शुक्रवार, 19 अगस्त 2016

बाड़मेर। राखी के दिन भाई ने रक्तदान कर बहन को दी सच्ची श्रदांजली

बाड़मेर। राखी के दिन भाई ने रक्तदान कर बहन को दी सच्ची श्रदांजली

रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान /बाड़मेर

बाड़मेर। हमारे समाज में आमतौर पर लोग धर्म-कर्म करके श्रदांजली देते हैं अथवा गरीबों को कपड़ा या खाद्य वस्तुओं का दान करते हैं लेकिन बाड़मेर के युवा छोटूसिंह पंवार ने राखी के दिन रक्तदान के जरिए अपनी बहन को श्रद्धांजलि दी। वैसे तो छोटूसिंह पंवार ने कई बार रक्तदान किया है। कुछ माह पूर्व पंवार राखी बहन का आस्मिक निधन हो गया था जिसके बाद पहला पर्व रक्षा बन्धन आया तो भाई ने अपनी सुनी कलाई देख कर फैसला लिया कि आज राखी के दिन कोई भी बहन ब्लड के लिए परेशान न हो, इसके लिए रक्तदान करेंगे वो ही उनकी स्वर्गीय बहन अनु कड़ेला को सच्ची श्रदांजली होगी। पंवार की बहन अनु कड़ेला की स्मृति में पंवार के साथ उनके कई युवा साथियो ने भी रक्तदान कर सच्ची श्रदांजली अर्पित की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें