जैसलमेर पुलिस थाना कोतवाली में फरार हत्या का आरोपी गिरफतार
जैसलमेर दिनांक 22.07.2016 को श्रीमति कविता साॅवल निवासी दलाल पाडा जैसलमेर ने पुलिस थाना कोतवाली में एक लिखित रिपोर्ट पेश कि की मेरा पति मदनलाल घर पर सोया हुआ था। रात को मेरे जेठ जयनारायण पुत्र सौभाग्यमल महेश्वरी निवासी दलाल पाडा जैसलमेर ने द्वारा मेरे पति के सर पर चोटे मारकर घायल किया गया जिसको जैसलमेर चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया जहाॅ स्थिती ओर गम्भीर होने से मेरे पति को वास्ते ईलाज जोधपुर रेफर किया गया। जोधपुर में दौरान ईलाज मेरे पति मदनलाल पुत्र सौभाग्मयल की मृत्यु हो गई। रिपोर्ट दर्ज करे। जिस पर पुलिस थाना कोतवाली में हत्या कर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया जाकर उच्चाधिकारियों को सुचित किया गया। उक्त मामले को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर द्वारा एक विशेष टीम जेठाराम निरीक्षक पुलिस, शहर कोतवाल के नेतृत्व में उप निरीक्षक पुलिस अरूण कुमार हैड कानि. गुमानसिंह कानि. यादवसिंह, जगदीशदान एवं दिनेश चारण की गठित की गई। दौराने अनुसंधान विशेष टीम द्वारा वांछित अपराधी जयनारायण की तलाश पुलिस थाना कोतवाली हल्का के अलावा अन्य थानों एवं चेन्नई, हैदराबाद में की गई तथा उसकी दस्तयाबी हेतु लगातार परिवार एवं उसके दोस्तों से गहन पुछताछ की गई। इस दौरान जरिये विशेष मुखबीर ईतला मिली की जयनारायण किसी साधन से जैसलमेर आ रहा है। जिस विशेष टीम के सदस्यों को शहर के अलग-अलग बस स्टेण्डों पर तैनात किया गया। इसी दौरान विशेष टीम के सदस्यों द्वारा शहर में स्थित निरज बस स्टेण्ड से जयनारायण महेश्वरी पुत्र सौभाग्यमल निवासी दलाल पाडा जैसलमेर को दस्तयाब कर थाना लेकर आये तथा न्यायालय में पेश कर 02 दिन पुलिस रिमाण्ड पर लेकर पुछताछ जारी है।
’’’’ज्भ्म् म्छक्’’’’
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें