रविवार, 11 सितंबर 2016

थार की धार। बाड़मेर जिले की अपराध की खबरे

थार की धार।  बाड़मेर जिले की अपराध की खबरे 
बाड़मेर पुलिस आगामी दिनों मे विभिन्न त्यौहारो व मेलो मे कानुन व शांति व्यवस्था के मध्यनजर सभी थाना पर सी.एल.जी. बैठको का आयोजन

बाड़मेर डाॅ. गगनदीप सिंगला जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जिले के समस्त थानाधिकारीगण को निर्देष दिये गये कि आगामी दिनो मे होने वाले विभिन्न त्यौहारो रामदेव जयंती, ईदुलजुहा व अन्नत चतुदर्षी ईत्यादि के साथ-साथ भादवा षुक्लपक्ष में आयोजित होने वाले मेलो में कानुन एवं षांति व्यवस्था बनाये रखते हुए आपसी भाईचारे व सोहार्दपुर्वक ढंग से मनाये जाने के सम्बध मे थाना स्तर के सीएलजी सदस्यो की मीटींग आयोजित कर विस्तारपुर्वक विचार-विमर्ष कर इससे सम्बधित समस्या एवं सुझाव की जानकारी कर उसके अनुरूप कार्यवाही कर अपने क्षेत्र में विषेश सतर्कता रखते हुए सभी त्यौहार व मेला षांति पुर्वक सम्पन करवाये जावे। जिसपर आज दिनांक 11.9.16 को जिले के सभी थाना पर सम्बधित थानाधिकारीयो द्वारा सीएलजी सदस्यो की बैठके आयोजित कर विचार विमर्ष कर आने वाले त्यौहार व मेले षांति पुर्वक तरीके से मनाने एवं कानुन एव षांति व्यस्वथा बनाये रखने मे सहयोग करने की अपील की गई।




अवैध हथकड़ी शराब बरामद
बाड़मेर पुलिस थाना समदड़ी:- श्री पुरखाराम हैड कानि मय पुलिस पार्टी द्वारा खेजड़ियाली में मुलजिम पर्वतंिसह पुत्र अनोपंिसह जाति राजपूत निवासी खेजड़ियाली के कब्जा से 5 बोतल हथकड़ी शराब के बरामद कर प्रकरण संख्या 130 दिनांक 10.9.16 धारा 16/54 आबकारी अधिनियम में दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते दस्तयाब 1210 जुआ राषि बरामद
बाड़मेर पुलिस थाना समदड़ी:- श्री भंवरसिंह उनि. थानाधिकारी मय पुलिस पार्टी द्वारा रेल्वे स्टेषन समदड़ी के पास मुलजिम खेताराम पुत्र कालूराम जाति भील निवासी समदड़ी स्टेषन को सार्वजनिक स्थान पर अंकों पर दाव राषि लगाकर एक को लाभ व दूसरे का हानि होने बाबत् जुआ खेलते हुए को दस्तयाब कर उनके कब्जा से 1210 रूपये जुआ राषि बरामद कर प्रकरण संख्या 129 दिनांक 10.9.16 धारा 13 जुआ अधिनियम में दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।




अवैध व बिना परमिट 140ग्राम अफीम बरामद
बाड़मेर पुलिस थाना धौरीमना:- श्री विकास कुमार निरीक्षक पुलिस, थानाधिकारी धौरीमना मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद लूखु में मुलजिम बाबूलाल पुत्र भभुताराम जाति जाट निवासी लूखू के कब्जा से 140 ग्राम अवैध व बिना परमिट का अफीम बरामद कर प्रकरण संख्या 290दिनांक 10.9.16 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।




चोरी की स्कार्पियो गाड़ी बरामद मुलजिम श्रवण विष्नोई गिरफतार
बाड़मेर पुलिस थाना धौरीमना:-दिनांक 10.9.16 को पुलिस थाना धोरीमना पर मुखबीर से ईत्तला प्राप्त हुई कि श्रवण विष्नोई पुत्र रतनलाल जाति विषनोई निवासी सोमारड़ी पुलिस थाना सेड़वा जो अवैध पोस्त डोडो की तस्करी मे लिप्त है जिसके पास चोरी की एक स्कार्पियो गाड़ी है जिसके फर्जी नम्बर प्लेट पर नम्बर एम एच 04 ए एक्स 2035 लगाई हुई सांचोर रोड़ पर एक सर्विस सेन्टर पर अभी सर्विस करवाने आया हुआ है जिसपर पुलिस थाना धोरीमना से श्री सुरेष उ.नि. व रावताराम सउनि. मय पुलिस पार्टी द्वारा तुरन्त थाना से रवाना होकर कस्बा धोरीमना मे सांचोर रोड़ पर स्थित सर्विस सेन्टर पहुंचे तो वहां पर उक्त नम्बर की एक स्कार्पियो गाड़ी खड़ी थी पुलिस पार्टी को आते देखकर एक शख्स तुरन्त ही उसमे बैठकर भागने लगा जिसपर पुलिस पार्टी द्वारा पिछा कर दस्तयाब किया जाकर नाम पता पुछने पर श्रवण विष्नोई होना बताया तथा गाड़ी के कागजात का पुछा तो गाड़ी के कागजात नही होना एवं अपने व साथी भीखाराम पुत्र देवाराम जाति जाट निवासी भुणिया दोनो ने पोस्त डोडो की तस्करी हेतु गाड़ी संजय खटीेक निवासी उदयपुर से चोरी की गाड़ी खरीदना बताया जिसके ईजन व चेसिस नम्बर घिसे हुए पाये गये जिसपर वाहन को जब्त कर मुलजिम श्रवण विष्नोई को गिरफतार कर पुलिस थाना धोरीमना पर प्रकरण संख्या 289 दिनांक 10.9.16 धारा 467,468,471,411,120 बी भादस मे दर्ज करने मे सफलता प्राप्त की गई। मुलजिम श्रवण विष्नोई से गहन पुछताछ की जा रही है।




शांति भंग करने के आरोप में मुलजिम गिरफ्तार
बाड़मेर पुलिस थाना बायतु:-मुलजिम ईषराराम पुत्र मुलाराम जाति जाट निवासी सेवनियाली पुलिस थाना बायतु व लिखमाराम पुत्र पन्नाराम जाति जाट निवासी धतरवालों की ढाणी पुलिस थाना बायतु को सार्वजनिक स्थान पर शांति भंग करने के आरोप में पुलिस थाना बायतु में धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफतार किया जाकर पेष अदालत किया गया।

पुलिस थाना सेड़वा:-मुलजिम रामजीवनराम पुत्र धीमाराम जाति विष्नोई निवासी सम्मों की ढाणी पुलिस थाना सेड़वा को सार्वजनिक स्थान पर शांति भंग करने के आरोप में पुलिस थाना सेड़वा में धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफतार किया जाकर पेष अदालत किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें