शुक्रवार, 9 सितंबर 2016

जैसलमेर शहीद पूनमसिंह भाटी का 51 वां बलिदान दिवस समारोह पूर्वक मनाया-



जैसलमेर  शहीद पूनमसिंह भाटी का 51 वां बलिदान दिवस समारोह पूर्वक मनाया-

शहीद को श्रद्धजंलि अर्पित

शहीदों की शहादत सदैव चिरस्थाई रहती है- जिला कलक्टर


जैसलमेर , 9 सितम्बर / पूनमनगर के शहीद पूनमसिंह भाटी का 51 वां बलिदान दिवस शहीद पूनमसिंह स्मृति संस्थान के तत्वाधान में जिला स्तर पर शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में श्रद्धांजलि समारोह पूर्वक मनाया गया। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित श्रद्धांजलि समारोह की अध्यक्षता पूर्व महारावल बृजराज सिंह ने की एवं जैसलमेर विधायक श्री छोटूसिंह भाटी,नगरपरिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री,जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव,पूर्व विधायक गोवर्द्धन कल्ला, पूर्व प्रधान श्रीमती सुनिता भाटी विषिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

समारोह के प्रारंभ में अतिथियांे ने शहीद पूनमसिंह भाटी की मूर्ति पर पुष्प चक्र अर्पित कर, मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान कर्नल भीमसिंह भाटी,समाजसेवी स्वरूपसिंह हमीरा, नखतसिंह भाटी, कवंराजसिंह चैहान,ओम सेवक, रघुवीरसिंह भाटी, सवाईसिंह देवडा,सवाईसिंह गोगली,आम्बसिंह भाटी,भीखसिंह भाटी,अनोपसिंह रावलोत, अधिषाषी अभियंता हरीसिंह राठौड, बाल कल्याण समिति के सदस्य मांगीलाल सौलंकी,व्याख्याता एवं रंगकर्मी विजय बल्लाणी सहित नगर के गणमान्य नागरिक पुलिसकर्मी,विद्यालयी छात्र उपस्थित थे।

जिला कलक्टर शर्मा ने शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि देष की रक्षा के लिए प्राणों का उत्सर्ग करने वाले शहीदों की शहादत सदैव चिरस्थाई रहती है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रभक्ति का भाव रखने वाले व्यक्ति देष की रक्षा के लिए शहीद का गौरव प्राप्त करते है वे हमेषा ही युवाओं के लिए प्रेरणादायक होते है। उन्होंने कहा कि शहीद पूनमसिंह भाटी ने जन्मभूमि की रक्षा के लिए जो बलिदान किया है व वास्तव में अनुकरणीय जिन्हें आज हम याद कर रहें हैं।

अध्यक्षीय उद्बोधन में पूर्व महारावल बृजराजसिंह ने कहा कि जैसलमेर का इतिहास सदैव गौरवषाली रहा है एवं यहां अपनी आन-बान एवं शान के लिए पूर्व मंे भी कई शाकें एवं जोहर हुए है। उन्होंने कहा कि शहीद पूनमसिंह ने भी अपने पूर्वजों की परंपरा को अक्षुण्य बनाएं रखते हुए भारत-पाक सीमा पर दुष्मनों से लोहा लेते हुए वीरगति को प्राप्त हुए ऐसे शहीदों को शत्- शत् नमन्। उन्होंने प्रदेष एवं देष की प्रगति के लिए सभी को सहयोग करने की आवष्यकता जताई।

जैसलमेर विधायक भाटी ने शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि शहीद पूनमसिंह ने 1965 के भारत-पाक युद्ध के दौरान भुटोंवाला चैकी पर 8 पाक रेंजरों को मार गिरा कर उसमें अन्तिम समय तक देष की रक्षा के लिए साहस दिखाते हुए अपने प्राणों का उत्सर्ग किया ऐसे पूनमनगर के वीर सपूत पर हमें नाज है। उन्होंने कहा कि हम सीमावासियों का दायित्व है कि वे सीमा पर होने वाली हर गतिविधि पर नजर रखें एवं जहां पर भी देष की रक्षा के संबंध में कोई अवांछनीय गतिविधि करता हुआ नजर आवें तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस प्रषासन को दें ताकि समय रहते निरोधात्मक कार्यवाही की जा सकें।

नगरपरिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री ने कहा कि इन वीर शहीदों की बदोलत हम स्वतंत्र एवं शान्ति से जीवन विचरण कर रहें है इसलिए ऐसे वीर शहीदों की शहादत सदैव वन्दनीय है। उन्होंने युवा पीढी को ऐसे शहीदों की शहादत से राष्ट्रभक्ति के भाव को अपने जीवन में उतारना है।

पूर्व विधायक श्री कल्ला ने शहीद पूनमसिंह के बलिदान के संस्मरण सुनाते हुए कहा कि शहीद पूनमसिंह ने सीमा पर पुलिस प्रहरी के रूप में देष की सीमा की रक्षा के लिए वीरता का जो परिचय दिया वह वास्तव में पुलिस बल के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि सीमा की रक्षा के लिए हर नागरिक को सिपाही के रूप में कार्य कर राष्ट्रभक्ति का परिचय देना है।

पूर्व प्रधान श्रीमती सुनिता भाटी ने कहा कि शहीद पूनमसिंह ने क्षत्रिय कुल की परंपरा को अक्षुण्य बनाएं रखा इसलिए वे सदैव स्मरणीय है। उन्होंने युवा पीढी को चरित्रवान बनकर राष्ट्र की सेवा करने का आज के दिन संकल्प लेना ही शहीद को सच्ची श्रद्धांजलि है। इस अवसर पर अलीखां ने शहीद पूनमसिंह पर वीररस का छंद प्रस्तुत किया। समारोह के प्रारम्भ में संस्था के सहसचिव शैतानसिंह पूनमनगर ने संस्था का प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया एवं अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम कें अन्त में जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने सभी अतिथियों का हार्दिक आभार जताया। समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। कार्यक्रम का संचालन शैतानसिंह पूनमनगर एवं सवाईसिंह देवडा ने किया

अतिथियों ने किया पोस्टर का विमोचन

समारोह के दौरान सवाई बिस्सा द्वारा शहीद पूनमसिंह भाटी पर बनाई गई फिल्म के पोस्टर का विमोचन अतिथियों द्वारा किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें