रविवार, 30 सितंबर 2018

*सोमवार से चिकित्सालयों का समय 9 बजे से 1 बजे तक* *जिला चिकित्सालय एक पारी में व अन्य डिस्पेन्सरियां दो पारी में होगी संचालित*

*सोमवार से चिकित्सालयों का समय 9 बजे से 1 बजे तक*

*जिला चिकित्सालय एक पारी में व अन्य डिस्पेन्सरियां दो पारी में होगी संचालित*

*राजकीय अवकाश के दिन दो घण्टे 9 से 11 खुला रहेंगे अस्पताल*

बाड़मेर। राज्य सरकार आदेशानुसार शीतकालीन सत्र के मध्यनजर राजकीय मेडिकल काॅलेज बाड़मेर के चिकित्सालय का समय परिवर्तित करते हुये एक पारी में एक अक्टुबर 2018 यानी सोमवार से प्रातः नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक रहेगा। 

मेडिकल काॅलेज के अधीक्षक डा. बी.एल. मसुरिया ने बताया कि राज्य सरकार की अनुपालना में संलग्न चिकित्सालय राजकीय मेडिकल काॅलेज बाड़मेर व इसके अधीन संचालित डिस्पेन्सरियों का समय शीतकालीन सत्र में दिनांक 01 अक्टुबर 2018 से 31 मार्च 2019 तक परिवर्तित किया गया है। डा. मसुरिया ने बताया कि संलग्न चिकित्सालय राजकीय मेडिकल काॅलेज बाड़मेर का सामान्य दिनों में एक पारी में मरीजों के लियेे प्रातः नौ बजे से सायं तीन बजे तक रहेगा। वहीं इसके अधीन संचालित जूना केराडू मार्ग डिस्पेन्सरी, गांधी चैक डिस्पेन्सरी, महावीर नगर डिस्पेन्सरी व पुलिस लाईन डिस्पेन्सरी का सामान्य दिनों में दो पारी में प्रातः नौ बजे से एक बजे तक व सायं चार बजे से सायं छह बजे तक का समय रहेगा। वहीं राजकीय अवकाश के दिन चिकित्सालय का समय प्रातः नौ बजे से ग्यारह बजे तक दो घण्टे के लिये मरीजों की सुविधा के लिये खुला रहेगा।

बाड़मेर से गुरुदेव के चार धाम यात्रा हुई रवानी

बाड़मेर से गुरुदेव के चार धाम यात्रा हुई रवानी



बाड़मेर 30 सितम्बर। स्थानीय आराधना भवन से शनिवार को रात्रि में बाड़मेर से दादा गुरुदेव के चार धाम यात्रा के लिए 55 यात्रियों के साथ बस हुई रवानी। जिनसाशन विहार सेवा ग्रुप के महामंत्री कपिल लूणिया ने बताया कि जिनसाशन विहार सेवा  ग्रुप के तत्वाधान में बाड़मेर से भारत भर में प्रसिद्ध चार दादा गुरुदेव के   दादावाड़ी के  दर्शन के लिए 55 यात्रियों के साथ बस रात्रि में आराधना भवन से रवाना हुई जिसे बाड़मेर नगर परिषद सभापति लूणकरण बोथरा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।लूणिया ने बताया कि बाड़मेर से रवाना हुई दादा के चार धाम यात्रा मालपुरा दादावाड़ी ,महरौली दादावाड़ी दिल्ली,अजमेर दादावाड़ी, बिलाड़ा दादावाड़ी,होते हुए चातुर्मास में जयपुर में विराजित प्रवर्तिनी महोदया साध्वी श्री शशिप्रभा श्री जी म.सा. व दिल्ली चांदनी चैक में विराजित साध्वी सौम्यगुणा श्री जी म.सा. आदि ठाणा के दर्शन वन्दन कर 2 अक्टूम्बर को वापस रवाना होंगे।रवानगी के दौरान नगर परिषद सभापति लूणकरण बोथरा,लूणकरण गोलेच्छा,अशोक धारीवाल, रमेश कानासर,सतीश छाजेड,पुखराज म्याजलार,अमृत बोहरा,अशोक लूणिया,सुनील छाजेड़, ललित मालू,रूपेश संखलेचा,सुनील सिंघवी,प्रकाश पारख,राजू वडेरा,मोहित लूणिया, नरेश लूणिया, भरत संखलेचा,आदि कई गुरुभक्त उपस्थित थे।

बाड़मेर राज्य विधानसभा चुनावी रणभेरी,राजनीतिक शख्शियत* *बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ,आम आदमी का विधायक*

राज्य विधानसभा चुनावी रणभेरी,राजनीतिक शख्शियत

बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ,आम आदमी का विधायक

बाड़मेर थार की राजनीति में बहुत से चेहरे चुनावी मौसम की तरह होते है।जो चुनाव के साथ गायब हो जाते।कुछ चेहरे लम्बी रेस के घोड़े भी साबित होते है।।अस्सी दे दशक में बाड़मेर दिग्गज राजनीतिग्यो की स्थली था।।बड़े नज़्म अब्दुल हादी,वृद्धि चंद जैन,हेमाराम चौधरी,गंगाराम चौधरी,भगवानदास डोशी, अमीन खान,मदन कौर ,चंपालाल बांठिया सरीखे नेताओ के बीच बालेबा गांव के सरपंच के रूप में मेवाराम जैन का उदय हुआ।।सरपंच के तौर पर अच्छे कार्यो के चलते जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया गया ।मेवाराम ने शहर का रुख कर कांग्रेस में प्रवेश किया।उस वक़्त के दिग्गज वृद्धि चंद जैन के सानिध्य में अपनी राजनीति पारी शुरू की।।आम परिवार से होने के साथ शहरी लोगो के साथ साथ धीरे धीरे पार्टी में अपनी पकड़ बढ़ाने लगे।।पहले उन्हें 1985 में शिव ब्लॉक का महामंत्री बनाया।।लगातार दस साल 1994 तक महामंत्री पड़ पर रहे।।सेकंडरी तक शिक्षित मेवाराम जैन ने अपने कुशल व्यवहार से पार्टी के साथ साथ सामाजिक संस्थाओं में भी अपनी पकड़ बना उनसे जुड़े।अकाल के वक़्त उनका गौ सेवा का कार्य निसंदेह बेहतर था। प्राणी मित्र संस्थान से जुड़ उन्होंने अकाल राहत के तहत बड़ी तादाद में पशु शिविरों का भी संचालन किया।।इनके माध्यम से उनकी पहचान का दायरा बढ़ गया।।1994 ने कांग्रेस पार्टी ने उन्हें कोषाध्यक्ष का प्रभार दिया।।2005 तक पार्टी के कोषाध्यक्ष रहे।।उसके बाद उन्हें पार्टी ने उपाध्यक्ष पद पर बिठाया।।इसी बीच उन्होंने नगर पालिका का चुनाव लड़ा।।बड़ी जीत के साथ नगर पालिका के अध्यक्ष बने।।1999 में अध्यक्ष बनने के बाद शहरी क्षेत्र में विकास के कई कार्य किये।कार्य और व्यवहार के कारण उनकी लोकप्रियता में खासी वृद्धि हुई।।बाड़मेर के विकास के साथ सौन्दर्यकरण ,सभा भवनों सहित असम आदमी के राहत के प्रयास लोगो के बीच लोकप्रिय हुए।।1981 से 1991 तक बालेबा के सरपंच रहे मेवाराम जैन को 2008 में कांग्रेस ने बाड़मेर विधानसभा से अपना प्रत्यासी बनाया।।इस चुनाव में उन्होंने मृदुरेखा चौधरी को बड़े अंतर से हरा कर विधानसभा में प्रवेश किया। पांच साल के कार्यकाल में कई कार्य जनहित के किये।।मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नजदीक मानें जाते रहे।।दूसरी बार 2013 मे कांग्रेस ने उन पर पुनः भरोसा जताया।।भाजपा प्रत्यासी डॉ प्रियंका चौधरी को कड़े मुकाबले में हराकर फिर बिधानसभा पहुंचे।।2013 में मारवाड़ में काँग्रेज़ को मात्र तीन सीट मिली थी।जिसमे एक बाड़मेर भी था।।।इस चुनाव में निर्दलीय मृदुरेखा चौधरी उनके लिए तारणहार बनी।।

*विधायक मेवाराम जैन के कार्यकाल की उपलब्धियां*

बाड़मेर में कच्ची बस्तियों सहित आम आदमी के पट्टे बनाने का कार्य आपके कार्यकाल की उपलब्धि रही ।।जैन ने अपने नगरपालिका अध्यक्ष रहते हुए हजारों पटे बनाये जिसके कारण आम शहरवासियों के दिलो में बस गए। जैन मोहन बाल निकेतन शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष भी रहे साथ ही लायंस क्लब बाड़मेर के पहले अध्यक्ष के रूप में कई सेवा कार्य किये।

बाड़मेर में हिमालय का मीठा पानी लाने का वादा किया था और वादे के मुताबिक बाड़मेर शहर में नहर का मीठा पानी लाये तथा बाड़मेर ग्रामीण क्षेत्रो में पेयजल योजनाओं को स्वीकृत करवाया। साथ ही बाड़मेर राजकीय अस्पताल में सिटी स्कीन मशीन,सीवरेज का कार्य,और बाड़मेर शहर में पहली बार दो ओवरब्रिज का निर्माण करवाकर बाड़मेर जो दो भागों में बंटा हुआ था उसमें आमजन को राहत देकर बड़ा कार्य किया।
मेडिकल के क्षेत्र में बाड़मेर जिला मुख्यालय पर मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति, इंजीनियरिंग कॉलेज की स्वीकृति,4 पीएचसी,एक सीएचसी तथा 52 सब सेंटर स्वीकृत करवाये ।इसके साथ साथ मॉडल विद्यालय,नए प्राथमिक विद्यालय स्वीकृत भी करवाये तथा क्रमोन्नत भी करवाये।आदर्श स्टेडियम में पार्क का निर्माण,सर्किट हाउस सड़क का डबल लेन निर्माण इत्यादि कई महत्वपूर्ण कार्य करवाये।
एक महत्वपूर्ण बात कि विधायक जैन ने अपने 10 वर्षीय कार्यकाल में लगभग 1800 हैंडपम्प स्वीकृत करवाये है जो कि अपने आप मे एक रिकॉर्ड है।
विरधीचन्द केंद्रीय बस स्टैंड का निर्माण करवाया ।राजकीय हॉस्पिटल में 17 करोड़ की लागत से महिला एवम शिशु गृह यूनिट का भी निर्माण करवाया ।साथ ही अपने विधायक मद से करीबन 5 करोड़ रुपये ग्रामीण क्षेत्रो में विद्युतीकरण पर खर्च किये ।

जैन लगातार 10 वर्षो से पीसीसी सदस्य है।जैन विधानसभा में महत्वपूर्ण कमेटी प्राक्कलन समिति क तथा ख में भी सदस्य है।लगातार तीसरी बार बाड़मेर विधानसभा से उनकी दावेदारी है।।

राजनीति के वर्तमान के चाणक्य कहे जाते है मेवाराम जैन।।राजनीतिक गुण और कूटनीति उनकी खासियत है।।

*जैसलमेर तो हमारी बेटियां हाई स्कूल में अब सुरक्षित नही,छात्रों से छेड़छड़ का आरोपी व्याख्याता लगाया गया स्कूल में* *जिले की जनता को बिरोध करना चाहिए*

*जैसलमेर तो हमारी बेटियां हाई स्कूल में अब सुरक्षित नही,छात्रों से छेड़छड़ का आरोपी व्याख्याता लगाया गया स्कूल में*

*जिले की जनता को बिरोध करना चाहिए*

*जैसलमेर कुछ रोज पूर्व जैसलमेर के शहीद सागर मल गोपा उच्च मद्दयमिक विद्यालय में दो व्याख्याताओं का झालावाड़ स्थानांतरण कर दिया।।छात्रों को विज्ञान वर्ग के व्याख्याताओं का जाना काफी अखरा।।शनट अनुरुप विरोध प्रदर्शन किया।।जिला कलेक्टर ओमकसेरा ने निदेशक से बात की ।निदेशक ने तत्काल दो व्याख्यातो के आदेश हुए ।जिनमे एक भौतिक का नन्दलाल मीना ।।इस व्याख्याता को ऐ पी ओ किया उसका कारण जानकर आपका हमारा सिर शर्म से झुक जाएगा।।इस नामुराद ने अपनी ही स्कूल की छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की।।मामला ऊपर तक पहुंच तो ए पी ओ कर दिया।।मौका था जेसलमेर छात्रों का आंदोलन खत्म करना तो निदेशक ने इसको जेसलमेर ही लगा दिया।।सरकार की असंवेदनशीलता देखिए छात्राओं के साथ छेड़छाड़ का गम्भीर आरोप खुद सरकार ने अपने आदेश मे लिखा है कि छात्रों के साथ अमर्यादित व्यवहार कि शिकायत पर ऐ पी ओ कर दिया।।अब हमारी बेटियां कैसे सुरक्षित रह सकती है।।ऐसे व्याख्याता के पदस्थापना का विरोध होना चाहिए।।सरकार हमारे जिले से झालावाड़ द्वेष भावना से स्थानांतरित दोनो व्याख्यात को वापस लगाया जाए।।
जेसलमेर की जनता ऐसे व्यभिचारी व्याख्याता को अपने स्कूल में क्यों पनाह दे जिस पर सरकारी आदेश में छात्रों के साथ अमर्यादित व्यवहार का ठप्पा लगा।।जनप्रतिनिधियों को ऐसे दुष्चरित्र वाले शिक्षक की नियुक्ति का तो कम से कम विरोध करना चाहिए।।

शनिवार, 29 सितंबर 2018

बाड़मेर शिव भाजपा ओबीसी मोर्चा की बैठक में शिव से ओबीसी प्रत्यासी को टिकट देने की पुरजोर मांग, भाजपा जिला अध्यक्ष ने मोर्चे की भावना उच्च स्तर पर अवगत कराने का दिया भरोसा,

बाड़मेर शिव भाजपा ओबीसी मोर्चा की बैठक में शिव से ओबीसी प्रत्यासी को टिकट देने की पुरजोर मांग,
भाजपा जिला अध्यक्ष ने मोर्चे की भावना उच्च स्तर पर अवगत कराने का दिया भरोसा,

*बाड़मेर जिले की हॉट शीट शिव विधानसभा पर भाजपा के साथ साथ कार्यकर्ता भी मजबूत उम्मीदवार की तलाश में है।।प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार आज शिव ब्लॉक भाजपा ओबीसी मोर्चा की मीटिंग जिला अध्यक्ष दिलीप पालीवाल की अध्यक्षता में गूंगा में आयोजित की। बैठक में मोर्चा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में शिव से ओबीसी उम्मीदवार देने को मांग रखी।।इसके एक स्वर से संघ पृष्टभूमि और राष्ट्रवादी विचारों के धन सिंह मौसेरी के नाम पर सभी ने सहमति जताई।।सभा को सम्बोधित करते हुए हेमंत गोदारा ने कहा कि भाजपा ने जिस भी उमीदवार को उतारा तन मन धन से सहयोग कर उन्हें जिताया।अब हम ओबीसी उम्मीदवार की मांग करते है। अब हमें नेतृत्व का अवसर दे।।सवाई कुमावत ने कहा कि आज मीटिंग में विधानसभा क्षेत्र का पूरा ओबीसी वर्ग है हर ओबीसी जाती से कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित है ।इन सभकी भावना है कि ओबीसी उम्मीदवार इस बार शिव से उतारे।।सभी की भावना की कद्र करते हुए धन सिंह मौसेरी के नाम का प्रस्ताव उच्च स्तर पर जिला अध्यक्ष भेजे। जिला अध्यक्ष दिलीप पालीवाल ने कहा कि हमारा लक्ष्य कमल का फूल बिजयी हो है।।आप सब की भावना से प्रदेश कमिटी को अवगत कराया जाएगा।ओबीसी को मौका देने का प्रस्ताव भेजेंगे।।

इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष दिलीप पालीवाल जी,कार्यक्रम की अध्यक्षता ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष मोहनदान देथा व वरिष्ट अतिथि जिला उपाध्यक्ष खुमानसिंह सोढा,नाथूसिंह आगोर,जिला मंत्री पुरोशतम खत्री,समेंलन जिला समन्वय पियूष डोसी,वरिष्ट नेता कानसिंह राजपुरोहित, हरसाणी मण्डल प्रभारी ओर व्य्व्सायिक जिला सयोजक धनसिंह मौसेरी शिव मण्डल अध्यक्ष देवीसिंह बलाई,सम्मेलन जिला सह समन्वयक रमेशसिंह इन्दा,शिव विस्तारक बच्चनसिंह,युवा नेता स्वरूपसिंह खारा,युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष सवाई कुमावत,खडीन मण्डल अध्यक्ष आसुराम सियाग,ओबीसी मोर्चा जिला महामन्त्री हरीशसिंह राठौड़,जिला प्रवक्ता तनेराजसिं गहलोत,भियाड़ मण्डल अध्यक्ष शक्तिदान देथा, जिला उपाध्यक्ष जयश्री खत्री,ओबीसी सम्मेलन शिव विधानसभा प्रभारी हेमन्त गोदारा,शिव मण्डल महामन्त्री पदमसिंह कोटड़ा,शिव ओबीसी मण्डल अध्यक्ष मोहनलाल कुमावत,भियाड़ मण्डल महामन्त्री धर्माराम चौधरी व शिव मण्डल महामन्त्री ब्रजमोहन कुमावत सहित सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

*जैसलमेर पुलिस की बाल वाहिनियों के खिलाफ कार्यवाही* *बाल वाहिनियों के खिलाफ पुलिस सख्त*

*जैसलमेर पुलिस की बाल वाहिनियों के खिलाफ कार्यवाही*


*बाल वाहिनियों के खिलाफ पुलिस सख्त*

*पुलिस थाना कोतवाली व सदर द्वारा लापरवाही एवं क्षमता से अधिक बच्चों को बाल वाहिनियों में ले जाने वालों के खिलाफ कार्यवाही*

जैसलमेर शहर में विधालयों में बच्चों को ले जाने के लिए विभिन्न बाल वाहिनी संचालित की जाती है। उक्त बाल वाहिनियों में वाहन चालकों द्वारा लालच में आकर क्षमता से अधिक स्कुली बच्चों को बिठाकर उनके जीवन को खतरें डालते है तथा वाहनों का तेजगति व लापरवाही से संचालन करते है। जिला पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर जगदीश चन्द्र शर्मा द्वारा गम्भीरता से लेते हुए
जिले के समस्त थानाधिकारियांे को अपने-अपने हल्का क्षेत्र में संचालित बाल वाहिनियांे पर विशेष नजर रखने एवं लापरवाही एवं क्षमता से अधिक बच्चों को बाल वाहिनियों में ले जाने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने के
निर्देश दिये गये।
निर्देशो की पालना में शहर कोतवाल देरावरसिंह के सुपरविजन में सउनि केवलदास मय जाब्ता द्वारा आज दिनांक 29.09.2018 को शहर जैसलमेर में 08 बाल वाहिनी चालकों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई, जिसमें एक बाल वाहिनी नम्बर आर.जे. 15 पीए 1629 के चालक द्वारा क्षमता से अधिक स्कूली बच्चों को बिठा कर वाहन को उपेक्षापूर्ण तेजगति व लापरवाही से चलाकर बालकों का जीवन संकटापन्न में डाला गया, जिसके विरूद्ध अपराधदर्ज किया गया।
इसी प्रकार कान्तासिंह थानाधिकारी पुलिस थाना सदर जैसलमेर मय जाब्ता द्वारा बाल वाहिनियों में क्षमता से अधिक संवारी भरकर परिहवन करने वाले चालकों के विरूद्ध अभियान चलाते हुए बाल वाहिनी वाहन में क्षमता से अधिक संवारी भरी हुई मिलने पर वाहन को मौके पर सीज कर वाहन चालक के विरूद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।
पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा, समस्त बाल वाहिनी चालकों व मालिको को निर्देशित किया जाता हैं कि किसी भविष्य
के साथ खिलवाड़ ना करें व बाल वाहिनियों में क्षमतानुसार संवारी भरी जावें तथा पूर्ण सावधानी व सर्तकता से वाहन चलावें अन्यथा सम्बधिंत वाहन मालिक व चालक के खिलाफ विधीनुसार कार्यवाही अमल में लाई जावेगी।

बाड़मेर। राजकीय अभियांत्रिक महाविधालय में मनाया प्रराक्रम दिवस

बाड़मेर। राजकीय अभियांत्रिक महाविधालय में मनाया प्रराक्रम दिवस


रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर 

बाड़मेर। शनिवार को स्थानीय राजकीय अभियांत्रिक महाविधालय में विश्वविधालय अनुदान आयोग के निर्देश पर भारतीय सेना की वीरता को लेकर पराक्रम दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता दीपक कड़वासरा ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए पाकिस्तान पर दो साल पहले किए गए सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। कॉलेज प्राचार्य संदीप रांकावत ने इंजीनियर्स का आर्मी में योगदान के बारे में बताया साथ ही पराक्रम दिवस को मनाने के पीछे विश्वविधालय अनुदान आयोग की मंशा के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम में कॉलेज प्रशासन ,छात्र - छात्रों समेत कई लोग मौजूद रहे।


जैसलमेर विधानसभा आम चुनाव ,2018 सेक्टर अधिकारी चुनाव कार्य को पूर्ण जिम्मेदारी से सम्पादित करावें - जिला निर्वाचन अधिकारी सेक्टर अधिकारियों को चुनाव कार्य के सम्बन्ध में दिया प्रषिक्षण

जैसलमेर विधानसभा आम चुनाव ,2018

सेक्टर अधिकारी चुनाव कार्य को पूर्ण जिम्मेदारी से सम्पादित करावें - जिला निर्वाचन अधिकारी

सेक्टर अधिकारियों को चुनाव कार्य के सम्बन्ध में दिया प्रषिक्षण

      जैसलमेर, 29 सितम्बर। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर ) ओम कसेरा ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा आम चुनाव की घोषणा करने के बाद चुनाव का कार्य सर्वोच्च प्राथमिक रहेगा। उन्होंने निर्वाचन कार्य को जिले में स्वतंत्र ,निष्पक्ष ,भयमुक्त एवं पारदर्षिता के साथ सम्पन्न करवाने के लिये नियुक्त सेक्टर अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे अभी से ही चुनाव कार्य को करने के लिए अपनी मानसिकता तैयार कर लें एवं वे चुनाव के कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए निर्वाचन आयोग द्वारा जो कार्य एवं दायित्व उनको निर्वहन करने हैं उनको पूर्ण जिम्मेदारी के साथ संपादित करें।

      जिला निर्वाचन अधिकारी कसेरा ने शनिवार को डी.आर.डी.ए सभागार में आयोजित सेक्टर अधिकारियों के प्रषिक्षण के दौरान ये निर्देष दिए। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी (एडीएम) वीरेन्द्र कुमार वर्मा , उपायुक्त उपनिवेषन मोहनदान रतनू , उपनिदेषक सांख्यिकी डॉ. बी.एल.मीना के साथ ही सेक्टर अधिकारीगण उपस्थित थे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि चुनाव के दौरान सेक्टर अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है इसलिए वे अपना सदैव निष्पक्ष रखें एवं साथ ही उनके सद् व्यवहार में लोगों को भी लगें ऐसा भाव उन्हें रखना है। उन्होंने कहा कि प्रषिक्षण के दौरान दक्ष प्रषिक्षकों द्वारा सेक्टर अधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा मतदान से पूर्व ,मतदान के दिवस जो कार्य करने है उसके बारे में दिए गये प्रषिक्षण को गम्भीरता से अर्जित करें एवं आयोग के निर्देषों की पूरी पालना करते हुए कार्य संपादित करें।

      उन्होंने कहा कि वे भ्रमण के दौरान आदर्ष आचार संहिता की पालना को सुनिष्चित करेगें एवं वहीं स्वीप की गतिविधियों का प्रचार-प्रसार करेगें। उन्होंने कहा कि आयोग ने पहली बार वीवीपेट मषीन का उपयोग ईवीएम के साथ कराया जा रहा है इसका मूल उद्वेष्य यह हैं कि मतदाता ने जिस अभ्यर्थी को मत डाला है उसकी पर्ची उसमें से निकलेगी व सात सैकेण्ड तक यह पर्ची उसके अवलोकन के लिये रहेगी ताकि उसे संतुष्टि होगी जिसे उसने मत दिया उसे ही यह मत पड़ा है। उन्होंने कहा कि सेक्टर अधिकारी सभी अनुभवी है एवं अपने अनुभव का उपयोग करते हुए चुनाव के कार्य को सुचारु ढंग से सम्पन्न कराएगें।

      उप जिला निर्वाचन अधिकारी वर्मा ने भी सेक्टर अधिकारियों को चुनाव के दौरान उनके द्वारा किये जाने वाले महत्वपूर्ण कार्यो की जानकारी दी। वहीं उनसे प्रष्नोत्तरी कर प्रषिक्षण मे प्राप्त किए गये कार्यो की जानकारी ली एवं उनकी शंकाओं का भी समाधान किया। प्रषिक्षण प्रभारी उपायुक्त उपनिवेषन जैसलमेर रतनू ने सेक्टर अधिकारियों को पॉवर पोईन्ट प्रजटैंनषन के माध्यम से मतदान से पूर्व एवं मतदान के दिवस जो कार्य उनके द्वारा किये जाने हैं उसके बारे में विस्तार से प्रषिक्षण प्रदान किया। डॉ.बी.एल.मीना ने सेक्टर ने सेक्टर अधिकारियों को मतदान के दिवस किए जाने वाले मॉकपोल की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की।

     रविवार को सेक्टर अधिकारियों को दिया जाएगा प्रायोगिक प्रषिक्षण

     विधानसभा आम चुनाव के लिए नियुक्त सेक्टर अधिकारियों को रविवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित डी.आर.डी.ए.सभागार में ईवीएम मषीन के द्वारा प्रायोगिक प्रषिक्षण प्रदान किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर ) कसेरा ने इन सभी सेक्टर अधिकारीगण को निर्देषित किया गया है कि वे निर्वाचन संबंधी महत्वपूर्ण कार्य को दृष्टिगत रखते हुए आवष्यक रुप से यथा समय यह प्रायोगिक प्रषिक्षण प्राप्त करना सुनिष्चित करें।

आदर्श आचार संहिता के विविध पहलूआंे से रूबरू कराया -जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनीतिक दलांे के प्रतिनिधियांे को निर्वाचन प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी।


 आदर्श आचार संहिता के विविध पहलूआंे से रूबरू कराया
-जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनीतिक दलांे के प्रतिनिधियांे को निर्वाचन प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी।


बाड़मेर, 29 सितंबर। विधानसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने शनिवार को राजनीतिक दलांे के प्रतिनिधियांे को निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े विविध पहलूआंे से रूबरू कराया। इस दौरान ईवीएम से मतदान की प्रक्रिया एवं वीवीपेट के बारे मंे जानकारी दी गई।
जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने आदर्श आचार संहिता तथा पेड न्यूज के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों एवं विभिन्न अधिनियमों की विस्तार से जानकारी दी। जिला निर्वाचन अधिकारी नकाते ने चुनाव प्रचार के दौरान उम्मीदवारों, राजनीतिक पार्टियों एवं अन्य व्यक्तियों की ओर से उपयोग में लाए जा रहे विविध साधनों, माध्यमों तथा खर्च आदि के लिए निर्धारित सीमाओं, अनुमतियों एवं व्यय आदि के लिए आदर्श आचार संहिता एवं अन्य अधिनियमों में वर्णित प्रावधानों तथा उनके उल्लंघन पर की जाने वाली कार्रवाई के संबंध में विस्तार से अवगत कराया। नकाते ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से निर्वाचन की घोषणा के तत्काल पश्चात आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो जाएगी। उन्होंने बताया कि धार्मिक स्थलों से चुनाव प्रचार संबंधी गतिविधियां वर्जित रहेगीं। आदर्श आचरण संहिता के संबंध में किसी प्रकार की शिकायत जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी और निर्वाचन क्षेत्र में गठित प्रकोष्ठ में शिकायत कर सकते हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 127(क) के अंतर्गत किसी भी प्रकार की सामग्री आदि के प्रकाशन पर प्रकाशन का नाम, मुद्रण का नाम तथा पता मुख्य पृष्ठ पर अंकित होना चाहिए। उन्हांेने बताया कि विधानसभा चुनाव में टीवी चैनल, केबल नेटवर्क एवं संचार के माध्यमों में चलने वाले विज्ञापनों, समाचारों सहित समस्त सामग्री की मॉनीटरिंग की जाएगी। इसके लिए मीडिया मॉनीटरिंग सेल की स्थापना की गई है। चुनाव प्रचार संबंधी विज्ञापनों के प्रसारण के लिए जिला एमसीएमसी समिति से सर्टिफिकेट प्राप्त करना अनिवार्य होगा।  
 इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार ने मतदाता सूचियांे के अंतिम प्रकाशन ,मतदान केन्द्रांे एवं निर्वाचन से जुड़े विविध पहलूआंे के बारे मंे जानकारी दी। उन्हांेने बताया कि जिले मंे 2189 मतदान केन्द्र बनाए गए है। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची में जिन मतदाताओं के नाम छूटे हैं अथवा नवीन मतदाताओं के फार्म नंबर-6 भरकर क्षेत्र से संबंधित सहायक निर्वाचन अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत कर मतदाता सूची में नाम बढ़वाने की कार्यवाही जारी है। उन्हांेने बताया कि मतदाता सूचियांे को 2 अक्टूबर को ग्राम सभाआंे मंे पठन होगा। इसके अलावा 3 एवं 4 अक्टूबर को सांय 4 से 8 बजे तक आयोजित होने वाली ग्राम सभाआंे मंे मतदान सूचियांे का पठन होगा। उन्हांेने राजनीतिक दलांे के प्रतिनिधियांे से प्रत्येक मतदान केन्द्र के लिए बीएलए नियुक्त करने का अनुरोध किया। इस दौरान राजनीतिक दलांे के प्रतिनिधियांे को ईवीएम से मतदान की प्रक्रिया तथा वीवीपेट के बारे मंे प्रायोगिक रूप से जानकारी दी गई। इस दौरान बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन समेत विभिन्न राजनीतिक दलांे के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
निष्पक्ष निर्वाचन मंे सेक्टर आफिसर्स की भूमिका महत्वपूर्णः नकाते
-सेक्टर अधिकारियांे को विधानसभा चुनाव के संबंध मंे विस्तार से प्रशिक्षण दिया।
बाड़मेर, 29 सितंबर। निष्पक्ष निर्वाचन करवाने मंे सेक्टर आफिसर्स की महत्वपूर्ण भूमिका है। भयमुक्त वातावरण में मतदान कराना मुख्य रूप से सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेटों का पहला दायित्व है। इसके लिए निर्वाचन आयोग ने उनके कार्य और कर्तव्य निर्धारित किए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने शनिवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे विधानसभा चुनाव को लेकर नियुक्त किए गए सेक्टर आफिसर्स के प्रशिक्षण के दौरान यह बात कही।
जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि निर्वाचन आयोग ने व्यापक दिशा-निर्देश जारी किए है। संबंधित अधिकारी इन आदेशांे का गहनता से अध्ययन करने के साथ यदि किसी बिन्दू पर स्थिति स्पष्ट नहीं हो तो जानकारी प्राप्त कर लें। उन्हांेने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों की पालना करते हुए शांतिपूर्ण एवं निष्पक्षता के साथ चुनाव कराने के पुख्ता इंतजाम किए जाए। समस्त अधिकारी मतदान केंद्र पर रोशनी, भवन की भौगोलिक स्थिति के साथ-साथ स्थानीय लोगों से संपर्क कर उन्हें निर्भीकता के साथ मताधिकार के प्रयोग करने की व्यवस्था कराए। आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करते हुए मतदान कर्मी किसी भी गैर कानूनी कार्य से दूर रहें। ताकि मतदाता निर्भीकता के साथ मताधिकार का प्रयोग कर सकें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदान दिवस पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सेक्टर आफिसर्स तथा अन्य अधिकारी आपस में संचार माध्यमों के जरिए से एक दूसरे के संपर्क में रहें। उन्हांेने कहा कि सेक्टर आफिसर्स निर्विघ्न मतदान कराने के लिए मतदान की वास्तविक तिथि से पूर्व ही क्षेत्र में भ्रमण कर बूथ तथा उसके अन्तर्गत पड़ने वाले क्षेत्रों में कानून व्यवस्था, निर्वाचन तैयारियों, क्षेत्र की राजनीतिक, सामाजिक परिस्थितियों का ठीक से अध्ययन करें। साथ ही भ्रमण के दौरान यह सुनिश्चित करें कि आदर्श आचार संहिता का अनुपालन क्षेत्र में ठीक से हो रहा है अथवा नहीं। उन्हांेने कहा कि प्रशिक्षण के समय मौके पर ही अपनी शंकाओं का समाधान करें। इस दौरान मास्टर ट्रेनर प्रोफेसर मुकेश पचौरी ने प्रोजेक्टर के जरिए इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन एवं चुनाव प्रक्रिया ,वीवीपेट, चुनाव संबंधी कानून अधिकारांे एवं नियमों के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। शनिवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल के अलावा जिला परिषद सभागार एवं पुलिस विभाग के मीटिंग हाल मंे सेक्टर आफिसर्स, पुलिस आफिसर्स को चुनाव संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। 


गार्गी पुरस्कार सम्मान समारोह चार अक्टूबर को


बाड़मेर, 29 सितंबर। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित सैकण्डरी एवं सीनियर सैकण्डरी, प्रवेशिका एवं वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा-2018 में 75 प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली एक लाख 23 हजार बालिकाओं को इस वर्ष गार्गी पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा में 75 प्रतिशत व उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिकाओं को सत्र 2018-19 का गार्गी पुरस्कार समारोह प्रत्येक जिला मुख्यालय एवं पंचायत समिति स्तर पर 4 अक्टूबर तक आयोजित कर पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस वर्ष लगभग एक लाख 23 हजार बालिकाओं को 46 करोड़ 8 लाख रूपए की राशि का वितरण गार्गी पुरस्कार समारोह के तहत किया जाएगा। पात्र बालिकाएं पुरस्कार के लिए अपने जिले के माध्यमिक जिला शिक्षा अधिकारी के यहां आवेदन कर सकती हैं। 
वरिष्ठ नागरिकांे का सम्मान समारोह 1 अक्टूबर को
बाड़मेर, 27 सितंबर। वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति बाड़मेर की ओर से जांगिड़ पंचायत भवन रायकालोनी रोड़ मंे 1 अक्टूबर को प्रातः 9.30 बजे अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस एवं सम्मान समारोह आयोजित होगा।
वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति के अध्यक्ष मिरचूमल कृपलानी ने बताया कि इस समारोह के मुख्य अतिथि सीमा सुरक्षा बल के सेवानिवृत कमाडेंट जोरसिंह, अध्यक्ष सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक राजेन्द्र कुमार शर्मा, विशिष्ट अतिथि बीएलएमसीएल के सीएसआर हेड सुधीर भंडारी, एडवोकेट स्वरूपसिंह राठौड़, भारत विकास परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष प्रो.रामकुमार जोशी होंगे। उन्हांेने बताया कि इस दौरान  वृद्वजनांे का सम्मान होगा। इसके अलावा वृद्वजनांे के स्वास्थ्य की जांच एवं उपचार किया जाएगा। दवाइयांे की व्यवस्था बाड़मेर लिग्नाइट माइनिंग कंपनी लिमिटेड की ओर से की जाएगी। समिति के सचिव लूणकरण जांगिड़ ने समस्त आजीवन सदस्यांे से कार्यक्रम मंे शामिल होकर आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।

बाड़मेर। रावणा राजपूत छात्रावास मे कल नवनिर्मित वाचनालय का होगा उद्धघाटन

बाड़मेर । रावणा राजपूत छात्रावास मे कल नवनिर्मित वाचनालय का होगा उद्धघाटन


रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर

बाड़मेर। सिणधरी चौराहा के पास स्थित रावणा राजपूत छात्रावास में कल रविवार को वाचनालय का उद्धघाटन होगा । जिला युवा अध्यक्ष पृथ्वीसिंह पँवार ने बताया कि स्थानीय रावणा राजपूत सभा भवन में जिला सरंक्षण गोरधनसिंह राठौड़ , नगर अध्यक्ष अमोलक सिंह दईया के सानिध्य में आयोजित हुई । 




उन्होंने बताया कि बैठक में विधायक कोष से बनने नवनिर्मित वाचनालय का उद्धघाटन कल रविवार को बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन , नगर परिषद अध्यक्ष लूणकरण बोथरा , प्रधान पुष्पा चौधरी के द्वारा किया जाएगा।


बैठक में पूर्व जिला अध्यक्ष किशन सिंह राठौड़ , छात्रावास अध्यक्ष मुकन सिंह परमार , पूर्व कोषाध्यक्ष लिखमसिंह गोयल , नगर कोषाध्यक्ष शंकर सिंह पँवार , छात्रावास वॉर्डन सुरेंद्र सिंह दईया , जिला प्रवक्ता तनेराज सिंह गहलोत , जिला मंत्री , हरिसिंह राठौड़ , खेल मंत्री बाबूसिंह चौहान ,प्रदेश युवा उपाध्यक्ष भाखर सिंह सोढा , छोटु सिंह पंवार , एमडीएसएस के जिला अध्यक्ष स्वरूप सिंह पंवार , नाथूसिंह खारची , मनोहर सिंह मेड़तिया सहित कई समाज बन्धुजन मौजूद रहे।



शुक्रवार, 28 सितंबर 2018

ऑनर किलिंगः लव मैरिज से नाराज था भाई, बहन और जीजा को काट डाला

ऑनर किलिंगः लव मैरिज से नाराज था भाई, बहन और जीजा को काट डाला
पुलिस आरोपी भाई की तलाश में जुटी है
गुजरात के साणंद में दिल दहला देने वाला ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है. जहां सरेआम एक नवदंपति की बेरहमी के साथ हत्या कर दी गई. इस दोहरे हत्याकांड को मृतका के भाई ने अंजाम दिया. अब पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

डबल मर्डर की यह वारदात साणंद शहर के बस स्टैंड इलाके की है. जहां बीते बुधवार की देर शाम एक भाई ने खुद अपनी बहन और उसके पति को मौत की नींद सुला दिया. दरअसल, घर वाले पांच माह पहले प्रेम विवाह करने वाली उनकी बेटी तरुणा से खासे नाराज थे. लड़की अपने पति विशाल परमार के साथ शहर के दलित वास इलाके में रहती थी.उस शाम लड़की का भाई अचानक अपनी बहन तरुणा के घर जा पहुंचा. इससे पहले कि तरुणा और उसका पति विशाल कुछ समझ पाते, उसने तेजधार हथियार से अपनी बहन को काट डाला. ये मंजर देखकर लड़की का पति अपने एक पड़ोसी के घर में जाकर छिप गया.

लेकिन कातिल के सिर पर खून सवार था. वो अपनी तरुणा के पति को तलाश करते हुए पड़ोसी के घर में जा घुसा और उसने अपने जीजा विशाल पर भी एक बाद एक कई वार कर डाले. विशाल लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा और कुछ देर बाद ही उसकी भी मौत हो गई. इस दौरान हत्यारे का जुनून देखकर किसी ने भी उसे रोकने की कोशिश नहीं की.

दोहरे हत्याकांड के अंजाम देकर आरोपी वहां से फरार हो गया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर जा पहुंची. दोनों शव पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए. अब पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है. डबल मर्डर की इस सनसनीखेज वारदात से इलाके के लोग सहमे हुए हैं.

बाड़मेर डायरी सराहनीय प्रयासःसिंह बाड़मेर -सीमा सुरक्षा बल के उप महानिरीक्षक गुरपालसिंह ने किया बाड़मेर डायरी का विमोचन

बाड़मेर डायरी सराहनीय प्रयासःसिंह
बाड़मेर -सीमा सुरक्षा बल के उप महानिरीक्षक गुरपालसिंह ने किया बाड़मेर डायरी का विमोचन


बाड़मेर, 28 सितंबर। सीमा सुरक्षा बल सेक्टर मुख्यालय बाड़मेर के उप महानिरीक्षक गुरपालसिंह एवं कमाडेंट शाम कपूर ने शुक्रवार को बाड़मेर डायरी 2018 का विमोचन किया।
उप महानिरीक्षक गुरपालसिंह ने कहा कि बाड़मेर डायरी सराहनीय प्रयास है। इसमंे महत्वपूर्ण सूचनाआंे का संकलन किया गया है। जो आमजन के लिए मददगार साबित होगी। इस तरह के प्रयासांे को लगातार जारी रखा जाए। इस दौरान सीमा सुरक्षा बल के कमाडेंट शाम कपूर, डिप्टी कमाडेंट एम.एस.राजपुरोहित, सहायक कमाडेंट मूलचंद सोकरिया उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि बाड़मेर डायरी मंे राजभवन, मंत्री मंडल, सचिवालय, जन प्रतिनिधिगण, जिला कलक्टर कार्यालय, जिला परिषद, पुलिस, चिकित्सा विभाग, पंचायतीराज विभाग, आईपी नंबर, जिला एवं पंचायत समिति सदस्यांे के साथ पत्रकारांे के दूरभाष नंबर शामिल किए गए है। इसके अलावा मतदाता जागरूकता के संदेश एवं इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन तथा मतदाता वेरिफायबल पेपर आडिट ट्रेल के उपयोग के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी गई है।
राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए प्रस्ताव आमंत्रित
बाड़मेर, 28 सितम्बर। जिले में अस्पृश्यता उन्मूलन एवं अनुसूचित जाति के व्यक्तियों के विरूद्ध अत्याचारों के अपराधों का मुकाबला करने के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले मानवाधिकार कार्यकर्ताओं एवं गैर सरकारी संगठनों से राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए प्रस्ताव आमंत्रित किए गए हैं।
            सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय नई दिल्ली की ओर से अस्पृश्यता उन्मूलन एवं अनुसूचित जाति के व्यक्तियों के विरूद्ध अत्याचारों के अपराधों का मुकाबला करने के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले मानवाधिकार कार्यकर्ताओं एवं गैर सरकारी संगठनों से राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए प्रस्ताव चाहे गए हैं। पुरस्कार प्रस्ताव के अन्तर्गत मानवाधिकार कार्यकर्ता को 2 लाख रूपए और संस्था को 5 लाख रूपए की राशि से पुरस्कृत किया जाएगा। पुरस्कार से संबंधित विस्तृत वितरण व जानकारी एवं आवेदन प्रपत्र सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की वेबसाइट सोशियल जस्टिस डॉट एनआइसी डॉट इन पर उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि जिले में इस क्षेत्र मंे कार्यरत मानवाधिकार कार्यकर्ता एवं गैर सरकारी संगठन राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए अपने प्रस्ताव प्रस्तुत कर सकते हैं।

बाड़मेर सीमा पर तीन दिवसीय पराक्रम पर्व कार्यक्रम शुरू

बाड़मेर सीमा पर तीन दिवसीय पराक्रम पर्व कार्यक्रम शुरू 


चौहटन, 28 सितंबर।
भारत-पाक सीमा पर स्थित नवातला एवं मिठड़ाउ गांवों में भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के फील्ड आउट रीच ब्यूरों सिरोही द्वारा ग्राम पंचायत के सहयोग से पराक्रम पर्व व सर्जिकल स्ट्राईक की दूसरी वर्षगांठ के अवसर पर तीन दिवसीय कार्यक्रम की शुरूआत कर अनेक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर फील्ड आउट रीच ब्यूरो के अधिकारी नरेन्द्र कुमार ने सीमावर्ती क्षेत्र के ग्रामीणों एवं युवाओं को संबोधित करते हुए बताया कि सर्जिकल स्ट्राईक किस तरह की सैन्य कार्यवाही होती हैं। उसके बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होने बताया कि भारतीय सेना द्वारा दो वर्ष पूर्व पीओके में घुसकर किस तरह से आंतकी कैम्पो को तबाह किया था, की विस्तृत जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर नवातला एवं मिठड़ाउ की प्राईवेट स्कूलों के प्रधानाध्यायक ओमप्रकाष एवं दलपतराम ने बताया कि सीमा पर रहने वाले हर नागरिक को हमेषा सावचेत एवं सतर्क रहने की जरूरत हैं।
सामाजिक कार्यकर्ता जगदीष जोगू ने बताया कि देष की आन-बान-षान की रक्षा करने वाले जवानों के कारण ही हमारी सीमाएं और हम सुरक्षित हैं। ग्राम पंचायत सरपंच नारायणसिंह ने आयोजन में विषेष सहयोग प्रदान किया।
अनेक कार्यक्रमों का हुआ आयोजनः
तीन दिवसीय पराक्रम पर्व कार्यक्रमों के तहत आज शुक्रवार को सीमावर्ती गांवों में राष्ट्रीय एकता गीत प्रतियोगिता, नुक्कड़ बैठके,संवाद सहित कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय पोषण मिषन, स्वच्छता अभियान, मुद्रा योजना, अटल पेंषन, उज्वला योजना सहित अनेक योजनाओं विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम में शीषपाल खंभू, विक्रम कुमार, श्रवण कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे।

जैसलमेर दवा व्यवसाइयो का बंद रहा सफल ओन लाईन दवा व्यवसाय के विरोध में दिया ज्ञापन ई-फार्मेसी से नशीली दवाईयो का होगा दुरूपयोग-भाटिया

जैसलमेर दवा व्यवसाइयो का बंद रहा सफल
ओन लाईन दवा व्यवसाय के विरोध में दिया ज्ञापन
ई-फार्मेसी से नशीली दवाईयो का होगा दुरूपयोग-भाटिया


जैसलमेर।केंद्र सरकार की ई-फर्मेसी के विरोध में आल इण्डिया आर्गेनैजेशन ऑफ केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्टस द्वारा समस्त भारत के दवा विक्रेताओ के शुक्रवार को देशव्यापी बंद के दौरान जैसलमेर जिले की सभी दवाईयों की दुकाने बंद रही जिससे आमजन को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा और मरीजो के परिजन दवाईयो के लिये इधर उधर भागते नजर आये । शुक्रवार को दवा व्यवसाइयो के देशव्यापी बंद के दौरान शहर के साथ जिले के ग्रामीण क्षेत्रो की सभी दुकाने भी पूर्णतया बंद रही तथा सरकार द्वारा लागु की गई ई-फार्मेसी का विरोध किया गया । एआइओसीडी के आव्हान पर आयोजित बंद के दौरान जिला केमिस्ट एसोसिएशन जैसलमेर के पदाधिकारी व सदस्य सचिव मनोज आर भाटिया के नेत्रत्व में हनुमान चौराहे पर एकत्रित होकर जुलुस के साथ केंद्र सरकार की ऑन लाईन दवा व्यवसाय योजना के विरोध में नारे लगते हुए जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे तथा वहा पर सभा का आयोजन कर जिला कलेक्टर ओम प्रकाश कसेरा को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम का ज्ञापन सौपा । देशव्यापी बंद के दौरान आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए सचिव मनोज आर भाटिया ने कहा की ई-फार्मेसी द्वारा दवा मंगाने से ड्रग एण्ड कॉस्मेटिक एक्ट 1945 की पालना करना असम्भव है तथा इससे नशीली दवाईयो के दुरूपयोग की सम्भावना भी बनी रहेगी। उन्होंने कहा की केन्द्र सरकार की ई-फार्मेसी के कारण दवा व्यवसाय से जुड़े लगभग 50 लाख व्यक्ति व उन पर आश्रितों के रोजगार में कमी आएगी ।
जुलुस में यह थे उपस्थित - देशव्यापी बंद के दौरान जैसलमेर केमिस्ट एसोसिएशन द्वारा आयोजित जुलुस व सभा में अर्जुन सिंह भाटी हेमसिंह भाटिया दीनदयाल खत्री अमृत भूतड़ा मुकेश गज्जा प्रदीप भाटिया जीतमल खत्री नरेन्द्र भाटिया महेंद्र सिंह चौहान जयंत भाटिया संजय खत्री राकेश भाटिया पवन वैष्णव असकर अली महेंद्र सिंह भाटी कमलेश खत्री गणेशपुरी राजेन्द्र परिहार भगवानदास करवा विपिन जैन प्रकाश सिन्धी राजेन्द्र सिंह मनीष खत्री आकाश भाटिया अजय गोयल ललित पुरोहित राजेश भार्गव सहित कई दवा व्यवसाई उपस्थित थे  ।
फोटो-01,02
                            ----------------------००००--------------------

बाड़मेर सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत कबडडी प्रतियोगिता आयोजित

बाड़मेर सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत कबडडी प्रतियोगिता आयोजित

कबड्डी का इतिहास एवं इससे जुड़ी कुछ खास बातें  - शब्द (shabd.in)
बाड़मेर, 28 सितंबर। सीमा सुरक्षा बल 151 वाहिनी की ओर से सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत जि़ला बाड़मेर के बॉर्डर इलाके के गाँव के युवाओं के लिए कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन बी एस एफ बेस कैम्प मुनाबाओ में किया गया। इस प्रतियोगिता में गाँव अकली, जैसिंधर, सजनानी एवम सगोरलिया के युवाओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।
 इस प्रतियोगिता के फाइनल मैच में अकली गाँव ने सजनानी को 30- 24 से पराजित कर प्रथम स्थान हासिल किया। विजेता एवं उपविजेता टीम के प्रतिभागियों को कमांडेंट 151 वाहिनी के कमाडेंट अजय कुमार एवं गडरारोड़ पंचायत समिति के प्रधान तेजा राम ने सम्मानित किया। इस दौरान सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियांे, जवानांे के साथ बड़ी तादाद मंे ग्रामीण उपस्थित रहे। सीमा सुरक्षा बल की ओर से प्रतियोगिता के दौरान उपस्थित लोगांे के लिए जलपान का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के उपरांत कमांडेंट अजय कुमार ने बॉर्डर के 15 युवाओं के लिए दो सप्ताह का दुपहिया वाहन मैकेनिक कोर्स का उदघाटन किया। जो बी एस एफ बेस कैम्प मुनाबाओ मंे 12 अक्टूबर 2018 तक चलेगा।