बुधवार, 7 सितंबर 2016

बाड़मेर।फिर घुस आए सीमा पार कर दो पाक नागरिक

बाड़मेर।फिर घुस आए सीमा पार कर दो पाक नागरिक


बाड़मेर। गडऱारोड थाना क्षेत्र के बांढासर गांव में दो पाकिस्तानी नागरिक बिना इजाजत आ गए। जिन्हें पुलिस ने पाबंद किया है। आज  सुरक्षा एजेंसियां ने दोनों से संयुक्त पूछताछ की ,पूछताछ जारी हैं 

जानकारी के अनुसार 73 वर्षीय वृद्ध और 68 वर्षीय उसकी पत्नी 26 अगस्त को वाघा बॉर्डर के रास्ते वीजा व पासपोर्ट के जरिए भारत आए। इसके बाद 4 सितम्बर को वे दोनों गडऱारोड थाना क्षेत्र के बांढासर गांव पहुंच गए। यहां पर ये दोनों अपने एक रिश्तेदार के यहां रुके हुए थे। सूचना मिलने पर गडऱारोड पुलिस ने दोनों को थाने बुलाया और राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 15 के पश्चिम में बिना इजाजत आने पर पाबंद किया और बुधवार को पूछताछ के लिए थाने बुलाया। नियमानुसार 60 वर्ष से अधिक उम्र के पासपोर्ट धारक लोगों को गिरफ्तार नहीं किया जा सकता। इसलिए उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया। बुधवार को विभिन्न सुरक्षा एजेंसियां इन दोनों से पूछताछ की 

इधर, बाड़मेर जिले के चौहटन क्षेत्र के कलरों का तला (के के टी) बॉर्डर पोस्ट के निकट तारबंदी के नीचे से रविवार सुबह भारतीय सीमा में घुसे पाकिस्तानी नागरिक सवाई (20) पुत्र मलिया मेघवाल निवासी छाछरो जिला मिठी से मंगलवार को भी विभिन्न सुरक्षा एजेन्सियों ने पूछताछ की। गुरु वार को भी पूछताछ जारी रहेगी।




सूत्रों के अनुसार सुरक्षा एजेंसियां इसे पाक खुफिया एजेन्सी का ड्राई रन मान रही है। ड्राई रन के तहत घुसपैठ करवाने वाले सुरक्षा की टोह लेते हैं। गौरतलब है कि संयुक्त पूछताछ में पाक नागरिक ने बताया था कि उसके पिता के मलिया के मामा बाड़मेर जिले के धनाऊ गांव में रहते हैं। वह भजन गायक है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें