बाडमेर, जिला यातायात प्रबंधन समिति की बैठक 15 को
बाडमेर, 09 सितम्बर। जिला यातायात प्रबंधन समिति की बैठक 15 सितंबर को सांय 4 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता मंे रखी गई है।
जिला परिवहन अधिकारी डी.डी.मेघानी ने बताया कि इस बैठक मंे परिवहन व्यवस्था को अधिक सुविधाजनक, पारदर्शी एवं उत्तरदायी बनाने, शहरी यातायात व्यवस्था मंे सुधार, यातायात नियमांे की पालना सुनिश्चित करने, नए मार्ग खोलने एवं रूटांे पर बस संचालन सुविधा, बस स्टेण्ड एवं स्टाप का निर्धारण, अवैध वाहन संचालन रोकने, गंभीर हादसांे के कारणांे की समीक्षा के लिए उप समिति गठित करने के साथ नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल सेट्रल जोन के आदेशांे की पालना करवाने, सड़कें चैड़ी करवाने, ओवरब्रिज बनवाने, सहायक रोड़ को विकसित करने, भारी वाहनांे के ओवरलोड पर नियंत्रण, बाड़मेर जिले से लगने वाली अन्य जिलांे की सीमा पर बाड़मेर जिला प्रारंभ होने संबंधित पीलर लगाने के संबंध मंे विचार-विमर्श किया जाएगा।
-0-
बाडमेर, ईदुलजुहा का अवकाश अब 13 सितंबर को
बाडमेर, 09 सितम्बर। राज्य सरकार ने ईदुलजुहा के उपलक्ष में पूर्व में घोषित 12 सितंबर, 2016 (सोमवार) के सार्वजनिक अवकाश के स्थान पर 13 सितंबर, 2016 (मंगलवार) को राज्य में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। रामदेव जयंती व तेजा दशमी का पूर्व में घोषित अवकाश 12 सितम्बर, 2016 (सोमवार) को यथावत रहेगा।
-0-
विभिन्न हादसांे के पीड़ितांे को सहायता राशि स्वीकृत
बाडमेर, 09 सितम्बर। विभिन्न हादसांे मंे व्यक्तियांे की मृत्यु होने पर राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष के तहत उनके परिजनांे को 2.50 लाख रूपए की सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि सरली निवासी कैलाश पुत्र रामेश्वरलाल, मूलाराम पुत्र देदाराम निवासी निलकंग नगर धोरीमन्ना, बीजराड़ निवासी पेमाराम पुत्र चेनाराम की सड़क हादसांे मंे मौत होने पर 50-50 हजार की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। उन्हांेने बताया कि डोलीराजगुरा निवासी सूजाराम पुत्र चिमनाराम की विद्युत हादसे एवं थोरियोवाला बाछड़ाउ निवासी अनाराम पुत्र लिखमाराम की पानी मंे डूबने से मौत होने पर उनके परिजनांे को 50-50 हजार रूपए की सहायता स्वीकृत की गई है।
-0-
छात्रवृति आवेदन 15 तक अग्रेषित करने के निर्देश
बाडमेर, 09 सितम्बर। वर्ष 2015-16 के उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजनाआंे के आवेदन पत्र संस्थाआंे द्वारा 15 सितंबर तक आवश्यक रूप से सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को अग्रेषित करने के निर्देश दिए गए है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक हेमंत खटीक ने बताया कि इस अवधि तक शैक्षणिक सत्र 2015-16 के उत्तर मैट्रिक छात्रवृति के आवेदन अग्रेषित नहीं करने पर संबंधित संस्था प्रधान की जिम्मेदारी होगी।
-0-छत्तीसगढ के संसदीय सचिव बाफना 12 को नाकोडा आएगें
बाडमेर, 09 सितम्बर। छत्तीसगढ शासन के संसदीय सचिव (गृह, जेल एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी) लाभचंद बाफना अपनी दो दिवसीय यात्रा पर 12 सितम्बर को नाकोडा आएगें।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संसदीय सचिव बाफना 12 सितम्बर को पोकरण से प्रस्थान कर प्रातः 8.00 बजे नाकोडा पहुंचेगे। वे दोपहर 2.00 बजे नाकोडा से जसोल जाएगें तथा स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेने के बाद सायं 4.00 बजे नाकोडा पहुंच रात्रि विश्राम करेंगे। इसके पश्चात् वे 13 सितम्बर को प्रातः 10.00 बजे नाकोडा से जोधपुर के लिए प्रस्थान कर जाएगें।
-0-
अग्नि पीडितों को आर्थिक सहायता राशि भुगतान की स्वीकृति जारी
बाडमेर, 09 सितम्बर। जिले के विभिन्न तहसील क्षेत्रों के अग्नि पीडितों को कुल 83 हजार रूपये की राशि आर्थिक सहायता के रूप में भुगतान करने कीे प्रशासनिक एवं वितीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
जिला कलक्टर आपदा प्रबन्धन एवं सहायता सुधीर शर्मा ने बताया कि बाडमेर तहसील अन्तर्गत चवा निवासी नरसिंग भारती पुत्र भेरभारती स्वामी को 4100रूपये, जोराराम पुत्र नारणाराम जाट निवासी सांजटा को 12300 रूपये, बायतु तहसील अन्तर्गत भगाराम पुत्र जवाराराम कुभार निवासी खेतरलाई झांक को 14,100 रूपये, दलपतसिंह पुत्र रावतसिंह रावणा राजपूत निवासी लूणाडा को 6200 रूपये, गिडा तहसील अन्तर्गत केसाराम पुत्र उदाराम जाट निवासी होलोणी ग्राम पंचायत चीबी को 20,200रूपये, हरचन्दराम पुत्र लालाराम मेघवाल निवासी चक सन्तरा को 6200 रूपये, खुशालाराम पुत्र लाधाराम भील निवासी खारडा भारतसिंह को 7900 रूपये, धोरीमना तहसील अन्तर्गत खमूराम पुत्र वगताराम विश्नोई निवासी वीरमाणीयों की ढाणी को 4100 रूपये तथा सिवाना तहसील अन्तर्गत छेलसिंह पुत्र रूपसिंह राजपूत निवासी कुण्डल को 7900 रूपये की राशि आर्थिक सहायता के रूप में भुगतान करने कीे प्रशासनिक एवं वितीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
-0-
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें