बुधवार, 17 अगस्त 2016

समदड़ी वीर शिरोमणि दुर्गादास राठौड़ जयंती समारोहपूर्वक मनाई गई ।

समदड़ी वीर शिरोमणि दुर्गादास राठौड़ जयंती समारोहपूर्वक मनाई गई ।

सुनील दवे वीर दुर्गादास राजपूत छात्रावास में आयोजित समारोह में वीर शिरोमणि दुर्गादास जी राठौड़ की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की गई ।


कार्यक्रम की अध्यक्षता ठाकुर नटवर करण करणोत ने की।


कार्यक्रम को पूर्व जिला प्रमुख वालाराम चौधरी ने संबोधित करते हुए कहा की इतिहास में दुर्गादास जी की स्वामिभक्ति एवं स्वाभिमानी के कारण आज समूचे मारवाड़ की पहचान पुरे भारतवर्ष में है ।


पृथ्वी सिंह रामदेरिया ने कहा की दुर्गादास जी

की तप तपस्या एवं मुगलों के साथ संघर्ष की कहानी आज हल्देश्वर की पहाड़िया बयान करती है ।

जो राष्ट्र धरोवर से कम नहीं ।




तहसीलदार सुरेन्द्र सिंह खंगारोत ने कहा की वीर दुर्गादास जी के आदर्शो एवं व्यक्तित्व को आज की युवा पीढ़ी को आत्मसात करने की जरुरत है ।

जिससे आने वाली युवा पीढ़ी भी अनुसरण करती रहे ।




किसान कांग्रेस प्रदेश सचिव हुकम सिंह अजीत ने कहा की वीर दुर्गादास जी की जीवन से जुड़े स्थान और पहलु सहजने की आवश्यकता है । जो राष्टीय धरोवर के तौर आने वाली युवा पीढ़ी के समक्ष रख सके ,जिस तरीके से मध्यप्रदेश में उज्जैन के शिप्रा नदी के तट पर बिताए जीवन के आखिरी पड़ाव को मध्यप्रदेश सरकार ने राष्ट्रीय धरोवर के तौर पर सहेज कर रखा है, आज आवश्यकता है राजस्थान सरकार भी पहल करे ।




राजेन्द्र सिंह भियांड़ ने कहा की दुर्गादास जी की क्षात्र धर्म के प्रति समर्पण की भावना ही उन्हें महापुरुषों की श्रेणी में खड़ा करती है।




इसी के साथ समाजसेवी अमर सिंह अकली, गणपत मेहता, अम्बा शकर सोनी, खीमराज दवे, महिपाल सिंह चूली, ने भी दुर्गादास जी के आचरण

स्वामिभक्त, राजनीतिज्ञ, धर्मप्रेमी, स्वामीभान, दानवीर व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।




इस दौरान पादरू ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रेम सिंह पादरू, गोपाल सिंह रातड़ी, गंगा सिंह विदावत, किरणराज बोहरा, पूर्व पंचायत समिति सदस्य पुरषोतम सोनी, वरदीचन्द राजपुरोहित, मजल पूर्व सरपंच मग सिंह भाटी, ज्वार सिंह पिण्डारण, जबर सिंग भाटी, गोपाल सिंह रातड़ी, वरिष्ठ संवाददाता नरेंद्र सिंह भायल, शिक्षाविद् लाख सिंह काकराला, मनोहर सिंह मोकण्डी, कल्याण सिंह कोटड़ी,ओम सिंह तेलवाड़ा राण सिंह टापरा, प्रेम सिंह रानीगाँव, जीवराज सिंह दांखा सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।




छात्रावास संचालक परमजीत सिंह सोढ़ा ने आभार जताया ।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें