रविवार, 14 अगस्त 2016

अजमेर,राज्य स्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह में, मुख्यमंत्राी करेंगी झण्डारोहण



अजमेर,राज्य स्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह में, मुख्यमंत्राी करेंगी झण्डारोहण
अजमेर,14 अगस्त। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे सोमवार को अजमेर में राज्य स्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह में झण्डारोहण करेंगी।

श्रीमती राजे अजमेर में शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगी। इसके बाद वे पटेल मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह में झण्डारोहण कर परेड की सलामी लेंगी और प्रदेशवासियों को संबोधित करेंगी। कार्यक्रम में मुख्यमंत्राी उल्लेखनीय सेवाओं के लिए पदक एवं योग्यता प्रमाण-पत्रा प्रदान करेंगी।

स्वाधीनता दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में 12 सौ स्कूली बच्चे राष्ट्रभक्ति गीतों की धुन पर सामूहिक नृत्य एवं व्यायाम की प्रस्तुति देंगे। राजस्थान पुलिस द्वारा प्रस्तुत किया जाने वाला टैटू शो भी समारोह का प्रमुख आकर्षण होगा। पुलिस एवं सेना के बैंड भी अपनी प्रस्तुति देंगे। राजस्थान का चरी एवं चकरी नृत्य, ओडिशा का संबलपुरा नगाड़ा, गुजरात का मेर रास और हरियाणा का घूमर नृत्य समारोह के आकर्षण होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें