सोमवार, 15 अगस्त 2016

बाड़मेर पश्चिमी सरहद पर स्वतं़त्रता दिवस के मोके पर हुआ, पाकिस्तान के साथ मिठाईयों का आदान प्रदान

बाड़मेर पश्चिमी सरहद पर स्वतं़त्रता दिवस के मोके पर हुआ, पाकिस्तान के साथ मिठाईयों का आदान प्रदान



बाड़मेर 15 अगस्त को देश की पश्चिमी सरहद पर राजस्थान सीमान्त में पाकिस्तान के साथ लगती भारत-पाक अन्तराष्ट्रीय सीमा पर स्वतंत्रता दिवस के  अवसर पर सीमा सुरक्षा बल द्वारा पाकिस्तन रेंजरों को मिठाई प्रदान की ।

आज स्वंतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर फ्लैग मीटिंग के दौरान सेक्टर कमांडर एवम् कमांडेंट सीमा सुरक्षा बल की तरफ से पाकिस्तान रेंजर्स को क्रमश मुनाबाव और गडरा फॉरवर्ड के सीमा स्तम्भ 814 और 839/2 पर मिठाई दी गई।

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भारत के सीमा सुरक्षा बल तथा पाकिस्तान रेंजर के बीच मिठाईयों का आदान- प्रदान हुआ तथा साथ ही एक दूसरे को बधाईयां दी गई।  इस तरह के मुबारक मौकों पर दोनो देषों की सीमा सुरक्षा बलों द्वारा आपस में बधाईयां तथा मिठाई के आदान-प्रदान से आपसी भाईचारे तथा विष्वास में बढोतरी होती है।
 :   

अजमेर।बोली सीएम-भर्तियों में मिलेगी एससी-एसटी कर्मचारियों को 5 प्रतिशत की छूट



अजमेर।बोली सीएम-भर्तियों में मिलेगी एससी-एसटी कर्मचारियों को 5 प्रतिशत की छूटबोली सीएम-भर्तियों में मिलेगी एससी-एसटी कर्मचारियों को 5 प्रतिशत की छूट


राज्य में सचिवालय, आरपीएससी और मंत्रालयिक विभागों में नई भर्तियों में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग को 5 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। साथ ही 40 हजार स्वयं सहायता समूहों और मनरेगा में कार्यरत महिलाओं को कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा जाएगा। यह बात मुख्यमंत्री ने सोमवार को अजमेर के पटेल मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह में कही।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बीते दो साल में राजस्थान निवेश के मामले में देश में अग्रणीय है। देश-विदेश की कम्पनियों, व्यवासाइयों ने यहां 3 लाख 31 हजार करोड़ रुपए का निवेश किया है। सौर और पवन ऊर्जा उत्पादन में राजस्थान पूरे देश में मॉडल स्टेट के रूप में पहचान बना रहा है। जल स्वावलंबन योजना से प्राचीन बावडिय़ों, तालाबों और बांधों का जीर्णोद्धार होने से इस बार बरसात में भरपूर पानी आया है। इन जलाशयों के आसपास पौधरोपण से पर्यावरण संरक्षण होने के साथ-साथ हरियाली को बढ़ावा मिलेगा। राज्य में पिछले दो साल में सड़कों के सुदृढि़करण और डामरीकरण का कार्य जोर-शोर से चल रहा है। 1 हजार 612 करोड़ रुपए की लागत से सड़कों का डामरीकरण किया जा चुाक है। अब तक पिछड़े रहे नागौर, हनुमानगढ़ और बीकानेर जिले में सड़कों का सुदृढि़करण सर्वाधिक हुआ है। द्वितीय चरण में सरकार 1963 ग्राम पंचायतों की 1 लाख 20 हजार किलोमीटर सड़कों का डामरीकरण कार्य शुरु करेगी। द्वितीय फेज में 748 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। विभिन्न सरकारी महकमों में रिक्त पदों पर भर्ती का कार्य शीघ्र प्रारंभ होगा। नौकरियों के मामले में भाजपा अपने चुनाव घोषणा पत्र के वायदे को पूरा करेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण इलाकों के घरों में बरसात का पानी संग्रहण करने के लिए रूफ टॉप हार्वेस्टिंग सिस्टम को सुदृढ़ किया जाएगा। बरसात का पानी संग्रहित होने से ग्रामीण घरों में पेयजल किल्लत नहीं रहेगी। अजमेर जिला इस साल खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) बन जाएगा। इसका प्रस्ताव सरकार तक पहुंच गया है। इससे पहले मुख्यमंत्री अजमेर के पटेल मैदान पर तिरंगा फहराया। साथ ही प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र, मेडल देकर सम्मानित किया।

अचानक बना दरगाह और पुष्कर का कार्यक्रम

मुख्यमंत्री के रूट चार्ट में ऐन वक्त बदलाव हो गया। उन्होंने सुबह 7.30 बजे सुभाष उद्यान स्थित शिव मंदिर में पूजन और राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के बाद ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह और तीर्थनगरी पुष्कर जाने की बात कही। इससे प्रशासनिक अमले में हड़कम्प मच गया। कलक्टर गौरव गोयल, अजमेर रेंज की आईजी मालिनी अग्रवाल, एसपी डॉ. नितिनदीप ब्लग्गन और अन्य अफसर तत्काल व्यवस्थाओं में जुट गए। मुख्यमंत्री करीब 11 बजे दरगाह की जियारत कर मखमली चादर और फूल पेश करेंगी। इसके बाद वे पुष्कर में ग्वालियर घाट पर सरोवर का पूजन और ब्रह्मा मंदिर के दर्शन करेंगी।

रंगारंग कार्यक्रम और मार्च पास्ट

राज्य स्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह तिरंगी छटा सेओत-प्रोत दिखा। 12 सौ स्कूलों के बच्चों ने वंदे मातरम...और जण-गण मन...के बाद सुंदर कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। छात्र-छात्राओं ने योग-व्यायाम कर स्वस्थ रहने का संदेश दिया। इसमें चार राज्यों की सांस्कृतिक धरोहर की झलक नजर आई। पारंपरिक राजस्थानी घूमर और चरी नृत्य, हरियाणा का घूमर, गुजरात का मेर और ओडिशा का नगाड़ा नृत्य ने देश की सांस्कृतिक विरासत का परिचय दिया। रंग-बिरंगे परिधानों में सजे-धजे बच्चों को प्रस्तुति देखकर मुख्यमंत्री अभिभूत हेा गई। इससे पहले उन्होंने राजस्थान पुलिस, सीआरपीएफ, हाड़ी रानी बटालियन, एनसीसी कैडेट्स की परेड की सलामी ली।

आकर्षक टैटू शो

राजस्थान पुलिस के टैटू शो ने दर्शकों को अचम्भित कर दिया। पुलिस के जवानों ने मोटर साइकल पर खड़े होकर पिरामिड, किताब पढऩे, उल्टे बैठकर बाइक चलाने जैसे करतब दिखाए। यह देखकर मुख्यमंत्री, प्रशासनिक अधिकारियोंऔर आमजन ने भरपूर तालियां बजाई।

प्रतिभाओं को नवाजा

मुख्यमंत्री ने प्रशासनिक, पुलिस शैक्षिक, चिकित्सा, जलदाय, मंत्रालयिक संवर्ग, आरपीएससी, राज्य कर्मचारियों, प्रतिभावान विद्यार्थियों, खिलाडिय़ों, स्वयं सेवी संस्थाओं, गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों को उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया। प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र, मेडल दिए गए। वहीं पुलिस अधिकारियों और जवानों को राष्ट्रपति पुलिस पदक और रिवॉल्वर देकर सम्मानित किया गया।

जयपुर में फहरा दिया पाकिस्तान का झंडा, स्वतंत्रता सेनानी के पड़पोते ने कर डाली 'नापाक' हरकत

जयपुर में फहरा दिया पाकिस्तान का झंडा, स्वतंत्रता सेनानी के पड़पोते ने कर डाली 'नापाक' हरकत



जयपुर। राजधानी के मानसरोवर इलाके में एक घर की छत पर पाकिस्तान का झंडा फहराता हुआ दिखने पर हड़कंप मच गया। काफी देर तक झंडा फहरता रहा। स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत के बाद आखिर में पुलिस ने झंडा उतरवाकर एक शख्स को हिरासत में लिया।

जयपुर में फहरा दिया पाकिस्तान का झंडा, स्वतंत्रता सेनानी के पड़पोते ने कर डाली 'नापाक' हरकत

मानसरोवर एसएचओ अनिल जैमन के अनुसार कावेरी पथ के रहने वाले कपिल शास्त्री नाम के युवक ने घर की छत पर रविवार को पाकिस्तान का झंडा फहरा दिया। हालांकि उसने साथ में ही हिंदुस्तान का तिरंगा भी फहराया था। इसे देखकर आस-पास के लोगों को अचम्भा हुआ। इसकी सूचना पुलिस को दी गई तब जाकर पाकिस्तान के झंडे को वहां से हटाया गया। पुलिस ने कपिल शास्त्री के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।








मानसिक हालात सही नहीं

पुलिस के मुताबिक़ 35 वर्षीय कपिल शास्त्री की मानसिक हालात सही नहीं है। इसे लेकर उसका इलाज भी चल रहा है। कपिल पिछले कई सालों से अपने परिवारजनों के साथ मानसरोवर के कावेरी पथ पर खुद के मकान पर ही रह रहा है।









स्वतंत्रता सेनानी का पड़पोता है आरोपी
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि घर की छत पर पाकिस्तान का झंडा फहराने वाला शख्स कपिल शास्त्री स्वतंत्रता सेनानी बाबा हरिश्चन्द्र का पड़पोता है। प्रारंभिक पूछताछ में कपिल ने बताया है कि उसे पाकिस्तान का झंडा कुछ समय पहले कहीं कूड़ेदान में मिला था। इसे वो घर लेकर आ गया और साफ़ कर रख लिया। रविवार को पाकिस्तान का स्वतन्त्रता दिवस होने की वजह से उसने ये झंडा घर की छत पर फहरा दिया।

आजादी, 15 अगस्त 1947 से अब तक नहीं थमा पाकिस्तान छोडऩे का सिलसिला


आजादी, 15 अगस्त 1947 से अब तक नहीं थमा पाकिस्तान छोडऩे का सिलसिला


रतन दवे@बाड़मेर.

15 अगस्त 1947 के भारत पाक बंटवारे से शुरू हुआ पाकिस्तान छोडऩे का सिलसिला आजादी के सत्तर साल बाद भी नहीं थमा है। पाकिस्तान में जुल्म और अभाव इस कदर लोगों को तंग और त्रस्त कर रहे हैं कि उनको एक ही राह सूझती है कि असली आजादी चाहिए तो भारत चले जाएं। सिंध इलाके के हजारों परिवार यह सिलसिला पिछले सत्तर साल से बनाए हुए हैं। इन दिनों इनके आने का जरिया थार एक्सप्रेस बनी हुई है। थार से भारत आने के बाद हजारों लोग यहीं के होकर रह रहे हैं। बाड़मेर और जोधपुर में अपने परिवारजनों के साथ अपना घर भी बसा रहे हैं।


आजादी, 15 अगस्त 1947 से अब तक नहीं थमा पाकिस्तान छोडऩे का सिलसिला


बंटवारा होते ही एक साथ तीस हजार से अधिक लोग यहां आ गए। अलवर के खैरथल और बाड़मेर जिले के सीमावर्ती इलाकों में ये परिवार बस गए। इसके बाद 1965 और 1971 के युद्ध हुए तो इसके बाद करीब साठ हजार परिवारों ने पाकिस्तान छोड़ा और बाड़मेर आए और भारत की नागरिकता लेने की कोशिश शुरू कर दी। वर्ष 2006 में थार एक्सप्रेस प्रारंभ हुई तो यह सिलसिला फिर शुरू हुआ और करीब 1500 लोगों ने यहां स्थाई रहना शुरू करने के साथ ही नागरिकता के आवेदन भी कर दिए। प्रशासनिक सूत्रों का कहना है कि संख्या इससे चौगुनी है, जिन्होंने अभी तक आवेदन नहीं किए हैं।





यहां बसे लोगों के अनुसार पाकिस्तान के जिन इलाकों में हिन्दू परिवार रह रहे हैं वहां जुल्म बढऩे लगे हैं। हिन्दुओं के साथ दोहरा व्यवहार तो है ही उनको गरीबी में जीवन गुजारना मुश्किल हो रहा है। सुविधाएं कुछ भी नहीं और असुरक्षा दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। भारत में सुखी और शांत जीवन के समाचार उनको प्रेरित करते रहते हैं कि वे भी अपने रिश्तेदारों के पास जाकर वहीं रह जाए और इस कारण लोग यहां पहुंच रहे हैं। यहां उनको मेहनत मजदूरी का कार्य भी मिल रहा है।





अब तक भारत आए पाक विस्थापित
- 1947 में आए लोग : 33000

- 1965 से 1971 के बीच : 60333

- 2004-2007 तक : 1279

- 2007 से 2016 : 200





यहां सुरक्षित हैं
बंटवारे के बाद कई परिवार आ नहीं पाए। 1965 व 1971 में भी कई परिवारों के साथ एेसा ही हुआ। अब इन परिवारों के लिए साथ रहना और एक दूसरे के पास सुरक्षित रहना जरूरी है। इस कारण परिवार आ रहे हैं। पाकिस्तान की बजाय भारत में सुरक्षा है। इसके चलते सिलसिला जारी है।

- डॉ. हितेश आचार्य, पाक विस्थापित





नागरिकता दी जाए
पाकिस्तान से आने वाले लोग शरणार्थी हैं और इनकी भारत में रिश्तेदारी है। इन्हें शरण देने के साथ सुविधाएं दी जाए। नागरिकता के नियमों और प्रक्रिया का सरलीकरण होना चाहिए। जिला मुख्यालय पर ही इनकी सुनवाई कर कलक्टर शिविर लगाकर नागरिकता प्रदान करें।

- हिन्दूङ्क्षसह सोढ़ा, अध्यक्ष, सीमांत लोक संगठन

सिवाणा। बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक के समदड़ी संवाददाता उपखण्ड स्तर पर हुऐ सम्मानित

सिवाणा। बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक के समदड़ी संवाददाता उपखण्ड स्तर पर हुऐ सम्मानित

सिवाणा। बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक के हमारे समदड़ी संवाददाता सुनील दवे को सिवाणा उपखण्ड स्तर पत्रकारिता में सराहनीय कार्य करने पर सम्मानित किया गया। सिवाणा में आयोजित हुऐ स्वाधीनता दिवस के कार्यक्रम में सुनील दवे को समदड़ी क्षेत्र में बेहतर पत्रकारिता प्रिंट और इलेक्ट्रोनिक मिडिया के क्षेत्र में शानदार साफ सुथरी निष्पक्ष खबरे कवरेज करने में अग्रिम भूमिका निभाने पर सिवाणा विधायक हमीरसिंह भायल , तहसीलदार सुरेंद्रसिंह मीणा ,सरपंच मंजु देवी बागरेचा ने रंगारंग कार्यक्रम में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।



जैसलमेर। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने किया ध्वजारोहण

जैसलमेर। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने किया ध्वजारोहण

जैसलमेर। स्वर्णनगरी जैसलमेर में 15 अगस्त 2016 को 70 वाँ स्वाधीनता दिवस हर्षोल्लास के साथ समारोहपूर्वक मनाया गया। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने स्थानीय शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में आयोजित प्रातःकालीन मुख्य समारोह के अवसर पर ध्वजारोहण किया। उन्होंने स्वाधीनता दिवस पर आयोजित परेड का खुली जिप्सी में खड़े होकर निरीक्षण किया। इस अवसर पर परेड कमाण्डर सवाईसिंह राठौड़ के नेतृत्व में राजस्थान पुलिस , अरबन होमगार्ड्स , एन.सी.सी. जूनियर, स्काउट , गल्र्स गाईड्स, एस.पी.एस. की टूकड़ियों द्वारा आकर्षक मार्चपास्ट प्रस्तुत किया गया एवं मुख्य अतिथि को सलामी देते हुए सलामी मंच के आगे से गुजरे।



मुख्य अतिथि जिला कलक्टर शर्मा ने स्वाधीनता दिवस समारोह के अवसर पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय सेवाओं के लिये 25 व्यक्तियों को प्रशंसा-पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। समारोह में जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव , मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट श्रीमती पूर्णिमा गौड ़, जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, नगरपरिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री, जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, प्रधान पंचायत समिति जैसलमेर अमरदीन, उपसभापति नगरपरिषद रमेष जीनगर , पूर्व विधायक सांगसिंह भाटी, गोवर्धन कल्ला, मुल्तानाराम बारूपाल, शाले मोहम्मद, समाजसेवी जुगल किषोर व्यास , पूर्व जिला प्रमुख अब्दुला फकीर, अतिरिक्त जिला कलक्टर नखतदान बारहठ,, मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण , उपवन संरक्षक अनूप के.आर., डाॅ. ख्याति माथुर, उपखण्ड अधिकारी संजय वासु भी उपस्थित थे।

स्वाधीनता दिवस पर दी बधाई

जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने स्वाधीनता दिवस के उपलक्ष में सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी। उन्होेंने देश को आजादी दिलाने वाले स्वतंत्रता सैनानियों के साथ ही महान् सपूतों को शत्-शत् स्मरण करते हुए कहा कि उनके बलिदान के कारण देश को आजादी मिली एवं महान् सपूतों ने देष के संविधान का निर्माण कर नया कीर्तिमान स्थापित किया उन्हें भी शत्-शत् नमन।



राज्यपाल सन्देश का पठन

स्वाधीनता दिवस समारोह के अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर नखतदान बारहठ ने राज्यपाल महोदय के सन्देश का पठन किया। इस अवसर पर नगर की विभिन्न शिक्षण संस्थानों के लगभग 1000 से अधिक छात्र-छात्राओं ने अपने कलाईयों पर तिरंगे रंग के रिबन बांधे हुए पुलिस बैण्ड की मधूर धुनों पर सामुहिक व्यायाम एवं शारीरिक व्यायाम का शानदार प्रदर्शन प्रस्तुत किया। श्री करणीबाल मंदिर विद्यालय की छात्राओं ने कमल के फूल में से भारत माता की शानदार प्रस्तुती पेष की।

स्काउटों ने किया पिरामिड का निर्माण, शानदान रही सांस्कृतिक प्रस्तुती

इस अवसर पर स्काउट के बालचरों एवं गल्र्स गाईड्स द्वारा अपने शारीरिक संतुलन तथा दमखम का अद्भुत प्रदर्शन प्रस्तुत करते हुए पिरामिड्स निर्माण का प्रस्तुतीकरण किया। आदर्ष विद्यामंदिर के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत लैज्यिम ,डम्बल्स एवं घौष की प्रस्तुती भी अनुकरणीय रही।
समारोह में श्रीमती किशनीदेवी मगनीराम मोहता राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय जैसलमेर की छात्राओं ने रंग-बिरंगी पोषाके धारण किये हुए राजस्थानी, गुजराती एवं देशभक्ति लोकगीतों की धून पर सांस्कृतिक समूह नृत्य पेश किया। लोक कलाकार कमरूदीन के संगीत निर्देशन में प्रस्तुत किये गये नृत्य का निर्देश्न श्रीमती माया व्यास, ने किया।


उद्घौषकों ने स्वाधीनता दिवस समारोह का समा बान्धा

स्वाधीनता दिवस समारोह के अवसर पर प्रस्तुत किए गये कार्यक्रमों के सम्बन्ध में अत्यन्त रौचक एवं आकर्षक शैली में कमैंन्ट्री कर उद्घौषकों ने समारोह में समा बान्ध दी। इस अवसर पर व्याख्याता बराईदीन सांवरा, सेवानिवृत व्याख्याता मनोहर महेचा, रंगकर्मी विजय बल्लाणी, वरिष्ठ लेखाकार आनंद जगाणी ने औजस्वी वाणी में कमेन्ट्री की। वहीं अंग्रेजी में श्रीमती आरती मिश्रा ने उद्घौषणा कर कार्यक्रम को और अधिक रौचक बनाया।


गणमान्य अतिथियों ने किया कार्यक्रमों का दृश्यावलोकन

स्वर्ण नगरी जैसलमेर में जिला कलक्टर मातादीन शर्मा के मुख्य आतिथ्य में शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में स्वाधीनता दिवस मुख्य समारोह के अवसर पर आयोजित विविध कार्यक्रमों का गणमान्य अतिथियों, जन प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ ही नगरवासियों ने दृश्यावलोकन किया। इस समारोह में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सज्जनसिंह, उपअधीक्षक पुलिस नरेन्द्र दवे, आरएएस प्रषिक्षु श्रीमती कंचन राठौड़, तहसीलदार पुखराज भार्गव ,आयुक्त नगरपरिषद एस.के.चावड़ा,नगरपरिषद के पार्षदगण पूर्व नगरपरिषद सभापति, समाजसेवी, हिम्मताराम चैधरी, कंवराजसिंह चैहान, महेन्द्र व्यास , समाजसेविका श्रीममी सरस्वती छंगाणी ,श्रीमती मनोरमा वैष्णव,श्रीमती समता व्यास, प्रेस प्रतिनिधिगण के साथ ही अन्य जिलाधिकारीगण व नगरवासी उपस्थित थे। पूरा स्टेडियम मैदान दर्षकों से भरा था वहीं विदेषी पर्यटकों ने भी स्वाधीनता दिवस समारोह का अवलोकन किया एवं अपनी यादों के लिये सभी कार्यक्रमों को अपने कैमरों में कैद किया।


कलक्टर शर्मा ने किया कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण

जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने स्वाधीनता दिवस के उपलक्ष में सोमवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय जैसलमेर पर ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर पुलिस की सशस्त्र टूकड़ी द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गयी। जिला कलक्टर शर्मा ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को स्वाधीनता दिवस पर अपनी ओर से हार्दिक बधाई दी।
ध्वजारोहण के अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर नखतदान बाहठ , उपखंड अधिकारी संजय वासु , तहसीलदार पुखराज भार्गव ,सहायक निदेषक सांख्यिकी डाॅ. बृजलाल मीणा, सूचना आविज्ञान अधिकारी नवीन माथुर,उपनिदेषक सूचना प्रौद्योगिकी हरिषंकर अग्रवाल. के साथ ही कलेक्ट्रेट परिसर के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।


पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने किया पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर ध्वजारोहण

स्वाधीनता दिवस समारोह के अवसर पर जिला मुख्यालय पर स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर पुलिस की सशस्त्र टूकड़ी द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई। ध्वजारौहण के अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सज्जनसिंह के साथ ही पुलिस के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।


जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने जिला परिषद भवन पर किया ध्वजारोहण

स्वाधीनता दिवस समारोह के अवसर पर जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने जिला परिषद कार्यालय पर ध्वजारोहण किया एवं सभी को हार्दिक बधाई दी। ध्वजारोहण समारोह के अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण के साथ ही जिला परिषद के अधिकारी एवं कार्मिकगण भी मौजूद थे।


सभापति श्रीमती कवित खत्री ने नगरपरिषद कार्यालय में किया ध्वजारौहण

स्वाधीनता दिवस समारोह के अवसर पर नगरपरिषद कार्यालय में सभापति श्रीमती कविता खत्री ने ध्वजारोहण किया एवं सभी अधिकारियों व कर्मचारीयो को हार्दिक शुभ कामनाए दी। इस अवसर पर नगरपरिषद के आयुक्त एस.के,चावड़ा उपसभापति रमेष जीनगर, पार्षदगण एवं नगरपालिका के कर्मचारी एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।

बाड़मेर। थार नगरी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वाधीनता दिवस

बाड़मेर। थार नगरी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वाधीनता दिवस


बाडमेर। स्वतन्त्रता दिवस का जिला स्तरीय समारोह सोमवार को आदर्श स्टेडियम में हर्षोल्लास से मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि राजस्व राज्यमंत्री अमराराम चौधरी ने प्रातः 9.00 बजे ध्वजारोहरण कर परेड का निरीक्षण किया तथा मार्च पास्ट की सलामी ली।


इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजस्व राज्यमंत्री चौधरी ने सभी लोगों को 70 वें स्वतन्त्रता दिवस पर हार्दिक बधाई तथा शुभकामनाएं दी। उन्होने देश को आजादी दिलवाने वाले तमाम बहादुर देशभक्त क्रांतिकारियों और स्वतन्त्रता सैनानियों तथा शहीद सैनिकों को नमन किया। उन्होने जिले के शहीदों को याद किया तथा उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होने कहा कि यह आजादी हमें लम्बे समय के संघर्ष और लाखों करोड़ों देशवासियों के बलिदान के बाद ही मिली है, अतः हमें इस आजादी की कीमत को पहचानना जरूरी है। उन्होने कहा कि आज भी हमारी इस आजादी की रक्षा के लिए लाखों सैनिक हमारी सीमाओं पर अपनी जान जोखम में डाल कर अपना फर्ज निभा रहे है।


राजस्व राज्यमंत्री चौधरी ने कहा कि हमारे लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमारे देश को विश्व के सबसे ताकतवर ओर महान राष्ट्र बनाने में सहयोग करें। उन्होने कहा कि आज हमारा देश सम्पूर्ण विश्व में एक उभरती हुई अर्थ व्यवस्था हैंे आज दुनिया भर में हमारी बात को सम्मानपूर्वक सुना जा रहा है। मेक इन इंडिया के तहत लाखों डॉलर हमारी अर्थ व्यवस्था को मजबूती प्रदान कर रहे है। डिजिटल इंडिया के कारण हर गांव तक तकनीकी का विस्तार हो रहा है और राजस्थान में भामाशाह कार्ड के जरिये जनता को सीधा सरकार की ओर से सहयोग प्राप्त हो रहा है। उन्होने कहा कि गरीब व किसान को दुनिया भर से जोड़ा जा रहा है ताकि वो कदम से कदम मिलाकर चल सकें और अपना विकास कर सकें। उन्होने कहा कि सरकार के लाखों प्रयासों से एक तरफ देश और राज्य का विकास तेज गति से हो रहा है। उन्होने कहा कि कुछ देश विरोधी ताकतें हमारे देश को तोडने, उसमें अलगांव वाद उत्पन्न करने और देश में अशांति का वातावरण बनाने का प्रयास कर रही है जो कभी भी सफल नहीं हो सकते। उन्होने कहा कि आपसी भाईचारे की भावना से अपने देश और राज्य की एकता और अखण्डता की रक्षा का संकल्प करें।


उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे के कुशल नेतृत्व में हमारा राजस्थान दिन दुनी और रात चौगुनी गति से विकास कर रहा है। हमारा राजस्थान कृषि, उद्योग, शिक्षा, चिकित्सा, सडक, परिवहन, सामाजिक जन कल्याण और ग्रामीण विकास के क्षेत्र में देशभर में अपनी विशेष पहचान बना चुका है तथा सरकार का प्रयास है कि हर राजस्थानी को तमाम सरकारी सुविधाएं आसानी ने प्राप्त हो सकें। उन्होने कहा कि इस बार पूरे राजस्थान में अच्छी बरसात हुई है,किसानों के चेहरों पर रोनक आई है।
इससे पहले स्वतन्त्रता दिवस के मुख्य समारोह में परेड कमाण्डर एस.आई. जयराम चौधरी के नेतृत्व में बी.एस.एफ., राजस्थान पुलिस, राजस्थान महिला पुलिस, अरबन होम गार्ड, सीनियर एवं जूनियर एन.सी.सी. दल, एस.पी.सी. यानि स्टुडेन्ट पुलिस दल, एन.एस.एस. स्वयं सेविका दल, स्काउट तथा गाईड की टुकडियां परेड में हिस्सा लिया। मार्च पास्ट के पश्चात् अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने महामहिम राज्यपाल के सन्देश का पठन किया । पुलिस बैण्ड के बैण्ड वादन के पश्चात् स्थानीय शिक्षण संस्थाओं के लगभग दो हजार बालक बालिकाओं द्वारा सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन किया। इसके पश्चात् इन्ही बालक बालिकाओं द्वारा समूह गान की प्रस्तुति दी। स्थानीय शिक्षण संस्थाओं के लगभग 200 बालचरों द्वारा आकर्षक पिरामिड का प्रदर्शन किया गया।


इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने विभिन्न क्षेत्रों में रचनात्मक कार्यो मेें विशेष योगदान देने वाले व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इसके पश्चात् ख्यातिनाम लोक कलाकार स्वरूप पंवार एवं बिहारी पंवार द्वारा देशभक्ति गीत की प्रस्तुत दी गई। इसी कडी में देशभक्ति की भावनाओं से ओतप्रोत वर्द्धमान स्कूल बालोतरा के विद्यार्थियों द्वारा सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति दी गई। समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा स्वतन्त्रता सैनानी और शहीदों के परिजनों को शॉल ओढाकर सम्मानित किया गया। इस दौरान भारतीय सेना के सिक्सटीन गार्ड बैण्ड दल द्वारा पाईप बैण्ड की प्रस्तुति दी गई। इसके बाद अन्तरी देवी रा0उ0मा0वि0की छात्राओं द्वारा सामूहिक लोक नृत्य प्रस्तुत किया। मुख्य समारोह के दौरान इस बार हैरत अंगेज, रोमांच एवं साहस से भरपूर पैरासेलिंग का अदभुत प्रदर्शन किया गया। इसके बाद जिले की प्रसिद्ध गैर दलों ने आकर्षक प्रस्तुतियां दी। इसी कडी में विभिन्न शिक्षण संस्थाओं एवं सरकारी विभागों द्वारा तैयार अलग- अलग विषयों पर आधारित झांकियों का प्रदर्शन भी किया गया। प्रातःकालीन कार्यक्रम का संचालन डा.बंशीधर तातेड़ एवं व्याख्याता मुकेश पंचौरी ने किया। समारोह के दौरान जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल, विधायक मेवाराम जैन, यूआईटी चैयरमेन डा.प्रियंका चौधरी, नगर परिषद सभापति लूणकरण बोथरा, जिला कलक्टर सुधीर शर्मा, सीमा सुरक्षा बल के उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम, पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिगला, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा,अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई समेत जन प्रतिनिधि, सेना, सीमा सुरक्षा बल, वायूसेना के अधिकारियांे के साथ विभागीय अधिकारी तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।


समूचे जिले मंे स्वतन्त्रता दिवस पूर्ण हर्षोल्लास एवं उत्साह के साथ मनाया गया। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण किया। जिला परिषद में जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल एवं जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय मंे सहायक निदेशक प्रदीप चौधरी ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर मुख्य चौराहों एवं सरकारी भवनों पर आकर्षक रोशनी की व्यवस्था की गई थी।

बाड़मेर जैसलमेर मौलवी ने कागज़ का तिरंगा बना स्कूल पे फहराया

देश की शान बरकरार रहे 

मौलवी ने कागज़ का तिरंगा बना स्कूल पे फहराया 


बाड़मेर  सीमावर्ती बाड़मेर जैसलमेर जिलो की सरहद को छूटे देवीकोट ग्रामपंचायत की एक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस पर अध्यापको के ना आने और स्कूल पे ताले जड़े होने से राष्ट्रिय ध्वज न फहराने से व्यथित एक मौलवी ने कागज़ का तिरंगा बना कर स्कूल पर फहरा देश की आन को बरकरार रखा 

जानकारी के अनुसार देवीकोट ग्रामपंचायत के राजकीय प्राथमिक विद्यालय मौलवी की ढाणी में स्वतंत्रता दिवस पर कोई अध्यापक नही पहुंच जिसके कारन विद्यालय का ताला नही खुला ,विद्यालय में राष्ट्रिय ध्वज ताले में कैद होने से ग्रामीण व्यथित थे की आखिर गांव में ध्वजारोहण कैसे हो ,ऐसे में एक मदरसा के मौलवी नूर मोहम्मद ने तत्काल कागज़ का तिरंगा बना कर विधिवत रूप से ग्रामीणों के सहयोग से ध्वजारोहण किया ,सभी ग्रामीणों ने राष्ट गीत भी गाय ,ग्रामीणों ने मौलवी का आभार जताया जिसके कारन गांव ध्वजारोहण से वंचित नही रहा जिला शिक्षा अधिकारी प्रताप सिंह कस्वा ने बताया की मामला उनकी जानकारी में नही था ,अब आया हे तो मामले की जाँच कराई जाएगी 

बाड़मेर.यह कैसा रवैया, बायतु विधायक के अभद्र व्यवहार से आहत होकर छुट्टी पर चले गए गिड़ा तहसीलदार



बाड़मेर.यह कैसा रवैया, बायतु विधायक के अभद्र व्यवहार से आहत होकर छुट्टी पर चले गए गिड़ा तहसीलदार
यह कैसा रवैया, बायतु विधायक के अभद्र व्यवहार से आहत होकर छुट्टी पर चले गए गिड़ा तहसीलदार

बायतु विधायक कैलाश चौधरी और उनके साथ आए भाजपा कार्यकर्ताओं के कथित अभद्र व्यवहार से आहत होकर गिड़ा तहसीलदार सुरेश कुमार राव छुट्टी पर चले गए हैं। तहसीलदार ने जिला कलक्टर से इसकी शिकायत की है। हालांकि कलक्टर का कहना है कि उन्हें अब तक इस मामले में कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। तहसीलदार का कहना है कि वे शिकायत लेकर दो दिन तक कलक्ट्रेट में बैठे रहे, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होता देख वे छुट्टी लेकर चले गए।

तहसीलदार के अनुसार 10 अगस्त की शाम उनके कार्यालय में विधायक कैलाश चौधरी कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे और काम नहीं होने की शिकायत की। उन्होंने बताया कि कार्य समय पर हो रहा है। इस पर कार्यकर्ताओं ने कहा कि आप कार्यालय में नहीं रहते हो। जवाब में उन्होंने बताया कि मिड डे मील के निरीक्षण के लिए गया हुआ था।




तहसीलदार ने बताया कि इस दौरान उनके साथ अभद्र व्यवहार किया गया। इसकी उन्होंने तत्काल सूचना जिला कलक्टर को दी और इसके बाद बाड़मेर आ गए। दो दिन तक बाड़मेर में रहकर यह कहते रहे कि उनको वहां नहीं भेजा जाए, कहीं ओर लगा दिया जाए। इस संबंंध में कोई निर्णय नहीं हुआ और दो दिन बाद जिला कलक्टर ने तहसीलदार का अवकाश स्वीकृत कर दिया।

मेरे साथ अभद्र व्यवहार हुआ

मेरे साथ अभद्र व्यवहार किया गया। बायतु विधायक और कार्यकर्ता साथ थे। मैंने जिला कलक्टर को लिखित में इसकी शिकायत की है। अब मैं अवकाश पर हूं। - सुरेश कुमार राव,तहसीलदार, गिड़ा

लिखित शिकायत नहीं

तहसीलदार छुट्टी पर है। सोमवार को आ जाएंगे। मुझे अभद्र व्यवहार या मारपीट की कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है।- सुधीर शर्मा, जिला कलक्टर

हां, सोये हुए को कुर्सी पर बैठाया

हां, यह घटना सही है। मेरे पास निरंतर शिकायत आ रही थी कि तहसीलदार दिनभर सोए रहते हैं। लोगों के काम नहीं करते। मैं कार्यकर्ताओं के साथ वहां पहुंचा। सोए हुए तहसीलदार को उठाया। उसको लाकर कुर्सी पर बैठाया और यह कहा कि लोगों के काम करो। आलसी होकर सोना कहां तक ठीक है।- कैलाश चौधरी, विधायक, बायतु

अजमेर।अजमेर बने ऐसा, मुम्बई वाला भी कहे मैं रहूंगा यहां



अजमेर।अजमेर बने ऐसा, मुम्बई वाला भी कहे मैं रहूंगा यहां


मुख्यमंत्री ने कहा कि अजमेर को स्मार्ट सिटी बनाकर रहेंगे। अजमेर को ऐसा स्मार्ट शहर बनाना होगा कि मुम्बई वाला भी यह कहे कि मैं अजमेर में रहूंगा। सभी संकल्प लेकर एक साथ कल की तरफ आगे बढ़ेंगे तो सफलता आपके कदम चूमेगी। मुख्यमंत्री शनिवार को रीजनल कॉलेज में आयोजित जनसभा को सम्बोधित कर रही थीं। मुख्यमंत्री ने रविवार को 713 करोड़ 50 लाख की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और लोकार्पण भी किया। उन्होंने जनसभा में कहा कि पर्यटन अजमेर के लिए बहुत बड़ी चीज है। अजमेर के किले को टॉप क्लास का बनाया जाएगा। आनासागर के चारों ओर पाथ-वे बनाने से यह मुम्बई की चौपाटी से कम नहीं लगेगा।

पुष्कर को धार्मिक पर्यटन का हब बनाना होगा। सरकार दिसम्बर में पुष्कर में भक्ति फेस्टिवल का आयोजन करने जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह फेस्टिवल ऐसा होना चाहिए कि जिसमें देश और दुनिया के कोने-कोने से लोग आएं। सावित्री माता मंदिर रोप-वे के बाद अब सीढिय़ां भी ठीक कराई जाएगी। सभा को शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी, महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री अनिता भदेल, सांसद सांवरलाल जाट, राज्यसभा सदस्य भूपेन्द्र यादव, संसदीय सचिव सुरेश रावत, विधायक भागीरथ चौधरी, शत्रुघ्न गौतम, शंकर सिंह रावत, सुशील कंवर पलाड़ा, महापौर धर्मेन्द्र गहलोत ने भी सम्बोधित किया।

मकान भी बनाते हैं तो समय लगता है

मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें इस बार विरासत में राज्य की जर्जर स्थिति मिली है। खजाने की स्थिति ठीक नहीं थी। फिर भी उन्होंने कभी नहीं कहा कि खजाना खाली है। फिर भी जो काम करके दिए हैं, कभी सड़क पर खड़े होकर यह नहीं कहा कि मेरे पास पैसा नहीं है, काम नहीं कर सकती। मुख्यमंत्री ने कहा कि दो साल के भीतर प्रदेश में कई काम हुए हैं। बदहाल स्थिति को सुधारने में समय तो लगता है। अजमेर की तरह दूसरे जिलों में भी काम हो रहे हैं।

ई मित्र पर गड़बड़ी की तो लाइसेंस निरस्त

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में 35 हजार ई-मित्र कियोस्क संचालित हैं। इन पर 252 सेवाएं दी जा रही है। इलेक्ट्रोनिक स्क्रीन लगाई जा रही है। ई-मित्र कियोस्क पर सेवाओं की दर लिखी जाएगी, यदि कियोस्क संचालक गड़बड़ी करता है तो उसका लाइसेंस निरस्त कर उसे हटा दिया जाएगा

...तो जनता के बीच नहीं जा पाएंगे

मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने विधायकों को अपने क्षेत्र में विकास कार्यों की डायरी बनाने को कहा है। डायरी बनाई तो पता लगा कि सभी के क्षेत्रों में करोड़ों के काम हुए हैं। यदि काम नहीं किया तो जनता के बीच नहीं जा पाएंगे।

PM मोदी बोले, 'जब पेशावर में आतंकियों ने निर्दोष बच्चों को मौत के घाट उतारा तब भारत की आंखों में आंसू थे'

PM मोदी बोले, 'जब पेशावर में आतंकियों ने निर्दोष बच्चों को मौत के घाट उतारा तब भारत की आंखों में आंसू थे'


देश के 70 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह देश भर में धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। राष्ट्र स्तरीय समारोह राजधानी नई दिल्ली के लाल किले पर आयोजित किया गया। यहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तिरंगा झंडा फहराकर इस समारोह का आगाज़ किया। झंडारोहण के बाद पीएम मोदी लाल किले के प्राचीर से देश की जनता को संबोधित किया। लाल किले के समारोह में पहुंचने से पहले पीएम मोदी ने राजघाट जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

HIGHLIGHTS पीएम मोदी भाषण

- आज के इस विशेष दिन के अवसर पर मैं देश के 125 करोड़ भारतीयों और अप्रवासी भारतीयों को शुभकामनाएं देता हूं।

- आशा करता हूं कि देश आने वाले सालों में नई ऊंचाइयों और बुलंदियों को छुए।

- हम आज महात्मा गांधी, सरदार पटेल, पंडित नेहरू और उन तमाम असंख्य लोगों को याद कर रहे जिन्होंने देश को स्वराज्य दिलाने में अपने प्राण न्यौछावर कर दिए।

- वेद से विवेकानंद तक, सुदर्शनधारी मोहन से लेकर चरखाधारी मोहन तक, महाभारत के भीम से लेकर भीमराव तक हमारी एक लंबी विरासत है।

- अब स्वराज्य को सुराज्य में बदलना, ये सवा सौ करोड़ देशवासियों का संकल्प है।

-सवा सौ करोड़ देशवासियों को सुराज्य के संकल्प को आगे बढ़ाने की अपनी प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ना होगा

- भारत के पास लाखों समस्याएं हैं, तो सवा सौ करोड़ मस्तिष्क भी हैं, जो उनका समाधान करने की क्षमता रखती हैं।

-अब सरकार आक्षेपों से घिरी हुई नहीं है, अपेक्षाओं से घिरी हुई है।

-आज सरकार के सभी बड़े अस्पतालों में ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन होते हैं और पूरा मेडिकल रिकॉर्ड ऑनलाईन उपलब्ध होता है।

- शासन संवेदनशील होना चाहिए, शासन उत्तरदायी होना चाहिए।

- सुराज्य का अर्थ है भारतीयों में गुणवत्तापूर्ण और सकारात्मक सोच।

-सुराज्य के लिए सुशासन भी जरूरी है। अब ग्रुप सी और ग्रुप डी के 9000 पदों पर इंटरव्यू की प्रक्रिया नहीं होगी। सिफारिश की जरूरत नहीं होगी।

- पहले पासपोर्ट पाने के लिए अगर सिफारिश नहीं है तो चार-छह महीने यूं ही चले जाते थे। आज हफ्ते-दो हफ्ते में पासपोर्ट पहुंचा दिया जाता है।

- हम उन स्थितियों में बदलाव लाना चाहते हैं जहां लोग आयकर विभाग से डरते हैं, खासतौर से माध्यम वर्ग परिवार।

- हमें अपने काम की रफ्तार को तेज करना होगा। गति को और आगे बढ़ाना होगा।

- पहले 30-35 हजार किलोमीटर ट्रांसमिशन लाइन डाली जाती थी। आज इस काम को हमने करीब 50 हजार किलोमीटर तक पहुंचाया है।

- सामान्य व्यक्ति देश की अर्थव्यवस्था की मुख्य धारा का हिस्सा नहीं था। हमने 21 करोड़ लोगों को जनधन से जोड़कर असंभव को संभव किया।

- पहले 30-35 हजार किलोमीटर ट्रांसमिशन लाइन डाली जाती थी। आज इस काम को हमने करीब 50 हजार किलोमीटर तक पहुंचाया है।

- सामान्य व्यक्ति देश की अर्थव्यवस्था की मुख्य धारा का हिस्सा नहीं था। हमने 21 करोड़ लोगों को जनधन से जोड़कर असंभव को संभव किया।

- साढ़े तीन सौ रुपये में बिकने वाले एलईडी बल्व, सरकार के हस्तक्षेप से आज 50 रुपये में बांटे जा रहे हैं।

- हमने जमीन की सेहत पर ध्यान दिया। हमने स्वाइल हेल्थ कार्ड और जल प्रबंधन पर बल दिया है ।

- मैंने लोकलुभावन फैसलों से दूर रहने का प्रयास किया है। हमने सरकार की पहचान से ज्यादा हिंदुस्तान की पहचान पर बल दिया।

- साढ़े सात लाख करोड़ रुपये के पिछली सरकारों के प्रोजेक्ट जो रुके हुए थे, मैंने कहा कि इनको पूरा करो।

- जब नीति साफ हो, नीयत स्पष्ट हो, तब निर्णय करने का जज्बा भी कुछ और होता है। हमारी सरकार लास्टमैन डिलीवरी पर बल दे रही है।

- हमने आधार को सरकारी योजनाओं से जोड़ा, बिचौलियों को बाहर किया और बचे हुए पैसे जरूरतमंद के खातों तक पहुंचाने का काम किया:

- हम अपने देश में कितनी ही प्रगति करें, लेकिन हमें इसके साथ-साथ हमें अपने देश को वैश्विक मानकों पर खरा उतारना पड़ेगा।

- आज जो सामाजिक तनाव देखते हैं, उसमें रामानुजाचार्य का संदेश महत्वपूर्ण है। हमारे सभी महापुरुषों से सामाजिक एकता की बात की।

- सशक्त हिंदुस्तान, सशक्त समाज के बिना नहीं बन सकता और सशक्त समाज का निर्माण होता है, सामाजिक न्याय के आधार पर।

- युवाओं को अवसर मिले, युवाओं को रोजगार मिले, ये हमारे लिए समय की मांग है।

- काम का दायरा जितना बढ़ेगा, रोजगार की संभावना उतनी बढ़ेंगी। हम इसी दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।

- हिंसा और अत्याचार का हमारे देश में कोई स्थान नहीं है।

- जब पेशावर में आतंकवादियों ने निर्दोष बालकों को मौत के घाट उतार दिया गया, तो भारत की आंखों में आंसू थे।

-सरकार स्वतंत्रता संग्राम में आदिवासियों के योगदान को बताने के लिए देश भर में म्यूजियम बनाएगी।

- एक समाज, एक सपना, एक संकल्प, एक मंजिल, इस दिशा में हम आगे बढ़ें।

दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था के चाक-चौबंद बंदोबस्त

स्वतंत्रता दिवस के अवसर देश में आतंकवादी घटना के हाई अलर्ट के मद्देनजर दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये गए। ऐतिहासिक लाल किला के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था के काफी कड़े इंतजाम किये गए। लाल किले की ओर जाने वाले सारे रास्तों में भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किये गए। इस क्षेत्र की हवाई सीमा को 'नो फ्लाई जोन' घोषित किया गया।

लाल किले के आस-पास की सभी इमारतें सुरक्षाकर्मियों की निगरानी में रखी गईं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर सभी इमारतों पर कड़ी नजर रखी गईं।अति विशिष्ट लोगों के क्षेत्र(वीवीर्आइपी जोन) की सुरक्षा के लिए पारंपरिक उपायों के अलावा ड्रोन एवं पारा-ग्लाइडर को भी तैनात रखा गया। लाल किले की सुरक्षा के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड(एनएसजी) के अलावा दिल्ली पुलिस के 5000 जवान और सुरक्षा बलों के 1000 जवान तैनात किये गए।

रविवार, 14 अगस्त 2016

कोटा.फोरलेन के नीचे दो सगे भाइयों की मिली लाश, एक फंदे से लटकी तो दूसरेे की पानी में तैरती मिली



कोटा.फोरलेन के नीचे दो सगे भाइयों की मिली लाश, एक फंदे से लटकी तो दूसरेे की पानी में तैरती मिली


राष्ट्रीय राजमार्ग-27 और 12 के जंक्शन के पास कोटा विश्वविद्यालय के पीछे वाले इलाके में रविवार को दो संगे भाइयों की लाश मिली। इनमें एक की लाश फंदे के लटकी थी और एक पानी में पड़ी थी। पुलिस को दोपहर में इसकी सूचना मिली तो मौके पर पहुंची।




यहां एक बैग मिला जिसमें उनके दस्तावेज मिले। इसके बाद पुलिस ने केशवरायपाट के पास लाखेरीखुर्द गांव में उनके पिता कन्हैलाल को मौके पर बुलवाया। लाश देखकर पिता की छाती फट गई। उनके छोटे पुत्र कमल (22) की लाश हाइवे की पुलिया के नीचे फंदे से लटकी थी और बड़े पुत्र मोलतरात (24) की लाश पास में ही पानी पर पड़ी था।




अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार ने बताया कि दोपहर में एक लाश लटकी होने की सूचना मिली। मौके पर आए तो एक और लाश पानी में मिली। मौके पर शराब की बोतल भी मिली है। लाशों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चला पाएगी कि हत्या है या आत्महत्या का मामला है।

जयपुर के टिकट मिले

यहां मिले बैग में जयपुर आने-जाने के यात्रा टिकट मिले हैं। मृतकों पड़ौसी पृथ्वीसिंह भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया दोनों मेरे दोस्त के बच्चे हैं और जयपुर में मजदूरी करते थे। उन्हें किसी प्रकार का तनाव नहीं थी। दोनों खुश रहते हैं,आत्महत्या जैसा कदम नहीं उठा सकते।




भीड़ एकत्र हो गई

दो लाशे मिलने के बा हाईवे आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। यहां से गुजरने वाले वाहन चालक भी रुककर घटनाक्रम देखने लगे।

अजमेर,मुख्यमंत्री ने किया विजय स्मारक जीर्णोद्धार कार्य का लोकार्पण



अजमेर,मुख्यमंत्री ने किया विजय स्मारक जीर्णोद्धार कार्य का लोकार्पण
अजमेर, 14 अगस्त। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने रविवार को स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर अजमेर के बजरंग गढ़ चैराहे पर पाकिस्तान पर भारत की 1971 की ऐतिहासिक विजय की स्मृति में स्थापित विजय स्मारक के जीर्णोद्धार कार्य का लोकार्पण किया।

श्रीमती राजे ने नगर निगम, समृद्धि बिल्डर्स और शहीद भगतसिंह नौजवान सभा के सहयोग से करवाए गए जीर्णोद्धार कार्य का अवलोकन किया और शहीदों की स्मृति को चिरस्थाई बनाये रखने के लिए किए गए इस कार्य की सराहना की।

महाराणा प्रताप स्मारक एवं लेजर लाइट एण्ड साउण्ड शो का उद्घाटन

मुख्यमंत्री ने पुष्कर रोड पर नौसरघाटी में 6 करोड़ रूपए की लागत से नवनिर्मित महाराणा प्रताप स्मारक एवं लेजर लाइट एण्ड साउण्ड शो का उद्घाटन भी किया। उन्होंने देश-प्रदेश की आन-बान-शान के प्रतीक महाराणा प्रताप की अश्वारूढ़ प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर शीश नवाया। इसके बाद उन्होंने यहां आयोजित लेजर शो को भी देखा। लेजर शो में महाराणा प्रताप की जीवन गाथा, तीर्थराज पुष्कर की महिमा, ब्रह्मा व सावित्री माता मंदिर का इतिहास सहित अजमेर के इतिहास से जुड़ी गाथाओं को चिन्हित किया गया।

इस एतिहासिक स्थल के शुभारम्भ के अवसर पर अजमेर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष श्री शिव शंकर हेड़ा ने मुख्यमंत्री का चुन्दरी ओढ़ाकर अभिनन्दन किया। लेजर शौ में महाराणा प्रताप के स्वाभीमान, साहस तथा दृढ़ निश्चियी व्यक्तित्व को बहुरंगी प्रकाश विधा से उकेरा गया। हल्दी घाटी में बरसते भील योद्धाओं के तीरों व चेतक की टापों से नौसर घाटी गुंजायमान हो गई। पुष्कर तीर्थ के ब्रह्मा मन्दिर तथा सरोवर की महिमा को भी लेजर शौ में आकर्षक ढ़ंग से प्रस्तुत किया गया है। कार्यक्रम में अन्तर्राष्ट्रीय नगाड़ा वादक नाथूलाल सोलंकी के दल ने नगाड़ा वादन किया। जिसकी मुख्यमंत्री ने भूरी-भूरी प्रशंसा की।

इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिता भदेल, संसदीय सचिव श्री सुरेश सिंह रावत, राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री औंकार सिंह लखावत, राज्य सभा सांसद श्री भूपेन्द्र सिंह यादव, किशनगढ़ विधायक श्री भागीरथ चैधरी, जिला प्रमुख सुश्री वंदना नोगिया, नगर निगम के महापौर श्री धमेन्द्र गहलोत, उप महापौर श्री संपत सांखला, पुष्कर नगर पालिका अध्यक्ष श्री कमल पाठक, पूर्व सांसद रासा सिंह रावत, तथा नगर सुधार न्यास अजमेर के पूर्व अध्यक्ष धर्मेश जैन सहित बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।




सांस्कृतिक कार्यक्रम में रंग-बिरंगी संस्कृति और देशभक्ति के रंग

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर अजमेर के रेलवे ग्राउण्ड में भव्य सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। उन्होंने कलाकारों की प्रस्तुतियों को सराहा और करतल ध्वनि से उनका उत्साहवर्द्धन किया। देश और प्रदेश की रंग-बिरंगी संस्कृति से सराबोर प्रस्तुतियां देकर लोगों को मंत्र-मुग्ध कर दिया। उन्होंने देशभक्ति के रंग में रची-बसी प्रस्तुतियों से लोगों में जोश भर दिया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण, पदाधिकारी एवं गणमान्यजन उपस्थित थे।

अजमेर,राज्य स्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह में, मुख्यमंत्राी करेंगी झण्डारोहण



अजमेर,राज्य स्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह में, मुख्यमंत्राी करेंगी झण्डारोहण
अजमेर,14 अगस्त। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे सोमवार को अजमेर में राज्य स्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह में झण्डारोहण करेंगी।

श्रीमती राजे अजमेर में शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगी। इसके बाद वे पटेल मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह में झण्डारोहण कर परेड की सलामी लेंगी और प्रदेशवासियों को संबोधित करेंगी। कार्यक्रम में मुख्यमंत्राी उल्लेखनीय सेवाओं के लिए पदक एवं योग्यता प्रमाण-पत्रा प्रदान करेंगी।

स्वाधीनता दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में 12 सौ स्कूली बच्चे राष्ट्रभक्ति गीतों की धुन पर सामूहिक नृत्य एवं व्यायाम की प्रस्तुति देंगे। राजस्थान पुलिस द्वारा प्रस्तुत किया जाने वाला टैटू शो भी समारोह का प्रमुख आकर्षण होगा। पुलिस एवं सेना के बैंड भी अपनी प्रस्तुति देंगे। राजस्थान का चरी एवं चकरी नृत्य, ओडिशा का संबलपुरा नगाड़ा, गुजरात का मेर रास और हरियाणा का घूमर नृत्य समारोह के आकर्षण होंगे।

बाड़मेर दलित महापड़ाव की कमेटियां गठित



बाड़मेर दलित महापड़ाव की कमेटियां गठित
बाड़मेर दलित महापड़ाव को लेकर कमेटियों का गठन किया गया। जिले में आये दिन अत्याचारों की घटनाओं में हो रही बढोतरी को लेकर दलित अत्याचार निवारण समिति बाड़मेर जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के आगे अनिष्चितकालीन दलित महापड़ाव 17 अगस्त 2016 को शुरू किया जायेगा। महापड़ाव को सफल बनाने को लेकर महावीर पार्क में समिति के संयोजक श्री उदाराम मेघवाल की अध्यक्षता में वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की बैठक में भील समाज के अध्यक्ष श्री भूराराम भील, लोेजपा के अध्यक्ष श्री हरखाराम मेघवाल, भाजपा अजजा मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष श्री सोनाराम पाला, सफाई मजदूर यूनियन के पदेष सचिव श्री रामदास सांगेल, पार्षद श्री किषनलाल वडेरा, पार्षद श्री सोहनलाल मंसूरिया, पार्षद श्री अर्जुण देवपाल, पर्वू पार्षद श्री कालूराम वागेला तथा दलित अत्याचार निवारण समिति के वरिष्ठ सदस्य श्री सेानाराम टाक, श्री श्रवणकुमार चंदेल, श्री भैरूसिंह फुलवारिया, श्री लक्ष्मण वडेरा, भाजपा नेता श्री सवाईराम मेघवाल, पूर्व सरपंच श्री किषनाराम मंसूरिया, एडवोकेट श्री छगन मंसूरिया, पंस. सदस्य श्री छ्रगन मेघवाल, षिक्षाविद श्री धर्माराम पंवार, श्री जोगराज सिंह, बंधुआ मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष श्री केलाष रावत, समाज के मुखिया श्री नवाराम व चेलाराम मंसूरिया, श्री तगाराम खती, दरूड़ा से श्री गड़ुकाराम कटारिया व श्री सुरताराम पूनड़ कमेटिया, श्री लिखमाराम सणाउ, श्री बच्चूराम व तेजाराम बावड़ी कलां, श्री चुतराराम सुवाला सहित मुखिया लोग शामिल हुए। महापड़ाव की मिटिंग के बाद सभी सभी वरिष्ठ सदस्यों ने महापड़ाव स्थल का जायजा लेकर 17 अगस्त 2016 बुधवार को ज्यादा से ज्यादा संख्या में दलितों को पड़ाव में शामिल करने का आह्वान किया।

समिति के संयोजक श्री उदाराम मेघवाल ने कहा कि पिछले छः माह में दलितों पर हुये अत्याचारों को रोकने के लिये सरकार व पुलिस प्रषासन से बार-बार मुलाकात कर त्वरित कार्यवाही की मांग की जाती रही। मगर कार्यवाही नहीं हुई। इसलिए तीन दिन पूर्व सैंकड़ों दलितों ने जिला कलेक्टर से मिलकर 16 अगस्त तक गंभीर प्रकरणों में नामजद अपराधियों को गिरफ्तार करने का मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन जिला कलेक्टर को सांैपा गया लेकिन समय सीमा समाप्त होने जा रही है। परन्तु प्रषासन व पुलिस इस ओर कतई गंभीर नहीं है इस प्रकार बाड़मेर जिले के दलित अत्याचारों से पीड़ित कई जीवन और मौत के बीच में संघर्ष हेतु अस्पतालों में भर्ती है। इसी प्रकार बलात्कार पीड़िता भी सरकारी अस्पताल में भर्ती है तथा कई लोगों के हाथ पैर तोड़ दिये जो लोग घर की चारपाई पर भूगत रहें है। लेकिल पुलिस प्रषासन की दलित प्रकरणों में निष्क्रीय हैं इसलिए मजबुर होकर दलित वर्ग को इस बरसात के मौसम में महापड़ाव करने को मजबुर होना पड़ रहा है।