम मोदी ने यह बैठक बुलाई है.

इससे पहले केंद्र सरकार ने नव निर्वाचित लोकसभा के पहले सत्र से एक दिन पहले 16 जून को सर्वदलीय बैठक हुई. सरकार ने इस सत्र में महत्वपूर्ण विधेयकों को पारित कराने के लिए विपक्ष का सहयोग मांगा. इन विधेयकों में तीन तलाक विधेयक भी है, जिसे केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पिछले बुधवार को मंजूरी दी.

संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी और कई मंत्रियों ने यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और गुलाम नबी आजाद (कांग्रेस) सहित विपक्षी नेताओं से मुलाकात कर संसद के सुचारु संचालन में उनका सहयोग मांगा था.

कांग्रेस हमेशा से एक राष्ट्र एक चुनाव के खिलाफ रही है. पिछले साल अगस्त में भी कांग्रेस ने इसका सख्त विरोध किया था और इस मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, पी चिदंबरम समेत अन्य नेताओं ने विधि आयोग के समक्ष असहमति जताई थी. कांग्रेस का कहना था कि एक साथ चुनाव भारतीय संघवाद की भावना के खिलाफ है.

कांग्रेस ने पिछले साल 3 अगस्त को विधि आयोग से कहा था कि वह लोकसभा और विधानसभा चुनाव एकसाथ कराए जाने के विचार का 'पुरजोर' विरोध करती है क्योंकि यह भारतीय संघवाद के बुनियादी ढांचे के खिलाफ है. कांग्रेस शिष्टमंडल ने विधि आयोग के प्रमुख से मुलाकात की और पार्टी के रुख से उनको अवगत कराया.

वहीं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक राष्ट्र एक चुनाव का समर्थन किया था और केंद्र सरकार को चुनौती देते हुए चुनाव करवाने के लिए कहा था. अब क्योंकि अखिलेश ने भी यह फैसला पिछले साल लिया था. अब चुनाव के नतीजों में अखिलेश की पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा है तो हो सकता है कि उनका फैसला भी बदल गया हो.

दोस्तों के लिए रोज चाय-पकौड़े बनवाता था पति, पत्नी ने करा दी हत्या

दोस्तों के लिए रोज चाय-पकौड़े बनवाता था पति, पत्नी ने करा दी हत्या
दोस्तों के लिए रोज चाय-पकौड़े बनवाता था पति, पत्नी ने करा दी हत्या

राजधानी दिल्ली के साउथ एवेन्यू में एक महिला और उसके प्रेमी को उसके घर में अपने पति की हत्या के लिए 7,000 रुपये में भाड़े के हत्यारों को सुपारी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने शनिवार को बताया कि 52 वर्षीय सुरेश कुमार की हत्या के सिलसिले में एक नाबालिग को भी पकड़ा गया है. हालांकि नाबालिग का साथी अमन घटना के बाद से फरार है. सुरेश कुमार का गला उस समय काट दिया गया, जब सात जून को वह अपने घर में अकेला था. पुलिस ने कुमार की पत्नी अंजू और 21 वर्षीय शिवम ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है. अमन, ठाकुर का दोस्त था और उसने कुमार की हत्या के लिए कथित तौर पर भाड़े के हत्यारों को सुपारी दी.

दंपति साउथ एवेन्यू में टीएमसी सांसद के फ्लैट में सर्वेंट क्वार्टर में रह रहे थे. पुलिस के अनुसार, कुमार के अपने से 16 साल छोटी पत्नी के साथ अच्छे संबंध नहीं थे और वह जुआ खेलता था. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पति घर पर जुआ खेलने आने वाले अपने दोस्तों की टोली के लिए रोजाना चाय पकौड़े और खाना बनाता था. महिला को यह नगवार गुजरता था, जिसपर उसने ऐतराज भी किया और फिर बाद में उसने कथित रूप से अपने पति की सुपारी देकर हत्या करवा दीपुलिस उपायुक्त (नयी दिल्ली) मधुर वर्मा ने बताया कि घटना की रात एक निवासी ने इलाके से मास्क पहने हुए दो लोगों को भागते हुए देखा था. वहीं पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि अंजू अक्सर अपने पति के बिना मेरठ में अपने परिवार और दोस्तों से मिलने जाती थी. इससे इस घटना में उसके शामिल होने का संदेह हुआ और पुलिस ने ठाकुर, उसके रिश्तेदार और प्रेमी पर ध्यान केंद्रित किया.

उन्होंने बताया कि ठाकुर को उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी में उसके एक रिश्तेदार के घर से पकड़ा गया. पूछताछ में खुलासा हुआ कि ठाकुर ने अंजू से करीबी बढ़ायी थी जो उसकी जान-पहचान की थी. अधिकारी ने कहा, ‘अंजू ने बताया कि वह अपनी शादीशुदा जिंदगी से खुश नहीं थी. उसका पति घर में जुआ खेलता था और कई लोग उसके घर आते थे जिस पर उसने आपत्ति जताई थी. वह कभी भी उनके लिए चाय और खाना बनाने के लिए कहता था.’

घटना से एक महीने पहले पति के साथ झगड़ा होने पर अंजू ने जहर भी खाया था. जब ठाकुर ने इसकी वजह पूछी तो उसने कहा कि या तो उसे या उसके पति को मरना होगा. इसके बाद ठाकुर ने अंजू के साथ मिलकर सुरेश को मारने की साजिश रची. पुलिस ने बताया कि ठाकुर मेरठ में एक मेडिकल स्टोर में काम करता था जबकि अंजू साउथ एवेन्यू में एक सांसद के फ्लैट में घरेलू सहायिका का काम करती थी.

अलवर ,मासूम से दुष्कर्म का आरोप सिद्ध होने पर मामा को हुई आजीवन कारावास की सजा

 अलवर ,मासूम से दुष्कर्म का आरोप सिद्ध होने पर मामा को हुई आजीवन कारावास की सजा
मासूम से दुष्कर्म का आरोप सिद्ध होने पर मामा को हुई आजीवन कारावास की सजा
अलवर के भिवाडी में एक 6 साल की मासूम से सगे मामा द्वारा दुष्कर्म किये जाने के मामले में पॉक्सो कोर्ट नम्बर 4 की न्यायाधीश अलका शर्मा ने आरोपी मामा को दोषी मानते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई है. आरोपी पर 10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. अपर लोक अभियोजक सतेंद्र चौधरी ने बताया कि भिवाडी में सगे मामा ने दुष्कर्म किया था. इस मामले में आज कोर्ट ने धारा 376(A),(B) 5(M)/ 6 , 5 (आई) 6 पॉक्सो एक्ट में आरोपी को दोषी मानते हुए उसे उम्र कैद की सजा सुनाई है. अब दोषी को अपना शेष जीवन जेल में ही बिताना पड़ेगा.

प्रत्यक्षदर्शी ने कराई थी रिपोर्ट दर्ज
अपर लोक अभियोजक ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शी परिवादी नितिन कौशिक ने 22 मई 2018 को भिवाड़ी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आशियाना आर्केड के बाहर थड़ी पर जब वह दोस्तों के साथ बैठा था तब शाम को करीब 7 बजे 20-22 साल का एक युवक टेम्पो से 6 साल की बच्ची को लेकर आया. वह उस बच्ची को सामने बंद पड़ी फैक्ट्री में लेकर गया था. आरोपी पर उसे जब शक हुआ तब उसने आरोपी का पीछा किया. उसने बताया कि आरोपी ने नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म किया था. इसके बाद उसने आरोपी की पिटाई करते हुए उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया था. साथ ही उसने इस मामले की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज करवाई. उसने नाबालिग को अस्पताल में भर्ती कराया. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में चालान पेश कर दिया था.उन्होंने कहा कि इसके बाद कोर्ट ने सुनवाई और बहस के बाद सभी गवाहों के बयान और साक्ष्यों के आधार पर आज आरोपी को दोषी मानते हुए सजा सुना दी. पॉक्सो कोर्ट 4 की अदालत के न्यायाधीश अलका शर्मा ने आरोपी को दोषी मानते हुए आजीवन कारावास और 10000 का जुर्माना लगाया. इस मामले में पीड़िता के माता-पिता भी पक्ष द्रोही घोषित किए गए हैं. माता-पिता के पीड़िता के साथ खड़े नहीं होने पर कोर्ट ने चिंता जाहिर की. कोर्ट ने टिप्पणी की है कि आरोपी सगा मामा होने के बावजूद एक अबोध बालिका से जो कृत्य किया है, वह समाज के लिए घातक है. इसलिए आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है. पीड़िता के माता पिता पक्षरोधी घोषित हुए हैं. इसलिए पीड़िता को प्रतिकर योजना का लाभ देने की अनुशंसा नहीं की गई.