समदड़ी*समर्पण ग्रुप द्वारा बच्चों को शाला पोशाकें वितरण की*
समदड़ी रेल्वे स्टेशन स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नवोड़ा बेरा में कमजोर आय वर्ग के विद्यार्थियों को शाला पोशाकें वितरण की गई एवं नौनिहालों को बिस्किट पैकेट बांटे ।
समर्पण ग्रुप के संयोजक सन्दीप सांखला ने बताया की कुछ दिनों पूर्व नोट बुक वितरण के समय कुछ बच्चों को शाला पोशाक की जरूरत महसूस की गीई व ग्रुप ने यह जिम्मा लिया था । एवं उन्होंने बताया की हर बच्चा हमारे देश का भविष्य हैं । इनके बढ़ते कदमों में आर्थिक बेड़िया बाधक नहीं होनी चाहिए ।
ऐसे होनहार बच्चों को समर्पण ग्रुप द्वारा गोद लेकर उनकी मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति कर बच्चों के उज्जवल भविष्य निर्माण के लिए सदैव तत्पर रहेगा ।
शाला में उपस्थित प्रधानाचार्य श्री कमल शर्मा एवं अध्यापक गणों ने ग्रुप द्वारा बच्चों के लिए किए जाने वाले इन सेवाकार्यो के लिए आभार जताया ।
शाला पोशाक वितरण कार्यक्रम में भारतीय मजदूर संघ विद्युत के जिला महामन्त्री जगदीश सिंह रावल, समाज सेवी सुनील दवे, नवनीत दवे, धर्मेन्द्र चौधरी, पंकज रावल, धर्मेंद्र सैन, प्रेम सोनी के साथ ग्रुप के कार्यकर्ता मौजूद रहें ।