सोमवार, 15 अगस्त 2016

जयपुर में फहरा दिया पाकिस्तान का झंडा, स्वतंत्रता सेनानी के पड़पोते ने कर डाली 'नापाक' हरकत

जयपुर में फहरा दिया पाकिस्तान का झंडा, स्वतंत्रता सेनानी के पड़पोते ने कर डाली 'नापाक' हरकत



जयपुर। राजधानी के मानसरोवर इलाके में एक घर की छत पर पाकिस्तान का झंडा फहराता हुआ दिखने पर हड़कंप मच गया। काफी देर तक झंडा फहरता रहा। स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत के बाद आखिर में पुलिस ने झंडा उतरवाकर एक शख्स को हिरासत में लिया।

जयपुर में फहरा दिया पाकिस्तान का झंडा, स्वतंत्रता सेनानी के पड़पोते ने कर डाली 'नापाक' हरकत

मानसरोवर एसएचओ अनिल जैमन के अनुसार कावेरी पथ के रहने वाले कपिल शास्त्री नाम के युवक ने घर की छत पर रविवार को पाकिस्तान का झंडा फहरा दिया। हालांकि उसने साथ में ही हिंदुस्तान का तिरंगा भी फहराया था। इसे देखकर आस-पास के लोगों को अचम्भा हुआ। इसकी सूचना पुलिस को दी गई तब जाकर पाकिस्तान के झंडे को वहां से हटाया गया। पुलिस ने कपिल शास्त्री के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।








मानसिक हालात सही नहीं

पुलिस के मुताबिक़ 35 वर्षीय कपिल शास्त्री की मानसिक हालात सही नहीं है। इसे लेकर उसका इलाज भी चल रहा है। कपिल पिछले कई सालों से अपने परिवारजनों के साथ मानसरोवर के कावेरी पथ पर खुद के मकान पर ही रह रहा है।









स्वतंत्रता सेनानी का पड़पोता है आरोपी
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि घर की छत पर पाकिस्तान का झंडा फहराने वाला शख्स कपिल शास्त्री स्वतंत्रता सेनानी बाबा हरिश्चन्द्र का पड़पोता है। प्रारंभिक पूछताछ में कपिल ने बताया है कि उसे पाकिस्तान का झंडा कुछ समय पहले कहीं कूड़ेदान में मिला था। इसे वो घर लेकर आ गया और साफ़ कर रख लिया। रविवार को पाकिस्तान का स्वतन्त्रता दिवस होने की वजह से उसने ये झंडा घर की छत पर फहरा दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें