कोटा.फोरलेन के नीचे दो सगे भाइयों की मिली लाश, एक फंदे से लटकी तो दूसरेे की पानी में तैरती मिली
राष्ट्रीय राजमार्ग-27 और 12 के जंक्शन के पास कोटा विश्वविद्यालय के पीछे वाले इलाके में रविवार को दो संगे भाइयों की लाश मिली। इनमें एक की लाश फंदे के लटकी थी और एक पानी में पड़ी थी। पुलिस को दोपहर में इसकी सूचना मिली तो मौके पर पहुंची।
यहां एक बैग मिला जिसमें उनके दस्तावेज मिले। इसके बाद पुलिस ने केशवरायपाट के पास लाखेरीखुर्द गांव में उनके पिता कन्हैलाल को मौके पर बुलवाया। लाश देखकर पिता की छाती फट गई। उनके छोटे पुत्र कमल (22) की लाश हाइवे की पुलिया के नीचे फंदे से लटकी थी और बड़े पुत्र मोलतरात (24) की लाश पास में ही पानी पर पड़ी था।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार ने बताया कि दोपहर में एक लाश लटकी होने की सूचना मिली। मौके पर आए तो एक और लाश पानी में मिली। मौके पर शराब की बोतल भी मिली है। लाशों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चला पाएगी कि हत्या है या आत्महत्या का मामला है।
जयपुर के टिकट मिले
यहां मिले बैग में जयपुर आने-जाने के यात्रा टिकट मिले हैं। मृतकों पड़ौसी पृथ्वीसिंह भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया दोनों मेरे दोस्त के बच्चे हैं और जयपुर में मजदूरी करते थे। उन्हें किसी प्रकार का तनाव नहीं थी। दोनों खुश रहते हैं,आत्महत्या जैसा कदम नहीं उठा सकते।
भीड़ एकत्र हो गई
दो लाशे मिलने के बा हाईवे आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। यहां से गुजरने वाले वाहन चालक भी रुककर घटनाक्रम देखने लगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें