सोमवार, 15 अगस्त 2016

बाड़मेर पश्चिमी सरहद पर स्वतं़त्रता दिवस के मोके पर हुआ, पाकिस्तान के साथ मिठाईयों का आदान प्रदान

बाड़मेर पश्चिमी सरहद पर स्वतं़त्रता दिवस के मोके पर हुआ, पाकिस्तान के साथ मिठाईयों का आदान प्रदान



बाड़मेर 15 अगस्त को देश की पश्चिमी सरहद पर राजस्थान सीमान्त में पाकिस्तान के साथ लगती भारत-पाक अन्तराष्ट्रीय सीमा पर स्वतंत्रता दिवस के  अवसर पर सीमा सुरक्षा बल द्वारा पाकिस्तन रेंजरों को मिठाई प्रदान की ।

आज स्वंतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर फ्लैग मीटिंग के दौरान सेक्टर कमांडर एवम् कमांडेंट सीमा सुरक्षा बल की तरफ से पाकिस्तान रेंजर्स को क्रमश मुनाबाव और गडरा फॉरवर्ड के सीमा स्तम्भ 814 और 839/2 पर मिठाई दी गई।

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भारत के सीमा सुरक्षा बल तथा पाकिस्तान रेंजर के बीच मिठाईयों का आदान- प्रदान हुआ तथा साथ ही एक दूसरे को बधाईयां दी गई।  इस तरह के मुबारक मौकों पर दोनो देषों की सीमा सुरक्षा बलों द्वारा आपस में बधाईयां तथा मिठाई के आदान-प्रदान से आपसी भाईचारे तथा विष्वास में बढोतरी होती है।
 :   

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें