रक्षाबंधन के त्यौहार पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त
जैसलमेर, 17 अगस्त/ जिला मजिस्ट्रेट मातादीन शर्मा ने एक आदेष जारी कर धार्मिक पर्व रक्षाबंधन को दृष्टिगत रखते हुए जैसलमेर में पर्व से पूर्व एवं पर्व के दिवस कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखते के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए है। जारी आदेष के अनुसार उपखंड जैसलमेर के समस्त क्षेत्र के लिए उपखंड मजिस्ट्रेट श्री संजय कुमार वासु, उपखंड पोकरण एवं भनियाणा क्षेत्र के लिए उपखंड मजिस्ट्रेट पोकरण श्री कासीराम चैहान,तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट सुरेन्द्र कुमार जाखड के साथ ही उपखंड क्षेत्र फतेहगढ के लिए सम्पूर्ण क्षेत्र के लिए उपखंड मजिस्ट्रेट फतेहगढ श्री रणसिंह को ड्यूटी मजिस्टेªट नियुक्त किए गए है। ये सभी ड्यूटी मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्र में सौपंे गए दायित्वों का पूर्ण गंभीरता के साथ निर्वहन करेगें।
’----000----
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ 2016 केम्प 19 व 20 को
जैसलमेर, 17 अगस्त/ प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ 2016 के अन्तर्गत ऋणी कृषकों का बीमा करवाये जाने हेतु कृषि निदेषालय,जयपुर के निर्देषानुसार हाल ही में हुई वीडियों क्राम्फ्रेस में प्रमुख शासन सचिव के दिए गए निर्देषों की पालना में जिलें की समस्त वाणिज्यिक बैंक, ग्रामीण बैंक एवं को-आॅपरेंटिव बैंक की शाखाओं के मुख्यालय पर आगामी 19 व 20 अगस्त को षिविर आयोजित किए जाएगें।
जिला कलक्टर मातादीन शर्मा द्वारा इस संबंध मंे जारी किए गए आदेष के अनुसार आयोजित होने वाले केम्पों में संबंधित बैंक शाखा के प्रबंधक,हल्का पटवारी,कृषि पर्यवेक्षक की उपस्थिति अनिवार्य होगी इसके साथ ही संबंधित गांव के ग्राम सेवक एवं ई-मित्र/बीसी(बैंक मित्र) भी उपस्थिति रहकर सहयोग करेगें।
उल्लेखनीय है कि केम्प के दौरान फसल बीमा योजना के तहत ऋणी किसानों से बीमा घोषणा पत्र को आवष्यक रूप से किसानों से फसल/आधार नम्बर/भामाषाह नम्बर एवं अन्य आवष्यक सूचनाएं भरवाई जाएगी जिसमें किसानों को फसल बीमा योजना मे बीमित किया जाएगा।
जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारीगण को निर्देषित किया है कि वे अधीनस्थ समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को इन कैम्पों में आवष्यक रूप से उपस्थित रहकर कार्य सुसम्पादन के लिए पाबंद किया जाना सुनिष्चित करेंगंे।
----000----
मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के संबंध में बैठक शनिवार को
जैसलमेर, 17 अगस्त/ जिले में मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के द्वितीय चरण के तहत ग्रामीण जन सहभागिता एवं धार्मिक व सामाजिक ट्रस्टों की प्रभावी भूमिका सुनिष्चित करने के लिए 20 अगस्त,षनिवार को दोपहर 2 बजे जिला कलक्टर मातादीन शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में एक बैठक रखी गई है।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नारायणसिंह चारण ने इस बैठक में सम्मिलित होने वाले सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देषित किया गया है कि वे बैठक में नियत समय पर उपस्थित होवें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें