बाड़मेर जसोल माता के दर्शनार्थ पैदल संघ हुआ रवाना
बाड़मेर 11 सितम्बर। जय माँ अम्बे युवा ग्रुप के तत्वाधान में जय जसोल माँ पैदल यात्रा संघ रविवार को बाड़मेर से जसोल के लिए रवाना हुआ। जिसे हमीरपुरा मंठ के मंहत श्री नारायणपुरी महाराज ने भगवा ध्वज दिखाकर रवाना किया। नारायणपुरी महाराज ने सभी जातरूओं की कुशल मंगलमय यात्रा की कामना की। इस अवसर पर नरेश माली ,प्रकाश माली , छगन सिंह चौहान ,स्वरूप सोनी ,जगदीश परमार , पुखराज माली ,गौतम भार्गव,दिनेश माली,शंकर माली ,पुरषोतम बोहरा , सहित सैकड़ो भक्तगण उपस्थित रहें। भक्तो ने चालो-चालो माजीसा धाम, माजीसा तेरी जय बोलेगे के जयकारों के साथ डीजे की धुन के साथ नाचते-गाते हुए माहौल को भक्तिमय बना दिया। इस दौरान बाबूलाल माली , श्रवणसिंह , मेहन्द्रसिंह , वीराराम माली , शैतान भार्गव, सुरेश माली ,देवाराम मिश्राराम सहित कई महिला पुरूष एवं युवा जसोल के लिए रवाना हुए।
बाड़मेर 11 सितम्बर। जय माँ अम्बे युवा ग्रुप के तत्वाधान में जय जसोल माँ पैदल यात्रा संघ रविवार को बाड़मेर से जसोल के लिए रवाना हुआ। जिसे हमीरपुरा मंठ के मंहत श्री नारायणपुरी महाराज ने भगवा ध्वज दिखाकर रवाना किया। नारायणपुरी महाराज ने सभी जातरूओं की कुशल मंगलमय यात्रा की कामना की। इस अवसर पर नरेश माली ,प्रकाश माली , छगन सिंह चौहान ,स्वरूप सोनी ,जगदीश परमार , पुखराज माली ,गौतम भार्गव,दिनेश माली,शंकर माली ,पुरषोतम बोहरा , सहित सैकड़ो भक्तगण उपस्थित रहें। भक्तो ने चालो-चालो माजीसा धाम, माजीसा तेरी जय बोलेगे के जयकारों के साथ डीजे की धुन के साथ नाचते-गाते हुए माहौल को भक्तिमय बना दिया। इस दौरान बाबूलाल माली , श्रवणसिंह , मेहन्द्रसिंह , वीराराम माली , शैतान भार्गव, सुरेश माली ,देवाराम मिश्राराम सहित कई महिला पुरूष एवं युवा जसोल के लिए रवाना हुए।