बुधवार, 3 अक्टूबर 2018

बाड़मेर जेठ द्वारा बहु की हत्या कर स्वयं द्वारा आत्महत्या का प्रयास करना, घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती


बाड़मेर जेठ द्वारा बहु की हत्या कर स्वयं द्वारा आत्महत्या का प्रयास करना, घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती
                     

  आज दिनांक 02.10.2018 को वक्त 11.22 एएम पर जरिये टेलिफोन पुलिस थाना सेड़वा पर इत्तला मिली की सरहद सोनडी मे किसनाराम पुत्र सुरजमल जाति विश्नोई नि. भीये की बेरी, सोनडी की पत्नी की सदिग्ध अवस्था मे मृत्यु हो गई है जिस पर थानाधिकारी मय जाब्ता के मौका पर पहुचे। मौका पर एक महिला की लाश उसके घर के बाहर पडी हुई थी गांव के काफी लोग इक्कटे हो रखे थे जानकारी करने पर लाश श्रीमती विरमा देवी पत्नी किशनाराम जाति विश्नोई उम्र 40 साल निवासी भीये की बेरी सोनडी की होना बताया। मृतका के पिता व अन्य परिजन भी मौके पर मिले। जहॉ पर मृतका के पिता श्री भगवानाराम पुत्र नरसीगाराम जाति विश्नोई निवासी भलीसर पुलिस थाना धोरीमना द्वारा एक लिखित रिपोर्ट इस मजमुन की पेश की कि मेरी पुत्री विरमा की शादी आज से करीबन 18 वर्ष पूर्व किशनाराम के साथ की हुई थी। मेरा जवाई किशनाराम मजदुरी करने गुजरात गया हुआ है। मेरी पुत्री विरमा ने रिश्ते मे जेठ लगने वाला नेनाराम पुत्र पुरखाराम विश्नोई भीये की बेरी सोनडी से कुए का पानी बाजरी पीलाने हेतु ले रखा है। आज सुबह मेरे पास फोन आया कि आपकी पुत्री विरमा से मुलजिम नेनाराम बाजरी मे पानी पीलाने की बात को लेकर झगडा कर रहा है। तब मै मेरे साथ रामकिशन पुत्र नरसिगाराम व हरिराम पुत्र विरमाराम गाडी से गांव भीये की बेरी पहुचे तो मेरी पुत्री विरमा की लाश ढाणी के बाहर पडी थी। मेरे दोहिता सुरेश ने मुझे बताया कि आज सुबह मेरी माता विरमा के साथ मुलजिम नेनाराम गाली गलोच कर रहा था कि आज मै तुझे मारे बगैर नही छोडुगा। फिर सुरेश व उसकी बहिन स्कुल चले गये जाने के बाद घर पर मेरा भोला भाला दोहिता संतोष था। तब मुलजिम नेनाराम ने मौका पाकर मेरी पुत्री विरमा के साथ मारपीट कर गला घोट कर हत्या कर दी तथा हत्या करने के बाद मुलजिम पैदल दोडकर अपने खेत मे लगी ट्रांसफारमर डिपी पर चढकर आत्महत्या का प्रयास किया मगर लाईट कटने से बच गया। जिसको इलाज हेतु धोरीमना ले कर गये है। मेरी पुत्री विरमा की हत्या करवाने मे मुलजिम भगवाना राम पुत्र चोथाराम व पांचुदेवी पत्नी नेनाराम का भी हाथ है वगैरा। जिस पर थानाधिकारी सेड़वा द्वारा उच्च अधिकारियो सुचित करने पर वृताधिकारी वृत चौहटन भी घटनास्थल पर पहुॅचे। पुलिस द्वारा मौका की कार्यावाही कर मृतका की लाश का पोस्टमार्टम कर लाश अंतिम सस्कार हेतु प्रार्थी को सुपर्द की गई। परिवादी द्वारा पेश रिपोर्ट पर पुलिस थाना सेड़वा पर प्रकरण संख्या 110 दिनांक 02.10.2018 धारा धारा 302,309,120बी भादसं मे दर्ज कर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। मुलजिम नेनाराम झुलसने से जैर इलाज राजकीय चिकित्साल बाडम़ेर मे भर्ती है  जिसकी कार्यवाही व निगरानी हेतु पुलिस थाना सेड़वा से श्री तनसिह हैडकानि मय जाब्ता को राजकीय चिकित्साल बाडम़ेर मे तैनात किया गया है।


अवैध शराब जब्त करने में सफलता


पुलिस थाना चौहटन :- श्री मुलाराम हैड कानि. पुलिस थाना चौहटन मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर सरहद कापराउ में मुलजिम देवीसिंह पुत्र राणसिंह जाति राजपूत निवासी हरसाणी के कब्जा से बिना लाईसेन्स 12 बोतल अग्रेजी शराब जब्त कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना चौहटन पर म्गबपेम ।बज के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
                                     
                                                                  प

मंगलवार, 2 अक्टूबर 2018

राजस्थान की 'सियासी गद्दी' को लेकर बोले तिवाड़ी

राजस्थान की 'सियासी गद्दी' को लेकर बोले तिवाड़ी

जयपुर ।

राजस्थान में चल रही आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों में अब भारत वाहिनी पार्टी भी शामिल हो गई है। प्रदेश में 200 सीटों पर चुनाव लड़ने के आह्वान के साथ ही पार्टी इन दिनों तैयारियों में भी जुट गई है। राजस्थान में भारत वाहिनी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष एवं सांगानेर विधायक घनश्याम तिवाड़ी ने कहा है कि प्रदेश में 1952 से ही तीसरी ताकत का वर्चस्व रहा है। रामराज परिषद, स्वतंत्र पार्टी, लोकदल और जनता दल के साथ ही निर्दलियों का भी बोलबाला रहा है।



भारत वाहिनी पार्टी प्रदेश कोर कमेटी की बैठक में मंगलवार को तिवाड़ी ने उद्देश्यों और भावी योजनाओं पर बात करते हुए कहा कि लोग कहते हैं कि एकदम से आकर नहीं जीत सकते, लेकिन वे ये भूल जाते हैं कि तृणमूल कांग्रेस, चंद्रबाबू नायडू ने जितनी जल्दी सरकार बनाई, उतना ही जल्दी राजस्थान में भी बदलाव आएगा। उन्होंने कहा कि अगर वर्तमान स्थिति को देखा जाए तो भाजपा का कोर वोट बैंक राजपूत, ब्राह्मण और व्यापारी भाजपा को छोड़कर भारत वाहिनी की ओर मुड़ गया है।



तिवाड़ी ने कहा कि हमारे सबसे बड़े मुद्दे सामाजिक समरसता, आर्थिक न्याय, ऊर्जा स्वाधीनता, किसान को इंसेंटिव, पानी, रोजगार और शिक्षा का रहेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में द्वेष और वैमनस्यता की जगह नवनिर्माण को अपनाएंगे।


बता दें कि भारतीय जनता पार्टी से लम्बे समय से नाराज़ चल सांगानेर विधायक घनश्याम तिवाड़ी ने पहले बीजेपी से इस्तीफा दे, नई पार्टी भारत वाहिनी बना प्रदेश में चुनावी एेलान कर दिया था। तिवाड़ी ने कई बार राजस्थान में मजबूत तीसरा मोर्चा बनाने की घोषणा भी की थी। तिवाड़ी ने राजस्थान से सभी 200 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा के साथ भारत वाहिनी पार्टी को चुनावी मैदान में उतारा था।



चुनावी साल में पार्टी मानकर चल रही है कि प्रदेश में सरकार विरोधी माहौल है और चुनाव में टिकट नहीं मिलने से नाराज लोग उनके साथ आ सकते हैं और इसका फायदा पार्टी को मिलेगा। ऐसे में पार्टी हर क्षेत्र से चुनाव लड़ सकती है। साथ ही खुद तिवाड़ी पार्टी के प्रचार में भी जुटे हैं। ऐसे में भारत वाहिनी बीजेपी के कई क्षेत्रों की सीटों के लिए खतरा भी पैदा कर सकती है।

4 अक्टूबर को राजस्थान में अमित शाह

4 अक्टूबर को राजस्थान में अमित शाह

झुंझुनूं। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह चार अक्टूबर को सीकर के दौरे पर रहेंगे।

रेगिस्तान से गुजरात के बनासकांठा के रण तक तेल-गैस खोज के लिए बनेंगे 41 नए ब्लॉक

रेगिस्तान से गुजरात के बनासकांठा के रण तक तेल-गैस खोज के लिए बनेंगे 41 नए ब्लॉक

राजस्थान के रेगिस्तान से गुजरात के बनासकांठा के रण तक 41 नए ब्लॉक में तेल-गैस खोज के लिए केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्रालय, केयर्न और वेदांता ने प्रोफिट कांट्रेक्ट शेयर पर सोमवार को हस्ताक्षर कर दिए हैं। 2021 तक देश में 4 अरब डॉलर के करीब का निवेश वेदांता समूह इस तेल-खोज पर करेगा। इन 41 ब्लॉक में से सर्वाधिक बाड़मेर में दस एवं एक ब्लॉक जैसलमेर में हैं। इस अवसर पर केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान, वेदांता समूह के चेयरमैन अनिल अग्रवाल और केयर्न के सीईओ सुधीर माथुर मौजूद रहे।




देश में ५४ नए ब्लॉक आवंटित हुए है इसमें से ४१ वेदांता समूह को मिले हैं। इन पर चार सौ अरब डॉलर का निवेश होगा। बाड़मेर ब्लॉक में अभी २.५० लाख बैरल प्रतिदिन तेल का उत्पादन हो रहा है, २०२१ तक चार लाख बैरल प्रतिदिन का उत्पादन होगा। अनुमानित ३० अरब रुपए का निवेश आने वाले तीन साल में बाड़मेर में होगा।

रिफाइनरी को लेकर तैयार
गौरतलब है कि १६ जनवरी को प्रधानमंत्री ने पचपदरा में राज्य की रिफाइनरी का कार्य शुभारंभ किया था। तब बाड़मेर रिफाइनरी के लिए पांच लाख बैरल तेल की जरूरत की बात कही थी। साथ ही करीब एक लाख करोड़ के कार्य प्रारंभ कर नई तेल खोज का आश्वासन केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री ने दिया था। रिफाइनरी निर्माण में अभी करीब चार साल लगेंगे। इतने ही समय में तेल खोज का यह कार्य बाड़मेर-जैसलमेर में होगा।

बाड़मेर से बनासकांठा तक
नए ब्लॉक में बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर, सांचौर से लेकर गुजरात के बनासकांठा तक तेल का रूट मैप है। यहां तेल-गैस खोज का कार्य प्रारंभ किया जाएगा।



2021 तक किया जाएगा निवेश
४१ नए ब्लॉक वेदांता को हुए आवंटित
०४ अरब डॉलर देश में होगा निवेश
४१ नए ब्लॉक देश में, १० बाड़मेर को
३० अरब का होगा राज्य में निवेश




राजस्थान सरकार प्रदेश की तेल की प्यास बुझाने के लिए पूर्णजोर से लगी हुई है। बाड़मेर में रिफाइनरी का प्रोजेक्ट का कार्य भी इसलिए शुरू हुआ। राजस्थान सरकार ने तेल खोज के लिए बाड़मेर बेसिन में 500 कुएं खोदने का फैसला जो लिया, यह काम उससे भी जुडा है.

राजस्थान में रोडवेज हड़ताल के बीच कर्मचारी ने किया सुसाइड

राजस्थान में रोडवेज हड़ताल के बीच कर्मचारी ने किया सुसाइड

जयपुर। राजस्थान रोडवेज कर्मचारियों की हड़ताल को 16 दिन हो रहे हैं, लेकिन सरकार और हड़ताली कर्मचारियों के बीच गतिरोध ख़त्म होने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच राजधानी जयपुर से आई एक खबर ने हड़कंप मचा दिया। दरअसल, रोडवेज के एक रिटायर्ड कर्मचारी ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। रोडवेज हड़ताल के दौरान किसी कर्मचारी के सुसाइड करने का संभवतया ये पहला मामला है।





जानकारी के अनुसार रिटायर रोडवेज कर्मी ने जयपुर के सिविल लाइन्स फाटक के नज़दीक ट्रेन के आगे छलांग लगा डाली। इस दौरान उसकी मौके पर ही मौत हो गई। प्रारम्भिक जानकारी में सामने आया है कि रोडवेज का ये रिटायर्ड कर्मचारी रिटारमेंट की राशि नहीं मिलने से परेशान चल रहा था। मृतक की शिनाख्त वीरेंद्र सिंह के तौर पर हुई है। अशोक नगर थाना पुलिस ने फ़िलहाल शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाकर पड़ताल शुरू कर दी है।

सोमवार, 1 अक्टूबर 2018

जैसलमेर पुलिस थाना सदर द्वारा अवैध खनन परिवहन वालों के खिलाफ कार्यवाही

जैसलमेर
पुलिस थाना सदर द्वारा अवैध खनन परिवहन वालों के खिलाफ कार्यवाही



 पुलिस अधीक्षक जैसलमेर जगदीश चन्द्र शर्मा के आदेशानुसार गोपाललाल शर्मा वृताधिकारी वृत जैसलमेर के निर्देश में  थानाधिकारी पुलिस थाना सदर जैसलमेर कान्तासिह ढिल्लो के नेतृत्व में टीम गठित कर हैड कानि. शैलाराम मय कानि. खीमसिह, गोमसिह व कमलसिह चालक  मय सरकारी वाहन के रवाना होकर हल्का गश्त करता हुआ बरमसर फॉटा पर पहुचॉ तो लाणेला की तरफ से एक ट्रक आरजे 15 जीऐ 4915 आया जिसे रूकवाकर चैक किया तो उसमे अवैध बंजरी भरी हुई पाई गयी तो चालक नखतसिह पुत्र महिंगसिह जाति राजपुत उम्र 29 साल निवासी पन्ना घाटी एरिया रायसर शेरगढ जिला जोधपुर को अवैध बंजरी भरने व परिवहन करने के लाईसेस के बारे मे पुछा तो अपने पास कोई वैध लाईसेस होना नही बताया। जिस पर टीम द्वारा उक्त ट्रक को लेकर थाना पहुचॉ व अवैध बजरी भरने व परिवहन करने पर चालक नखतसिह पुत्र महिंगसिह जाति राजपुत उम्र 29 साल निवासी पन्ना घाटी एरिया रायसर शेरगढ जिला जोधपुर के विरूद्व प्रकरण दर्ज किया गया।

पुलिस थाना सदर द्वारा क्षमता से अधिक सवारियॉ भरने एवं वाहन को लापरवाही से चलाने वाले के खिलाफ कार्यवाही
वाहन में भरे थे 37 यात्री जिसमे 17 बच्चे व 20 महिलाऐ व पुरूष शामिल


        आज दिनाक 1.10.2018 को सुबह इन्दौर के रहने वाले चार परिवार जिसमे 17 बच्चे 20 महिला व पुरूष कुल 37 व्यक्ति एक मैजिक टैम्पो मे सवार होकर तनोट माता मन्दिर दर्शन करने के लिये बरमसर रोड से जा रहे थे तो टैम्पो चड़ाई आने के कारण आगे नही चल के टैम्पो वापस पिछे आने लगा। तो वहॉ खडे लोगो ने टैम्पो के पीछे वाले टायरो पर पत्थर लगाकर रोक लिया वरना 37 यात्रियो की जान खतरे मे पड़ सकती थी इसी दौरान मन् एसएचओ द्वारा मौका पर पहुचकर टैम्पो को सीज कर लिया गया। तथा ड्राईवर को गिरफतार करके उसके खिलाफ 279.337 भादस का प्रकरण दर्ज किया गया।
पुलिस थाना सदर जैसलमेर द्वारा इन्दौर के यात्रियो को नई गाडी करवाकर दर्शन करने हेतु तनोट माता के मन्दिर भेजा
तनोट माता के दर्शन करने जाने वाले इन्दौर के यात्रियो को वहॉ होटल पर रोककर तीन यात्रियो को साथ लेकर हनुमान चौराहा पहुच कर पुलिस द्वारा नई गाडी करवाकर तनोट माता मन्दिर दर्शन के लिये रवाना किया गया। क्षमता से अधिक यात्रि/सवारी भरने पर जिसमे अधिकाश बच्चे हो उन ड्राईवरो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जावेगा।

बाड़मेर कार्य में लापरवाही बरतने पर असाड़ी पटवारी निलंबित

बाड़मेर कार्य में लापरवाही बरतने पर असाड़ी पटवारी निलंबित



बाड़मेर, 01 अक्टूबर। सरकारी कार्यों में लापरवाही बरतने एवं कई अनियमितताएं सामने आने के बाद जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने असाड़ी के पटवारी को निलंबित कर दिया।
जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया असाड़ी में कार्यरत पटवारी पंकज को सरकारी कार्यों में लापरवाही बरतने पर निलंबित किया गया है। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी बंधङा के पटवारी नन्द लाल को अनियमितताएं बरतने पर निलंबित किया गया था।

*वाशप जेसलमेर स्वच्छ जल स्वच्छ भारत कार्यक्रम के लिए महारानी सा रासेश्वरी राज्य लक्ष्मी की आम जन से अपील*

*वाशप जेसलमेर स्वच्छ जल स्वच्छ भारत कार्यक्रम के लिए महारानी सा रासेश्वरी राज्य लक्ष्मी की आम जन से अपील*

जैसलमेर। NDTV और Global Citizen India द्वारा आयोजित गाँधी जयंती के अवसर पर मुझे जैसलमेर में कल 'वाशप जैसलमेर- स्वच्छ जल, स्वच्छ भारत' समारोह में वक्ताओं में से एक होने का विशेषाधिकार मिला है। मैं किले की संस्कृति और विरासत और इसे संरक्षित करने की आवश्यकताओं के बारे में बात करने की आशा करती हूँ। अन्य वक्ताओं, जिनको मैं उत्सुकता से सुनने के लिए तत्पर हूँ, वे है फ़्रेडरीका जो पर्यटन और इस पर स्वच्छता के प्रभाव के बारे में बात करेंगी, मेरे बेटे युवराज चैतन्यराज सिंह जो युवाओं से अपील करने के लिए तत्पर है कि वे किले की सफाई करने के लिए आगे आएं, डॉ दुबे जो हमे स्वास्थ्य के बुरे और भले के बारे में समझायेंगे, संजना मल्होत्रा जो ग्रामीण स्वच्छता और इसमे युवाओं को कैसे शामिल कर सकते हैं और आकांक्षी मंगनियार सलीम खान द्वारा अपनी कला का प्रदर्शन किया जाएगा। मैं उन विचारों और जानकारी के आदान-प्रदान के बारे में उत्साहित हूँ जो कल होंगे, और मैं आप सब को वहाँ देखने के लिए उत्सुक हूँ।

*बाड़मेर विधानसभा चुनाव तब से अब तक* *राजनीती के कई रंग दिखे बाड़मेर के अब तक के चुनावो में* *सात बार कांग्रेस और सात बार गैर कांग्रेस जीत पाई यह सीट*

*बाड़मेर विधानसभा चुनाव तब से अब तक*

*राजनीती के कई रंग दिखे बाड़मेर के अब तक के चुनावो में*

*सात बार कांग्रेस और सात बार गैर कांग्रेस जीत पाई यह सीट*

चन्दन सिंह भाटी

सरहदी बाड़मेर जिले में विधानसभा चुनाव पहले चुनाव 1952 से आरम्भ हो गए थे। बाड़मेर जिले की राजनीती आज़ादी के बाद हर पांच साल बाद करवटें बदलती रही। कांग्रेस और गैर कांग्रेस के कई बार दिलचस्प मुकाबले हुए। चौदह बार हुए विधानसभा चुनावो में सात बार कांग्रेस और सात बार गैर कांग्रेस फ़तेह हासिल कर चुकी हें। जिसमें विरधी चंद जैन चार बार सर्वाधिक बाड़मेर से विधायक रहे ,वाही तन सिंह महेचा और मेवाराम जैन दो बार गंगा राम चौधरी तीन बार ,रावत उम्मेद सिंह ,तगाराम चौधरी ,पंडित देवदत्त तिवारी , एक एक बार विधायक रहे। जातिगत आंकड़ो की राह पर चली हें बाड़मेर की राजनीती। बाड़मेर विधानसभा चुनावो में अब तक सिर्फ तीन महिलाओ ने चुनाव लड़ा जिसमे किसी को सफलता ना मिली।

*बाड़मेर विधान सभा मे इस बार कुल 2,32,229 मतदाता है जिसमे 1,22,803 पुरुष और 1,09,426 महिला मतदाता है।।इस साल कोई इकतीस हजार मतदाता बढ़े है।।*

*जातिगत आंकड़े:बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र में जातिगत आंकड़ो की बात करे तो करीब 14 हजार राजपूत,24 हजार राणा राजपूत,42 हजार जाट,पैंतीस से चालीस हजार अनुसूचित जाति जनजाति,17 हजार मुसलमान ,12 हजार जैन ,इतने ही ब्राह्मण है।।जाट,मुस्लिम मेघवाल का गठबंधन कांग्रेस को मजबूत बनाता है।।*

*प्रथम चुनाव 1952*

राजस्थान विधान सभा के लिए प्रथम चुनाव चार से चौबीस जनवरी 1952 तक यानि बीस दिन तक चला था। बाड़मेर ऐ विधानसभा क्षेत्र से राम राज्य परिषद् के तन सिंह महेचा ने कांग्रेस के विरधी चंद जैन को 1655 मतों से हरा पहले विधायक बनाने का इतिहास रच विधानसभा पहुंचे।


*दूसरा विधानसभा चुनाव 1957*


दुसरे चुनावो में बाड़मेर विधानसभा सीट स्वतंत्र रूप से अलग हो चुकी थी। दुसरे चुनावो में राम राज्य परिषद् के तन सिंह महेचा दूसरी बार लगातार मैदान में उतारे तथा कांग्रेस की महिला प्रत्यासी रुख्मानी देवी को हराया। तन सिंह को 9866 ,रुख्मानी देवी को 5507 तथा निर्दलीय अचलाराम को 498 मत मिले। तन सिंह ने 4359 मतों से चुनाव जीता।

*तीसरा चुनाव 1962*

तीसरे विधान सभा के लिए चुनाव उनीस फरवरी को हुआ जिसमे बाड़मेर विधानसभा के 63502 मतदाताओं में से 27813 ने मत डाले ,राम राज्य परिषद् के रावत उम्मेद सिंह को 13254 कांग्रेस के विरधी चंद जैन को 11936 ,निर्दलीय जोधारण को 1130 मत मिले। इस प्रकार निर्दलीय उम्मेद सिंह विधायक बन विधानसभा पहुंचे

*चौथा चुनाव 1967*

चौथी विधानसभा के लिए हुए चुनावो में कांग्रेस के विरधी चंद जैन ने रावत उम्मेद सिंह को सोलह हज़ार से अधिक मतों से हरा कर विधानसभा पहुंचे


*पांचवा चुनाव 1972*

पांचवी विधान सभा के चुनाव छ मार्च को आयोजित हुए जिसमे बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र के ७९१५० मतदाताओ में से 45765 मतदाताओं ने वोट डाले जिसमे कांग्रेस के विरधी चंद जैन को 22141 स्वतंत्र पार्टी के रावत उम्मेदसिंह को 14026 ,अमराराम को 7749 हरिराम को 678 मत मिले इस प्रकार कांग्रेस के विरधी चंद जैन पहली बार 8837 ,मतों से विजयी बन कर विधायक बने

*छठा चुनाव 1977*

छठी विधानसभा के लिए इकतीस जून को चुनाव हुए जिसमे बाड़मेर के 80908 मतदाताओं में से 46703 मतदाताओ ने 96 मतदान केन्द्रों पर वोट डाले। इन चुनावो में कांग्रेस के विरधी चंद जैन को 26729 जनता पार्टी के रावत उमेदसिंह को 17892 कवेंद्र कुमार को 1168 मत मिले। विरधी चंद तिसरी बार 8837 मतो से जीत कर विधायक बने

*सातवाँ चुनाव 1980*


सातवी विधानसभा के लिए इकतीस मई को चुनाव हुए जिसमे बाड़मेर के 93773 मतदाताओ में से 54848 मतदाताओ ने 111 मतदान केन्द्रों पर वोट डाले इन चुनावो में कांग्रेस ने पंडित देव दत्त तिवाड़ी को मैदान में उतारा तो भाजपा ने पहली बार अपना उम्मीदवार रतन लाल बोहरा को उतरा। इन चुनावो में पंडित को 23320 रतनलाल को 15682 पुनमचंद को 5058 अग्रेन्द्र कुमार को 116 मत मिले। कांग्रेस के देव डट तिवाड़ी 7638 मतो से विजयी रहे


*आठवां चुनाव 1985*

आठवीं विधानसभा चुनावो के लिए पांच मार्च को वोट पड़े जिसमे बाड़मेर के 118871 मतदाताओ में से 63098 मतदाताओ ने 143 मतदान केन्द्रों पर वोट डाले। इन चुनावो में लोकदल के गंगाराम चौधरी को 29134 ,कांग्रेस के रिखबदास जैन को 25718 अग्रेन्द्र कुमार को 2311 द्वारकेश को 1984 सफी को 1052 मोहम्मद अयूब को 344 और अन्य सात उम्मीदवारों को तिहाई अंको में तीन सौ और उससे कम मत मिले। इन चुनावो में लोकदल के गंगाराम ने 3416 मतों से विजय हासिल की


*नवा चुनाव 1990*

नवी विधानसभा के गठन के लिए राजस्थान में सत्ताईस फरवरी को चुनाव रखे गए ,इन चुनावो में बाड़मेर के 141885 मतदाताओ में से 78285 मतदाताओ ने 162 मतदान केंडो पर वोट डाले। इन चुनावो में रिकार्ड तेबिस उम्मीदवार मैदान में थे ,जिनमे जनता दल के गंगाराम चौधरी को 34371 कांग्रेस के हेमाराम चौधरी को 21363 हरी सिंह राठोड को 15062 मत मिले शेष उम्मीदवारों को चार सौ से कम मत मिले। गंगाराम ने यह चुनाव 13008 मतों से जीता


*दशवाँ चुनाव 1995*

 दशवीं विधानसभा के लिए राजस्थान में हुए चुनावो में बाड़मेर के 151091 मतदाताओ में से 82888 मतदाताओ ने भाग लिया। १७० मतदान केन्द्रों पर वोट पड़े। इन चुनावो में उनीस उम्मीदवार मैडम में उतरे जिसमे भाजपा समर्थित निर्दलीय गंगाराम चौधरी को 36578 कांग्रेस के विरधी चंद जैन को 33101 मत मिले। निर्दलीय फुसाराम को 8335 अन्य उन्न्निद्वारो को सात सौ और उससे कम मत मिले। गंगाराम ने लगातार तीसरी बार चुनाव जीत तिकड़ी बनाई ,विशेषता रही की तीनो चुनाव अलग अलद दलों से लड़े


*ग्याहरवी विधानसभा चुनाव 1998*


ग्यारहवी विधानसभा के लिए हुए मध्यावधि चुनाव पच्चीस नवम्बर को हुए जिसमे बाड़मेर के 168541 मतदाताओ में से 100994 मतदाताओ ने वोट डाले। २७४ मतदान केन्द्रों पर पड़े मतों में कांग्रेस के विरधी चंद जैन को 66616 भाजपा के तगाराम चौधरी को 33005 मत मिले सीधे मुकाबले में विरधी चंद जैन को 33111 मतो से जीत हासिल हुई।


*बहरावी विधानसभा 2003*

बहरावी विधानसभा के लिए एक दिसंबर को चुनाव हुए जिसमे बाड़मेर के 193536 मतदाताओ में से 119036 मतदाताओ ने मत डाले जिसमे भाजपा के तगाराम को 65780 कांग्रेस के विरधी चंद जैन को 35252 इनेलो के उम्मेदाराम को 7528 मत श्रवण चन्देल को 5156 मत राजेंद्र को 2436 नानक दास को 1456 पप्पू देवी को 1029 मत मिले। इस प्रकार भाजपा के तगाराम में पिछली हार का बदला लेते हुए विस्धि चंद जैन को 30523 मतो से हराया


*तेरहवी विधानसभा 2008*

तेरहवीं विधानसभा के लिए चार दिसंबर को मतदान हुआ जिसमे बाड़मेर के 180127 मतदाताओ में से 118085 मत पड़े। इन चुनावो में कांग्रेस के मेवाराम जैन को 62219 भाजपा की मृदुरेखा चौधरी को 38125 बसपा के कंवराज सिंह को 6908 लूनाराम को 3626 सवाई सिंह को 2945 सफी मोहम्मद को 1796 ,हरखाराम मेघवाल को 1703 नानकदास को 1666 मत मिले। कांग्रेस के मेवाराम जैन 24044 मतों से विजयी रहे।।

*चौदहवी विधान सभा चुनाव 2013

बाड़मेर. विधानसभा क्षेत्र में बीएसपी के चंद्रप्रकाश को 1921, सीपीआई के नानकदास धारीवाल को 1557, भाजपा की डॉ. प्रियंका चौधरी को 58042, कांग्रेस के मेवाराम जैन को 63955, बीवाईएस के मदन मोहन को 2249, जागो पार्टी के लालचन्द गोदारा को 684, शिव सेना के हुक्मीचंद लूणिया को 443, निर्दलीय बन्नाराम दर्जी को 595, भवानीसिंह को 1059, डॉ. मृदुरेखा चौधरी को 19518, शंकरलाल को 2279, सफी मोहम्मद को 2221 तथा हरीश चंडक 1412 मत मिले.इस प्रकार लगातार दूसरी बार कांग्रेस के मेवाराम जैन जीतने में कामयाब रहे।।जाट वोटों के प्रियंका चौधरी,मेवाराम जैन और मृदुरेखा चौधरी के बीच होने से मेवाराम जैन की राह आसान हुई।।

2018 में क्या हुआ

साल 2018 के विधानसभा चुनाव में यहां मुकाबला त्रिकोणीय हो चला था, कांग्रेस की ओर से मेवाराम जैन, भाजपा की ओर से कर्नल सोनाराम चौधरी और निर्दलीय के तौर पर डॉ राहुल बामणिया ताल ठोक रहे थे. तीनों ही नेताओं का अपना-अलग अलग वर्चस्व था. जहां मेवाराम जैन को जनता का नेता माना जाता है, तो वहीं कर्नल सोनाराम चौधरी के लिए कहा गया कि उन्होंने जिद करके बाड़मेर की टिकट ली, क्योंकि वह मेवाराम जैन को हराना चाहते थे, जबकि अनुसूचित जाति जनजाति मोर्चे ने राहुल बामणिया को अपना उम्मीदवार बनाया. तीनों नेताओं का मकसद साफ था कि जिला मुख्यालय जीतेंगे तो पूरे इलाके में उसका ठरका रहेगा. वहीं कहा जाता है कि कांग्रेस का वोट काटने के लिए 2018 के विधानसभा चुनाव में हनुमान बेनीवाल ने भी अपनी पार्टी से एक मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट दिया था, ताकि कांग्रेस के अल्पसंख्यक वोट बैंक में सेंध लगाई जा सके. हालांकि सारे समीकरण फेल हो गए और मेवाराम जैन लगातार तीसरी बार बाड़मेर सीट 30 से विजयी हुए.

रविवार, 30 सितंबर 2018

बाड़मेर। बच्चे- बच्चियों को अच्छी एवं उच्च शिक्षा दें - जैन







बाड़मेर। बच्चे- बच्चियों को अच्छी एवं उच्च शिक्षा दें - जैन


रिपोर्ट :- छगन सिंह चौहान / बाड़मेर


बाड़मेर । स्थानीय रावणा राजपूत समाज के छात्रावास में विधायक कोष से स्वीकृति राशि से बनने वाचनालय का उद्धघाटन समारोह बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन के मुख्य अतिथि में आयोजित हुआ ।


कार्यक्रम की अध्यक्षता बाड़मेर प्रधान श्रीमति पुष्पा चौधरी ने की । रावणा राजपूत समाज के जिला अध्यक्ष ईश्वर सिंह चौहान, प्रदेश युवा अध्यक्ष पहाड़ सिंह कुंडल ,नगर अध्यक्ष अमोलक सिंह दईया, पूर्व उपसभापति चैन सिंह भाटी , श्रीमती प्रमिला चौहान पूर्व सरपंच गोरधन सिंह राठौड़, पूर्व जिला अध्यक्ष किशन सिंह राठौड़ , छात्रावास अध्यक्ष मुकनसिंह परमार मंचासीन रहे ।


मुख्य अतिथियो ने वाचनालय , टाँके , रूम का उद्धघाटन फीता काटकर किया । कार्यक्रम की शुरुआत मेजर दलपत सिंह की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्वलित कर गई ।


बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि जो समाज संगठित होगा वो ही आगे बढ़ेगा विकास करेगा यह तय है। मुझे खुशी है कि आपका समाज संगठित है उन्होंने कहा कि आप अपने बच्चों को ज्यादा से ज्यादा पढ़ाई अच्छी और उच्च शिक्षा दें और उन्हें आगे बढ़ाएं।


उन्होंने कहा की बाड़मेर जिले में तेल लिग्नाइट गैस आदि के अपार भंडार है उन्होंने कहा कि रिफाइनरी लग रही है आने वाले समय में बाड़मेर में इंडस्ट्रीज और उद्योग की अपार संभावनाएं हैं ।


उन्होंने कहा कि बाड़मेर का नौजवान युवा तकनीकी और उच्च शिक्षा से यहाँ लगने वाले उद्योगों और इंडस्ट्रीज में अपनी भागीदारी ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि नशे से दूर रहें और उच्च शिक्षा पर जोर दें और अपने बच्चे बच्चियों अच्छी शिक्षा दे।


इस दौरान समारोह को संबोधित करते हुए बाड़मेर प्रधान पुष्पा चौधरी ने बालको के साथ साथ बालिकाओं को भी ज्यादा से ज्यादा पढ़ाए ओर उन्होंने आमजन से नशे से दूर रहने की बात कही ।


इस दौरान रावणा राजपूत समाज के जिला अध्यक्ष ईश्वर सिंह चौहान प्रदेश अध्यक्ष और सिंह कुंडल पूर्व सरपंच गुरदेव सिंह राठौड़ छात्रावास वार्डन सुरेंद्र सिंह भैया सहित कई वक्ताओं ने अपनी बात रखी। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर गोरधन सिंह जहरीला ने किया।


इस दौरान पूर्व सरपंच नाथूसिंह , तनेराज सिंह गहलोत ,
धन सिंह मौसेरी , भाखर सिंह सोनड़ी , बलवंत सिंह, हिंदू सिंह धनसिंह खीची, शंकर सिंह परमार , छोटूसिंह पँवार , जसवंत सिंह, एमडीएसएस के जिला अध्यक्ष स्वरूप सिंह , सोहन सिंह दांता , गोविन्द सिंह सोढा , सुश्री नीलिमा राठौड़ , धापू कवंर सहित सैकड़ों समाज बन्धु उपस्थित रहे ।

बाड़मेर कस्बा सिवाना के जानलेवा हमले के दो आरोपी गिरफतार व घटना में प्रयुक्त वाहन बोलेरो जब्त

बाड़मेर कस्बा सिवाना के जानलेवा हमले के दो आरोपी गिरफतार व घटना में प्रयुक्त वाहन बोलेरो जब्त
           

 सिवाना कस्बा मे दिनांक 25.09.2018 को पृथ्वीसिंह राजपुत निवासी पीपलुन पर बोलेरो केम्पर मे सवार होकर आये 5-6 बदमाषो ने जानलेवा हमला कर गम्भीर रूप से घायल किया था। इस सम्बन्ध मे प्रार्थी श्री जोरसिंह पुत्र अर्जुनसिंह जाति राजपुत निवासी पीपलुन की रिर्पोट पर पुलिस थाना सिवाना पर प्रकरण सख्यां 143 दिनांक 26.09.2018 धारा 143,341,323,307,395 भादस मे दर्ज किया गया था। प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए श्री मनीष अग्रवाल पुलिस अधीक्षक द्वारा विषेष टीम का गठन कर आरोपीयो को शीध्र गिरफतार करने के निर्देष प्रदान किये। जिस पर श्री दिपसिंह चौहान उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना सिवाना मय पुलिस पार्टी श्री चन्द्रपालसिंह कानि, नरपतसिंह कानि., कुलदीपसिंह कानि, जुझांराम कानि. व मलखान कानि. ने आरोपीयो की सरगर्मी से तलाष पतारसी की जाकर दिनांक 30.09.18 को आरोपी कानसिंह उर्फ छोटूसिंह पुत्र गणपतसिंह जाति राजपुत निवासी गुड़ानाल व हरिसिंह पुत्र शेरसिंह जाति राजपुत निवासी तिरगटी हाल सिवाना को गिरफतार किया गया तथा घटना मे प्रयुक्त वाहन बोलेरो केम्पर गाड़ी को जब्त करने मे सफलता प्राप्त की गई। आरोपीयो से हथियार व शेष आरोपीगण के बारे पुछताछ की जा रही है।

राजस्थान कबीर यात्रा 2018 05 व 06 अक्टूबर को होंगे जैसलमेर में संगीतमय वाणी-सूफी कार्यक्रम '

राजस्थान कबीर यात्रा 2018
05 व 06 अक्टूबर को होंगे जैसलमेर में संगीतमय वाणी-सूफी कार्यक्रम
'     दिनांक: 30 सितम्बर, 2018


जैसलमेर, 30 सितम्बर। साम्प्रदायिक सौहार्द, सामाजिक सद्भाव तथा परस्पर भाईचारा व एकता को बढ़ाने के लिए राजस्थान पुलिस के प्रोजेक्ट ‘‘ताना-बाना’’ के तारतम्य में लोकायन, राजस्थान पुलिस एवं पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में राजस्थान कबीर यात्रा-2018 का आयोजन जैसलमेर के हनुमान चौक में 05 अक्टूबर को तथा 06 अक्टूबर को सम डेजर्ट में होगा।
राजस्थान कबीर यात्रा के संरक्षक पुलिस उपायुक्त जोधपुर (पूर्व) डॉ. अमनदीप सिंह कपूर ने बताया कि संतों की वाणी में इतना प्रभाव है कि वो सदियों से हमें संग-संग मिलकर इन्द्रधनुष के रंगों की भांति रहने की प्रेरणा देती आ रही है। इसीलिए साम्प्रदायिक सौहार्द को बढ़ावा देने के पावन उद्देश्य से ‘‘ताना-बाना’’ प्रोजेक्ट आरम्भ किया गया है और इसी प्रोजेक्ट के तहत जैसलमेर में भी भक्ति संगीत तथा वाणी परम्परा का सृर्जनात्मक कार्यक्रम राजस्थान कबीर यात्रा-2018 लेकर आ रहे है।
राजस्थान कबीर यात्रा के निदेशक गोपाल सिंह चौहान ने बताया कि जैसलमेर में राजस्थान कबीर यात्रा-2018 के दो कार्यक्रम रहेंगे। 05 अक्टूबर को होने वाले कार्यक्रम में जैसलमेर के सुप्रसिद्ध वाणी परम्परा के गायक कलाकार महेशाराम, बाड़मेर के नामचीन कलाकार कैरा राम, बीकानेर के आकाशवाणी गायक कलाकार मीर बस्सु बरकत खान सहित अन्तरराष्ट्रीय ख्यातिलब्ध वाणी गायक शबनम विरमानी एवं श्रृष्टि स्टूडेंट्स (बेंगलूरू), कबीर कैफे (मुम्बई), मधुसूदन वाउल (पश्चिम बंगाल) अपनी प्रभावशाली गायिकी से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगे। इसी प्रकार 06 अक्टूबर को जैसलमेर का ख्यात नाम स्थल सम डेजर्ट पर रात्रि में भक्ति संध्या का आयोजन सम कैम्प सोसायटी के सौजन्य से होगा। जहां भक्ति रस का रसास्वादन श्रोतागण कर सकेंगे। सम डेजर्ट स्थल पर जैसलमेर के नामी गायक कलाकार सकूर खान, बग्गा खान अपनी स्वर लहरियों का जादू बिखेरेंगे। बाड़मेर के वरिष्ठ वाणी लोक गायक दानसिंह की गायिकी सुनने का अवसर भी श्रोताओं को यहां प्राप्त होगा। प्रोजेक्ट-युग्म जयपुर के युवा कलाकार वाणी-गीतों-पदों को अपने आधुनिक वाद्य व गायन के रूप में प्रस्तुत कर श्रोताओं को झूमने पर विवश कर देंगे। मध्य प्रदेश मालवा के कालूराम बामणिया तथा मुम्बई की स्मिता राव बेल्लूर की भक्ति रचनाएं की भी अपना जादू बिखेरेंगी।
राजस्थान कबीर यात्रा-2018 के जैसलमेर सहयोगी मिस्टिक जैसलमेर के अशरफ अली ने बताया कि सौभाग्य का विषय है कि भक्ति वाणी-सत्संग-सूफी संगीत से ओत-प्रोत दो कार्यक्रम जैसलमेर के श्रोताओं के लिए रखे गये हैं। आई लव जैसलमेर सहित हमारी पूरी टीम सम्मानित कलाकारों का भावभीना स्वागत करेंगी। कुम्भ सिंह, सुजान सिंह इसकी तैयारी में रत है।
संत दुलाराम कुलरिया ट्रस्ट के भंवर-नरसी-पूनम कुलरिया ने बताया कि भक्ति प्रधान वाणी-सत्संग परम्परा के संस्कार हमें पिताश्री संत दुलाराम कुलयिा से प्राप्त हैं। यही कारण है कि ट्रस्ट राजस्थान कबीर यात्रा-2018 से भी जुड़ा है। यात्रा में लगभग 50 कलाकार एवं 300 कबीर यात्री इसमें शिरकत करेंगे। स्थानीय पत्रकार, साहित्यकार, सी.एल.जी सदस्य, सामाजिक कार्यकर्ताओं का सहयोग प्राप्त रहेगा। स्थानीय पुलिस प्रशासन, सी.एल.सी. सदस्य, सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ नियमित बैठक कर सुचारू व्यवस्था को अन्तिम रूप दिया जा रहा है।


*तीस हजार से अधिक मतों से हारे उम्मीदवारों को टिकट नही* *बाड़मेर शिव से अमीन खान और पोकरण से साले मोहम्मद हारे तीस हजार से अधिक*

*तीस हजार से अधिक मतों से हारे उम्मीदवारों को टिकट नही*

*बाड़मेर शिव से अमीन खान और पोकरण से साले मोहम्मद हारे तीस हजार से अधिक*

*नवम्बर में होने वाले विधानसभा चुनावों की चहल ओहले शुरू ही गई। टिकट के दावेदार जनसंपर्क में जुटे है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ठोक बजाके उम्मीदवार उतारने के मूड में है ।सचिन गहलोत राहुल गांधी के निर्देशानुसार राजस्थान में सरकार बनाने को लेकर हर सम्भव प्रयास कर रहे। कांग्रेस की राजनीति में आने वाले दिन खास होंगे।।चुनावी प्रक्रिय  में इस बार कांग्रेस किसी भी विधानसभा से दावेदारी  नही ले रहे।।कांग्रेस द्वारा दो सौ विधानसभा क्षेत्रों में कराए सर्वे के आधार पर जो नाम प्राथमिकता और जितने की संभावना वाले आये है उन पर भरोसा करेंगे।।कांग्रेस ने जो मानदंड तय किये उसमे तीस ज
हजार से अधिक मतों से चुनाव हारे पार्टी प्रत्यासियो को टिकट नही देने के संकेत आने के बाद राजस्थान भर से को दो दर्जन नेताओ को टिकट से वंचित होना पड़ सकता है।बाड़मेर जेसलमेर में शिव से पार्टी प्रत्यासी अमीन खान और पोकरण से साले मोहम्मद तीस हजार से अधिक मतों से चुनाव हारे थे।।अब कांग्रेस के पाश मुस्लिम मतों के ध्रुवीकरण के लिए जैसलमेर में गाज़ी फ़क़ीर और बाड़मेर में अमीन खान और गफूर अहमद प्रमुख नेता है।।तीस हजार का मानदंड तय अगर पार्टी द्वारा  तय किया गया तो अमीन खान और साल मोहम्मद की उम्मीदवारी खतरे में पड़ सकती है।वैसे भी  शिव विधानसभा क्षेत्र से दिग्गक अब्दुल हादी की बहू शम्मा बानो अपनी मजबूत दावेदारी पेश कर रही है।।शम्मा की दावेदारी से अमीन खान पहले जरा विचलित हुए थे मगर कुछ दिन पूर्व उन्होंने सार्वजनिक बयान जारी कर दिया कि पार्टी जिसको टिकट देगी उनको जिताया जाएगा। इस बयान के साथ ही बीकानेर में राहुल गांधी ने अमीन खान को खास तौर से बोला कि बाबा आप चाहोगे वैसा ही होगा।।अब कयास लगाए जा  रहे।।इधर साले मोहम्मद 2 अक्टूबर को सद्भावना रैली का आयोजन कर अपना शक्ति प्रदर्शन करने जा रहे । जेसलमेर विधान सभा से रूपाराम धनदे और सुनीता भाटी अपनी दावेदारी को लेकर मजबूती से मैदान में डटे है।।अलबत्ता राजनीति है इसकी शतरंज के प्यादे इन वक़्त ओर किसी को भी मात दे सकते है।।कांग्रेस में बन रहे नए समीकरणों की संभावनाओं ने कई नेताओं के माथे पे बल पैदा कर दिए।।फिर भी लगे है।।राजनीति इसी का नाम है सतत प्रयास  करते रहो सफलता अवश्य मिलेगी।।

बाड़मेर दो महिलाओं के सड़क पर पोस्टमार्टम का मामला जयपुर से आये अतिरिक्त निदेशक ने की जांच


बाादमेर दो महिलाओं के सड़क पर पोस्टमार्टम का मामला

जयपुर से आये अतिरिक्त निदेशक ने की जांच


बाड़मेर. करंट से झुलसी दो महिलाओं के शव के पोस्टमार्टम सड़क पर खुले में करने के मामले को लेकर अतिरिक्त निदेशक, स्वास्थ्य सेवा शनिवार को जांच को गडरारोड व तामलोरर गांव पहुंचे। यहां मौका मुआयना कर तथ्यात्मक रिपोर्ट तैयार की है। इस मामले में जिला कलक्टर ने उच्चाधिकारियों से जांच करवाने का कहा थ रात भर बैड पर रहे शव और सुबह सड़क पर सास-बहू का पोस्टमार्टम शीर्षक से समाचार प्रकाशित हुआ। इसमें उल्लेख था कि तामलोर में करंट से झुलसी दो महिलाओं की मौत के बाद उनका खुले में पोस्टमार्टम कर दिया गया।

अमानवीय तरीके से पोस्टमार्टम पर सवालों के बाद जिला कलक्टर शिव प्रसाद मदन नकाते ने इसको लेकर निदेशक, स्वास्थ्य सेवा से बात कर निष्पक्ष जांच का कहा। इस पर अतिरिक्त निदेशक सुनील कुमार, संयुक्त निदेशक सुशील परमार व सीएमएचओ कमलेश चौधरी जांच को पहुंचे।

किया मौका मुआयना

टीम के साथ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. कमलेश चौधरी रहे। यहां पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सक सहित अन्य के बयान कलमबद्ध किए। साथ ही अस्पताल व पोस्टमार्टम स्थल का मौका मुआयना किया। यहां से टीम तामालोर गांव पहुंची और परिजन से घटना की जानकारी ली।

जांच रिपोर्ट पेश की जाएगी
टीम यहां पहुंची थी। मौका मुआयना किया गया। जांच रिपोर्ट विभाग के उच्चाधिकारियों को सौंपी जाएगी।
-डॉ. कमलेश चौधरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बाड़मर

विधानसभा आम चुनाव ,2018 सेक्टर अधिकारियों को चुनाव कार्य के सम्बन्ध में दिया गया प्रायोगिक प्रषिक्षण


विधानसभा आम चुनाव ,2018

सेक्टर अधिकारियों को चुनाव कार्य के सम्बन्ध में दिया गया प्रायोगिक प्रषिक्षण



             जैसलमेर, 30 सितम्बर। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर ) ओम कसेरा के निर्देषानुसार विधान

सभा आम चुनाव ,2018 के लिए नियुक्ति किए गए सभी सेक्टर अधिकारियों को रविवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित डी.आर.डी.ए.सभागार में वी.वी.पेट के संबंध में प्रायोगिक प्रषिक्षण प्रदान किया गया। इस प्रषिक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी (एडीएम) वीरेन्द्र कुमार वर्मा , उपायुक्त उपनिवेषन मोहनदान रतनू , उपनिदेषक सांख्यिकी डॉ. बी.एल.मीना तथा ए.सी.ओ.चेतन चौहान तथा जिला सत्त षिक्षा एवं साक्षरता अधिकारी एवं स्वीप प्रभारी राजकुमार विष्नोई के साथ ही कई सेक्टर अधिकारीगण उपस्थित थे।

            प्रषिक्षण के अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी (एडीएम) श्री वर्मा ने चुनाव जैसे महत्चवपूर्ण कार्य को दृष्टिगत रखते हुए प्रषिक्षण में अनुपस्थित रहे सेक्टर अधिकारियों को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देष दिये। उन्होंने कहा कि चुनाव कार्यो में सभी सेक्टर अधिकारियों की अहम् भूमिका रहेगी इसलिए उन्हें सोंपे गए दायित्वों का पारदर्षिता के साथ पूर्ण जिम्मेदारी व गंभीरतापूर्वक निर्वहन करना चाहिए।

             उप जिला निर्वाचन अधिकारी (एडीएम) वर्मा ने  सेक्टर अधिकारियों को चुनाव के दौरान उनके द्वारा किये जाने वाले महत्वपूर्ण कार्यो की बिन्दुवार जानकारी दी और प्रषिक्षण के मौके पर ही एक-एक सेक्टर अधिकारी को बुला कर बैलेट युनिट पर मतदान करवाया गया एवं उन्हें निर्देषित किया कि वे स्वयं इसका भली भाति बेहतरीन ढंग से संचालन करके देख लें ताकि आगामी विधानसभा चुनाव के समय ईवीएम वीवीपेट मषीन में कोई गड़बड़ी तो नहीं है, इसमें किसी प्रकार की कोई षंका समाधान तो नहीं है इसका अभी से ही गहनता से प्रायोगिक प्रषिक्षण प्राप्त कर लें।

            उपनिदेषक, सांख्यिकी एवं वी.वी.पेट प्रभारी डॉ. बी.एल. मीना ने प्रषिक्षण में उपस्थित सभी सेक्टर अधिकारियों को वी.वी.पेट मषीन के संचालन गतिविधियों की विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि आयोग ने पहली बार वीवीपेट मषीन का उपयोग ईवीएम के साथ कराया जा रहा है इसका मूल उद्वेष्य यह हैं कि मतदाता ने जिस अभ्यर्थी को मत डाला है उसकी पर्ची उसमें से निकलेगी व सात सैकेण्ड तक यह पर्ची उसके अवलोकन के लिये रहेगी ताकि उसे संतुष्टि होगी जिसे उसने मत दिया उसे ही यह मत पड़ा है। उन्होंने कहा कि सेक्टर अधिकारी सभी अनुभवी है एवं अपने अनुभव का उपयोग करते हुए चुनाव के कार्य को सुचारु ढंग से सम्पन्न कराएगें।

            प्रषिक्षण के दौरान उपायुक्त उपनिवेषन मोहनदान रतनू द्वारा सेक्टर अधिकारीगण को प्रायोगिक प्रषिक्षण के संबंध में कंट्रोल वी.वी.पेट और बेलेट युनिट को जोड़ने के तरीकों के बारे में विस्तार जानकारी प्रदान की गई।

                                    --000--



                                                विधानसभा आम चुनाव ,2018

के सुचारु संपादन एवं समयबद्ध क्रियान्विति के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त

           जैसलमेर, 30 सितम्बर। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर ) ओम कसेरा द्वारा जारी किए गए एक आदेष के अनुसार आगामी विधानसभा आम चुनाव ,2018 को देखते हुए चुनाव के बेहतरीन ढंग से सुचारु सम्पादन एवं समयबद्ध क्रियान्विति के लिए विभिन्न प्रकौष्ठ गठित किए गए थे।

            जारी आदेषानुसार उक्त गठित प्रकौष्ठ में संषोधन करते हुए मुख्य आयोजना अधिकारी ,जिला परिषद जैसलमेर डॉ0 बी.एल.मीना को प्रभारी अधिकारी प्रषिक्षण नियुक्त किय गया है।

                                          --000--