जालोर.गिरफ्तार करने भेजा, लेन-देन कर बैठा
बागरा थाने में दर्ज एक प्रकरण में आरोपित को बचाने के आरोप में थाने के हैड कांस्टेबल को निलम्बित व थाना प्रभारी को लाइन हाजिर किया गया है। राजस्थान पत्रिका को मिली जानकारी के अनुसार बागरा थाने में एससी/एसटी एक्ट के तहत दर्ज एक प्रकरण में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की ओर से जांच की गई थी। इसके बाद अनुसंधान अधिकारी की ओर से फाइल को बागरा थाने भेजकर आरोपित को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया। ऐसे में बागरा थाने के हैड कांस्टेबल मंगलाराम को आरोपित की गिरफ्तारी के लिए भेजा गया, लेकिन हैड कांस्टेबल ने मौके पर पहुंचने के बावजूद आरोपित को गिरफ्तार नहीं किया। जिसमें हैड कांस्टेबल पर आरोप है कि उसने आरोपित से सांठ-गांठ कर रुपए ले लिए। इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक को मिलने पर हैड कांस्टेबल मंगलाराम को निलम्बित कर दिया गया। वहीं थाना प्रभारी मोतीसिंह राजपुरोहित को लाइन हाजिर किया गया। वहीं उप निरीक्षक प्रेमाराम बिश्नोई को अस्थाई तौर बागरा थाना प्रभारी लगाया गया है। इधर, प्रकरण की जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालोर को सौंपी गई है।
जांच शुरू की
हैड कांस्टेबल की शिकायत मिली थी। जिस पर हैडकांस्टेबल को निलम्बित किया गया है। वहीं इस सम्बंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं जांच होने तक बागरा थाना प्रभारी को भी थाने से हटाकर लाइन अटैच किया गया।
-कल्याणमल मीना, पुलिस अधीक्षक, जालोर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें