जैसलमेर के दो होनहार प्रतिभावान बच्चों चेतन गुप्ता व
तनुज जोषी ने नीट परीक्षा 2016 में बाजी
मारी एवं जिले का गौरव बढ़ाया
जैसलमेर, 17 अगस्त/अखिल भाारतीय स्तर पर वर्ष 2016 में आयोजित हुई नीट/एआईपीएमटी परीक्षा 2016 में घोषित परिणाम के अनुसार सीमावर्ती जैसलमेर जिले के दो होनहार एवं प्रतिभावान विद्यार्थियों ने बेहतरीन रैंक हासिल कर बाजी मारी एवं जिले का नाम रौषन किया है।
गौरतलब है कि इस परीक्षा में विद्यार्थी चेतन गुप्ता पुत्र श्री नगेन्द्र गुप्ता जिनके पिताश्री वर्तमान में कार्यालय जिला कलक्टर जैसलमेर में पदस्थापित है ने सामान्य श्रेणी में 1287 वीं रैंक एवं 99.745 पर्सेन्टाईल स्कोर और इसी प्रकार जिले के तनुज जोषी पुत्र श्री दीनदयाल जोषी जिनके पिताश्री वर्तमान में पुलिस विभाग में कार्यरत है ने सामान्य श्रेणी में 1748 वीं रैंक एवं 99 .657 पर्सेन्टाईल स्कोर हासिल कर जिले का बहुमान बढ़ाया है। ये दोनों विद्यार्थी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरुजनों को देते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें