शुक्रवार, 19 अगस्त 2016

भारत रक्षा पर्व: देश की सीमाओं के रक्षकों की कलाई पर राजनीति का 'रक्षासूत्र'

भारत रक्षा पर्व: देश की सीमाओं के रक्षकों की कलाई पर राजनीति का 'रक्षासूत्र'


जोधपुर। देश की सरहदों पर जान की बाजी लगा कर रक्षा करने वाले सैनिकों को इस बार का रक्षाबंधन हमेशा याद रहेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीमाओं की रक्षा कर रहे जवानों के साथ रक्षाबंधन का पर्व मनाने का निर्णय किया था, जिसके चलते सभी महिला मंत्रियों को बॉर्डर पर भेजा गया है। राजस्थान में जोधपुर व जैसलमेर बॉर्डर के जवानों को केंद्रीय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल राखी बांधने पहुंची। गुरुवार सुबह जोधपुर पहुंची पटेल ने कहा कि जवानों के साथ रक्षाबंधन मनाने का अर्थ उनकी हौसला अफजाई करना है।सुबह सीमा सुरक्षा बल के मुख्यालय में जवानों के साथ रक्षाबंधन पर्व मनाने के बाद पटेल पत्रकारों से बातचीत कर रही थीं। उन्होंने कहा कि सरकार जवानों के साथ संवेदनशील है। उनकी समस्याओं और कठिनाइयों को गंभीरता से लिया जा रहा है। चिकित्सा योजनाओं के संबंध में प्रश्न करने पर पटेल ने कहा कि सरकार लगातार नई चिकित्सा सुविधाएं विकसित करने पर जोर दे रही है। बीएसएफ मुख्यालय पर जवानों को राखी बांधने के बाद पटेल जैसलमेर जाएंगी।

भारत रक्षा पर्व: देश की सीमाओं के रक्षकों की कलाई पर राजनीति का 'रक्षासूत्र'

बाड़मेर। जिप्सम की एक भी लीज नहीं, फिर भी चल रही फैक्ट्रियां

बाड़मेर। जिप्सम की एक भी लीज नहीं, फिर भी चल रही फैक्ट्रियां


बाड़मेर.जिले में जिप्सम की एक भी लीज नहीं है, फिर भी यहां 50 के करीब फैक्ट्रियां संचालित हो रही है। हाईवे और उत्तरलाई वायुसेना स्टेशन के आसपास चल रही फैक्ट्रियों में बाहरी प्रदेशों के लोग काम कर रहे हंै, जिनकी पहचान भी पुलिस के पास नहीं है। खनन विभाग और सुरक्षा को लेकर खतरा बन रही फैक्ट्रियों को लेकर कोई भी महकमा ऐसी कार्रवाई नहींं कर पाया है, जिससे इनके संचालन पर कोई बड़ा असर हुआ हों।

जिप्सम की एक भी लीज नहीं, फिर भी चल रही फैक्ट्रियां

जिले में जिप्सम तो है लेकिन जिप्सम खनन की एक भी लीज विभाग की ओर से जारी नहीं की गई है। एेसे में यह स्पष्ट है कि तमाम जिप्सम खनन जहां पर भी हो रहा है वहां पर अवैध ही है। यह खनन वायुसेना स्टेशन उत्तरलाई के इर्दगिर्द और इससे जुड़े हुए इलाके में हो रहा है। उत्तरलाई वायुसेना स्टेशन की चारदीवारी के निकट ही जिप्सम खनन के लिए बड़े-बड़े गड्ढ़े खोद लिए गए हैं। वायुसेना की ओर से जिला कलक्टर की अध्यक्षता में होने वाली आंतरिक सुरक्षा की हर बैठक में इसको लेकर एेतराज किया गया है, लेकिन प्रशासन ने अब तक इस मामले में कोई बड़ा कदम नहीं उठाया है।





सभी मजदूर अन्य प्रदेशों के

जिप्सम खनन को लेकर पहले जहां स्थानीय मजदूर ही होते थे लेकिन विगत सालों से यहां अब बाहरी प्रदेशों से आने वाले मजदूरों को काम पर लिया जा रहा है। इसमें बाल श्रमिक भी है। इनकी पहचान पुलिस के पास भी नहीं है। वायुसेना स्टेशन के पास सीमावर्ती जिले में इस तरह अनजान लोगों का जमावड़ा सुरक्षा को लेकर भी खतरा बना हुआ है लेकिन इस ओर भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। वायुसेना स्टेशन के चारों ओर पहले तारबंदी थी तो तारबंदी के निकट तक अवैध खनन करने वाले पहुंच गए थे। अब यहां चारदीवारी बन गई है। चारदीवारी का निर्माण भी इसी समस्या को लेकर किया गया है। यहां सैकड़ों बीघा जमीन को खोद दिया गया है।





रात में पहुंच रहा फैक्ट्रियों में

प्रतिदिन संचालित हो रही पचास से अधिक फैक्ट्रियों को यहीं से जिप्सम की आपूर्ति होती है। रात में हाईवे पर ट्रैक्टर से भरकर जिप्सम फैक्ट्रियों में पहुंच रहा है। जहां पर जिप्सम की शीट का निर्माण हो रहा है। बाड़मेर शहर, कवास, उत्तरलाई और सर का पार में फैक्ट्रियां संचालित हो रही है।





टीम बना दी है

खनन विभाग व पुलिस की टीम बना दी गई है। अवैध खनन को लेकर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।



- सुधीर शर्मा, जिला कलक्टर, बाड़मेर

बाड़मेर। राखी के दिन भाई ने रक्तदान कर बहन को दी सच्ची श्रदांजली

बाड़मेर। राखी के दिन भाई ने रक्तदान कर बहन को दी सच्ची श्रदांजली

रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान /बाड़मेर

बाड़मेर। हमारे समाज में आमतौर पर लोग धर्म-कर्म करके श्रदांजली देते हैं अथवा गरीबों को कपड़ा या खाद्य वस्तुओं का दान करते हैं लेकिन बाड़मेर के युवा छोटूसिंह पंवार ने राखी के दिन रक्तदान के जरिए अपनी बहन को श्रद्धांजलि दी। वैसे तो छोटूसिंह पंवार ने कई बार रक्तदान किया है। कुछ माह पूर्व पंवार राखी बहन का आस्मिक निधन हो गया था जिसके बाद पहला पर्व रक्षा बन्धन आया तो भाई ने अपनी सुनी कलाई देख कर फैसला लिया कि आज राखी के दिन कोई भी बहन ब्लड के लिए परेशान न हो, इसके लिए रक्तदान करेंगे वो ही उनकी स्वर्गीय बहन अनु कड़ेला को सच्ची श्रदांजली होगी। पंवार की बहन अनु कड़ेला की स्मृति में पंवार के साथ उनके कई युवा साथियो ने भी रक्तदान कर सच्ची श्रदांजली अर्पित की।

बाड़मेर। जय जसोल माँ संघ की बैठक हुई संपन

बाड़मेर। जय जसोल माँ संघ की बैठक हुई संपन
रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर 

बाड़मेर । जय जसोल माँ पैदल यात्रा संघ की ओर से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भादवा सुदी तेरस के उपलक्ष्य में माता राणी भटियाणी दरबार जसोल की पैदल यात्रा की जाएगी। यात्रा की तैयारी संबंधी संघ के सदस्यों की एक बैठक स्थानीय हमीरपुरा में आयोजित हुई । इस दौरान प्रकाश माली ने बताया कि संघ की और से जसोल माता राणी भटियाणी दर्शनाथ पैदल यात्रा 11 सितम्बर को प्रात :10 बजे हमीरपुरा चैक से रवाना की जाएगी। उन्होंने बताया कि यात्रा संबंधी सभी तैयारी मुकम्मल कर ली गई है। नरेश माली ने बताया कि यात्रा के दौरान करीबन 150 श्रद्धालुओ का जत्था बाड़मेर से जसोल तक पैदल यात्रा करेंगे। इस बैठक में पुखराज माली , स्वरूप सोनी , जगदीश परमार, छगनसिंह चौहान ,गौतम भार्गव , बाबूलाल माली ,सुरेश माली सहित संघ के कई सदस्य उपस्थित रहे।

गुरुवार, 18 अगस्त 2016

पूर्णिमा पे ग्रुप फॉर पीपुल्स जैसलमेर ने तुलसी के पौधे वितरण किये

 पूर्णिमा पे ग्रुप फॉर पीपुल्स जैसलमेर ने तुलसी के पौधे वितरण किये 


जैसलमेर आम जन को पर्यावरण और संस्कृति के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से गुरुवार को पूर्णिमा के दिन ग्रुप फॉर पीपुल्स जैसलमेर द्वारा धार्मिक मान्यता के पौधे तुलसी का वितरण किया गया ,ग्रुप के वरिष्ठ सदस्य देवेंद्र सिंह परिहार ने बताया की ग्रुप द्वारा शीघ्र जैसलमेर में पर्यावरण के प्रति आम जन को जागरूक करने के उद्देश्य से नीम महोत्सव का शुभारम्भ किया जायेगा ,इससे पहले पेड़ पोधो का धर्मी ,सांस्कृतिक और पारंपरिक महत्त्व आम जन को समझने और उन्हें पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से मलका प्रोल ,गफ्फूर भत्ता ,माली पड़ ,इलाको में तुलसी के पौधे ग्रुप सदस्यो द्वारा आम जन को वितरित किये गए ,लोगो में तुलसी के पोधो के प्रति जबरदस्त उत्साह देखा गया ,इस अवसर पर पार्षद पर्वत सिंह भाटी ,जितेंद्र खत्री ,जाकिर हुसैन ,संजय सिंह राहड़ ,नविन वाधवानी ,महेन्द्र सिंह चौहान सहित ग्रुप के कई सदस्य उपस्थित थे ,तुलसी के पोधो के प्रति महिलाओ में उत्साह देखा गया ,

बाड़मेर मुख्य स्थानों पर हाईजेनिक डस्टबीन लगाएगा ग्रुप फॉर पीपुल्स



बाड़मेर मुख्य स्थानों पर हाईजेनिक डस्टबीन लगाएगा ग्रुप फॉर पीपुल्स



बाड़मेर बाड़मेर शहर में स्वच्छता के प्रति जागरूकता और आम जन को प्रेरित करने के उद्देश्य से ग्रुप फॉर पीपुल्स बाड़मेर शहर के मुख्य स्थानों पर दानदाताओ के सहयोग से हाइजेनिक डस्टबीन लगाएगा ,ग्रुप फॉर पीपुल्स के साथ चर्चा में जिला कलेक्टर सुधीर कुमार शर्मा द्वारा शहर में फैली गन्दगी को लेकर चिंता जाहिर करने और इसके लिए नवाचार करने की बात को ध्यान में रख ग्रुप ने हाइजेनिक डस्टबीन लगाने का निर्णय लिया हैं ,ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया की जिला कलेक्टर के साथ हुई चर्चा में उन्होंने दुकानदारो द्वारा कचरा और गन्दगी सड़को पर फेंकने पर चिंता जाहिर की थी तथा दुकानदारो को जागरूक करने पे चर्चा हुई थी ,जिस पर ग्रुप के वरिष्ठ सदस्यो अनिल सुखानी ,संजय शर्मा ,आज़ाद सिंह राठौड़ ,जोगेंद्र सिंह चौहान ,अमित बोहरा ,दुर्जन सिंह गुडीसर ,रमेश सिंह इंदा ,रमेश कड़वासरा ,छोटू सिंह पंवार ,स्वरुप सिंह भाटी ,ललित छाजेड़ ,हितेश मूंदड़ा ने मिलकर निर्णय लिया की शहर मो साफ़ सुथरा रखने में ग्रुप को पहल करनी चाहिए जिस पर ग्रुप सदस्य ने हाइजेनिक डस्टबीन विभिन स्थानों पर लगाने के लिए उपलब्ध करने पर सहमति दी ,भाटी ने बताया की प्रथम चरण में दस हाइजेनिक डस्टबीन विभिन मुख्य स्थानों पे लगा दुकानदारो और आम जन को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया जायेगा ,इसकी सफल क्रियान्विति के पश्चात् दूसरा चरण पूरा करेंगे ,






































जैसलमेर बेटी बचाओ अभियान के लिए आदर्श बने कन्या वध वाले बसिया क्षेत्र के गांव ,सरकार आदर्श गांव घोषित करे



जैसलमेर बेटी बचाओ अभियान के लिए आदर्श बने कन्या वध वाले बसिया क्षेत्र के गांव ,सरकार आदर्श गांव घोषित करे

चन्दन सिंह भाटी की रिपोर्ट 

बाडमेर बाडमेर जैसलमेर जिलों की सरहद पर बसे देवडा सहित बसिया क्षेत्र के सत्रह गाँवो में अब किसी भाई की कलाई सूनी नही हैं।कई सदियों तक इस गांव के ठाकुरों के परिवारों में किसी कन्या का जन्म नही होने दिया,मगर बदलाव और जागरूकता की बयार के चलतें इस गांव में अब हर आंगन बेटी की किलकारियॉ गूॅज रही हैं।इस गांव के भाईयों की कलाईयॉ सदियों तक सूनी रही।सामाजिक परम्पराओं और कुरीतियों के चलते इस गॉव सहित आसपास के दर्जनों गांवों सिंहडार,रणधा,मोडा,बहिया,कुण्डा,गजेसिंह का गांव,तेजमालता,झिनझिनियाली,मोघा,चेलक में कन्या के जन्म लेते ही उसें मार दिया जाता था।जिसके चलतें ये गांव बेटियों से वीरान थे।कोई एक दशक पहलें गांव में ठाकुर इन्द्रसिह के घर पहली बारात आई थी।जो पूरे देश में सूर्खियों में छाई थी। बेटी बचाओ जागरूकता के लिए एक आदर्श उदहारण बने हे कन्या वध वाले गांव,




गांव के दुर्जन सिंह भाटी बेटी बचाओ अभियान के लिए पुरोधा साबित हुए ,उन्होंने अपनी बिटिया को उच्च शिक्षा प्राप्ति के लिए गांव से बाहर अन्य जिले में भेज आदर्श स्थापित किया तो अन्य परिवारों में जन जागरण का शंखनांद किया ,आज हर घर और स्कूल बेटी से रोशन हैं ,




उन्होंने बताया की कन्या वध का कलंक बीते समय की बात हुई ,बेटी बचाओ अभियान के लिए देश भर में इन गाँवो से अधिक कोई आदर्श गांव नही हो सकते ,राज्य सरकार को इन गाँवो को आदर्श गांव घोषित कर बालिकाओ के उच्च शिक्षा की व्यवस्था गाँवो में करने की पहल करनी चाहिए ,




कन्या भ्रूणहत्या के लिए बदनाम राजस्थान के देवड़ा गांव के युवकों की कलाई इस बार सूनी नहीं रहेगी। यहां की साठ से अधिक कन्याओं ने जात-पांत, ऊंच-नीच और भेदभाव से ऊपर उठकर गांव के 250 युवकों को राखी बांधने का संकल्प लिया है। इससे उन युवाओं के चेहरे में खुशी लौट आई है, जिनके बहनें नहीं हैं।



टेलीविजन में कन्या भू्रणहत्या के खिलाफ चल रहे सीरियलों को देखकर इन लड़कियों ने यह संकल्प लिया है। गांव की पूजा कंवर कहती हैं कि सगा भाई हो या दूर का रिश्तेदार, किसी की भी कलाई इस बार सूनी नहीं रहेगी। पूजा ने बताया कि हाल ही में गांव में बारात आई थी। यह इस इलाके में बहुत दिनों बाद देखने को मिला था।

गांव के मूल सिंह भाटी कहते हैं कि मेरे कई दोस्तों की बहनें हैं, लेकिन मैं अकेला महसूस करता था। इसलिए मूल सिंह उन जैसे कई लोग गांव की लड़कियों के इस फैसले खुश हैं। इस बार सब लोग इस त्योहार को पूरे उत्साह के साथ मनाएंगे।


जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ने बताया कि गांव में शिक्षा और सामाजिक जागरूकता के कारण कन्या भ्रूण हत्याकी कुप्रथा ख़त्म हो गयी हैं है। देवड़ा गांव की लड़कियों का यह फैसला कन्याओं की हत्या करने की मानसिकता में बदलाव लाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।मगर दुखद स्थति यह हे की अनपढ़ अभिभावक जागरूक होक बालिकाओ को पढना चाहते हैं मगर स्कूल में शिक्षक नही ,तीन से सात किलोमीटर दुरी पर स्कूल भेजने से पहले अभिभावकों को सुरक्षा का सोचना पड़ता हनन ,जिले की प्राथमिक स्कूल में करीब दो हजार पड़ रिक्त पड़े हैं ,कोई शक नही इन गाँवो में बेटियो के प्रति जबरदस्त जागरूकता आई हैं मगर सरकार सुविधाएं भी नही दे रही। नईमबली गांव के ग्रामीण स्कूल में अध्यापक लगाने के लिए रोज जिला मुख्यालय पर चक्कर काट रहे हैं ,कोई समाधान नही ,इन गाँवो को बालिका बचाओ अभियान के लिए आदर्श गांव सरकार को घोषित कर बालिकाओ को यही उच्च शिक्षा के लिए पैकेज देना चाहिए


देवड़ा गाँव में पुराणी कुरीतियों तो त्यागने का सिलसिला ठाकुर इन्दर सिंह ने किया जब सदियों बाद भाटी परिवार में पहली बार बारात आई ,इन सालो साल में गाँव में बदलाव की बयार हें आज गाँव में चार दर्जन से अधिक बालिकाए हें जो भाटी परिवारों की हें ,


कन्या हत्या के लिए बदनाम रहा देवड़ा सहित सत्रह गांवों के लोगो ने कन्या वध के कलंक को धोने की ठान ली हें . वे अब बालिकाओ को न केवल जन्म लेने दे रहे बल्कि उनको शिक्षा भी दिल रहे हैं ..बाड़मेर जैसलमेर की सरहद पर बसे बसिया क्षेत्र जो भाटी राजपूत बाहुल्य हें में बालिका शिक्षा के प्रति ज़बरदस्त जागरूकता आई हें .सरकारी स्कूलों में बड़ी तादाद में पढ़ रही बालिकाए सुखद बदलाव को ब्यान करती हें.

सिह्डार गाँव के दुर्जन सिंह भाटी ने बताया की ग्रामीण क्षेत्रो में अब पुरानी परम्पराए लगभग ख़तम सी हो गई हें आज बालिका हर राजपूत के घर में हें मेरे खुद की दो बालिकाए दिव्या कंवर प्रथम वर्ष तथा नेमु कंवर दशवीकक्षा में हें जो उच्चतर कक्षाओ में बाहर जिलो में पढ़ती हें .


रक्षा बन्धन पे गांव आई दिव्या सिंह भाटी ने बताया की विद्यावाडी खीमेल पाली में अपनी उच्च शिक्षा प्राप्त कर रही हैं ,पिछली कक्षा में पिचानवे प्रतिशत अंको के साथ उतीर्ण हुई ,अब में अपना ध्यान आर्मी में आने के लिए शिक्षा पर केंद्रित कर रही हूँ ,मुझे आर्मी अफसर बनाना हैं



बुधवार, 17 अगस्त 2016

समदड़ी वीर शिरोमणि दुर्गादास राठौड़ जयंती समारोहपूर्वक मनाई गई ।

समदड़ी वीर शिरोमणि दुर्गादास राठौड़ जयंती समारोहपूर्वक मनाई गई ।

सुनील दवे वीर दुर्गादास राजपूत छात्रावास में आयोजित समारोह में वीर शिरोमणि दुर्गादास जी राठौड़ की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की गई ।


कार्यक्रम की अध्यक्षता ठाकुर नटवर करण करणोत ने की।


कार्यक्रम को पूर्व जिला प्रमुख वालाराम चौधरी ने संबोधित करते हुए कहा की इतिहास में दुर्गादास जी की स्वामिभक्ति एवं स्वाभिमानी के कारण आज समूचे मारवाड़ की पहचान पुरे भारतवर्ष में है ।


पृथ्वी सिंह रामदेरिया ने कहा की दुर्गादास जी

की तप तपस्या एवं मुगलों के साथ संघर्ष की कहानी आज हल्देश्वर की पहाड़िया बयान करती है ।

जो राष्ट्र धरोवर से कम नहीं ।




तहसीलदार सुरेन्द्र सिंह खंगारोत ने कहा की वीर दुर्गादास जी के आदर्शो एवं व्यक्तित्व को आज की युवा पीढ़ी को आत्मसात करने की जरुरत है ।

जिससे आने वाली युवा पीढ़ी भी अनुसरण करती रहे ।




किसान कांग्रेस प्रदेश सचिव हुकम सिंह अजीत ने कहा की वीर दुर्गादास जी की जीवन से जुड़े स्थान और पहलु सहजने की आवश्यकता है । जो राष्टीय धरोवर के तौर आने वाली युवा पीढ़ी के समक्ष रख सके ,जिस तरीके से मध्यप्रदेश में उज्जैन के शिप्रा नदी के तट पर बिताए जीवन के आखिरी पड़ाव को मध्यप्रदेश सरकार ने राष्ट्रीय धरोवर के तौर पर सहेज कर रखा है, आज आवश्यकता है राजस्थान सरकार भी पहल करे ।




राजेन्द्र सिंह भियांड़ ने कहा की दुर्गादास जी की क्षात्र धर्म के प्रति समर्पण की भावना ही उन्हें महापुरुषों की श्रेणी में खड़ा करती है।




इसी के साथ समाजसेवी अमर सिंह अकली, गणपत मेहता, अम्बा शकर सोनी, खीमराज दवे, महिपाल सिंह चूली, ने भी दुर्गादास जी के आचरण

स्वामिभक्त, राजनीतिज्ञ, धर्मप्रेमी, स्वामीभान, दानवीर व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।




इस दौरान पादरू ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रेम सिंह पादरू, गोपाल सिंह रातड़ी, गंगा सिंह विदावत, किरणराज बोहरा, पूर्व पंचायत समिति सदस्य पुरषोतम सोनी, वरदीचन्द राजपुरोहित, मजल पूर्व सरपंच मग सिंह भाटी, ज्वार सिंह पिण्डारण, जबर सिंग भाटी, गोपाल सिंह रातड़ी, वरिष्ठ संवाददाता नरेंद्र सिंह भायल, शिक्षाविद् लाख सिंह काकराला, मनोहर सिंह मोकण्डी, कल्याण सिंह कोटड़ी,ओम सिंह तेलवाड़ा राण सिंह टापरा, प्रेम सिंह रानीगाँव, जीवराज सिंह दांखा सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।




छात्रावास संचालक परमजीत सिंह सोढ़ा ने आभार जताया ।




बाड़मेर पंजाब निर्मित अवैध अंग्रेजी षराब से भरा ट्रक जब्त 565 कार्टून बरामद - पुलिस थाना पचपदरा



बाड़मेर पंजाब निर्मित अवैध अंग्रेजी षराब से भरा ट्रक जब्त 565 कार्टून बरामद - पुलिस थाना पचपदरा

डाॅ. गगनदीप सिंगला जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जिले में अवैध षराब की धरपकड़ के तहत चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 17.08.2016 को मुखबिर की ईतला पर स्पेषल टीम सदस्य भुपेन्द्रसिंह , प्रेमाराम , ओमप्रकाष कानि. मय कमाण्डो टीम तथा श्री जयकिषन थानाधिकारी पचपदरा मय पुलिस पार्टी द्वारा मुंगड़ा फांटा पर नाकाबंदी की गई। दौराने नाकाबंदी एक ट्रक न. आरजे 19 जीए 4040 रूकवाकर चालक का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम लक्ष्मीलाल पुत्र वालचंद जाति पटेल डांगी निवासी छोटा गुड़ा तहसील गिरवा जिला उदयपुर होना बताया। ट्रक की तलाषी लेने पर खड्डी के कट्टो के निचे छुपाई हुई अवैध अग्रेजी षराब व बियर पाई गई जिस पर वाहन को दस्तयाब कर मुलजिम को हिरासत में लेकर षराब के कार्टुनो की गिनती की गई तो पंजाब निर्मित अवैध बियर के 280 कार्टुन व अग्रेजी षराब के 285 कार्टुन कुल 565 कार्टून बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई। इस सबंध में पुलिस थाना पचपदरा पर प्रकरण दर्ज किया गया। प्रारम्भिक पूछताछ में षराब प्रकाष गोदारा (विष्नोई) निवासी चितलवाना जिला जालौर की होना बताया गया है तथा षराब पंजाब से गुजरात सप्लाई करनी थी । षराब की अनुमानित कीमत करीब 20 लाख रूपये आंकी गई है। माह अगस्त में अब तक ऐसे 5 ट्रको में भारी मात्रा में पंजाब व हरियाणा निर्मित षराब बरामद करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की गई है।

पुलिस थाना बाखासर
धनाराम विष्नोई थानाधिकारी बाखासर मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की ईतला पर सरहद बावरवाला में पहुॅचे जहाॅ एक षख्स सड़क पर एक भरा हुआ कट्टा लेकर बैठा मिला जिसे नाम पता पूछने पर अपना नाम किरतीराम पुत्र वीहाराम जाति कोली निवासी बावरवाला होना बताया कट्टे के बारे में पूछने पर षराब होना बताया जो बेचने की फिराक में था जिसके पास कोई लाईसेंस नहीं होने पर कट्टे की तलाषी लेने पर अंदर 59 पव्वे अग्रेजी षराब, 87 पव्वे देषी षराब व 15 बोतल बियर राजस्थान निर्मित पाई जाने पर बरामद कर मुलजिम को गिरफ्तार कर पुलिस थाना बाखासर पर प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की ।

बाडमेर रक्षा बन्धन पर्व पर स्कुली छात्राऐं बांधेगी पुलिस भाईयांे के कलाई पर राखी -





बाडमेर रक्षा बन्धन पर्व पर स्कुली छात्राऐं बांधेगी पुलिस भाईयांे के कलाई पर राखी -
बाडमेर जिला पुलिस अधीक्षक बाडमेर डाॅ. गगनदीप सिंगला द्वारा पुलिस लाईन बाड़मेर में रक्षा बन्धन पर्व पर स्कुली छात्राआंे द्वारा पुलिस अधिकारियांे/जवानों के कलाई पर राखी बांधने व आत्मरक्षा की जानकारी हेतु एक समारोह कल दिनांक 18.08.16 को प्रातः 08.00 बजे रखा गया है। उक्त समारोह मे स्कुली छात्राआंे को पुलिस द्वारा पुलिस के कार्य शैली व पुलिस सम्बधित व्यवहारिक ज्ञान के बारे अवगत करवाया जायेगा तथा छात्राओं को आत्मरक्षा के लिये पुलिस विभाग में प्रषिक्षित महिला कानिस्टेबलांे द्वारा आत्मरक्षा के गुर सिखाऐ जाऐंगे एवं हथियारांे से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी प्रदान की जावेगी। समारोह में यातायात नियमों, फोरेन्सिक युनिट के कार्य एवं आधुनिक उपकरण जो नित्य उपयोग में लिये जाते है के बारे में भी अवगत करवाया जावेगा। इसी प्रकार घटना के सम्बन्ध में पुलिस कार्य के बारे में फिंगर प्रिन्ट, चांस प्रिन्ट व फुट मोल्ड की भी जानकारी प्रदान की जाऐगी। इस सम्बन्ध में पुलिस लाईन में एक फोटो प्रदर्षनी भी रखी गई । तत्पष्चात पुलिस लाईन में उपस्थित पुलिस अधिकारियों व जवानो के छात्राओं से रक्षा सूत्र बन्धवाये जाकर उनकी सुरक्षा रखने का संकल्प लेते हुए पारितोषिक वितरण व जलपान का कार्यक्रम रखा गया है। पत्राकारों को उक्त कार्यक्रम में सादर आमन्त्रित किया जाता है । उक्त समारोह का आज दिनांक 17.08.16 को अति. पुलिस अधीक्षक बाडमेर ने पुर्वाभ्यास कर पुलिस जवानो को कार्यक्रम सफल बनाने हेतु आवष्यक निर्देष प्रदान किये गये।

जैसलमेर पुलिस थाना कोतवाली में फरार हत्या का आरोपी गिरफतार



जैसलमेर पुलिस थाना कोतवाली में फरार हत्या का आरोपी गिरफतार
जैसलमेर दिनांक 22.07.2016 को श्रीमति कविता साॅवल निवासी दलाल पाडा जैसलमेर ने पुलिस थाना कोतवाली में एक लिखित रिपोर्ट पेश कि की मेरा पति मदनलाल घर पर सोया हुआ था। रात को मेरे जेठ जयनारायण पुत्र सौभाग्यमल महेश्वरी निवासी दलाल पाडा जैसलमेर ने द्वारा मेरे पति के सर पर चोटे मारकर घायल किया गया जिसको जैसलमेर चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया जहाॅ स्थिती ओर गम्भीर होने से मेरे पति को वास्ते ईलाज जोधपुर रेफर किया गया। जोधपुर में दौरान ईलाज मेरे पति मदनलाल पुत्र सौभाग्मयल की मृत्यु हो गई। रिपोर्ट दर्ज करे। जिस पर पुलिस थाना कोतवाली में हत्या कर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया जाकर उच्चाधिकारियों को सुचित किया गया। उक्त मामले को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर द्वारा एक विशेष टीम जेठाराम निरीक्षक पुलिस, शहर कोतवाल के नेतृत्व में उप निरीक्षक पुलिस अरूण कुमार हैड कानि. गुमानसिंह कानि. यादवसिंह, जगदीशदान एवं दिनेश चारण की गठित की गई। दौराने अनुसंधान विशेष टीम द्वारा वांछित अपराधी जयनारायण की तलाश पुलिस थाना कोतवाली हल्का के अलावा अन्य थानों एवं चेन्नई, हैदराबाद में की गई तथा उसकी दस्तयाबी हेतु लगातार परिवार एवं उसके दोस्तों से गहन पुछताछ की गई। इस दौरान जरिये विशेष मुखबीर ईतला मिली की जयनारायण किसी साधन से जैसलमेर आ रहा है। जिस विशेष टीम के सदस्यों को शहर के अलग-अलग बस स्टेण्डों पर तैनात किया गया। इसी दौरान विशेष टीम के सदस्यों द्वारा शहर में स्थित निरज बस स्टेण्ड से जयनारायण महेश्वरी पुत्र सौभाग्यमल निवासी दलाल पाडा जैसलमेर को दस्तयाब कर थाना लेकर आये तथा न्यायालय में पेश कर 02 दिन पुलिस रिमाण्ड पर लेकर पुछताछ जारी है।

’’’’ज्भ्म् म्छक्’’’’

जैसलमेर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ 2016 केम्प 19 व 20 को





रक्षाबंधन के त्यौहार पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त
जैसलमेर, 17 अगस्त/ जिला मजिस्ट्रेट मातादीन शर्मा ने एक आदेष जारी कर धार्मिक पर्व रक्षाबंधन को दृष्टिगत रखते हुए जैसलमेर में पर्व से पूर्व एवं पर्व के दिवस कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखते के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए है। जारी आदेष के अनुसार उपखंड जैसलमेर के समस्त क्षेत्र के लिए उपखंड मजिस्ट्रेट श्री संजय कुमार वासु, उपखंड पोकरण एवं भनियाणा क्षेत्र के लिए उपखंड मजिस्ट्रेट पोकरण श्री कासीराम चैहान,तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट सुरेन्द्र कुमार जाखड के साथ ही उपखंड क्षेत्र फतेहगढ के लिए सम्पूर्ण क्षेत्र के लिए उपखंड मजिस्ट्रेट फतेहगढ श्री रणसिंह को ड्यूटी मजिस्टेªट नियुक्त किए गए है। ये सभी ड्यूटी मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्र में सौपंे गए दायित्वों का पूर्ण गंभीरता के साथ निर्वहन करेगें।

’----000----

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ 2016 केम्प 19 व 20 को
जैसलमेर, 17 अगस्त/ प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ 2016 के अन्तर्गत ऋणी कृषकों का बीमा करवाये जाने हेतु कृषि निदेषालय,जयपुर के निर्देषानुसार हाल ही में हुई वीडियों क्राम्फ्रेस में प्रमुख शासन सचिव के दिए गए निर्देषों की पालना में जिलें की समस्त वाणिज्यिक बैंक, ग्रामीण बैंक एवं को-आॅपरेंटिव बैंक की शाखाओं के मुख्यालय पर आगामी 19 व 20 अगस्त को षिविर आयोजित किए जाएगें।

जिला कलक्टर मातादीन शर्मा द्वारा इस संबंध मंे जारी किए गए आदेष के अनुसार आयोजित होने वाले केम्पों में संबंधित बैंक शाखा के प्रबंधक,हल्का पटवारी,कृषि पर्यवेक्षक की उपस्थिति अनिवार्य होगी इसके साथ ही संबंधित गांव के ग्राम सेवक एवं ई-मित्र/बीसी(बैंक मित्र) भी उपस्थिति रहकर सहयोग करेगें।

उल्लेखनीय है कि केम्प के दौरान फसल बीमा योजना के तहत ऋणी किसानों से बीमा घोषणा पत्र को आवष्यक रूप से किसानों से फसल/आधार नम्बर/भामाषाह नम्बर एवं अन्य आवष्यक सूचनाएं भरवाई जाएगी जिसमें किसानों को फसल बीमा योजना मे बीमित किया जाएगा।

जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारीगण को निर्देषित किया है कि वे अधीनस्थ समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को इन कैम्पों में आवष्यक रूप से उपस्थित रहकर कार्य सुसम्पादन के लिए पाबंद किया जाना सुनिष्चित करेंगंे।

----000----

मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के संबंध में बैठक शनिवार को
जैसलमेर, 17 अगस्त/ जिले में मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के द्वितीय चरण के तहत ग्रामीण जन सहभागिता एवं धार्मिक व सामाजिक ट्रस्टों की प्रभावी भूमिका सुनिष्चित करने के लिए 20 अगस्त,षनिवार को दोपहर 2 बजे जिला कलक्टर मातादीन शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में एक बैठक रखी गई है।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नारायणसिंह चारण ने इस बैठक में सम्मिलित होने वाले सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देषित किया गया है कि वे बैठक में नियत समय पर उपस्थित होवें।

बाडमेर छात्रसंघ चुनाव के मध्यनजर निषेधाज्ञा जारी



बाडमेर छात्रसंघ चुनाव के मध्यनजर निषेधाज्ञा जारी
बाडमेर, 17 अगस्त। जिले में राजकीय स्नातकोतर महाविद्यालय बाडमेर, एमबीसी राजकीय महिला महाविद्यालय बाडमेर, डी.आर.जे. कन्या महाविद्यालय बालोतरा, एमबीआर राजकीय स्नातकोतर महाविद्यालय बालोतरा, राजकीय महाविद्यालय गुडामालानी, राजकीय महाविद्यालय बायतु एवं राजकीय महाविद्यालय सिवाना में होने वाले छात्रसंघ चुनाव 2016 का मतदान एवं मतगणना शांतिपूर्वक, स्वतन्त्र एवं निष्पक्ष, सुव्यवस्थित ढंग से सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने जाने हेतु बाडमेर व बालोतरा शहर, गुडामालानी, बायतु व सिवाना कस्बा में दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा जारी की है।

जिला मजिस्टेªट सुधीर शर्मा द्वारा जारी आदेश के अनुसार कोई भी छात्र उक्त महाविद्यालयों के परिसर व बाडमेर व बालोतरा शहर एवं गुडामालानी, बायतु व सिवाना कस्बा में अपने साथ घातक हथियार, लाठी आदि लेकर नहीं घूमेगा, न ही प्रदर्शन करेगा, न ही कोई छात्र किसी जाति, वर्ग विशेष को ठेस पहुंचाने वाले नारे लगाएगा तथा न ही भाषण, उद्बोधन देगा। उक्त महाविद्यालयों में पांच अथवा पांच से अधिक समूह में कोई भी छात्र एकत्रित नहीं होंगे। कोई भी छात्र संघ संबंधित उपखण्ड मजिस्टेªट / कार्यपालक मजिस्टेªट की लिखित पूर्व अनुमति के बिना जुलूस, सभा का आयोजन नहीं कर सकेगा। उक्त आदेश 26 अगस्त तक प्रभावी रहेगा। आदेश की अवहेलना करने वाले व्यक्ति अथवा व्यक्तियों पर भारतीय दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 188 के अन्तर्गत अभियोग चलाया जा सकेगा।

-0-

योग प्रशिक्षकों की नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र आमन्त्रित
बाडमेर, 17 अगस्त। पुलिस कर्मियों को योग प्रशिक्षण दिये जाने हेतु योग प्रशिक्षकों की नियुक्ति हेतु 28 अगस्त, 2016 को दोपहर 12.00 बजे तक आवेदन पत्र आमन्त्रित किये गये है।

जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ. गगनदीप सिंगला ने बताया कि पुलिस विभाग बाडमेर में एक पूर्णकालिक एवं चार अंशकालिक योग प्रशिक्षक नियुक्त किये जाने है। उन्होने बताया कि योग प्रशिक्षक की नियुक्ति हेतु वांछित योग्यताएं यूजीसी अधिनियम के अन्तर्गत मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ योग में स्नातक, हिन्दी व अंग्रेजी भाषा में निपूर्णता तथा कम्प्युटर का ज्ञान अथवा स्नातक के पश्चात् न्यनूतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ विश्वविद्यालय, संस्थान से योग शिक्षा, योग अध्ययन, योग विज्ञान में कम से कम एक वर्ष का डिप्लोमा व स्नातक के पश्चात् किसी प्रतिष्ठित संस्थान में व्यवहारिक शिक्षण का दो वर्षो का अनुभव तथा योगिक अभ्यास करने की व्यवहारिक क्षमता होना आवश्यक है, जिसके लिये कौशल परीक्षा ली जाएगी।

उन्होने बताया कि योग प्रशिक्षण के लिये नियुक्त पूर्णकालिक योग प्रशिक्षक प्रतिदिन 8 घण्टे एवं अंशकालिक योग प्रशिक्षक 4 घण्टे प्रतिदिन अपनी सेवाएं देंगे। योगा प्रशिक्षण सप्ताह में 6 दिन आयोजित किया जाएगा। इच्छुक योग प्रशिक्षक निर्धारित प्रारूप में अपने आवेदन पत्र 28 अगस्त को दोपहर 12.00 बजे तक प्रस्तुत कर सकते

राज. राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (प्रारम्भिक) परीक्षा 2016
सुचारू रूप से सम्पादित किये जाने हेतु उप समन्वयक एवं सतर्कता दल नियुक्त

बाडमेर, 17 अगस्त। राज0 राज्य एवं अधीनस्थ सेवाऐं संयुक्त प्रतियोगी (प्रारम्भिक) परीक्षा 2016 28 अगस्त को प्रातः 10.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक एक सत्र में जिला मुख्यालय बाडमेर पर आयोजित किया जाना निश्चित किया गया है।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा द्वारा एक आदेश जारी कर उक्त परीक्षा को सुचारू रूप से सम्पादित किये जाने हेतु जिला शिक्षा अधिकारी मा.शि. गोरधनराम सुथार, जिला आबकारी अधिकारी मोहनलाल पूनिया एवं सहायक निदेशक आर्थिक एवं साख्यिकी विभाग हीरालाल मालू को उप समन्वयक नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार उपखण्ड अधिकारी बाडमेर हिम्मताराम मेहरा, उपखण्ड अधिकारी शिव चन्द्रभानसिंह भाटी, उपखण्ड अधिकारी रामसर रोहित कुमार रा.प्रशा. सेवा (प्रशिक्षु) एवं तहसीलदार बाडमेर नानगाराम के नेतृत्व में चार सतर्कता दल बनाये गये है। सतर्कता दलों में पुलिस विभाग द्वारा नियुक्त अघिकारी के अलावा एक अन्य अधिकारी तैनात रहेंगे।

विशेष जांच दल गठित

परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों द्वारा अनुचित साधनों का प्रयोग एवं अनुचित लाभ प्राप्त करने के प्रयासों की रोकथाम के लिए जिला रसद अधिकारी राकेश शर्मा एवं वाणिज्य कर अधिकारी भवानीसिंह के नेतृत्व में विशेष जांच दलों का गठन किया गया है। विशेष जांच दल परीक्षा दिवस को जिला मुख्यालय बाडमेर पर स्थित फोटो स्टेट, फैक्स कार्य करने वाली दुकानों एवं साईबर कैफे आदि का निरीक्षण करने हेतु अधिकृत होंगे।

नियन्त्रण कक्ष

परीक्षा से संबंधित विविध जानकारी परीक्षार्थियों को उपलब्ध कराये जाने हेतु जिला मुख्यालय पर जिला कलक्टर कार्यालय के कमरा नम्बर 2 में दूरभाष नम्बर 02982- 220007 पर नियन्त्रण कक्ष की स्थापना की जाकर कार्मिकों को प्रतिनियुक्त किया गया है। उक्त नियन्त्रण कक्ष 27 अगस्त को प्रातः 9.30 बजे से सायं 6.00 बजे तक एवं परीक्षा तिथि 28 अगस्त को प्रातः 7.30 बजे से परीक्षा समाप्त होने के पश्चात् सील्ड पैकेट एवं परीक्षा सामग्री कन्ट्रोल रूप में एकत्रित होने एवं समस्त गोपनीय सामग्री आयोग कार्यालय में जमा करने तक कार्यरत रहेगा।

-0-

जैसलमेर के दो होनहार प्रतिभावान बच्चों चेतन गुप्ता व तनुज जोषी ने नीट परीक्षा 2016 में बाजी मारी एवं जिले का गौरव बढ़ाया




जैसलमेर के दो होनहार प्रतिभावान बच्चों चेतन गुप्ता व

तनुज जोषी ने नीट परीक्षा 2016 में बाजी

मारी एवं जिले का गौरव बढ़ाया




जैसलमेर, 17 अगस्त/अखिल भाारतीय स्तर पर वर्ष 2016 में आयोजित हुई नीट/एआईपीएमटी परीक्षा 2016 में घोषित परिणाम के अनुसार सीमावर्ती जैसलमेर जिले के दो होनहार एवं प्रतिभावान विद्यार्थियों ने बेहतरीन रैंक हासिल कर बाजी मारी एवं जिले का नाम रौषन किया है।

गौरतलब है कि इस परीक्षा में विद्यार्थी चेतन गुप्ता पुत्र श्री नगेन्द्र गुप्ता जिनके पिताश्री वर्तमान में कार्यालय जिला कलक्टर जैसलमेर में पदस्थापित है ने सामान्य श्रेणी में 1287 वीं रैंक एवं 99.745 पर्सेन्टाईल स्कोर और इसी प्रकार जिले के तनुज जोषी पुत्र श्री दीनदयाल जोषी जिनके पिताश्री वर्तमान में पुलिस विभाग में कार्यरत है ने सामान्य श्रेणी में 1748 वीं रैंक एवं 99 .657 पर्सेन्टाईल स्कोर हासिल कर जिले का बहुमान बढ़ाया है। ये दोनों विद्यार्थी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरुजनों को देते हैं।

झालावाड पर्यटन विकास समिति की बैठक सम्पन्न



झालावाड  पर्यटन विकास समिति की बैठक सम्पन्न
झालावाड 17 अगस्त। जिला स्तरीय पर्यटन विकास समिति की बैठक आज मिनी सचिवालय के सभागार में आयोजित की गई। बैठक में उपखण्ड अधिकारी रामचरण शर्मा ने कहा कि ऐतिहासिक इमारतों के जीर्णोद्धार कार्यों में उनका मूल स्वरूप बना रहे, इस बात का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए। उन्होंने निर्माण कार्यों की मॉनीटरिंग करने एवं गुणवत्ता बनाये रखने पर भी जोर दिया।

बैठक में चन्द्रावत जी की बावड़ी को कार्यकारी ऐजेन्सी सार्वजनिक निर्माण विभाग से नगर परिषद को हेण्ड ओवर करने तथा बावड़ी के बाहर नाले पर दो टायलेट लगाने, विद्युत ट्रान्सफार्मर को अन्य स्थान पर शिफ्ट करने, गागरोन किले में लगी पर्यटन विभाग की फ्लड लाईटों को राज्य पुरातत्व एवं संग्रहालय को हस्तांतरित करने, राता देवी मंदिर के समीप राज्य पुरातत्व विभाग के अधीन संरक्षित पुरा महत्व के मंदिर अवशेष छिनहारी, पिनहारी एवं ग्वालों के मंदिर के संरक्षण कार्य के प्रस्ताव तैयार करने, गागरोन दुर्ग के मुख्य प्रवेश द्वार के आसपास निर्मित निर्माणों को हटाकर प्रवेश द्वार को सुगम व सुन्दर बनाने तथा झालरापाटन में चन्द्रभागा पशु मेले के दौरान जिला प्रशासन, होर्टिकल्चर, कृषि एवं पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में नागपुर की तर्ज पर संतरा फेस्टिवल की संभावनाओं पर चर्चा की गई।

बैठक में पर्यटक स्वागत केन्द्र के सहायक निदेशक (प्रभारी) मधुसुदन सिंह, सहायक पर्यटन अधिकारी सिराज कुरैशी, संयोजक इंटेक राजऋषि हाड़ा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।