सोमवार, 1 अक्टूबर 2018

जैसलमेर पुलिस थाना सदर द्वारा अवैध खनन परिवहन वालों के खिलाफ कार्यवाही

जैसलमेर
पुलिस थाना सदर द्वारा अवैध खनन परिवहन वालों के खिलाफ कार्यवाही



 पुलिस अधीक्षक जैसलमेर जगदीश चन्द्र शर्मा के आदेशानुसार गोपाललाल शर्मा वृताधिकारी वृत जैसलमेर के निर्देश में  थानाधिकारी पुलिस थाना सदर जैसलमेर कान्तासिह ढिल्लो के नेतृत्व में टीम गठित कर हैड कानि. शैलाराम मय कानि. खीमसिह, गोमसिह व कमलसिह चालक  मय सरकारी वाहन के रवाना होकर हल्का गश्त करता हुआ बरमसर फॉटा पर पहुचॉ तो लाणेला की तरफ से एक ट्रक आरजे 15 जीऐ 4915 आया जिसे रूकवाकर चैक किया तो उसमे अवैध बंजरी भरी हुई पाई गयी तो चालक नखतसिह पुत्र महिंगसिह जाति राजपुत उम्र 29 साल निवासी पन्ना घाटी एरिया रायसर शेरगढ जिला जोधपुर को अवैध बंजरी भरने व परिवहन करने के लाईसेस के बारे मे पुछा तो अपने पास कोई वैध लाईसेस होना नही बताया। जिस पर टीम द्वारा उक्त ट्रक को लेकर थाना पहुचॉ व अवैध बजरी भरने व परिवहन करने पर चालक नखतसिह पुत्र महिंगसिह जाति राजपुत उम्र 29 साल निवासी पन्ना घाटी एरिया रायसर शेरगढ जिला जोधपुर के विरूद्व प्रकरण दर्ज किया गया।

पुलिस थाना सदर द्वारा क्षमता से अधिक सवारियॉ भरने एवं वाहन को लापरवाही से चलाने वाले के खिलाफ कार्यवाही
वाहन में भरे थे 37 यात्री जिसमे 17 बच्चे व 20 महिलाऐ व पुरूष शामिल


        आज दिनाक 1.10.2018 को सुबह इन्दौर के रहने वाले चार परिवार जिसमे 17 बच्चे 20 महिला व पुरूष कुल 37 व्यक्ति एक मैजिक टैम्पो मे सवार होकर तनोट माता मन्दिर दर्शन करने के लिये बरमसर रोड से जा रहे थे तो टैम्पो चड़ाई आने के कारण आगे नही चल के टैम्पो वापस पिछे आने लगा। तो वहॉ खडे लोगो ने टैम्पो के पीछे वाले टायरो पर पत्थर लगाकर रोक लिया वरना 37 यात्रियो की जान खतरे मे पड़ सकती थी इसी दौरान मन् एसएचओ द्वारा मौका पर पहुचकर टैम्पो को सीज कर लिया गया। तथा ड्राईवर को गिरफतार करके उसके खिलाफ 279.337 भादस का प्रकरण दर्ज किया गया।
पुलिस थाना सदर जैसलमेर द्वारा इन्दौर के यात्रियो को नई गाडी करवाकर दर्शन करने हेतु तनोट माता के मन्दिर भेजा
तनोट माता के दर्शन करने जाने वाले इन्दौर के यात्रियो को वहॉ होटल पर रोककर तीन यात्रियो को साथ लेकर हनुमान चौराहा पहुच कर पुलिस द्वारा नई गाडी करवाकर तनोट माता मन्दिर दर्शन के लिये रवाना किया गया। क्षमता से अधिक यात्रि/सवारी भरने पर जिसमे अधिकाश बच्चे हो उन ड्राईवरो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जावेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें