रविवार, 11 सितंबर 2016

बाड़मेर जसोल माता के दर्शनार्थ पैदल संघ हुआ रवाना

बाड़मेर जसोल माता के दर्शनार्थ पैदल संघ हुआ रवाना

बाड़मेर 11 सितम्बर। जय माँ अम्बे युवा ग्रुप के तत्वाधान में जय जसोल माँ पैदल यात्रा संघ रविवार को बाड़मेर से जसोल के लिए रवाना हुआ। जिसे हमीरपुरा मंठ के मंहत श्री नारायणपुरी महाराज ने भगवा ध्वज दिखाकर रवाना किया। नारायणपुरी महाराज ने सभी जातरूओं की कुशल मंगलमय यात्रा की कामना की। इस अवसर पर नरेश माली ,प्रकाश माली , छगन सिंह चौहान ,स्वरूप सोनी ,जगदीश परमार , पुखराज माली ,गौतम भार्गव,दिनेश माली,शंकर माली ,पुरषोतम बोहरा , सहित सैकड़ो भक्तगण उपस्थित रहें। भक्तो ने चालो-चालो माजीसा धाम, माजीसा तेरी जय बोलेगे के जयकारों के साथ डीजे की धुन के साथ नाचते-गाते हुए माहौल को भक्तिमय बना दिया। इस दौरान बाबूलाल माली , श्रवणसिंह , मेहन्द्रसिंह , वीराराम माली , शैतान भार्गव, सुरेश माली ,देवाराम मिश्राराम सहित कई महिला पुरूष एवं युवा जसोल के लिए रवाना हुए।

थार की धार। बाड़मेर जिले की अपराध की खबरे

थार की धार।  बाड़मेर जिले की अपराध की खबरे 
बाड़मेर पुलिस आगामी दिनों मे विभिन्न त्यौहारो व मेलो मे कानुन व शांति व्यवस्था के मध्यनजर सभी थाना पर सी.एल.जी. बैठको का आयोजन

बाड़मेर डाॅ. गगनदीप सिंगला जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जिले के समस्त थानाधिकारीगण को निर्देष दिये गये कि आगामी दिनो मे होने वाले विभिन्न त्यौहारो रामदेव जयंती, ईदुलजुहा व अन्नत चतुदर्षी ईत्यादि के साथ-साथ भादवा षुक्लपक्ष में आयोजित होने वाले मेलो में कानुन एवं षांति व्यवस्था बनाये रखते हुए आपसी भाईचारे व सोहार्दपुर्वक ढंग से मनाये जाने के सम्बध मे थाना स्तर के सीएलजी सदस्यो की मीटींग आयोजित कर विस्तारपुर्वक विचार-विमर्ष कर इससे सम्बधित समस्या एवं सुझाव की जानकारी कर उसके अनुरूप कार्यवाही कर अपने क्षेत्र में विषेश सतर्कता रखते हुए सभी त्यौहार व मेला षांति पुर्वक सम्पन करवाये जावे। जिसपर आज दिनांक 11.9.16 को जिले के सभी थाना पर सम्बधित थानाधिकारीयो द्वारा सीएलजी सदस्यो की बैठके आयोजित कर विचार विमर्ष कर आने वाले त्यौहार व मेले षांति पुर्वक तरीके से मनाने एवं कानुन एव षांति व्यस्वथा बनाये रखने मे सहयोग करने की अपील की गई।




अवैध हथकड़ी शराब बरामद
बाड़मेर पुलिस थाना समदड़ी:- श्री पुरखाराम हैड कानि मय पुलिस पार्टी द्वारा खेजड़ियाली में मुलजिम पर्वतंिसह पुत्र अनोपंिसह जाति राजपूत निवासी खेजड़ियाली के कब्जा से 5 बोतल हथकड़ी शराब के बरामद कर प्रकरण संख्या 130 दिनांक 10.9.16 धारा 16/54 आबकारी अधिनियम में दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते दस्तयाब 1210 जुआ राषि बरामद
बाड़मेर पुलिस थाना समदड़ी:- श्री भंवरसिंह उनि. थानाधिकारी मय पुलिस पार्टी द्वारा रेल्वे स्टेषन समदड़ी के पास मुलजिम खेताराम पुत्र कालूराम जाति भील निवासी समदड़ी स्टेषन को सार्वजनिक स्थान पर अंकों पर दाव राषि लगाकर एक को लाभ व दूसरे का हानि होने बाबत् जुआ खेलते हुए को दस्तयाब कर उनके कब्जा से 1210 रूपये जुआ राषि बरामद कर प्रकरण संख्या 129 दिनांक 10.9.16 धारा 13 जुआ अधिनियम में दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।




अवैध व बिना परमिट 140ग्राम अफीम बरामद
बाड़मेर पुलिस थाना धौरीमना:- श्री विकास कुमार निरीक्षक पुलिस, थानाधिकारी धौरीमना मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद लूखु में मुलजिम बाबूलाल पुत्र भभुताराम जाति जाट निवासी लूखू के कब्जा से 140 ग्राम अवैध व बिना परमिट का अफीम बरामद कर प्रकरण संख्या 290दिनांक 10.9.16 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।




चोरी की स्कार्पियो गाड़ी बरामद मुलजिम श्रवण विष्नोई गिरफतार
बाड़मेर पुलिस थाना धौरीमना:-दिनांक 10.9.16 को पुलिस थाना धोरीमना पर मुखबीर से ईत्तला प्राप्त हुई कि श्रवण विष्नोई पुत्र रतनलाल जाति विषनोई निवासी सोमारड़ी पुलिस थाना सेड़वा जो अवैध पोस्त डोडो की तस्करी मे लिप्त है जिसके पास चोरी की एक स्कार्पियो गाड़ी है जिसके फर्जी नम्बर प्लेट पर नम्बर एम एच 04 ए एक्स 2035 लगाई हुई सांचोर रोड़ पर एक सर्विस सेन्टर पर अभी सर्विस करवाने आया हुआ है जिसपर पुलिस थाना धोरीमना से श्री सुरेष उ.नि. व रावताराम सउनि. मय पुलिस पार्टी द्वारा तुरन्त थाना से रवाना होकर कस्बा धोरीमना मे सांचोर रोड़ पर स्थित सर्विस सेन्टर पहुंचे तो वहां पर उक्त नम्बर की एक स्कार्पियो गाड़ी खड़ी थी पुलिस पार्टी को आते देखकर एक शख्स तुरन्त ही उसमे बैठकर भागने लगा जिसपर पुलिस पार्टी द्वारा पिछा कर दस्तयाब किया जाकर नाम पता पुछने पर श्रवण विष्नोई होना बताया तथा गाड़ी के कागजात का पुछा तो गाड़ी के कागजात नही होना एवं अपने व साथी भीखाराम पुत्र देवाराम जाति जाट निवासी भुणिया दोनो ने पोस्त डोडो की तस्करी हेतु गाड़ी संजय खटीेक निवासी उदयपुर से चोरी की गाड़ी खरीदना बताया जिसके ईजन व चेसिस नम्बर घिसे हुए पाये गये जिसपर वाहन को जब्त कर मुलजिम श्रवण विष्नोई को गिरफतार कर पुलिस थाना धोरीमना पर प्रकरण संख्या 289 दिनांक 10.9.16 धारा 467,468,471,411,120 बी भादस मे दर्ज करने मे सफलता प्राप्त की गई। मुलजिम श्रवण विष्नोई से गहन पुछताछ की जा रही है।




शांति भंग करने के आरोप में मुलजिम गिरफ्तार
बाड़मेर पुलिस थाना बायतु:-मुलजिम ईषराराम पुत्र मुलाराम जाति जाट निवासी सेवनियाली पुलिस थाना बायतु व लिखमाराम पुत्र पन्नाराम जाति जाट निवासी धतरवालों की ढाणी पुलिस थाना बायतु को सार्वजनिक स्थान पर शांति भंग करने के आरोप में पुलिस थाना बायतु में धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफतार किया जाकर पेष अदालत किया गया।

पुलिस थाना सेड़वा:-मुलजिम रामजीवनराम पुत्र धीमाराम जाति विष्नोई निवासी सम्मों की ढाणी पुलिस थाना सेड़वा को सार्वजनिक स्थान पर शांति भंग करने के आरोप में पुलिस थाना सेड़वा में धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफतार किया जाकर पेष अदालत किया गया।

शनिवार, 10 सितंबर 2016

जैसलमेर भाटिया प्रीमियर लीग के तीसरे दिन



जैसलमेर भाटिया प्रीमियर लीग के तीसरे दिन
पहला मैच रॉकस्टार और चेंजर्स के बीच खेला गया । रॉकस्टार ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सुबोध 30 रन और रोहन 23 रन के सहयोग से 12 ओवर के मैच में 101 रन बनाए जवाबी पारी में चेंजर्स की और से शरद ने 14 गेंद में 20 रन और प्रशांत भाटिया ने 52 रन बनाकर विशाल स्कोर को बौना साबित कर 4 विकेट से चैजर्स को जीत दिलाई।

वही दूसरा मैच भाटिया वारियर्स और इनिंग्स स्टार के बीच खेला गया।इनिंग्स स्टार ने कृष्णन के 17 रन की पारी की बदौलत मात्र 46 रन ही बना सकी, जिसके जवाब में उमंग ने शानदार 23 रन की बदौलत 5 विकेट से शानदार जीत हासिल की।

बाड़मेर जिला स्तरीय बेडमिंटन प्रतियोगिताए सम्पन




 बाड़मेर  जिला स्तरीय बेडमिंटन प्रतियोगिताए सम्पन


बाड़मेर जिला बेडमिंटन संघ बाड़मेर द्वारा इनडोर स्टेडियम में दो दिवसीय जिला स्तरीय बेडमिंटन प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया ,संघ के जिला आयोजन सचिव स्वरुप सिंह भाटी ने बताया की बाड़मेर जिला मुख्यालय पर शुक्रवार प्रातः जिला स्तरीय बेडमिंटन प्रतियोगिताओ का आयोजन शुरू किया गया था जिसमे अंडर 15 ,अंडर 13 .और अंडर 10 वर्ष के छात्र छात्राओ   ने भाग लिया ,दो दिन चली इन प्रतियोगिताओ में अंडर 15 के विजेता छात्र वर्ग में अभिमन्यु प्रथम और भोमराज द्वितीय स्थान ,छात्रा वर्ग में विजेता ख़ुशी मोकावत ,उपविजेता अदिति मेहरा ,अंडर 13 .  क्रमशः हर्षवर्धन विजेता ,और हिमांशु उपविजरेट ,नकशात्री विजेता और वशिता उपविजेता रही तो अंडर 10 में सारस्वत विजेता और मुकुल उप विजेता रहे ,उन्होंने बताया की सभी विजयी खिलाड़ियों को जिला खेल अधिकारी रामकरण विश्नोई ,सचिव चून  सिंह भाटी ,अध्यक्ष लाजपत जांगिड़ ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया ,निर्णायक दल में  देवाराम चौधरी और स्वरुप सिंह थे ,वही पंकज चितारा ,केशर सिंह चौधरी ,जसवंत सिंह ,सुनील चौधरी भी उपस्थित थे 

अजमेरखेल वर्ष के रूप में मनाया जाएगा अगला शैक्षणिक सत्रा- प्रो. देवनानी



अजमेर खेल वर्ष के रूप में मनाया जाएगा अगला शैक्षणिक सत्रा- प्रो. देवनानी

शिक्षा राज्य मंत्राी ने की शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ के अधिवेशन में शिरकत

शीघ्र होगी शारीरिक शिक्षकों की पदोन्नति


अजमेर, 10 सितम्बर। शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा कि मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे के निर्देशानुसार राज्य के सरकारी स्कूलों में खेलों को बढ़ावा दिया जाएगा। राज्य सरकार अगला शैक्षणिक सत्रा खेल वर्ष के रूप में मनाएगी। ग्रामीण स्कूलों में महात्मा गांधी नरेगा योजना से खेल मैदान तैयार कर प्रतिभाओं को तराशा जाएगा। राज्य के शारीरिक शिक्षकों की पदोन्नति भी आगामी कुछ महीनों में कर ली जाएगी।

शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने आज आदर्श नगर स्थित मनुहार समारोह स्थल पर शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ के जिला स्तरीय अधिवेशन में शिरकत की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रो. देवनानी ने कहा कि मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे चाहती हैं कि राजस्थान खेलों के क्षेत्रा में भी आगे बढ़ें इसके लिए स्कूल स्तर से खेल प्रतिभाओं को निखारा जाएगा। राज्य के स्कूलों में खेलों से जुड़ी सुविधाओं को विकसित किया जाएगा। सरकार अगला शैक्षणिक सत्रा खेल वर्ष के रूप में मनाएगी। ग्रामीण क्षेत्रों की स्कूलों में महात्मा गांधी नरेगा के जरिए खेल मैदान विकसित किए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि राजस्थान में रिकाॅर्ड 83 हजार पदोन्नतियां की गई है। शारीरिक शिक्षकों की पदोन्नति की प्रक्रिया भी आगामी कुछ महीनों में पूरी कर ली जाएगी। हजारांे नए पद सृजित किए जा रहे है। शारीरिक शिक्षक स्कूल की नींव होते हैं। वे बच्चों में संस्कार सभा के जरिए संस्कार विकसित करें। बच्चों को योग एवं ध्यान के प्रति सजग करें। राज्य सरकार प्रति वर्ष एक दिन सूर्य नमस्कार दिवस के रूप में मनाएगी।

प्रो. देवनानी ने कहा कि मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे ने जब प्रदेश की कमान संभाली । तब सबसे पहले उन्होंने शिक्षक वर्ग की समस्याओं को दूर करने तथा शिक्षा को विकास के पथ पर अग्रसर करने के लिए पूरी गंभीरता से कदम उठाएं । आज सरकार के ढाई वर्षों के कार्यकाल में हम कह सकते है कि राजस्थान में शैक्षिक नवाचारों एवं शिक्षकों के हितों की रक्षा के लिए अभूतपूर्व कार्य किए है। प्रदेश के गांवों में बच्चों को ग्राम पंचायत स्तर पर ही 12 वीं शिक्षा एक ही जगह उपलब्ध कराने के लिए आदर्श एवं उत्कृष्ट विद्यालय स्थापित किए गए है। हमने 83 हजार से अधिक शिक्षकों को पदोन्नति दी है। यह कार्य विगत कई दशकों से लम्बित था। मुख्यमंत्राी ने जो वादा किया, उसे पूरा भी किया गया।

शिक्षा राज्य मंत्राी ने कहा कि हमने 5 हजार विद्यालय एक साथ माध्यमिक से उच्च माध्यमिक विद्यालय क्रमोन्नत किए । राजस्थान में 31 हजार से अधिक व्याख्याता, शिक्षक एवं कार्मिकों का नवीन पद स्थापन किया गया। करीब 61 हजार शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है, राजस्थान के स्कूलों में 8 लाख से अधिक नामांकन बढ़ा है, शिक्षा के अधिकार को और अधिक मजबूत किया गया है, विद्यालयों में प्रबन्धन समिति को स्कूल विकास में सीधी भागीदारी के लिए सशक्त किया गया है, शिक्षकों की भर्ती अब सिर्फ रीट के माध्यम से ही हो रही है।

उन्होंने कहा कि रमसा अभियान में राजस्थान प्रथम स्थान पर है, नये स्टाफिंग पैटर्न से सुदूर गांवों में भी शिक्षक उपलब्ध होने लगे है। हमने 17 साल बाद पंचायतीराज से शिक्षा विभाग में शिक्षकों का पदस्थापन किया है। पाठ्यक्रम को युगानूकूल एवं देशानूकूल बनाया गया है। प्रदेश की 5 लाख बालिकाओं को निशुल्क साईकिल दी गई है। भामाशाहों के माध्यम से स्कूल विकास को प्रोत्साहित किया गया है। इस अवसर पर शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ के पदाधिकारी उपस्थित थे।




कानून एवं शान्ति व्यवस्था के लिए वीडियो कान्फ्रेसिंग में दिए आवश्यक निर्देश

प्रशासनिक अधिकारी रहेंगे फिल्ड में


अजमेर, 10 सितम्बर। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने जिले के सभी अधिकारियों को आगामी दिनों में आयोजित होने वाले रामदेव जयन्ती, तेजा दशमी, जल झूलनी ग्यारस रेवाड़ी, ईदुहलजुहा एवं अनंत चतुर्दशी पर्व पर कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।

जिला कलक्टर श्री गोयल ने आज वीडियो कान्फ्रेसिंग के जरिए अधिकारियों को यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में रामदेव जयन्ती, तेजा दशमी, जल झूलनी ग्यारस रेवाड़ी, ईदुहलजुहा एवं अनंत चतुर्दशी पर्व हैं। इस दौरान कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए हम सभी को सतर्क एवं मुस्तैद रहने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि जिले के समस्त उपखण्ड अधिकारी उपखण्ड स्तरीय सीएलजी एवं शान्ति समिति की बैठक आयोजित कर विभिन्न विभागों, संस्थाओं एवं गणमान्य नागरिकों के मध्य समन्वय स्थापित करें। पटवारी एवं भू-अभिलेख निरीक्षक धार्मिक पर्वों के समय उनके कार्यक्षेत्रा में तैनात रहें। ईदुलजुहा की नमाज तथा गणेश प्रतिमा विसर्जन स्थलों का समय -समय पर जायजा लेकर सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा की जाए।

उन्होंने कहा कि गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन न्यायालय के निर्देशानुसार किए जाए। प्राकृतिक जल स्त्रोतों के स्थान पर कृत्रिम रूप से बनाए गए कुण्डों में विसर्जन किया जाना चाहिए। विसर्जन के पश्चात प्रतिमाओं को 48 घण्टों के भीतर ससम्मान निस्तारित किया जाना चाहिए। जूलुस के रास्तों एवं नमाज के दौरान बेसहारा पशुओं एवं गड्डों के कारण व्यक्तियों को परेशानी से बचाया जाना चाहिए।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार, अबु सूफियान चैहान, जिला परिषद के मुख्यकार्यकारी अधिकारी कमलराम मीना उपस्थित थे।







शिविर में मिली सैंकड़ों पुस्तकें

बुक बैंक योजना के तहत टर्निंग पाॅइंट एवं संस्कृति स्कूल में शिविर आयोजित


अजमेर, 10 सितम्बर। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की पहल पर जिला प्रशासन एवं नगर निगम अजमेर के सहयोग से स्थापित बुक बैंक के तहत आज टर्निंग पाॅइंट व संस्कृति स्कूल में शिविर आयोजित किए गए। इसमें छात्रों एवं दानदाताओं द्वारा दी गई 644 पुस्तकों का संग्रह हुआ। इन पुस्तकों को जरूरतमंदों को वितरित किया जाएगा।

नगर निगम उपायुक्त एवम् नोडल अधिकारी बुक बैंक सुश्री ज्योति ककवानी ने बताया कि बुक बैंक के लिए आज टर्निंग प्वाईट स्कूल एवं संस्कृति स्कूल अजमेर शिविर आयोजित किए गए। इसमें छात्रा-छात्राओं , विद्यालय स्टाफ एवं आमजन द्वारा 644 बुक्स जमा करायी गई। जिसमें टर्निगं पाॅईन्ट स्कुल बुक बैंक में शिक्षाविद् अनन्त भटनागर ने बीएड से सम्बंधित कोर्स की 64 पुस्तकें दान की। यहां रश्मि गौड द्वारा 12 पुस्तके आई.आई.टी., जेईई की, प्रफुल्ल नागर द्वारा जगद्गुरू शंकराचार्य के जीवनी के 10 खण्ड एवम् संस्कृति स्कूल के निदेशक लेफि ए.के. त्यागी तथा छात्रा-छात्राआंे एवम् आमजनो द्वारा 500 पुस्तके विविध प्रकार की दान की गई। जिनका वितरण जरूरतमंदो एवम् पाठको को किया जायेगा। नगर निगम अजमेर एवम् जिला प्रशासन द्वारा दोनो ही विद्यालयो के प्राचार्यो अनन्त भटनागर एवम् लेफि. ए.के. त्यागी को आभार व्यक्त किया गया।




209 दिव्यांगों को मिलेंगे उपकरण

राज्य सरकार दिव्यांगों को सुविधा के लिए कृतसंकल्प - प्रो. देवनानी


अजमेर, 10 सितम्बर। शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा कि राज्य सरकार दिव्यांग व्यक्तियों को विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कृतसंकल्प है। सरकार दिव्यांगों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए गम्भीरता से प्रयास कर रही है।

शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. देवनानी ने आज राजकीय सावित्राी बालिका प्राथमिक विद्यालय में सर्वशिक्षा अभियान के तहत आयोजित दिव्यांग असेसमेन्ट शिविर में शिरकत की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार दिव्यांगों से जुड़ी प्रत्येक समस्या के समाधान के लिए प्रयास कर रही है। उन्हें उनकी जरूरत से संबंधित विभिन्न उपकरण मुहैया कराए जा रहे है।

सर्व शिक्षा अभियान के एडीपीसी श्री दिनेश ओझा ने बताया कि आज शिविर में 223 दिव्यांग उपस्थित हुए। विभाग द्वारा अजमेर, श्रीनगर, किशनगढ़, केकड़ी व अरांई के दिव्यांगों को लाभान्वित किया गया। शिविर में 175 दिव्यांगों का पेंशन, 90 प्रमाण पत्रा, 209 उपकरण एवं 41 दिव्यांगों का रोड़वेज पास के लिए चयन किया गया। पोलियों से ग्रसित दिव्यांगों को कैलिपर्स भी दिए जाएंगे।

झालावाड़ उचित मूल्य दुकानदार धरोनिया का प्राधिकार पत्र निलम्बित



झालावाड़ उचित मूल्य दुकानदार धरोनिया का प्राधिकार पत्र निलम्बित
झालावाड़ 10 सितम्बर। उचित मूल्य दुकानदार बालकृष्ण पाटीदार ग्राम पंचायत धरोनिया तहसील पिडावा का प्राधिकार पत्र निलम्बित कर दिया गया है।

जिला रसद अधिकारी श्रीमती प्रतिभा देवठिया ने बताया कि उक्त दुकानदार के विरूद्ध सरपंच व उपभोक्ताओं से प्राप्त शिकायतों पर गठित जांच दल द्वारा निरीक्षण करने पर गम्भीर अनियमितताएं पाए जाने के कारण उचित मूल्य दुकानदार को जारी प्राधिकार पत्र तुरन्त प्रभाव से निलम्बित किया गया है तथा इस दुकान का अटेचमेंट उचित मूल्य दुकानदार रामलाल धरोनिया से किया गया है।

----00----

पंचायत समिति खानपुर की 31 ग्राम पंचायतों में एक साथ ओडीएफ पर हुआ निरीक्षण
झालावाड़ 10 सितम्बर। स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्राम पंचायतों को खुले में शौच से मुक्त के लिए शनिवार को पंचायत समिति खानपुर की 31 ग्राम पंचायतों में एक साथ जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी सहित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के नेतृत्व में गठित 4 टीमों ने स्वच्छता कार्यक्रम का ग्राम पंचायतों में मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और ग्रामीणों से रूबरू होकर स्वच्छता का महत्व समझाते हुए शौचालय निर्माण एवं उपयोग के बारे में समझाया गया।

जिला कलक्टर ने पंचायत समिति खानपुर को ओडीएफ पर समीक्षा एवं निरीक्षण के लिए जिला स्तरीय टीमों एवं ब्लाॅक स्तरीय अधिकारियों तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ अटल सेवा केन्द्र में बैठक लेकर पंचायत समिति को ओडीएफ पर काम करने के निर्देश दिये।

जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी सहित उनके नेतृत्व में गठित टीम ने पंचायत समिति खानपुर को खुल में शौच से मुक्त के लिए ग्राम पंचायत गोलाना, डोबडा, भगवानपुरा, जोलपा, पिपलाज, खण्डी, सोजपुर व अकावद खुर्द आदि गांवों में पहुंचकर ग्रामीणों, छात्र-छात्राओं को स्वच्छता का महत्व समझाया और पिपलाज, गोलाना व भगवानपुरा में बच्चों को जगमग सेना बनाने तथा साथ ही ग्रामीणों को प्रत्येक घर में शौचालय बनाने की शपथ दिलाई। जिला कलक्टर के आव्हान पर ग्रामीणों ने भी एक स्वर में स्वच्छता के महत्व को समझते हुए शीघ्र ही शेष बचे घरों में शौचालय निर्माण का संकल्प लिया और जोश के साथ स्वच्छता के नारे लगाने लगे। जिला कलक्टर जब डोबडा में एक गरीब व्यक्ति मूलचन्द के घर में बने शौचालय का निरीक्षण करने पहंुचे तो शौचालय साफ सुथरा पाये जाने पर अन्य लोगों को भी इस गरीब व्यक्ति से प्रेरणा लेने की बात कही।

इसी प्रकार मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन लाल जाट के नेतृत्व में गठित टीम ने ग्राम पंचायत सारोला कला, मोडी भीमसागर, मऊ बोरदा, धानोदा कला, शिव नगर ढाणी, करनवास, तारज, बरेडा तथा अतिरिक्त जिला कलक्टर भवानीसिंह पालावत की टीम द्वारा ग्राम पंचायत गाडरवाडा नूरजी, मरायता, मूडला, पखराना, दहीखेडा, जरगा, गाडरवाडा डूंडी, लीमी एवं जिला रसद अधिकारी श्रीमती प्रतिभा देवठिया की टीम ने ग्राम पंचायत बाघेर, हरिगढ, लायफल, बिशनखेडी, पनवाड, सरखण्डीया इत्यादि गांवों में पहुंचकर ग्रामीणों को शौचालय के उपयोग और स्वच्छता के फायदें बताये। ओडीएफ निरीक्षण में उपखण्ड अधिकारी खानपुर हनुमान सिंह गुर्जर, विकास अधिकारी शैलेष रंजन, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, ब्लाॅक स्तरीय अधिकारी, स्वच्छता प्रभारी, आंगनबाडी कार्यकर्ता, स्थानीय कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया।

----------

मौसमी बीमारियों को लेकर ब्लाॅक स्तरीय बैठकें आयोजित
झालावाड़ 10 सितम्बर। जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देश पर शनिवार को उपखण्ड अधिकारियों द्वारा आवश्यक सेवाओं व मौसमी बीमारियों को लेकर ब्लाॅक बीसीएमओ, सीडीपीओ, बीईईओ सहित अन्य ब्लाॅक स्तरीय अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ बैठकें आयोजित की गई।

बैठक में अधिकारियों को आबादी क्षेत्र, हैण्डपंप, स्कूल आदि के आसपास एकत्रित पानी पर बेल्क आॅयल, डीजल व केरोसीन का मिश्रण का छिडकाव करने तथा आवश्यकता अनुसार फोगिंग मशीन का उपयोग सुनिश्चित करने एवं जलदाय विभाग के अधिकारियों को पानी की शुद्वि के लिए टंकियों में क्लोरिन एवं ब्लिचिंग का प्रयोग करने के निर्देश दिये।

---00---

बाड़मेर हाईजेनिक डस्टबीन आज लगाएगा ग्रुप फॉर पीपुल्स

 बाड़मेर हाईजेनिक डस्टबीन आज लगाएगा ग्रुप फॉर पीपुल्स 


बाड़मेर बाड़मेर शहर में स्वच्छता के प्रति आम जन और व्यापारियों को जागरूक करने के उद्देश्य से सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक ग्रुप फॉर पीपुल्स द्वारा रविवार  को राजकीय अस्पताल के बाहर और अन्य स्थानों पर स्थापित किये जायेंगे ,

ग्रुप फॉर पीपुल्स के अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठौड़ ने बताया की बाड़मेर शहर में मुख्य मार्गो पर व्यापारियों द्वारा दुकान  का कचरा सडको पर डालने की प्रवर्ति रोकने और आम जन को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से रविवार  से शहर के मुख्य मार्गो पर दस हाइजेनिक डस्टबीन स्थापित किये जायेंगे ,रविवार  को शाम ४ बजे राजकीय अस्पताल के बाहर इसकी शुरुआत नगर परिषद आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई और सभापति लूणकरण बोथरा करेंगे ,

दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से मिले मानवेन्द्रसिंह

दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से मिले मानवेन्द्रसिंह

बाड़मेर। 11 सितम्बर

राजस्थान फुटबाॅल संघ के अध्यक्ष बनने के बाद षिव विधायक मानवेन्द्रसिंह ने षनिवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से औपचारिक मुलाकात की। मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने मानवेन्द्रसिंह से उनके पिता और पूर्व रक्षामंत्री जसवंतसिंह के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और उनके षीध्र स्वस्थ होने की षुभकामनाएं दी।

इस मुलाकात के दौरान मानवेन्द्रसिंह ने प्रदेष में फुटबाॅल की स्थिति के बारे में प्रधानमंत्री को अवगत कराते हुए इसमें सुधार के लिए अपनी कार्ययोजना के बारे में प्रधानमंत्री को अवगत कराया। मानवेन्द्रसिंह ने प्रधानमंत्री को बताया कि पिछले लम्बे समय से राजस्थान में फुटबाॅल के खेल को एक तरह से किनारे किया जा चुका है और इस दिषा में राज्य और केन्द्र सरकार की मदद के जरिए इसको पुर्नजीवित किए जाने की जरूरत है। मानवेन्द्रसिंह ने प्रधानमंत्री कोे बताया कि राजस्थान और केन्द्र में एक विस्तृत कार्ययोजना के साथ फुटबाॅल के खेल को बढ़ावा दिया जा सकता है, लेकिन इसके लिए कई स्तरों पर सहयोग अपेक्षित है।




प्रदेष में फुटबाॅल को बढ़ावा देने की मानवेन्द्र सिंह की कार्ययोजना की तारीफ करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हे केन्द्र सरकार के स्तर पर हर संभव मदद देने का आष्वासन देने के साथ ही राश्टीय स्तर पर फुटबाल के खेल में उन्हे सक्रियता के साथ सुझाव देने के लिए कहा।




इस मुलाकात के दौरान मानवेन्द्रसिंह ने प्रधानमंत्री के साथ कई क्षेत्रीय और राज्य स्तरीय मुददों पर भी चर्चा की।

जिस्मफरोशी का सजता बाजार, महिलाएं नहीं वो करते हैं यह गन्दा कामदेखें तस्वीरें

जिस्मफरोशी का सजता बाजार, महिलाएं नहीं वो करते हैं यह गन्दा कामदेखें तस्वीरें


यह है अजमेर में आधी रात की हकीकत .............रामप्रसाद घाट, शहर का व्यस्तम मार्ग। जहां रात दस बजे तक आम आदमी की चहल-पहल नजर आती है लेकिन रात गहराने के साथ ही किरदार बदल जाते हैं। यहां बेखौफ घूमते नजर आते है कथित किन्नर और उनके ग्राहक।









रोक-टोक पर यह लोग अश्लील हरकत के साथ मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। खास बात यह है कि सारी रात चलने वाले बदनाम बाजार में पुलिस का चेहरा कहीं नजर नहीं आता।





रात 10.30 बजते ही रामप्रसाद घाट और महावीर सर्किल को जोडऩे वाले मार्ग पर अनैतिक गतिविधियां परवान चढऩे लगती हैं। युवतियों के वेश में नकली किन्नर वाहन चालकों को रोकने के भद्दे इशारे करते हैं। जिसने ब्रेक लगाए उससे सौदेबाजी का खेल चलता है। सौदा पटते ही कथित किन्नर उसके साथ हो जाता है। जो नहीं पटा उसे भद्दी गालियों का सामना करना पड़ता है। यह क्रम देर रात दो से तीन बजे तक चलता है।


इस सब में कुछ मनचले भी शामिल हो जाते हैं जो रातभर बाजारों में दुपहिया वाहन दौड़ा कर नकली किन्नरों से छेडख़ानी करते हैं। रामप्रसाद घाट लिंक रोड के हालात देखते हुए हालात बदतर नजर आए। सौदेबाजी करते हुए नकली किन्नरों से कुछ मनचलों ने छेडख़ानी कर दी तो एक ने अपने कपड़े उतार दिए। नकली किन्नर की हरकत देखकर मार्ग पर वाहनों की आवाजाही थम गई। यह क्रम देर रात तक चलता रहा।खुलेआम चलने वाले इस अनैतिक कृत्य को को रोकने के लिए न तो पुलिस का गश्ती दल पहुंचता है न ही संबंधित थाना पुलिस। ऐसे में नकली किन्नर बेखौफ होकर सड़क पर अश्लीलता फैलाते रहते हैं।



श्रीगंगानगर.: भूत भगाने के लिए युवती को गर्म चिमटे से दागा



श्रीगंगानगर.: भूत भगाने के लिए युवती को गर्म चिमटे से दागा
Video: भूत भगाने के लिए युवती को गर्म चिमटे से दागा

वैज्ञानिकता की दौड़ में भारतीय समाज आज भी खुद को स्थापित करने के लिए जूझ रहा है। यहां एक एेसा मामला सामने आया है जिसमें एक युवती को किसी कथित तांत्रिक ने भूत भगाने का कहकर बुरी तरह से जगह जगह से गर्म चिमटे से दाग दिया। गंभीर हालत में पीडि़ता को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। जवाहरनगर पुलिस कथित तांत्रिक की तलाश कर रही है।




मामला कुम्हार मौहल्ले का है। पीडि़ता 22 वर्षीय लक्ष्मी पत्नी दीनदयाल रेगर अपने मायके आई हुई थी। उसकी मां बिदामी देवी और खुद पीडि़ता ने बताया कि वह अस्वस्थ रहती है। इस कारण पड़ोस में रहने वाले 22 वर्षीय गगन नाम के युवक ने खुद को तांत्रिक बताते हुए उनसे कहा कि उनकी बेटी मे भूत प्रेत का साया है। उसने मंगलवार को गर्म चिमटे से युवती के दोनों हाथ जगह जगह से दाग दिए। उसके माथे पर भी गर्म चिमटा कई बार लगाया गया।

बाड़मेर.राजस्थान के सरहदी बाड़मेर जिले के उत्तरलाई में मिग-21 क्रेश, बाल-बाल बचे पायलट



बाड़मेर.राजस्थान के सरहदी बाड़मेर जिले के उत्तरलाई में मिग-21 क्रेश, बाल-बाल बचे पायलट
राजस्थान के सरहदी बाड़मेर जिले के उत्तरलाई में शनिवार को नियमित उड़ान से लौटने के दौरान भारतीय वायुसेना का फाइटर प्लेन विमान मिग 21 टी-69 ट्रेनर एसी दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में दोनों पायलट ने सफलता पूर्वक इजेक्ट कर लेने से बाल-बाल बच गए। जानकारी के अनुसार मिग 21 नियमित उड़ान के समय दुर्घटनाग्रस्त होकर पूरी तरह जल गया है।




उत्तरलाई वायु सेना स्टेशन के पास मालियों की ढाणी की सरहद में तकनीकी खराबी के कारण आग लगते ही पायलट ने इसे आबादी से दूर मोड़ दिया। जिससे एक खेत में मिग गिर गया। विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से ठीक पहले पेराशूट के जरिए पायलट सुरक्षित निकल गया और धोरों पर उतरने में कामयाब रहा। पायलट के भी चोटिल होने की जानकारी है।




यह दुर्घटना दोपहर 12 बजे उस समय हुई जब यह विमान अभ्यास के दौरान उतर रहा था। विमान खेत में खुली जगह गिरा इसलिए जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। पायलट को मामूली चोटें आई हैं और उन्हें सेना के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस, प्रशासन के अलावा वायुसेना के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं। विमान का मलबा आस-पास काफी दूर तक फैल गया है।




सबसे ज्यादा हादसे यहां

वायु सेना के रिकॉर्ड के मुताबिक सर्वाधिक विमान दुर्घटनाएं जोधपुर, बाड़मेर, पश्चिम बंगाल के हाशिमारा, पुणे, गोवा, गुवाहाटी, ग्वालियर, जामनगर और कलाईकुंडा में हुईं हैं ।




दोनों पायलाट सुरक्षित

रक्षा प्रवक्ता लेप्टिनेट मनीष ओझा ने बताया कि विमान उड़ान के दौरान विमान मिग 21 टी-69 ट्रेनर एसी उड़ान पर था। सोमवार 12.15 पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें दोनों पायलट सुरक्षित बाहर निकल गए। कोई जनहानि नहीं हुई हैं। वासुसेना ने जांच के आदेश दे दिए।

शुक्रवार, 9 सितंबर 2016

जैसलमेर शहीद पूनमसिंह भाटी का 51 वां बलिदान दिवस समारोह पूर्वक मनाया-



जैसलमेर  शहीद पूनमसिंह भाटी का 51 वां बलिदान दिवस समारोह पूर्वक मनाया-

शहीद को श्रद्धजंलि अर्पित

शहीदों की शहादत सदैव चिरस्थाई रहती है- जिला कलक्टर


जैसलमेर , 9 सितम्बर / पूनमनगर के शहीद पूनमसिंह भाटी का 51 वां बलिदान दिवस शहीद पूनमसिंह स्मृति संस्थान के तत्वाधान में जिला स्तर पर शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में श्रद्धांजलि समारोह पूर्वक मनाया गया। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित श्रद्धांजलि समारोह की अध्यक्षता पूर्व महारावल बृजराज सिंह ने की एवं जैसलमेर विधायक श्री छोटूसिंह भाटी,नगरपरिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री,जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव,पूर्व विधायक गोवर्द्धन कल्ला, पूर्व प्रधान श्रीमती सुनिता भाटी विषिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

समारोह के प्रारंभ में अतिथियांे ने शहीद पूनमसिंह भाटी की मूर्ति पर पुष्प चक्र अर्पित कर, मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान कर्नल भीमसिंह भाटी,समाजसेवी स्वरूपसिंह हमीरा, नखतसिंह भाटी, कवंराजसिंह चैहान,ओम सेवक, रघुवीरसिंह भाटी, सवाईसिंह देवडा,सवाईसिंह गोगली,आम्बसिंह भाटी,भीखसिंह भाटी,अनोपसिंह रावलोत, अधिषाषी अभियंता हरीसिंह राठौड, बाल कल्याण समिति के सदस्य मांगीलाल सौलंकी,व्याख्याता एवं रंगकर्मी विजय बल्लाणी सहित नगर के गणमान्य नागरिक पुलिसकर्मी,विद्यालयी छात्र उपस्थित थे।

जिला कलक्टर शर्मा ने शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि देष की रक्षा के लिए प्राणों का उत्सर्ग करने वाले शहीदों की शहादत सदैव चिरस्थाई रहती है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रभक्ति का भाव रखने वाले व्यक्ति देष की रक्षा के लिए शहीद का गौरव प्राप्त करते है वे हमेषा ही युवाओं के लिए प्रेरणादायक होते है। उन्होंने कहा कि शहीद पूनमसिंह भाटी ने जन्मभूमि की रक्षा के लिए जो बलिदान किया है व वास्तव में अनुकरणीय जिन्हें आज हम याद कर रहें हैं।

अध्यक्षीय उद्बोधन में पूर्व महारावल बृजराजसिंह ने कहा कि जैसलमेर का इतिहास सदैव गौरवषाली रहा है एवं यहां अपनी आन-बान एवं शान के लिए पूर्व मंे भी कई शाकें एवं जोहर हुए है। उन्होंने कहा कि शहीद पूनमसिंह ने भी अपने पूर्वजों की परंपरा को अक्षुण्य बनाएं रखते हुए भारत-पाक सीमा पर दुष्मनों से लोहा लेते हुए वीरगति को प्राप्त हुए ऐसे शहीदों को शत्- शत् नमन्। उन्होंने प्रदेष एवं देष की प्रगति के लिए सभी को सहयोग करने की आवष्यकता जताई।

जैसलमेर विधायक भाटी ने शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि शहीद पूनमसिंह ने 1965 के भारत-पाक युद्ध के दौरान भुटोंवाला चैकी पर 8 पाक रेंजरों को मार गिरा कर उसमें अन्तिम समय तक देष की रक्षा के लिए साहस दिखाते हुए अपने प्राणों का उत्सर्ग किया ऐसे पूनमनगर के वीर सपूत पर हमें नाज है। उन्होंने कहा कि हम सीमावासियों का दायित्व है कि वे सीमा पर होने वाली हर गतिविधि पर नजर रखें एवं जहां पर भी देष की रक्षा के संबंध में कोई अवांछनीय गतिविधि करता हुआ नजर आवें तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस प्रषासन को दें ताकि समय रहते निरोधात्मक कार्यवाही की जा सकें।

नगरपरिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री ने कहा कि इन वीर शहीदों की बदोलत हम स्वतंत्र एवं शान्ति से जीवन विचरण कर रहें है इसलिए ऐसे वीर शहीदों की शहादत सदैव वन्दनीय है। उन्होंने युवा पीढी को ऐसे शहीदों की शहादत से राष्ट्रभक्ति के भाव को अपने जीवन में उतारना है।

पूर्व विधायक श्री कल्ला ने शहीद पूनमसिंह के बलिदान के संस्मरण सुनाते हुए कहा कि शहीद पूनमसिंह ने सीमा पर पुलिस प्रहरी के रूप में देष की सीमा की रक्षा के लिए वीरता का जो परिचय दिया वह वास्तव में पुलिस बल के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि सीमा की रक्षा के लिए हर नागरिक को सिपाही के रूप में कार्य कर राष्ट्रभक्ति का परिचय देना है।

पूर्व प्रधान श्रीमती सुनिता भाटी ने कहा कि शहीद पूनमसिंह ने क्षत्रिय कुल की परंपरा को अक्षुण्य बनाएं रखा इसलिए वे सदैव स्मरणीय है। उन्होंने युवा पीढी को चरित्रवान बनकर राष्ट्र की सेवा करने का आज के दिन संकल्प लेना ही शहीद को सच्ची श्रद्धांजलि है। इस अवसर पर अलीखां ने शहीद पूनमसिंह पर वीररस का छंद प्रस्तुत किया। समारोह के प्रारम्भ में संस्था के सहसचिव शैतानसिंह पूनमनगर ने संस्था का प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया एवं अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम कें अन्त में जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने सभी अतिथियों का हार्दिक आभार जताया। समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। कार्यक्रम का संचालन शैतानसिंह पूनमनगर एवं सवाईसिंह देवडा ने किया

अतिथियों ने किया पोस्टर का विमोचन

समारोह के दौरान सवाई बिस्सा द्वारा शहीद पूनमसिंह भाटी पर बनाई गई फिल्म के पोस्टर का विमोचन अतिथियों द्वारा किया गया।

बाडमेर,अग्नि पीडितों को आर्थिक सहायता राशि भुगतान की स्वीकृति जारी



बाडमेर, जिला यातायात प्रबंधन समिति की बैठक 15 को
बाडमेर, 09 सितम्बर। जिला यातायात प्रबंधन समिति की बैठक 15 सितंबर को सांय 4 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता मंे रखी गई है।

जिला परिवहन अधिकारी डी.डी.मेघानी ने बताया कि इस बैठक मंे परिवहन व्यवस्था को अधिक सुविधाजनक, पारदर्शी एवं उत्तरदायी बनाने, शहरी यातायात व्यवस्था मंे सुधार, यातायात नियमांे की पालना सुनिश्चित करने, नए मार्ग खोलने एवं रूटांे पर बस संचालन सुविधा, बस स्टेण्ड एवं स्टाप का निर्धारण, अवैध वाहन संचालन रोकने, गंभीर हादसांे के कारणांे की समीक्षा के लिए उप समिति गठित करने के साथ नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल सेट्रल जोन के आदेशांे की पालना करवाने, सड़कें चैड़ी करवाने, ओवरब्रिज बनवाने, सहायक रोड़ को विकसित करने, भारी वाहनांे के ओवरलोड पर नियंत्रण, बाड़मेर जिले से लगने वाली अन्य जिलांे की सीमा पर बाड़मेर जिला प्रारंभ होने संबंधित पीलर लगाने के संबंध मंे विचार-विमर्श किया जाएगा।

-0-

बाडमेर, ईदुलजुहा का अवकाश अब 13 सितंबर को
बाडमेर, 09 सितम्बर। राज्य सरकार ने ईदुलजुहा के उपलक्ष में पूर्व में घोषित 12 सितंबर, 2016 (सोमवार) के सार्वजनिक अवकाश के स्थान पर 13 सितंबर, 2016 (मंगलवार) को राज्य में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। रामदेव जयंती व तेजा दशमी का पूर्व में घोषित अवकाश 12 सितम्बर, 2016 (सोमवार) को यथावत रहेगा।

-0-

विभिन्न हादसांे के पीड़ितांे को सहायता राशि स्वीकृत
बाडमेर, 09 सितम्बर। विभिन्न हादसांे मंे व्यक्तियांे की मृत्यु होने पर राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष के तहत उनके परिजनांे को 2.50 लाख रूपए की सहायता राशि स्वीकृत की गई है।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि सरली निवासी कैलाश पुत्र रामेश्वरलाल, मूलाराम पुत्र देदाराम निवासी निलकंग नगर धोरीमन्ना, बीजराड़ निवासी पेमाराम पुत्र चेनाराम की सड़क हादसांे मंे मौत होने पर 50-50 हजार की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। उन्हांेने बताया कि डोलीराजगुरा निवासी सूजाराम पुत्र चिमनाराम की विद्युत हादसे एवं थोरियोवाला बाछड़ाउ निवासी अनाराम पुत्र लिखमाराम की पानी मंे डूबने से मौत होने पर उनके परिजनांे को 50-50 हजार रूपए की सहायता स्वीकृत की गई है।

-0-

छात्रवृति आवेदन 15 तक अग्रेषित करने के निर्देश
बाडमेर, 09 सितम्बर। वर्ष 2015-16 के उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजनाआंे के आवेदन पत्र संस्थाआंे द्वारा 15 सितंबर तक आवश्यक रूप से सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को अग्रेषित करने के निर्देश दिए गए है।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक हेमंत खटीक ने बताया कि इस अवधि तक शैक्षणिक सत्र 2015-16 के उत्तर मैट्रिक छात्रवृति के आवेदन अग्रेषित नहीं करने पर संबंधित संस्था प्रधान की जिम्मेदारी होगी।

-0-छत्तीसगढ के संसदीय सचिव बाफना 12 को नाकोडा आएगें

बाडमेर, 09 सितम्बर। छत्तीसगढ शासन के संसदीय सचिव (गृह, जेल एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी) लाभचंद बाफना अपनी दो दिवसीय यात्रा पर 12 सितम्बर को नाकोडा आएगें।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संसदीय सचिव बाफना 12 सितम्बर को पोकरण से प्रस्थान कर प्रातः 8.00 बजे नाकोडा पहुंचेगे। वे दोपहर 2.00 बजे नाकोडा से जसोल जाएगें तथा स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेने के बाद सायं 4.00 बजे नाकोडा पहुंच रात्रि विश्राम करेंगे। इसके पश्चात् वे 13 सितम्बर को प्रातः 10.00 बजे नाकोडा से जोधपुर के लिए प्रस्थान कर जाएगें।

-0-

अग्नि पीडितों को आर्थिक सहायता राशि भुगतान की स्वीकृति जारी
बाडमेर, 09 सितम्बर। जिले के विभिन्न तहसील क्षेत्रों के अग्नि पीडितों को कुल 83 हजार रूपये की राशि आर्थिक सहायता के रूप में भुगतान करने कीे प्रशासनिक एवं वितीय स्वीकृति प्रदान की गई है।

जिला कलक्टर आपदा प्रबन्धन एवं सहायता सुधीर शर्मा ने बताया कि बाडमेर तहसील अन्तर्गत चवा निवासी नरसिंग भारती पुत्र भेरभारती स्वामी को 4100रूपये, जोराराम पुत्र नारणाराम जाट निवासी सांजटा को 12300 रूपये, बायतु तहसील अन्तर्गत भगाराम पुत्र जवाराराम कुभार निवासी खेतरलाई झांक को 14,100 रूपये, दलपतसिंह पुत्र रावतसिंह रावणा राजपूत निवासी लूणाडा को 6200 रूपये, गिडा तहसील अन्तर्गत केसाराम पुत्र उदाराम जाट निवासी होलोणी ग्राम पंचायत चीबी को 20,200रूपये, हरचन्दराम पुत्र लालाराम मेघवाल निवासी चक सन्तरा को 6200 रूपये, खुशालाराम पुत्र लाधाराम भील निवासी खारडा भारतसिंह को 7900 रूपये, धोरीमना तहसील अन्तर्गत खमूराम पुत्र वगताराम विश्नोई निवासी वीरमाणीयों की ढाणी को 4100 रूपये तथा सिवाना तहसील अन्तर्गत छेलसिंह पुत्र रूपसिंह राजपूत निवासी कुण्डल को 7900 रूपये की राशि आर्थिक सहायता के रूप में भुगतान करने कीे प्रशासनिक एवं वितीय स्वीकृति प्रदान की गई है।

-0-

सांसद श्री शेखावत ने बाबा की समाधी के किए दर्शन एवं व्यवस्थाओं का लिया जायजा



रामदेवरा मेले में शुक्रवार को जोधपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री शेखावत ने बाबा की समाधी के किए दर्शन एवं व्यवस्थाओं का लिया जायजा


रामदेवरा , 9 सितम्बर। जोधपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद गजेन्द्रसिंह शेखावत ने शुक्रवार को सायं रामदेवरा पहुंच कर बाबा रामदेव जी की समाधी के दर्शन किए एवं प्रसाद चढ़ाया। उन्होंने देश एवं प्रदेश में सुख समृद्धि एवं खुशहाली की बाबा से मंगल कामना की। इस अवसर पर मेलाधिकारी रामदेवरा के.आर.चैहान ने श्री शेखावत का रामदेवरा पधारने पर मेला प्रशासन की ओर से उनकी अगवानी की। सांसद महोदय शेखावत के रामदेवरा दौरे के समय उपखण्ड अधिकारी एवं मेलाधिकारी के.आर.चैहान , विकास अधिकारी व सहायक मेलाधिकारी टीकमाराम चैधरी ,रामदेवरा क्षेत्र के समाजसेवी नारायणसिंह तंवर व केवलराम भी मौजूद थे।

सांसद श्री शेखावत ने उपखण्ड अधिकारी एवं मेलाधिकारी रामदेवरा मेला के.आर.चैहान से मेले में मेलार्थियों के लिए किए गए प्रबंधनों/ मेला व्यवस्थाओं के बारे में जायजा लिया एवं जानकारी प्राप्त की। उन्होनें मेले में भ्रमण कर मेला व्यवस्थाओं जायजा लिया तथा इस बार मेले में की गई बेहतरीन सफाई व्यवस्था के प्रति संतौष व्यक्त किया।

--000--

जैसलमेर मेले में भक्तों के निराले रूप



जैसलमेर मेले में भक्तों के निराले रूप 
रामदेवरा , 9 सितम्बर। बाबा रामदेवरा मेले में रामसापीर की समाधी के दर्शन हेतु श्रृद्वालुओं की आस्था़ निरंतर बढ रही है। बाबा के दर्शन करने के लिए कई स्थानों एवं कई रास्तों से बालक से वृद्धजन एवं सभी वर्गो के लोग रामदेवरा पहुंच रहे है। मेले के रंग निराले है। बालकों के मुण्डन संस्कार श्रृद्वालू समाधी परिसर में स्थित घोड़े पर सवार बाबा की मूर्ति को बार-बार नमन कर रहे है। बाबा के मंदिर सागर किनारे रिखिए समुदाय के स्त्री-पुरुष बाबा के आध्यात्मिकता के प्रतीक तंदूरे पर बाबा के लोकभजन प्रस्तुत कर श्रृद्धालु भक्तों से भेंट पा रहे है।

मेले में सब ओर से विशाल ध्वजाओं को लेकर बाबा की समाधी पर ध्वजा फहरा रहे है और कुशल मंगल के लिए उनमें से ही ध्वज अपने साथ घरों के लिए ले जा रहे है। बाबा के मंदिर पर सतरंगी ध्वजाएं ऐसी लहरा रही है जो भक्तजनों की श्रृद्धा का प्रतीक है। बाबा के मंदिर में पदयात्रियों , दण्डवत करते हुए श्रृद्धालु अपने परिवारजन यथा पत्नी ,पति ,पुत्र और अपने संबंधियों के साथ अनवरत रुप से बाबा की समाधी पर पहुंच रहे है। मेले में दण्डवत करने वाले जातरु किसी कार्य , समस्या ,बीमारी , कोई विप्पति दूर होे जाने के संकल्प पूरा करने के लिए बाबा की समाधी तक पहुंचते है।

श्रीगंगानगर से ललिता नामक की श्रृद्वालू महिला व उसके पति पवन ने बताया कि 14 दिवस पूर्व श्रीगंगानगर से पैदल यात्रा करके बाबा रामदेवरा पहुंच कर बाबा रामदेव जी के दर्शन कर भावविभौर सी हो रही थी। उसने कहा कि बाबा मेरे कुलदेवता है उन्होंने मेरी एक मन्नोती पूर्ण की। मैं यहां पहूंची तो मेरे पैर में छाले हो गये बारिश हो रही थी बाबा का ऐसा विश्वास था कि पैर ठहरने का नाम नहीं ले रहे थे। श्रृद्धालुओं का एक स्वर से कहना है कि बाबा दीन दुःखियों ,पीड़ितों की , सेवा अदृश्य रुप से आज भी कर रहे है। श्रृद्धालू कह रहे है कि बाबा की महिमा हमेशा बढती़ रहे यही हमारी प्रार्थना है।

---000---

बाबा के मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम की धूम मची
रामदेवरा ,9 सितम्बर। रामदेवरा मेला चैक में गुरुवार को भी सांस्कृतिक कार्यक्रम में रामसापीर के भजनों की रसधार बही। हाकमखां एवं सभी लोक कलाकारों ने बाबा के भावपूर्ण भजनों को स्वर व नृत्य में माला पिरोई।

मारवाड़ लोक कला मण्डल के तत्वावधान में रात में रामदेवरा रंगमंच पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत गणपति वन्दना ’’ मेरे दाता तुम हो ’’ के गायन में हुई। ख्यातनाम लोक कलाकार हाकमखां ने बाबा रामदेव के भजन ’’ रामा कहूं के रामदेव ’’ के गायन से आराधना की। रामदेव जी के बाल रुप में वर्णन करते हुए ’’ मां मन्हें घौड़लियो मंगवा दे......’ इसी बीच बाबा के घोड़े पर सवार स्वरुप होकर मंच पर आए एक कलाकार को देख कर दर्शकगण भाव विभौर से हो उठे। बाबा के इस स्वरुप एकटक मंत्रमुग्ध होकर बाबा को निहारते रहे। दर्शकों का चेहरा खिल उठा।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में पंजाब से आए दो भक्त राजन व वीरु ने भगवान शिव एवं मां शक्ति पार्वती का भक्ति जागरण ,वार्तालाप शिव ताण्डव का शानदार तरीके से नृत्य पेश किया इसके बाद इन कलाकारों ने बाबा रामदेव की आराधना में जोश व खरोश से यह गीत पेश किया कि ’’ बाबा तेरी नगरी में मैं दीवाना हो गया मैं मस्ताना होगया ’’...... मथरा से मैं अकेला आया पीरों के पीर तेरी भक्ति मुझे खींच लायी आदि बेहद खूबसूरती नाटकीय रुप में अपनी अनूठी प्रस्तुतीयाॅं देकर दर्शकों को तालियाॅं बजाने के लिए मजबूर सा कर दिया।

---000---