बुधवार, 7 सितंबर 2016

समदड़ी*समर्पण ग्रुप द्वारा बच्चों को शाला पोशाकें वितरण की*



समदड़ी*समर्पण ग्रुप द्वारा बच्चों को शाला पोशाकें वितरण की*



समदड़ी रेल्वे स्टेशन स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नवोड़ा बेरा में कमजोर आय वर्ग के विद्यार्थियों को शाला पोशाकें वितरण की गई एवं नौनिहालों को बिस्किट पैकेट बांटे ।

समर्पण ग्रुप के संयोजक सन्दीप सांखला ने बताया की कुछ दिनों पूर्व नोट बुक वितरण के समय कुछ बच्चों को शाला पोशाक की जरूरत महसूस की गीई व ग्रुप ने यह जिम्मा लिया था । एवं उन्होंने बताया की हर बच्चा हमारे देश का भविष्य हैं । इनके बढ़ते कदमों में आर्थिक बेड़िया बाधक नहीं होनी चाहिए ।

ऐसे होनहार बच्चों को समर्पण ग्रुप द्वारा गोद लेकर उनकी मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति कर बच्चों के उज्जवल भविष्य निर्माण के लिए सदैव तत्पर रहेगा ।

शाला में उपस्थित प्रधानाचार्य श्री कमल शर्मा एवं अध्यापक गणों ने ग्रुप द्वारा बच्चों के लिए किए जाने वाले इन सेवाकार्यो के लिए आभार जताया ।

शाला पोशाक वितरण कार्यक्रम में भारतीय मजदूर संघ विद्युत के जिला महामन्त्री जगदीश सिंह रावल, समाज सेवी सुनील दवे, नवनीत दवे, धर्मेन्द्र चौधरी, पंकज रावल, धर्मेंद्र सैन, प्रेम सोनी के साथ ग्रुप के कार्यकर्ता मौजूद रहें ।

शेरगढ के सेतरावा में भूतपूर्व सैनानी रैली 10 सितम्बर को



शेरगढ के सेतरावा में भूतपूर्व सैनानी रैली 10 सितम्बर को
जैसलमेर, 7 सितंबर। तहसील शेरगढ के सेतरावा में भूतपूर्व सैनानी रैली का आयोजन 10 सितंबर, शनिवार को वीर दुर्गादास सीनियर सैकण्डरी स्कूल सेतरावा में किया जा रहा है। इस रैली का उद्वेष्य “सम्मान तथा सहायता “ है। इण्डिय आर्मी से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस रैली में पेन्षन के लिए परिवेदना निवारण, ई.सी.एच.एस.कार्ड एवं सीएसडी कार्ड का पंजीकरण ,स्वास्थ्य षिविर, सूचना एवं सहायता स्टाॅल की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। रैली में सम्मान समारोह का भी आयोजन रखा गया है। जिसमें योग्य भूतपूर्व सैनिकों के लिए मोडिफाईड आॅटों स्कूटरों का वितरण, भूतपूर्व सैनिकों की बेटियों की शादी के लिए आर्थिक सहायता व योग्य भूतपूर्व सैनिकों को आर्थिक सहायता दी जाएगी। सभी भूतपूर्व सैनिकों,वीर नारियों एवं वीरांगनाओं को भूतपूर्व सैनानी रैली में आमंत्रित किया गया है।

जालोर.गिरफ्तार करने भेजा, लेन-देन कर बैठा



जालोर.गिरफ्तार करने भेजा, लेन-देन कर बैठागिरफ्तार करने भेजा, लेन-देन कर बैठा


बागरा थाने में दर्ज एक प्रकरण में आरोपित को बचाने के आरोप में थाने के हैड कांस्टेबल को निलम्बित व थाना प्रभारी को लाइन हाजिर किया गया है। राजस्थान पत्रिका को मिली जानकारी के अनुसार बागरा थाने में एससी/एसटी एक्ट के तहत दर्ज एक प्रकरण में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की ओर से जांच की गई थी। इसके बाद अनुसंधान अधिकारी की ओर से फाइल को बागरा थाने भेजकर आरोपित को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया। ऐसे में बागरा थाने के हैड कांस्टेबल मंगलाराम को आरोपित की गिरफ्तारी के लिए भेजा गया, लेकिन हैड कांस्टेबल ने मौके पर पहुंचने के बावजूद आरोपित को गिरफ्तार नहीं किया। जिसमें हैड कांस्टेबल पर आरोप है कि उसने आरोपित से सांठ-गांठ कर रुपए ले लिए। इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक को मिलने पर हैड कांस्टेबल मंगलाराम को निलम्बित कर दिया गया। वहीं थाना प्रभारी मोतीसिंह राजपुरोहित को लाइन हाजिर किया गया। वहीं उप निरीक्षक प्रेमाराम बिश्नोई को अस्थाई तौर बागरा थाना प्रभारी लगाया गया है। इधर, प्रकरण की जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालोर को सौंपी गई है।

जांच शुरू की

हैड कांस्टेबल की शिकायत मिली थी। जिस पर हैडकांस्टेबल को निलम्बित किया गया है। वहीं इस सम्बंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं जांच होने तक बागरा थाना प्रभारी को भी थाने से हटाकर लाइन अटैच किया गया।

-कल्याणमल मीना, पुलिस अधीक्षक, जालोर

बाड़मेर।फिर घुस आए सीमा पार कर दो पाक नागरिक

बाड़मेर।फिर घुस आए सीमा पार कर दो पाक नागरिक


बाड़मेर। गडऱारोड थाना क्षेत्र के बांढासर गांव में दो पाकिस्तानी नागरिक बिना इजाजत आ गए। जिन्हें पुलिस ने पाबंद किया है। आज  सुरक्षा एजेंसियां ने दोनों से संयुक्त पूछताछ की ,पूछताछ जारी हैं 

जानकारी के अनुसार 73 वर्षीय वृद्ध और 68 वर्षीय उसकी पत्नी 26 अगस्त को वाघा बॉर्डर के रास्ते वीजा व पासपोर्ट के जरिए भारत आए। इसके बाद 4 सितम्बर को वे दोनों गडऱारोड थाना क्षेत्र के बांढासर गांव पहुंच गए। यहां पर ये दोनों अपने एक रिश्तेदार के यहां रुके हुए थे। सूचना मिलने पर गडऱारोड पुलिस ने दोनों को थाने बुलाया और राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 15 के पश्चिम में बिना इजाजत आने पर पाबंद किया और बुधवार को पूछताछ के लिए थाने बुलाया। नियमानुसार 60 वर्ष से अधिक उम्र के पासपोर्ट धारक लोगों को गिरफ्तार नहीं किया जा सकता। इसलिए उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया। बुधवार को विभिन्न सुरक्षा एजेंसियां इन दोनों से पूछताछ की 

इधर, बाड़मेर जिले के चौहटन क्षेत्र के कलरों का तला (के के टी) बॉर्डर पोस्ट के निकट तारबंदी के नीचे से रविवार सुबह भारतीय सीमा में घुसे पाकिस्तानी नागरिक सवाई (20) पुत्र मलिया मेघवाल निवासी छाछरो जिला मिठी से मंगलवार को भी विभिन्न सुरक्षा एजेन्सियों ने पूछताछ की। गुरु वार को भी पूछताछ जारी रहेगी।




सूत्रों के अनुसार सुरक्षा एजेंसियां इसे पाक खुफिया एजेन्सी का ड्राई रन मान रही है। ड्राई रन के तहत घुसपैठ करवाने वाले सुरक्षा की टोह लेते हैं। गौरतलब है कि संयुक्त पूछताछ में पाक नागरिक ने बताया था कि उसके पिता के मलिया के मामा बाड़मेर जिले के धनाऊ गांव में रहते हैं। वह भजन गायक है।

अजमेर.HAPPY BIRTHDAY, केक काट कर कुछ यूं मनाया पायलट का जन्मदिन.....



अजमेर.HAPPY BIRTHDAY, केक काट कर कुछ यूं मनाया पायलट का जन्मदिन.....
HAPPY BIRTHDAY, केक काट कर कुछ यूं मनाया पायलट का जन्मदिन.....देखें वीडियो

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट के जन्मदिन पर बुधवार को शहर व देहात जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस मौके पर दयानंद बाल सदन, डाक बंगला व ब्लॉक स्तर पर कांग्रेसियों ने जन्म दिन के उपलक्ष्य में केक काटा व मिठाई बांटी।

शहर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से केसरगंज स्थित दयानंद बाल सदन में बच्चों के साथ केक काटा गया। इसके बाद फल व मिठाई का वितरण किया गया। कार्यक्रम में शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विजय जैन सहित वरिष्ठ कांग्रेसजन ने पायलट के जन्मदिन पर बधाई दी व मिठाई वितरित की।




देहात जिला कांग्रेस विधि विभाग के अध्यक्ष हरिसिंह गुर्जर के नेतृत्व में देहात कांग्रेसजन ने डाक बंगले में पायलट के जन्म दिन पर कार्यक्रम आयोजित किया। इस मौके पर फल वितरण किया गया।

अजय नगर स्थित झूलेलाल मंदिर में बुधवार को पायलट का जन्म दिन मनाया गया। कांग्रेस नेता हेमंत भाटी सहित कई कांग्रेसजन मौजूद रहे। पार्षद उर्मिला नायक पूर्व पार्षद रश्मि हिंगोरानी, श्रीचंद खानवानी ने पायलट के जन्म दिन पर केक काटा गया। इस मौके पर वक्ताओं ने कांग्र्रेस को मजबूत बनाते हुए आगामी चुनाव में सत्ता में लाने का संकल्प किया।

अजमेर।जेलर को गैंगस्टर आनंदपाल के गुर्गे से डर, बच रहे गवाही देने से



अजमेर।जेलर को गैंगस्टर आनंदपाल के गुर्गे से डर, बच रहे गवाही देने से
जेलर को गैंगस्टर आनंदपाल के गुर्गे से डर, बच रहे गवाही देने से

कुख्यात फरार अपराधी आनंदपाल के साथी अनिल उर्फ पाड्या के मामले में पिछले चार माह से गवाही देने नहीं आ रहे हाईसिक्योरिटी जेल के उपअधीक्षक प्रदीप लखावत सहित दो अन्य जेल कर्मियों को अदालत ने जमानती वारंट से तलब करने के आदेश दिए हैं। उपअधीक्षक लखावत मामले में परिवादी भी हैं। लखावत ने पाड्या पर हाईसिक्योरिटी जेल में परेड के दौरान ब्लेड से जानलेवा हमला करने व खुद को घायल करने का आरोप लगाया था।

अपर जिला जज संख्या तीन की अदालत में कड़ी सुरक्षा में पाड्या को पेश किया गया। न्यायाधीश के अवकाश पर होने के कारण प्रकरण में सुनवाई 3 अक्टूबर तक टल गई। मामले के परिवादी व हाईसिक्योरिटी जेल के उपअधीक्षक प्रदीप लखावत, जेलकर्मी रमेश विश्नोई व गोविंदराम को गवाही देने के लिए जमानती वारंट से तलब किया है। अदालत में गवाहों को गत 30 मई से तलब किया जा रहा है।

परेड के दौरान किया था हमला

परिवादी जेल उपअधीक्षक लखावत ने सिविल लाइंस थाने में 6 अप्रेल 2015 को शिकायत दर्ज करवाई थी। इसमें बताया कि वह जेल में परेड लेकर बंदियों की समस्याओं को लेकर बातचीत कर रहे थे। लखावत का आरोप है कि इस दौरान पाड्या ने उन पर ब्लेड से हमला किया और जान से मारने की धमकी दी। पाड्या ने खुद को भी ब्लेड से जख्मी कर लिया। इस पर पुलिस ने आरोपित पर जानलेवा हमला करने व राजकार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप में मामला दर्ज किया।

वीसी के जरिए सुनवाई की मांग

इसी मामले में सरकारी वकील महेन्द्र चौधरी ने पाड्या के हार्डकोर अपराधी होने के कारण अदालत परिसर में इसे लाने ले जाने के दौरान हमले व गैंगवार की आशंका जताई थी। चौधरी ने सुरक्षा के दृष्टिगत आरोपित की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (वीसी) से कराए जाने की मांग भी की थी।

मंगलोर कॉलेज में लड़कों को न छुएं लड़कियां, लिपस्टिक और काजल पर लगाया बैन



मंगलोर कॉलेज में लड़कों को न छुएं लड़कियां, लिपस्टिक और काजल पर लगाया बैनकॉलेज में लड़कों को न छुएं लड़कियां, लिपस्टिक और काजल पर लगाया बैन


कर्नाटक के मंगलोर के एक कॉलेज में लड़कियों पर लगे बैन के नए फरमान से हंगामा खड़ा हो गया है। हालांकि इससे छात्र भी अछूते नहीं हैं, लेकिन इससे लड़कियां ज्यादा प्रभावित हो रही हैं। राज्य के नामी कॉलेज ने लड़कियों के उठने बैठने से लेकर उनके मेकअप तक के लिए गाइडलाइन जारी की है।




सेंट एलॉयसिस पीयू कॉलेज मंगलोर की पूर्व छात्रा सतश्या थारिएन ने इन नियमों के विरोध में एक ब्लॉग पोस्ट लिखी है। नए नियम के तहत कई तरह की बंदिशें लगाई गई हैं। इसमें लड़कियों के मेकअप करने पर मनाही है। साथ ही उन्हें ड्रेस कोड फॉलो करने पर भी मजबूर किया जा रहा है। और तो और लड़के-लड़कियां आपस में बात तक नहीं कर सकते।




कॉलेज ने जारी किए ये नियम

-लड़कियां लड़कों के करीब नहीं जाएंगी

-लड़के-लड़कियां एक दूसरे को छुएंगे नहीं

-कॉलेज कैंपस में गले मिलने पर पूरी तरह पाबंदी

-पेड़ों के नीचे, पार्क, पार्किंग एरिया, बुक स्टोर और दूसरे स्थानों पर लड़कों के साथ दिखने पर रोक

-लंच के लिए लड़कियां नहीं जा सकेंगी कैंपस से बाहर

-ब्रेक के दौरान दूसरी क्लास के लड़कों से नहीं होगी कोई बातचीत

-पब और पार्टियों में जाने पर रोक

-लड़के-लड़कों के बीच किसी तरह के शारीरिक संपर्क पर पूरी तरह रोक।

-लड़कियों लिपिस्टिक नहीं लगा सकेंगी, सिर्फ कलरलैस ग्लॉस की इजाजत

- मेकअप पर रोक, मेकअप का सामान बैग में मिलने पर किया जाएगा जब्त

-आई मेकअप, गाढ़े काजल की इजाजत नहीं

-रंगबिरंगे जूते पहनने पर भी रोक। सिर्फ काले फुटवियर पहनने की इजाजत

-सिर्फ हथेलियों पर मेंहदी लगाने की छूट। लगाने से पहले लेनी होगी इजाजत

- बाल खुले रखने पर सख्त पाबंदी। बालों में कलर करने पर भी रोक।

-लड़के-लड़कियों के बीच दूरी जरूरी




जुर्माना लगेगा, कॉलेज से हो जाएंगे बाहर

इन नियमों को न मानने की सजा भी तय कर दी गई है। कॉलेज ने नियमों के साथ जुर्माना 500 रुपये तय किया है। दोबारा नियम तोडऩे पर राशि दोगुनी हो जाएगी। बार-बार कोई नियम तोड़ता है, तो परिजनों से शिकायत के साथ कॉलेज से निष्कासित कर दिया जाएगा।




प्रबंधन का गोलमोल जवाब

प्रिंसिपल का कहना है कि ऐसा कोई नियम जारी नहीं किया गया। लड़कियों के लिए कॉलेज में सिर्फ एक ओरिएंटेशन प्रोग्राम कराया गया था। उन्होंने कहा, जिस पेज पर नियम लिखे गए हैं, उसमें कॉलेज की मुहर या अधिकारिक लेटर नहीं है।

जोधपुर जोधपुर में पकड़ा गया सेक्स रैकेट... एक होटल तो दूसरा घर में हो रहा था संचालित



जोधपुर जोधपुर में पकड़ा गया सेक्स रैकेट... एक होटल तो दूसरा घर में हो रहा था संचालितजोधपुर में पकड़ा गया सेक्स रैकेट... एक होटल तो दूसरा घर में हो रहा था संचालित


जोधपुर में दो जगह सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। दो अलग-अलग जगह से देह व्यापार में लिप्त लड़कियों को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बुधवार शाम गिरफ्त में ले लिया। प्रतापनगर और केबीएचबी थाने की कार्रवाई में पीटा एक्ट के तहत मामले दर्ज किए गए हैं। अनुमान है कि बासनी में बालिका के अपहरण काण्ड में रिमाण्ड पर चल रहे जगदीश सोनी, उसका पुत्र सोनू और धर्मबहन नंदिनी भी इसमें शामिल हैं। उन्हीं से हुई पूछताछ के बाद ये दो कार्रवाई की गईं हैं। एसीपी स्वाति शर्मा और एडीसीपी अर्जुन सिंह ने मंगलवार देर रात कार्रवाई की है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रिमाण्ड पर चल रहे आरोपियों से पूछताछ के बाद मुखबिर से सूचना मिली कि चौपासनी रोड चीरघर मस्जिद के सामने होटल सम्राट के कमरे में एक महिला रुकी है, जिसके देह व्यापार में लिप्त होने का अंदेशा है। सूचना मिलने के बाद प्रतापनगर एसीपी स्वाति शर्मा ने फर्जी ग्राहक बना कर होटल रूम में भेजा, जहां उसने महिला से बात की।

बात फाइनल हो गई तो युवक ने इशारा किया और पुलिस अंदर आ गई। पुलिस ने ओमकंवर (20) और उसके साथी बीरबल खान को हिरासत में ले लिया। बालेसर निवासी ओमकंवर जोधपुर की ही निजी स्कूल में चपरासी का काम करती है। सम्राट होटल के मालिक को भी संदिग्ध भूमिका के चलते गिरफ्त में लिया गया है। पुलिस ने बताया कि बीरबल कस्टमर्स से बात कर के ओमकंवर के पास भेजा करता था।

वहीं दूसरी ओर कुड़ी भक्तासनी सेक्टर 7 'ओ' स्थित एक मकान में भी देह व्यापार में लिप्त महिला को हिरासत में लिया गया है। यहां एडीसीपी अर्जुन सिंह ने फर्जी ग्राहक बना कर भेजा और ज्योति कंवर उर्फ जूही (26) को गिरफ्तार कर लिया। ज्योति कंवर को जोधपुर में देह व्यापार में ही लिप्त है और इसी घर में रहती है। ये पाली जिले के तखतगढ़ स्थित गुडि़या गांव की रहने वाली है। मामले में जोधपुर से बाहर गए मकान मालिक की कोई भूमिका फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाई है।

जोधपुर विदेशी युवती को देख इलेक्ट्रिशियन ने उतारे कपड़े, संबंध बनाने के लिए किया प्रपोज



जोधपुर विदेशी युवती को देख इलेक्ट्रिशियन ने उतारे कपड़े, संबंध बनाने के लिए किया प्रपोजविदेशी युवती को देख इलेक्ट्रिशियन ने उतारे कपड़े, संबंध बनाने के लिए किया प्रपोज


पांच बत्ती सर्किल स्थित एक निजी होटल में रुकी विदेशी पर्यटक के कमरे में बिजली का कोई काम करने गए इलेक्ट्रिशियन ने युवती के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की। युवती ने उस समय तो उसे भगा दिया, लेकिन सुबह मैनेजर को अवगत कराया। बुधवार सुबह युवती ने रातानाडा थाने में कम्प्लेंट दर्ज करा दी, जिसके बाद छोटेलाल को गिरफ्तार कर लिया गया। उससे पूछताछ की जा रही है।

रातानाडा पुलिस ने बताया कि एजेंट के माध्यम से स्पेन से भारत भ्रमण पर आई युवती पांच सितंबर को जोधपुर आई थी। यहां एयरपोर्ट रोड पांच बत्ती सर्किल के पास पार्क प्लाजा होटल में उसने एक कमरा किराए पर लिया। मंगलवार देर रात उसके कमरे में लाइट नहीं जल रही थी, जिसके लिए उसने रिसेप्शन पर संपर्क किया।

होटल में ही रहने वाले इलेक्ट्रिशियन छोटेलाल को इस काम के लिए युवती के कमरे में भेजा गया। आधी रात के चलते और युवती के अकेले होने के कारण छोटेलाल ने मौके का फायदा उठाया। लाइट ठीक कर छोटेलाल ने अपने कपड़े खोल दिए और उसे सेक्स के लिए प्रपोज किया। उस समय युवती ने उसे भगा दिया, लेकिन सुबह स्पेनिश युवती ने होटल मैनेजर को सारी बात बताई।




इसके बाद मैनेजर दोनों को लेकर रातानाडा पुलिस थाने ले गया और वहां युवती ने छोटेलाल के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने छोटेलाल को थाने में पूछताछ के लिए बिठा लिया है। उस पर छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया गया है। उधर युवती अपने एजेंट को बुला कर उसके साथ जोधपुर भ्रमण पर निकल गई।

बाड़मेर शिव गूंगा पीएचसी के डॉक्टर के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला एएनएम ने इस्तगासे के जरिये दर्ज कराया मामला

 बाड़मेर  शिव  गूंगा पीएचसी के डॉक्टर के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला


एएनएम ने इस्तगासे के जरिये दर्ज कराया मामला
 बाड़मेर  गूंगाके प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की एक एएनएम ने चिकित्सक के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज करवाया है। एएनएम ने न्यायालय जरिये थाने में मामला दर्ज करवाया। एएनएम ने इस्तगासे में आरोप लगाया कि चिकित्सक ने उसके साथ छेड़छाड़ की और गलत संबंध बनाने के प्रयास किया। उसके विरोध करने पर थप्पड़ जड़ने का भी आरोप लगाया हैं।
पुलिस के अनुसार एएनएम ने इस्तगासे में बताया कि गत 11 अगस्त को अस्पताल के चिकित्सक डॉ ध्रुव सिंघल ने उसे पूर्व में थमाए नोटिस का जवाब देने के लिए अपने कक्ष बुलाकर उसके साथ जबरन छेड़छाड़ कर गलत संबंध बनाने के लिए तैयार होने का प्रस्ताव रखा, उसके मना करने पर चिकित्सक ने धौंस जमाते हुए उसे एपीओ करने नौकरी खराब करने की धमकी दी। इस पर बचाव के लिए वह कक्ष में जोर-जोर से चिल्लाई तो चिकित्सक ने उसके साथ बलपूर्वक छेड़छाड़ कर थप्पड़ मार दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी। 

मंगलवार, 6 सितंबर 2016

बाड़मेर.माफी चाहूंगा, देश के लिए कोई मेडल नहीं ला सका- खेताराम



बाड़मेर.माफी चाहूंगा, देश के लिए कोई मेडल नहीं ला सका- खेताराम


'मैं आज बहुत खुश हूं। जो आपने मुझे इतना प्यार, मान सम्मान दिया। ये पल जीवन में कभी नहीं भूल पाऊंगा। 21 अगस्त का दिन आपने कैसे बिताया, ये मेरा दिल जानता है। पल-पल की घड़ी का इंतजार करते हुए आप टीवी के आगे बैठ मुझसे उम्मीद कर रहे थे, लेकिन उस उम्मीद के मेडल को मैं नहीं ले पाया। इसके लिए माफी चाहूंगा, मुझे आप माफ कर दें, लेकिन आने वाले समय में आपकी दुआ साथ रही तो देश की सेवा के साथ गोल्ड मेडल लेकर देश का नाम रोशन करूंगा। 'बेहद भावुक अंदाज में रियो ओलंपिक धावक खेताराम ने मंगलवार को महावीर टाउन हॉल में आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह में यह बात कही।

मैं आज इतना खुश हूं

उन्होंने युवाओं को कहा कि इतिहास के पन्ने पढते हैं, लेकिन पन्ने बहुत बड़े हैं। इतिहास को पढऩे की बजाय अपने नाम के लिए जगह बनानी होगी। जीवन में कई तरह की परिस्थितियां आती हैं लेकिन उनका सामना करते हुए आगे बढऩा होगा। देश की सेवा के साथ शिक्षा में आगे रहे। इसके साथ माता-पिता व देश का नाम रोशन करें। मैं आज इतना खुश हूं कि देश की सेवा के साथ देश का खिलाड़ी भी हूं।

कधों पर उठाया, मालाओं से लाद दिया

रियो ओलंपिक में बाड़मेर निवासी धावक खेताराम के मैराथन दौड़ में 26 वें नंबर पर रह कर राजस्थान का नाम रोशन कर पहली बार बाड़मेर पहुंचने पर मंगलवार को टाउन हॉल में नागरिक अभिनदंन समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने साफा पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम के अध्यक्ष पुलिस अधीक्षक डॉ. गंगनदीप सिंगला, विशिष्ट अतिथि बायतु विधायक कैलाश चौधरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओपी विश्नोई ने शिरकत की। इस दौरान युवाओं ने 11 किलो की फूल माला पहना कर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता डॉ. आदर्श किशोर जाणी ने तथा आभार डालूराम चौधरी ने जताया।

झालावाड स्वच्छता एवं शौचालय उपयोग के बारे में समझाया



स्वच्छता एवं शौचालय उपयोग के बारे में समझाया
झालावाड 6 सितम्बर। पंचायत समिति मनोहरथाना की ग्राम पंचायत सरेड़ी में मंगलवार को विकास अधिकारी के. सी. मीणा द्वारा स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत कम प्रगति वाले ग्राम उदयपुरिया व नान्देड़ा का दौरा कर लोगों को स्वच्छता के बारे में समझाया गया। साथ ही ग्राम पंचायत कामखेड़ा के खजूरी जागीर गांव के विद्यालय का निरीक्षण भी किया गया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में क्षतिग्रस्त किचन का पुनः निर्माण कराने हेतु सचिव को निर्देश दिये गये। इस मौके पर सरपंच संघ के अध्यक्ष कालूलाल लोधा ग्राम पंचायत सरेड़ी एवं कामखेड़ा के सरपंच मुरलीधर मीणा भी साथ रहे।

पंचायत समिति मनोहरथाना की प्रधान श्रीमती मोरम बाई तंवर ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन को प्रभावी रूप से क्रियान्वयन हेतु ग्राम पंचायत कामखेड़ा, समरोल, आंवलहेड़ा, मनपसर, ठिकरिया, रवास्यां, बड़बद, मनोहथाना, बनेठ, कोलूखेड़ी मालियान, टोडरीमीरा, गरबोलिया, बांसखेड़ा, टोडरीजगन्नाथ एवं सेमलीहाट के लिये एक करोड़ 12 लाख 44 हजार रुपये की राशि संबंधित लाभार्थियों के खाते में जारी कर दी गई है। उन्होंने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन में धन की कोई कमी नहीं है। उन्होंने समस्त सरपंच, सचिव, वार्ड पंच एवं ग्रामीणों से सस्ते व उपयोगी शौचालय बनवाने में सहयोग कर सभी 26 ग्राम पंचायतों को महात्मा गांधी जयन्ती 2 अक्टूबर से पूर्व ओडीएफ करवाने का आव्हान किया।

---00---

संयुक्त जलप्रदाय योजना की बैठक सम्पन्न
झालावाड 6 सितम्बर। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में मंगलवार को मिनी सचिवालय के सभाकक्ष में चन्द्रावती ग्रोथ सेन्टर झालावाड़ एवं धानोदी औद्योगिक क्षेत्र की संयुक्त जल प्रदाय योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक में जिला कलक्टर ने कालीसिंध थर्मल प्रोजेक्ट को डायवर्टेड वन भूमि कालीसिंध बांध से बंजारी गांव में पाईप लाईन डालने की सहमति हेतु अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम जयपुर के स्तर से आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने तथा जल संसाधन विभाग के अधिशासी अभियंता को इन्टेक पम्पिंग स्टेशन के लिये स्वीकृति जारी करने के निर्देश दिये। बैठक में रीको के क्षेत्रीय प्रबंधक विक्रमादित्य मौड़ द्वारा संयुक्त जलप्रदाय योजना की प्रगति से अवगत कराया गया।

---00---

झालावाड़ में सेना भर्ती आयोजन के संबंध में बैठक आज

झालावाड 6 सितम्बर। जिला मुख्यालय झालावाड़ पर 1 दिसम्बर से 11 दिसम्बर 2016 तक कोटा, बारां, बंूदी, झालावाड़, अजमेर, भिलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ एवं राजसमंद जिलों की सेना भर्ती रेली के आयोजन को लेकर जिला कलक्टर कक्ष में 7 सितम्बर 2016 को प्रातः 10 बजे बैठक आयोजित की जायेगी।

---00---

बाड़मेर जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता आज से



बाड़मेर जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता आज से
बाड़मेर, 06 सितंबर। छात्र एवं छात्रा वर्ग की जिला स्तरीय खो-खो खेलकूद प्रतियोगिता बुधवार से राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय मोतीसरा मंे प्रारंभ होगी।

प्रतियोगिता के आयोजक एवं प्रधानाध्यापक मदनलाल मेघवाल ने बताया कि खो-खो प्रतियोगिता का शुभारंभ बुधवार प्रातः 8.30 बजे होगा। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के ठहरने, भोजन, पानी, आदि की व्यवस्था भामाशाहों के सहयोग से कर दी है है। समारोह मंे स्थानीय जन प्रतिनिधियांे के साथ विभागीय अधिकारी शामिल हांेगे।

जालोर मुख्यमंत्राी सहायता कोष से 2 लाख की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत



जालोर  सतर्कता समितियों में विधायक सदस्य मनोनीत
जालोर 6 सितम्बर -राज्य सरकार द्वारा जिला कलक्टर की अध्यक्षता में गठित जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समितियों के गठन में जिले के विधानसभा सदस्यों को सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया हैं।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग के निर्देशानुसार जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समितियों में जिले के विधानसभा सदस्यों को सदस्य मनोनीत किया गया हैं जिसके तहत भीनमाल निर्वाचन क्षेत्रा से पूराराम चैधरी, आहोर निर्वाचन क्षेत्रा से शंकरसिंह राजपुरोहित, रानीवाडा निर्वाचन क्षेत्रा से नारायणसिंह देवल, जालोर निर्वाचन क्षेत्रा से श्रीमती अमृता मेघवाल व सांचैर निर्वाचन क्षेत्रा से सुखराम को सदस्य मनोनीत किया गया हैं।

---000---

मुख्यमंत्राी सहायता कोष से 2 लाख की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत
जालोर 6 सितम्बर - जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने आहोर व जालोर तहसील क्षेत्रा के 4 व्यक्तियों की सडक दुर्घटना में मृत्यु होने पर मुख्यमंत्राी सहायता कोष से 2 लाख रूपयों की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की हैं।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि आहोर तहसील क्षेत्रा के सराणा निवासी सोनाराम पुत्रा नैनाराम हरिजन तथा जालोर जालोर निवासी नेनाराम उर्फ नरेन्द्र कुमार पुत्रा कुन्दनमल ओड व प्रकाश पुत्रा अर्जुनराम ओड, बाकरारोड निवासी लक्ष्मण कुमार पुत्रा जसराज हरिजन की सडक दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। उन्होंने बताया कि जालोर व आहोर उपखण्ड अधिकारी व तहसीलदार की अनुशंषा पर मृत्तकों के परिजनों को मुख्यमंत्राी सहायता कोष से 50-50 हजार रूपयों की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।

---000---

कृषि विभाग की बैठक बुधवार को
जालोर 6 सितम्बर - जिला कलक्टर अनिल गुप्ता की अध्यक्षता में 7 अगस्त को जिला परिषद के सभा कक्ष में बैठक सम्पन्न होगी जिसमें कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की जायेगी।

कृषि विभाग के उप निदेशक भूरालाल पाटीदार ने बताया कि बैठक में इक्विटी अनुदान और ऋण गारंटी, किसान उत्पादक कम्पनियों की परियोजना एवं कृषि व्यवसाय संघ तथा प्रचार व जागरूकता शिविरों आदि के आयोजन पर विचार विमर्श किया जायेगा।

----000----




 

झालावाड जिला स्तरीय जनसुनवाई एवं सर्तकता समिति की बैठक 8 सितम्बर को



झालावाड जिला स्तरीय जनसुनवाई एवं सर्तकता समिति की बैठक 8 सितम्बर को
झालावाड 6 सितम्बर। जिला स्तरीय जनसुनवाई 8 सितम्बर को प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय स्थित अटल सेवा केन्द्र में आयोजित की जायेगी।

जन अभाव अभियोग निराकरण प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी ने बताया कि प्रातः 10 से 12 बजे तक जनसुनवाई आयोजित होगी तथा दोपहर 3 से 4 बजे तक जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरणों की समीक्षा एवं निस्तारण जिला कलक्टर द्वारा वीडियो कॉफ्रेसिंग के माध्यम से किया जाएगा। जिला मुख्यालय के समस्त अधिकारी अटल सेवा केन्द्र मिनी सचिवालय में उपस्थित रहेंगे तथा अन्य उपखण्ड स्तरीय अधिकारी अपने पंचायत स्तर पर स्थित अटल सेवा केन्द्र में उपस्थित रहेंगे। इसके पश्चात् अटल सेवा केन्द्र में ही सायं 4 बजे जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक भी वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित की जायेगी।

---00---

बीस सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा बैठक 7 सितम्बर को

झालावाड 6 सितम्बर। बीस सूत्रीय कार्यक्रम की द्वितीय स्तरीय समिति की समीक्षा बैठक जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में 7 सितम्बर को प्रातः 11 बजे मिनी सचिवालय सभाकक्ष में आयोजित की जायेगी। मुख्य आयोजना अधिकारी चतुरवर्ग मालपानी ने बताया कि बैठक में माह अगस्त 2016 तक हुई प्रगति की समीक्षा की जायेगी।

---00---

चन्द्रभागा मेले से संबंधित बैठक 9 सितम्बर को

झालावाड 6 सितम्बर। चन्द्रभागा मेले में पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित किये जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के संबंध में 9 सितम्बर को प्रातः 11 बजे जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में बैठक मिनी सचिवालय सभाकक्ष में आयोजित की जायेगी। यह जानकारी पर्यटक स्वागत केन्द्र के सहायक निदेशक ने दी।

---00---

चयनित उचित मूल्य दुकानदार 15 दिवस में करायें प्रतिभूति राषि जमा

झालावाड 6 सितम्बर। जिले में 22 रिक्त एवं 35 नवसृजित कुल 57 दुकानों के आवेदकों के साक्षात्कार की प्रक्रिया के पश्चात् उचित मूल्य दुकान आवंटन सलाहकार समिति की अनुशंसा एवं जिला कलक्टर द्वारा अनुमोदन के पश्चात चयनित आवेदक आदेश की तिथि से 15 दिवस के अन्दर जिला रसद कार्यालय में उपस्थित होकर निर्धारित प्रतिभूति की राशि जमा कराएं ताकि निर्धारित समयावधि में आगामी कार्यवाही की जा सके।

जिला रसद अधिकारी श्रीमती प्रतिभा देवठिया ने बताया कि चयनित आवेदकों में सोनू कुमार सोनी ग्रा.पं. खानपुर, रामकिशन मीणा ग्रा.पं. जरगा, रीना नागर ग्रा.पं. लीमी, हिन्दु सिंह हाड़ा ग्रा.पं. कलमण्डीकला, गोरधनलाल पाटीदार ग्रा.पं. थोबड़ियाखुर्द, सुरेश कुमार लोधा ग्रा.पं. पाटलिया कुल्मी, मनीष कुमार श्रंगी ग्रा.पं. रेपला, सरदार बाई ग्रा.पं. सलावद, सरदार सिंह पंवार ग्रा.पं. नानौर, दिनेश नागर वार्ड नं. 16 झालावाड़, फिरदोस (मुस्कान स्वयं सहायता समूह) वार्ड नं. 6 झालावाड़, घनश्याम लववंशी ग्रा.पं. शोरती, श्याम सिंह चन्द्रावत ग्रा.पं. हेमड़ा, सेमला ग्राम सेवा सहकारी समिति ग्रा.पं. सेमला, कृपाल सिंह ग्रा.पं. खोखरिया खुर्द, श्याम सिंह ग्रा.पं. कुण्डीखेड़ा, मानसिंह ग्रा.पं. नाहरघट्टा, सुरेश कुमार व्यास ग्रा.पं. गुराड़िया जोगा, रामेश्वर प्रसाद लववंशी ग्रा.पं. नयापुरा, राजकिरण ग्रा.पं. मण्डावर, सुरेश चन्द भील ग्रा.पं. गोरधनपुरा, शैतान सिंह ग्रा.पं. धतुरिया, विक्रम सिंह ग्रा.पं. बर्डिया बीरजी, विनोद सिंह ग्रा.पं. कीटिया, राघवेन्द्र सिंह झाला ग्रा.पं. कुण्डला, भरत कुमार शर्मा ग्रा.पं. रोझाना-।।, गोविन्द सिंह ग्रा.पं. डोबड़ा, विक्रम बागरी ग्रा.पं. डग, अमरदीप ग्रा.पं. डग 18-23, दशरथ सिंह ग्रा.पं. चाड़ा ।।, गोपाल सिंह ग्रा.पं. तलावली-।, यशवन्त सिंह ग्रा.पं. तलावली-।, पप्पू सिंह ग्रा.पं. तलावली-।। शामिल हैं।

---00---

षिक्षक दिवस पर नेत्र जाँच षिविर का हुआ आयोजन

झालावाड 6 सितम्बर। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय वृन्दावन में शिक्षक दिवस के अवसर पर विद्यालय में निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारम्भ पंचायत समिति झालरापाटन की प्रधान श्रीमती भारती नागर ने किया। सलोतिया सरपंच श्रीमती मंजु भील द्वारा दंत एवं मुख जाँच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 150 बच्वों के नेत्रों की निःशुल्क जाँच की गई।

इस अवसर पर शिविर में उपस्थित जिला परिषद सदस्य इन्द्रजीत सिंह झाला ने बच्चों के लिये बैठने हेतु फर्नीचर उपलब्ध कराने की घोषणा की। शिक्षक दिवस पर विद्यालय में सर्वश्रेष्ठ अध्यापक के रूप में श्रीमती नीता पाटीदार को प्रमाण पत्र देकर सम्मनित किया गया तथा शाला संस्था प्रधान योगिता मिश्रा ने सभी भामाशाहों एवं अतिथियों का स्वागत कर आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में नीलकमल ऑप्टीकल, मंगलपुरा झालावाड़ ने नेत्र शिविर एवं डॉ. राशिद खान ने दंत एवं मुख जाँच एवं परामर्श की सेवायें प्रदान की।

---00---