बाड़मेर पंजाब निर्मित अवैध अंग्रेजी षराब से भरा ट्रक जब्त 565 कार्टून बरामद - पुलिस थाना पचपदरा
डाॅ. गगनदीप सिंगला जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जिले में अवैध षराब की धरपकड़ के तहत चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 17.08.2016 को मुखबिर की ईतला पर स्पेषल टीम सदस्य भुपेन्द्रसिंह , प्रेमाराम , ओमप्रकाष कानि. मय कमाण्डो टीम तथा श्री जयकिषन थानाधिकारी पचपदरा मय पुलिस पार्टी द्वारा मुंगड़ा फांटा पर नाकाबंदी की गई। दौराने नाकाबंदी एक ट्रक न. आरजे 19 जीए 4040 रूकवाकर चालक का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम लक्ष्मीलाल पुत्र वालचंद जाति पटेल डांगी निवासी छोटा गुड़ा तहसील गिरवा जिला उदयपुर होना बताया। ट्रक की तलाषी लेने पर खड्डी के कट्टो के निचे छुपाई हुई अवैध अग्रेजी षराब व बियर पाई गई जिस पर वाहन को दस्तयाब कर मुलजिम को हिरासत में लेकर षराब के कार्टुनो की गिनती की गई तो पंजाब निर्मित अवैध बियर के 280 कार्टुन व अग्रेजी षराब के 285 कार्टुन कुल 565 कार्टून बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई। इस सबंध में पुलिस थाना पचपदरा पर प्रकरण दर्ज किया गया। प्रारम्भिक पूछताछ में षराब प्रकाष गोदारा (विष्नोई) निवासी चितलवाना जिला जालौर की होना बताया गया है तथा षराब पंजाब से गुजरात सप्लाई करनी थी । षराब की अनुमानित कीमत करीब 20 लाख रूपये आंकी गई है। माह अगस्त में अब तक ऐसे 5 ट्रको में भारी मात्रा में पंजाब व हरियाणा निर्मित षराब बरामद करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की गई है।
पुलिस थाना बाखासर
धनाराम विष्नोई थानाधिकारी बाखासर मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की ईतला पर सरहद बावरवाला में पहुॅचे जहाॅ एक षख्स सड़क पर एक भरा हुआ कट्टा लेकर बैठा मिला जिसे नाम पता पूछने पर अपना नाम किरतीराम पुत्र वीहाराम जाति कोली निवासी बावरवाला होना बताया कट्टे के बारे में पूछने पर षराब होना बताया जो बेचने की फिराक में था जिसके पास कोई लाईसेंस नहीं होने पर कट्टे की तलाषी लेने पर अंदर 59 पव्वे अग्रेजी षराब, 87 पव्वे देषी षराब व 15 बोतल बियर राजस्थान निर्मित पाई जाने पर बरामद कर मुलजिम को गिरफ्तार कर पुलिस थाना बाखासर पर प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें