बुधवार, 17 अगस्त 2016

बाडमेर छात्रसंघ चुनाव के मध्यनजर निषेधाज्ञा जारी



बाडमेर छात्रसंघ चुनाव के मध्यनजर निषेधाज्ञा जारी
बाडमेर, 17 अगस्त। जिले में राजकीय स्नातकोतर महाविद्यालय बाडमेर, एमबीसी राजकीय महिला महाविद्यालय बाडमेर, डी.आर.जे. कन्या महाविद्यालय बालोतरा, एमबीआर राजकीय स्नातकोतर महाविद्यालय बालोतरा, राजकीय महाविद्यालय गुडामालानी, राजकीय महाविद्यालय बायतु एवं राजकीय महाविद्यालय सिवाना में होने वाले छात्रसंघ चुनाव 2016 का मतदान एवं मतगणना शांतिपूर्वक, स्वतन्त्र एवं निष्पक्ष, सुव्यवस्थित ढंग से सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने जाने हेतु बाडमेर व बालोतरा शहर, गुडामालानी, बायतु व सिवाना कस्बा में दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा जारी की है।

जिला मजिस्टेªट सुधीर शर्मा द्वारा जारी आदेश के अनुसार कोई भी छात्र उक्त महाविद्यालयों के परिसर व बाडमेर व बालोतरा शहर एवं गुडामालानी, बायतु व सिवाना कस्बा में अपने साथ घातक हथियार, लाठी आदि लेकर नहीं घूमेगा, न ही प्रदर्शन करेगा, न ही कोई छात्र किसी जाति, वर्ग विशेष को ठेस पहुंचाने वाले नारे लगाएगा तथा न ही भाषण, उद्बोधन देगा। उक्त महाविद्यालयों में पांच अथवा पांच से अधिक समूह में कोई भी छात्र एकत्रित नहीं होंगे। कोई भी छात्र संघ संबंधित उपखण्ड मजिस्टेªट / कार्यपालक मजिस्टेªट की लिखित पूर्व अनुमति के बिना जुलूस, सभा का आयोजन नहीं कर सकेगा। उक्त आदेश 26 अगस्त तक प्रभावी रहेगा। आदेश की अवहेलना करने वाले व्यक्ति अथवा व्यक्तियों पर भारतीय दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 188 के अन्तर्गत अभियोग चलाया जा सकेगा।

-0-

योग प्रशिक्षकों की नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र आमन्त्रित
बाडमेर, 17 अगस्त। पुलिस कर्मियों को योग प्रशिक्षण दिये जाने हेतु योग प्रशिक्षकों की नियुक्ति हेतु 28 अगस्त, 2016 को दोपहर 12.00 बजे तक आवेदन पत्र आमन्त्रित किये गये है।

जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ. गगनदीप सिंगला ने बताया कि पुलिस विभाग बाडमेर में एक पूर्णकालिक एवं चार अंशकालिक योग प्रशिक्षक नियुक्त किये जाने है। उन्होने बताया कि योग प्रशिक्षक की नियुक्ति हेतु वांछित योग्यताएं यूजीसी अधिनियम के अन्तर्गत मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ योग में स्नातक, हिन्दी व अंग्रेजी भाषा में निपूर्णता तथा कम्प्युटर का ज्ञान अथवा स्नातक के पश्चात् न्यनूतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ विश्वविद्यालय, संस्थान से योग शिक्षा, योग अध्ययन, योग विज्ञान में कम से कम एक वर्ष का डिप्लोमा व स्नातक के पश्चात् किसी प्रतिष्ठित संस्थान में व्यवहारिक शिक्षण का दो वर्षो का अनुभव तथा योगिक अभ्यास करने की व्यवहारिक क्षमता होना आवश्यक है, जिसके लिये कौशल परीक्षा ली जाएगी।

उन्होने बताया कि योग प्रशिक्षण के लिये नियुक्त पूर्णकालिक योग प्रशिक्षक प्रतिदिन 8 घण्टे एवं अंशकालिक योग प्रशिक्षक 4 घण्टे प्रतिदिन अपनी सेवाएं देंगे। योगा प्रशिक्षण सप्ताह में 6 दिन आयोजित किया जाएगा। इच्छुक योग प्रशिक्षक निर्धारित प्रारूप में अपने आवेदन पत्र 28 अगस्त को दोपहर 12.00 बजे तक प्रस्तुत कर सकते

राज. राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (प्रारम्भिक) परीक्षा 2016
सुचारू रूप से सम्पादित किये जाने हेतु उप समन्वयक एवं सतर्कता दल नियुक्त

बाडमेर, 17 अगस्त। राज0 राज्य एवं अधीनस्थ सेवाऐं संयुक्त प्रतियोगी (प्रारम्भिक) परीक्षा 2016 28 अगस्त को प्रातः 10.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक एक सत्र में जिला मुख्यालय बाडमेर पर आयोजित किया जाना निश्चित किया गया है।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा द्वारा एक आदेश जारी कर उक्त परीक्षा को सुचारू रूप से सम्पादित किये जाने हेतु जिला शिक्षा अधिकारी मा.शि. गोरधनराम सुथार, जिला आबकारी अधिकारी मोहनलाल पूनिया एवं सहायक निदेशक आर्थिक एवं साख्यिकी विभाग हीरालाल मालू को उप समन्वयक नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार उपखण्ड अधिकारी बाडमेर हिम्मताराम मेहरा, उपखण्ड अधिकारी शिव चन्द्रभानसिंह भाटी, उपखण्ड अधिकारी रामसर रोहित कुमार रा.प्रशा. सेवा (प्रशिक्षु) एवं तहसीलदार बाडमेर नानगाराम के नेतृत्व में चार सतर्कता दल बनाये गये है। सतर्कता दलों में पुलिस विभाग द्वारा नियुक्त अघिकारी के अलावा एक अन्य अधिकारी तैनात रहेंगे।

विशेष जांच दल गठित

परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों द्वारा अनुचित साधनों का प्रयोग एवं अनुचित लाभ प्राप्त करने के प्रयासों की रोकथाम के लिए जिला रसद अधिकारी राकेश शर्मा एवं वाणिज्य कर अधिकारी भवानीसिंह के नेतृत्व में विशेष जांच दलों का गठन किया गया है। विशेष जांच दल परीक्षा दिवस को जिला मुख्यालय बाडमेर पर स्थित फोटो स्टेट, फैक्स कार्य करने वाली दुकानों एवं साईबर कैफे आदि का निरीक्षण करने हेतु अधिकृत होंगे।

नियन्त्रण कक्ष

परीक्षा से संबंधित विविध जानकारी परीक्षार्थियों को उपलब्ध कराये जाने हेतु जिला मुख्यालय पर जिला कलक्टर कार्यालय के कमरा नम्बर 2 में दूरभाष नम्बर 02982- 220007 पर नियन्त्रण कक्ष की स्थापना की जाकर कार्मिकों को प्रतिनियुक्त किया गया है। उक्त नियन्त्रण कक्ष 27 अगस्त को प्रातः 9.30 बजे से सायं 6.00 बजे तक एवं परीक्षा तिथि 28 अगस्त को प्रातः 7.30 बजे से परीक्षा समाप्त होने के पश्चात् सील्ड पैकेट एवं परीक्षा सामग्री कन्ट्रोल रूप में एकत्रित होने एवं समस्त गोपनीय सामग्री आयोग कार्यालय में जमा करने तक कार्यरत रहेगा।

-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें