बुधवार, 20 जुलाई 2016

उदयपुर/नई दिल्ली देश के रक्षक बन बॉर्डर पर तैनात हैं 'महाराणा प्रताप', दुश्मनों को चटाएंगे धूल



उदयपुर/नई दिल्ली देश के रक्षक बन बॉर्डर पर तैनात हैं 'महाराणा प्रताप', दुश्मनों को चटाएंगे धूलदेश के रक्षक बन बॉर्डर पर तैनात हैं 'महाराणा प्रताप', दुश्मनों को चटाएंगे धूल

अपनी जांबाजी -दिलेरी कभी हार ना मानने और विपरीत परिस्थितियों में भी दुश्मन को धूल चटाने के गुणों ने मेवाड़ के वीर शिरोमणि 'महाराणा प्रताप' को भारत के महानतम वीर योद्धा का दर्जा दिया था। अब 'महाराणा प्रताप' एक बार फिर दुश्मनों को धूल चटाने के लिए चीन बॉर्डर पर जा डटे हैं।


दरअसल, भारतीय सेना ने पूर्वी लद्दाख में चीन बॉर्डर पर जिन जंगी टैंकों को तैनात किया है, उसमें से एक 'महाराणा प्रताप' टैंक है। बॉर्डर के पास ही करीब 100 टैंक तैनात किए गए हैं और अभी कुछ और टैंक आने बाकी हैं। महाराणा प्रताप के साथ ही टीपू सुल्तान और औरंगजेब टैंक यूनिट भी यहां तैनात हैं। टैंकों का नाम महान योद्धाओं पर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार, करीब आठ महीने पहले से इन टैंकों को चीन के साथ लगती भारत की काफी ऊंची सीमा पर तैनात किया गया है। साल 1962 में चीन के साथ लड़ाई में इस तरह को टैंकों का इस्तेमाल किया गया था। युद्ध के वक्त पांच टैंक तो हवाई जहाजों के जरिए उतारा गया था। युद्ध में चीन से हार के बाद भारत ने इन टैंकों को यहां से हटा लिया था। लेकिन, अब एक बार फिर इन टैंकों को यहां पहुंचाया गया है।

15 हजार फीट की ऊंचाई पर टैंकों को संभालना आसान नहीं है क्योंकि यहां मौसम काफी विपरीत होता है और ऑक्सीजन की समस्या भी बनी रहती है। यहां तापमान -45 डिग्री सेल्सियस तक हो जाता है जिसका असर टैंकों के प्रदर्शन में साफ देखने को मिलता है। इसलिए इन हालातों में टैंकों के लिए दूसरे तरह के ईंधन और लुब्रिकेंट का इस्तेमाल करना पड़ता है। यहीं नहीं, टैंक को गर्म रखने के लिए रात में दो बार उन्हें स्टार्ट करना होता है।

बाड़मेर भारत पाकिस्तान के बीच कमांडर स्तरीय बैठक में विभिन मुद्दों पर चर्चा


बाड़मेर भारत पाकिस्तान के बीच कमांडर स्तरीय बैठक में विभिन मुद्दों पर चर्चा 

बाड़मेर भारत और पाकिस्तान के मध्य भारत की सीमा चौकी मुनाबाव के कांफ्रेंस हॉल में कमांडेंट स्तर की मासिक बॉर्डर मीटिंग हुई। जिसमें भारत की तरफ से श्री सत्येन्द्र सिंह शेरावत,कमांडेंट 63 वीं वाहिनी, सीमा सुरक्षा बल व सीमा सुरक्षा बल के अन्य पांच अधिकारी उपस्थित रहे, वही पाकिस्तान की तरफ से विंग कमांडर तैमूर हामिद, सिंध रेंजर व अन्य पांच रेंजर अधिकारी उपस्थित रहे।बॉर्डर मीटिंग में सीमा से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई।करीब छ घंटे चली बैठक में सरहद पर पशुओं के तारबंदी पार करने ,संयुक्त गश्त ,फ्लड लाइट सहित कई सुरक्षा सम्बंधित मुद्दों पर बातचीत की गयी ,इससे पूर्व पाक रेंजर्स दल के मुनाबाव पहुँचने पर गर्म जोशी से सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियो ने स्वागत किया ,

बाड़मेर चार बाल श्रम करते पकड़े गए नाबालिंग बच्चों को पुनर्वासित किया



बाड़मेर चार बाल श्रम करते पकड़े गए नाबालिंग बच्चों को पुनर्वासित किया
बाड़मेर। बाल कल्याण समिति बाड़मेर ने स्माईल द्वितीय अभियान के तहत शहर कोतवाली पुलिस द्वारा लाये गए चार नाबालिंग बच्चों को उनके परिजनों को सुपूर्द कर पुनर्वासित किया गया ।

चाईल्ड लाईन के समन्वयक सोनाराम ने बताया कि जिला मुख्यालय पर मंगलवार को बालश्रम करते हुए चार बालकांे को पुलिस उप निरीक्षक सुराराम ने मय टीम पकड़ कर बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया जिसे बाल गृह बाड़मेर में रखा गया था और चाईल्ड लाईन द्वारा इन बालकों परिवारों की जानकारी प्राप्त कर उन्हें बाड़मेर बुलाया ताकि बच्चों को उनके संरक्षण में दिया जा सकें

बाल कल्याण समिति बाड़मेर ने मंगलवार देर रात्रि तक बैठक आयोजित की गई । बैठक में समिति की अघ्यक्ष नवनीत पचैरी व सदस्य राजाराम सर्राफ द्वारा शहर कोतवाली के द्वारा रेस्क्यु करके लाये गये होटल समेजा से निवासी शहदाद का पार के दो बालक उनके गांव दो 10 व 12 वर्षिय बालकों बालश्रम करने, होटल आईनाथ से जूनापतरासर निवासी 17 वर्षिय बालक तथा नेशनल हाईवे 15 पर स्थित सांईकृपा भोजनालय ( होटल) से मोखाब कला के 16 वर्षिय नाबालिंग बालकों को बालश्रम से मुक्त करवा कर लाये गये नाबालिंग बच्चों उसके पिता को उनके सत्यापित दस्तावेजों की जांच कर उन्हें यह हिदायत देते हुए सुपूर्द किया कि आंईदा बालक से बालश्रम नहीं करवाएंगे और इसकी परवरिश करते हुए स्कुल भेजेंग आदि से वचनबंद्ध करते हुए चारों बालकों को देर रात्रि तक उन्हें सुपूर्द किया गया ताकि बालको को शीघ्र्र पुनर्वासित किया जा सकें।

बाड़मेर,स्वतन्त्रता दिवस समारोह गरिमा पूूर्वक मनाया जाएगा



 बाड़मेर,स्वतन्त्रता दिवस समारोह गरिमा पूूर्वक मनाया जाएगा

बाड़मेर, 20 जुलाई। जिला मुख्यालय पर स्वतन्त्रता दिवस समारोह (15 अगस्त, 2016) के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के निर्धारण हेतु बुधवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। बैठक में समारोह के दौरान आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों का निर्धारण किया गया।

इस अवसर पर बिश्नोई ने कहा कि प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी स्वतन्त्रता दिवस हर्षोल्लास एवं पूर्ण गरिमा के साथ मनाया जाएगा। उन्होने कहा कि इस मौके पर राष्ट्रीय पर्व की गरिमा के अनुरूप उत्कृष्ठ एवं स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किए जाए। उन्होने बताया कि जिला मुख्यालय पर स्वतन्त्रता दिवस का मुख्य समारोह आदर्श स्टेडियम में प्रातः 9.00 बजे आयोजित किया जाएगा। स्वतन्त्रता दिवस की पूर्व संध्या पर शहर के मुख्य स्थानों, चैराहों एवं सरकारी भवनों पर आकर्षक रोशनी की व्यवस्था की जाएगी।

उन्होने बताया कि आदर्श स्टेडियम में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद परेड का निरीक्षरण कर मार्च पास्ट की सलामी ली जाएगी। इसके पश्चात् महामहिम राज्यपाल के जनता के नाम जारी सन्देश का पठन किया जाएगा। व्यायाम एवं सामुहिक गान के पश्चात् बैण्ड वादन, पिरामिड प्रदर्शन तथा स्कूली छात्राओं द्वारा सामूहिक लोक नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा। मुख्य समारोह में उल्लेखनीय कार्य करने वाले लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। इसी कडी में विभिन्न विभागों द्वारा तैयार की गई झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होने प्रशस्ति पत्र के प्रस्ताव के साथ अधिकारी, कर्मचारी के विरूद्ध कोई विभागीय जांच आदि विचाराधीन नहीं होने संबंधी प्रमाण पत्र भी संलग्न करने के निर्देश दिए।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर विश्नोई नेे संबंधित अधिकारियों को समय पर सम्पूर्ण व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने शहीदों के परिजनों, स्वतन्त्रता सैनानियों को व्यक्तिगत आमंत्रित करने के साथ सैन्य अधिकारियों को भी आमन्त्रण पत्र भिजवाने को कहा। उन्होने कार्यक्रम स्थल आदर्श स्टेडियम में माकूल कानून व्यवस्था के निर्देश दिए तथा कार्यक्रम स्थल पर पेयजल, बिजली,यातायात एवं बैठक व्यवस्था की पुख्ता व्यवस्था करने को कहा। साथ ही समारोह स्थल पर माईक व्यवस्था को भी दूरस्त रखने के निर्देश दिए ताकि कार्यक्रम के दौरान किसी प्रकार का व्यवधान न हो सकें तथा इसकी आवाज सम्पूर्ण समारोह स्थल तक पहंुच सके। उन्होंने राष्ट्रीय पर्व पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों का व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला परिवहन अधिकारी को सामूहिक नृत्य में भाग लेने वाली छात्राओं तथा विभिन्न कार्यक्रम में शामिल प्रतिभागियों को ले जाने के लिए बसों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को अभी से ही समारोह स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाओं यथा मैदान को समतल बना कर सफाई करने, झांडियों आदि को कटवाने, मंच का निरीक्षण करने, सांस्कृतिक कार्यक्रम के स्थल राजकीय सीनियर सैकण्डरी विद्यालय स्टेशन रोड़ के मंच को दूरस्त करने, भगवान महावीर टाऊन हाॅल की साफ सफाई, लाईटिंग, माईक आदि व्यवस्थाओं को परखने को कहा।

बैठक में अतिरिक्त अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल. नेहरा, अति0 पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा, आयुक्त नगर परिषद श्रवण कुमार विश्नोई सहित आर्मी, बीएसएफ, होमगार्ड, एनसीसी के अधिकारी तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

-0-
मिड डे मील की समीक्षा उपयोगिता प्रमाण पत्र शीध्र भेजने के निर्देश

बाडमेर, 20 जुलाई। मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल. नेहरा की अध्यक्षता में बुधवार को मिड डे मील कार्यक्रम की जिला स्तरीय संचालन समिति की मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में माह जून, 16 तक खाद्यान्न के आवंटन, उठाव एवं वितरण की विस्तृत समीक्षा की गई।

इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी नेहरा ने कहा कि विद्यालयों में मिड डे मील का पर्याप्त मात्रा में स्टाॅक रहना चाहिए तथा किसी भी हालत में स्टाॅक खत्म होने पर भोजन पकना बन्द होने की हालत नहीं होनी चाहिए। उन्हाने खाद्यान्न के उठाव एवं वितरण की विस्तृत समीक्षा की तथा भोजन पकाने वाली महिलाओं को समय पर कन्वर्जन्स राशि के भुगतान के निर्देश दिए।

उन्होने कुक कम हेल्पर के भुगतान, विद्यालयों में गैस कनेक्शन की उपलब्धता तथा आॅन लाईन फिडिंग की भी समीक्षा की तथा साॅफ्टवेयर के अनुसार अद्यतन आंकडों कीे फिडिंग करने के निर्देश दिए। उन्होने कुकिंग कन्वर्जन राशि के भुगतान की सूची विद्यालय वार भेजने के निर्देश दिए। उन्होने विद्यालयों में भौतिक सुविघा के तहत आवंटित राशियों के कार्य पूर्णता एवं उपयोगिता प्रमाण पत्र 31 जुलाई से पूर्व भिजवाने के निर्देश दिए।

बैठक में जिला रसद अधिकारी राकेश शर्मा ने प्रथम तिमाही के खाद्यान्न के आवंटन, उठाव एवं वितरण कीे जानकारी कराई। उन्होने बताया कि द्वितीय त्रिमाही के खाद्यान्न का आवंटन प्राप्त हो चुका है, शीध्र माॅग की सूचना भिजवाए ताकि खाद्यान्न का वितरण किया जा सकें।

बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी कैलाशचन्द्र तिवारी सहित सभी ब्लाॅक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

-0-

भामाशाह योजनान्तर्गत

भामाशाह सुविधा एवं समस्या समाधान शिविर 25 से


बाडमेर 20 जुलाई। भामाशाह योजनान्तर्गत पंचायत समिति मुख्यालयों पर भामाशाह सुविधा एवं समस्या समाधान शिविरों का आयोजन 25 जुलाई से 5 अगस्त तक किया जाएगा।

अति. जिला कलक्टर ओ. पी. बिश्नोई ने बताया कि शिविरों मे भामाशाह योजना से सम्बन्धित कार्य यथा सर्विस डिलीवरी व्यवस्था के प्रदर्शन एवं भामाशाह योजना से जुड़ी विभागीय योजनाओं से सम्बन्धित समस्या एवं शंका समाधान, शिविरों मे माइक्रो एटीएम, बीसी से राशि निकासी, पाॅश मशीन से राशन वितरण, शेष रहे परिवारो, सदस्यों का भामाशाह, आधार नामांकन एवं सीडिंग कार्य किया जायेगा। साथ ही बैंको द्वारा रूपे कार्डो, पिन नम्बर का वितरण व एक्टिवेशन तथा अवितरित भामाशाह कार्डो का वितरण किया जायेगा।

उन्होने बताया कि शिविर के प्रभारी अधिकारी उपखण्ड अधिकारी होंगे। उक्त शिाविर में पेंशन, एनएफएसए, नरेगा आदि से सम्बन्धित कार्य किये जायेंगे। शिविर में उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी, तहसीलदार उपस्थित रहेंगे एवं योजनाओ से सम्बन्धित ब्लाॅक स्तरीय अधिकारी, कार्मिक व ग्राम पंचायतवार ग्रामसेवक, पटवारी, बी.सी., ई -मित्र संचालक राशन डीलर भी शिविर स्थल पर उपस्थित रहेंगे। उन्होने शिविरों का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए है।

उन्होने बताया कि 26 से 28 जुलाई तक पंचायत समिति बालोतरा, धोरीमना, सिवाना तथा सेडवा में 26 से 29 जुलाई तक भामाशाह सुविधा एवं समाधान शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार 27 से 29 जुलाई तक पंचायत समिति सिणधरी, 28 से 29 जुलाई तक कल्याणपुर, गिडाॅ तथा 28 से 30 जुलाई तक शिव, 29 से 30 जुलाई तक समदडी, 30 जुलाई व 1 से 2 अगस्त तक धनाऊ, 1 से 3 अगस्त तक गुडामालानी व गडरारोड, 1 से 2 अगस्त तक पाटोदी, 1 से 5 अगस्त तक बाडमेर, 2 से 4 अगस्त तक बायतु व रामसर तथा 3 से 5 अगस्त तक चैहटन पंचायत समिति में भामाशाह सुविधा एवं समाधान शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

-3-

विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक अब 23 को

बाडमेर, 20 जुलाई। जिला परिषद द्वारा संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की माह जून तक की प्रगति की समीक्षा बैठक जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता में अब 23 जुलाई को दोपहर 12.00 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हाॅल में आयोजित की जाएगी।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल. नेहरा ने बताया कि पूर्व में उक्त बैठक 21 जुलाई को निर्धारित की गई थी जो अब 23 जुलाई को दोपहर 12.00 बजे आयोजित की जाएगी।

-0-

प्रशिक्षण 26 को
बाडमेर, 20 जुलाई। मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के अन्तर्गत द्वितीय चरण में चयनित गांवों की कार्ययोजना एवं विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन तैयार करने हेतु बाडमेर ब्लाॅक के ग्राम स्तरीय समिति के सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण 26 जुलाई को प्रातः 11.00 बजे बाडमेर पंचायत समिति के सभागार में आयोजित किया जाएगा।

विकास अधिकारी नवलाराम चैघरी ने बताया कि उक्त प्रशिक्षण में संबंधित समस्त विभागों के ग्राम स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी भाग लेंगे।

-0-






जालोर पंचायत राज संस्थाओं के रिक्त पदो के लिए गुरूवार को जारी होगी लोक सूचना



  जालोर पंचायत राज संस्थाओं के रिक्त पदो के लिए गुरूवार को जारी होगी लोक सूचना
जालोर 20 जुलाई - राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जालोर जिले में पंचायत राज संस्थाओं में रिक्त पदों के लिए 5 अगस्त को उप चुनाव करवाये जायेगे जिसके लिए 21 जुलाई गुरूवार को लोक सूचना जारी की जायेगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) अनिल गुप्ता ने बताया राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जालोर जिले में 31 मार्च, 2016 को रिक्त रहे पदों के उप चुनाव करवाये जायेगे जिसकी विधिवत लोक सूचना 21 जुलाई को जारी की जायेगी। उन्होनें बताया कि जिले में निर्धारित कार्यक्रम के तहत सायला, चितलवाना, भीनमाल एवं सांचैर पंचायत समिति क्षेत्रों के 6 स्थानों पर वार्ड पंचों के चुनाव करवाये जायेगे जिसमें सायला पंचायत समिति क्षेत्रा के तीखी ग्राम के वार्ड संख्या 2 में अनुसूचित जाति महिला, बाकरा ग्राम के वार्ड संख्या 9 में अनुसूचित जाति महिला व सायला ग्राम के वार्ड संख्या 17 में सामान्य महिला, चितलवाना पंचायत समिति क्षेत्रा के डूंगरी ग्राम के वार्ड संख्या 8 में अनुसूचित जनजाति, भीनमाल पंचायत समिति क्षेत्रा में चैनपुरा ग्राम के वार्ड संख्या 6 में सामान्य महिला व मोरसीम ग्राम के वार्ड संख्या 3 में सामान्य, सांचैर पंचायत समिति क्षेत्रा के हाडेतर ग्राम के वार्ड संख्या 5 में सामान्य व पूर ग्राम के वार्ड संख्या 5 में सामान्य महिला सीट पर वार्ड पंच के उप चुनाव होंगे।

उन्होनें बताया कि इसी प्रकार जालोर नगर परिषद के वार्ड संख्या 2 के रिक्त पद के लिए भी रिटर्निग अधिकारी द्वारा 21 जुलाई को लोक सूचना जारी होने के साथ ही नामांकन प्रस्तुति का कार्य प्रारभ्भ हो जायेगा तथा निर्धारित कार्यक्रम के तहत 25 जुलाई सोमवार को दोपहर 3 बजे तक नामांकन पत्रा प्रस्तुत किये जा सकेंगे, वही 26 जुलाई मंगलवार को नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जायेगी तथा 28 जुलाई गुरूवार को अपरान्ह 3 बजे तक अभ्यर्थिता वापिस ली जा सकेगी जबकि 29 जुलाई शुक्रवार को चुनाव चिन्हों का आवंटन किया जायेगा।

---000---

वर्षाकाल में विभिन्न व्यवस्थाओं को बेहत्तर बनाये जाने के निर्देश
जालोर 20 जुलाई - मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में बुधवार को बिजली,पानी एवं चिकित्सा आदि विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई जिसमें वर्षाकाल में विभिन्न व्यवस्थाओं को बेहत्तर बनाये जाने के आवश्यक निर्देश दिए गयें।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने बैठक में चिकित्सा विभाग के आरसीएचओं डा.डी.सी. पंुसल को निर्देशित किया कि विभाग द्वारा जनवरी से 30 जून, तक जिन खाद्य पदार्थो की जांच की गई है उनमें अमानक पाये गये 14 नमूनों से सम्बन्धित व्यवसायी या फर्म के खिलाफ वे नियमानुसार त्वरित कार्यवाही करें ताकि भविष्य में इस प्रकार की पुनरावृत्ति नही हों। उन्होनें बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी श्यामासुन्दर सोंलकी से कहा कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत ग्रामीणक्षेत्रों में स्थित राजकीय विधालयों के बालक व बालिकाओं को प्रार्थना सभाओं में स्वच्छता की जानकारी दिये जाने के साथ ही उन्हें स्वच्छता दूत के रूप में प्रेरित किया जाकर उनके माध्यम से घर परिवार एवं गली मौहल्लों में स्वच्छ भारत अभियान को बल दिया जाना चाहिए ताकि खुले में शौच से मुक्ति के लिए वातावरण निर्माण को बल मिल सकें।

बैठक में उन्होनें उपस्थित अधिकारियों से कहा कि जिला स्तरीय वन महोत्सव का आयोजन 21 जुलाई को संाकरणा ग्राम में किया जायेगा वही इसके पश्चात् जिले भर में पौद्यारोपण का कार्य किया जायेगा जिसमें सभी विभाग उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए अधिकाधिक पौधों का रोपण करें क्योकि पौद्यों का रोपण कर उन्हें जीवित रखना सबसे बडा पुण्य का कार्य है। बैठक में उन्होनें कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले में खाद बीज की उपलब्धता बनायें रखें तथा इस पर पूर्ण निगरानी रखें। उन्होनें अधिकारियों से कहा कि जिले में वर्षाकाल के दौरान वे पूर्णतया सजग रहते हुए अपने-अपने विभाग के कार्यो को बेहत्तर बनाये रखें।

उन्होनें राजस्थान सम्पर्क पोर्टल के तहत विभिन्न विभागों के बकाया कार्यो की भी समीक्षा करते हुए कहा कि अधिकारी पोर्टल की महत्ता को गंभीरता से लेते हुए आवश्यक कार्यवाही करें। इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक शैतानसिंह, डिस्कांम के अधीक्षण अभियन्ता एम.एल. मेघवाल, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियन्ता डी.आर. माधव, जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियन्ता के.सी. सिंघारिया एवं प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ.एस.पी.शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थें।

----000---

बेरोजगार युवाओं को ऋण के लिए आॅनलाईन आवेदन आमन्त्रिात
जालोर 20 जुलाई - जिला उद्योग केन्द्र द्वारा बेरोजगार युवाओं को नया व्यापार, सेवा, उद्योग व उद्यम स्थापना के लिए प्रधानमंत्राी रोजगार सृजन कार्यक्रम योजनान्तर्गत ऋण के लिए आॅनलाईन आवेदन पत्रा आमन्त्रिात किये गये हैं।

जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक कब्बूराम मेहरा ने बताया कि प्रधानमंत्राी रोजगार सृजन कार्यक्रम योजनान्तर्गत बेरोजगार युवा ऋण के लिए खादी ग्रामोद्योग आयोग की वेबसाईट ीजजचरूध्ध्ूूूणअपबवदसपदमण्हवअण्पद पर जाकर भर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस योजना में पात्राता के लिए आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए तथा विनिर्माण क्षेत्रा में 10 लाख एवं व्यापार व सेवा क्षेत्रा में 5 लाख से अधिक की परियोजना के लिए अभ्यर्थी को आठवीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक हैं। इस योजना में अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछडा वर्ग, अल्पसंख्यक, विकलांग, भूतपूर्व श्रमिक एवं महिला अभ्यर्थियों को शहरी क्षेत्रा में 25 प्रतिशत व ग्रामीण क्षेत्रा में 35 प्रतिशत तक तथा सामान्य श्रेणी के लिए 15 से 25 प्रतिशत मार्जिन मनी देय हैं।

उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी को आॅनलाईन आवेदन करने के लिए पासपोर्ट साईज फोटो, आधार कार्ड, पेन कार्ड, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्रा, जाति प्रमाण पत्रा, ग्रामीण क्षेत्रा के लिए जनसंख्या का प्रमाण पत्रा, ई.डी.पी. ट्रेनिंग का प्रमाण पत्रा आदि आवेदन पत्रा के साथ अपलोड करने होंगे। आवेदन से सम्बन्धित अभ्यर्थी जिला उद्योग से सम्पर्क कर सकते हैं।

---000---

आईटीआई में प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया प्रारम्भ
जालोर 20 जुलाई -औद्य़ोगिक प्रशिक्षण संस्थान जालोर में फिटर, वायरमेन व वेल्डर व्यवसाय मंे प्रवेश के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी हैं तथा 5 अगस्त तक आवेदन किये जा सकेगें।

आईटीआई जालोर के मगाराम सुथार ने बताया कि आईटीआई जालोर में 20 जुलाई से फिटर, वायरमेन एवं वेल्डर व्यवसाय में प्रवेश प्रारम्भ हो गये हैं जिसके लिए प्राविधिक शिक्षा निदेशालय की वेबसाईट कजमण्तंरंेजींदण्हवअण्पद पर आईटीआई से आवेदन प्राप्त किये जा सकेंगे।

उन्होंने बताया कि आईटीआई में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन पत्रा डाउनलोड कर उसे पूर्ण भरकर आईटीआई में 5 अगस्त को सायं 5 बजे तक कार्यालय समय मंे जमा करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि आवेदन पत्रा के साथ विवरणिका के पेज नम्बर 50, 51 व 52 पर दिये गये प्रपत्रों की पूर्ति कर साथ लगाना, दसवीं व आठवीं उत्तीर्ण की अंकतालिका की स्वप्रमाणित प्रतियां, जाति प्रमाण पत्रा की स्वप्रमाणित प्रति, मूल निवास प्रमाण पत्रा की प्रति तथा यदि अभ्यर्थी आठवीं उत्तीर्ण हैं तो टीसी की प्रमाणित प्रति भी संलग्न करनी होगी।

उन्होंने बताया कि आवेदन पत्रा शुल्क 50 रूप्ये तथा पंजीकरण शुल्क के रूप में अनुसूचित जाति व जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए 25 रूपये व अन्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 50 रूपये आवेदन पत्रा जमा करवाते समय देना अनिवार्य हैं जो पुनः देय नहीं होगा।

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे आज झालावाड़ में



मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे आज झालावाड़ में
झालावाड़ 20 जुलाई। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे गुरुवार 21 जुलाई को एक दिवसीय यात्रा पर झालावाड़ आयेंगी।

जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से प्रातः 11.15 बजे असनावर तहसील के रूपपुरा बालदिया आयेंगी तथा वहां राज्य स्तरीय वन महोत्सव कार्यक्रम का शुभारम्भ करेंगी।

मुख्यमंत्री दोपहर 12 बजकर 25 मिनट पर झालरापाटन तहसील के रीको औद्योगिक क्षेत्र धानोदी में श्री वल्लभ पित्ती ग्रुप द्वारा लगाई गई कॉटन यार्न परियोजना का लोकार्पण करेंगी। इसी समारोह में वे अक्षदा फाउण्डेशन के एम-मित्रा कार्यक्रम का तथा माध्यमिक शिक्षा विभाग की ई-ज्ञान केन्द्र एवं राह योजना का भी उद्घाटन करेंगी। मुख्यमंत्री पित्ती ग्रुप द्वारा आंरम्भ की जा रही ‘‘जीमो सा’’ येाजना का भी उद्घाटन और पित्ती ग्रुप की कोटड़ा जागीर अकलेरा नई औद्योगिक इकाई का शिलान्यास करेंगी।

मुख्यमंत्री दोपहर 2.40 पर धानोदी से रवाना होकर 2.50 पर आईटीआई झालावाड़ पहुंचेगी जहां वे चम्बल फर्टिलाईजर द्वारा लगाई जा रही एनिमेशन एकेडमी तथा सीएसआर गतिविधियों के अन्तर्गत स्थापित लेब का उद्घाटन करेंगी। इसी समारोह में वे केटर पिलर द्वारा स्थापित किये जा रहे सेन्टर ऑफ एक्सिलेंस का भी शिलान्यास करेंगी। मुख्यमंत्री सायं 4 बजकर 20 मिनट पर झालावाड़ से जयपुर के लिये रवाना होंगी।

जिले के प्रभारी मंत्री श्री युनूस खान, सांसद श्री दुष्यंत सिंह, विधायक श्री नरेन्द्र नागर, श्री कंवरलाल मीणा, श्री रामचन्द्र सुनारीवाल, जिला प्रमुख श्रीमती टीना कुमारी भील तथा राज्य स्तरीय जन अभाव अभियोग एवं सतर्कता समिति के अध्यक्ष श्री श्रीकृष्ण पाटीदार सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मुख्यमंत्री के साथ विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

---00---

राज्य स्तरीय वन महोत्सव का शुभारम्भ झालावाड़ में

अच्छी वर्षा के बीच हर्षोल्लास से मनाया जायेगा वन महोत्सव

झालावाड़ 20 जुलाई। इस वर्ष का राज्य स्तरीय वन महोत्सव झालवाड़ जिले की असनावर तहसील के रूपपूरा बालदियान गांव की पहाड़ियों पर मनाया जायेगा जहां मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन के अंतर्गत बहुत अच्छा कार्य हुआ है।

जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि इस वर्ष जिले में अच्छी वर्षा हो रही है जिससे किसानों के चेहरे खिले हुए हैं तथा मुकुंदरा पहाड़ियों के वनों में भी हरियाली की चादर लहरा रही है। पूरे जिले में चारों ओर खुशी का वातावरण है। इस कारण राज्य सरकार द्वारा इस वर्ष का राज्य स्तरीय वन महोत्सव झालावाड़ जिले में मनाये जाने का निर्णय लिया गया है। राज्य स्तरीय वन महोत्सव के शुभारम्भ के लिये मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे 21 जुलाई को प्रातः 11 बजे रूपपुरा बालदियान आयेंगी। यहां विशाल क्षेत्र में फैली हुई पहाड़ियों पर मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के अन्तर्गत वाटरशेड विभाग द्वारा 20 हैक्टेयर क्षेत्र में 8.28 लाख रुपये की लागत से 6000 र.मी. स्टेगर्ड ट्रैंच, 300 र.मी. डीप कन्टूर ट्रेंच, 600 र.मी. डीप कन्टीन्यूवस कन्टूर ट्रेंच तथा 7 परकोलेशन टैंक बनाकर भूमि को उपचारित किया गया है। इन जल सरंचनाओं में पानी भरने से मनोरम दृश्य दिखाई दे रहा है। इस क्षेत्र में किये गये जल स्वावलम्बन कार्यों से 3 हजार 492 घनमीटर वर्षा जल का संरक्षण होगा।

जिला कलक्टर ने बताया कि इन जल संरक्षण संरचनाओं को स्थायित्व प्रदान करने, क्षेत्र के हरितावरण में वृद्धि करने तथा स्थानीय लोगों की चारा, ईंधन, ईमारती लकड़ी तथा फलदार पौधों की आवश्यक्ताओं की पूर्ति करने, तथा पशुचारण एवं अतिक्रमण से बचाने हेतु वन विभाग उक्त 20 हैक्टेयर चारागाह क्षेत्र में वृक्षारोपण किया जायेगा। वृक्षारोपण हेतु गड्ढों की खुदाई एवं क्षेत्र की चैनलिंक फैंसिंग की गई है।

वृक्षकुंज, पंचवटी तथा पवित्र वन बनाये जायेंगे

इस क्षेत्र को वृक्ष कुंज मॉडल के अनुरूप संधारित किया जायेगा। कार्यस्थल का कुछ भाग पंचवटी तथा पवित्र वन के रूप में विकसित किया जायेगा।

राज्य वन महोत्सव में 21 प्रजातियों के 2100 पौधे लगेंगे

21 जुलाई को आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय वन महोत्सव में 21 प्रजातियों- नीम, अर्जुन, आम, आँवला, जामुन, अमरूद, पीपल, बरगद, गूलर, बिल्वपत्र, सागौन, मोहगनी, बाँस, सेमल, देशी बबूल, बेर, महुआ, चूरैल, सिरस, मौलश्री, करंज के 2100 पौधे लगाये जायेंगे।

ये हैं इस क्षेत्र की प्राकृतिक वनस्पतियां एवं वन्यजीव

उपवन सरंक्षक सी. आर. मीणा ने बताया कि वन महोत्सव स्थल रूपपुरा बालदिया के पठारी क्षेत्र में स्थित चारागाह भूमि में है। यहां प्राकृतिक रूप से विरल अवस्था में कहीं-कहीं रोंझ, देशी बबूल, चुरैल, पलाश, रोंझ, कीकर, खिरनी, धोंक, चुरेल, तेन्दू शतावरी, कड़वाला इत्यादि प्राकृतिक वनस्पतियां मिली हैं। यहां के वनों में जरख, भेड़िया, लोमड़ी, सियार, खरगोश आदि वन्यजीव पाये जाते हैं।

--00--

माता-पिता करते हैं एन्करेज किंतु पढ़ने के लिये जबर्दस्ती नहीं करते
झालावाड़ 20 जुलाई। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने आज जिले में प्रथम 10 स्थानों पर रहने वाले अल्पसंख्यक समुदायों के बच्चों के साथ टी विद कलक्टर कार्यक्रम का आयोजन कर उन्हें सम्मानित किया।

कार्यक्रम में बच्चों ने अपने अनुभव जिला कलक्टर के साथ शेयर किये तथा बताया कि माता-पिता उन्हें पढ़ने के लिये एन्करेज करते हैं किंतु पढ़ने के लिये अनुचित दबाव नहीं डालते। वे अपनी स्वेच्छा से पढ़ते हैं। इस अवसर पर जिला कलक्टर ने बच्चों का आह्वान किया कि वे जीवन में दृढ़ निश्चय तथा आत्मविश्वास के साथ-साथ विनम्रता को अवश्य धारण करें। उन्होंने कहा कि नियमित रूप से समाचार पत्र पढ़ने की आदत डालें तथा सम्पादकीय पृष्ठ के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों की समस्त मुख्य गतिविधियों की जानकारी रखें। दूसरे उनके बारे में क्या कहते हैं, इस पर ध्यान देने की बजाय स्वयं अपनी चिंतन प्रक्रिया जारी रखें। उन्होंने कहा कि अपने माता-पिता तथा गुरु का जीवन भर सम्मान करें। उन्होंने कहा कि अच्छे अंक आने मात्र से कुछ नहीं होता, अच्छे अंकों के साथ-साथ स्वयं को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये भी तैयार करें।

कार्यक्रम में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी श्री अब्दुल वहाब ने बताया कि जिले में लघु व्यवसाय ऋण योजना में 301 लाभार्थियों को 99.73 लाख रुपये, शैक्षणिक ऋण योजना में 2 लाभार्थियों को 4 लाख रुपये तथा छात्रवृत्ति योजना में 604 लाभार्थियों को 39.36 लाख रुपये उपलब्ध कराये गये हैं। जिला कलक्टर ने बताया कि अल्पसंख्यक वर्ग के प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित करने का आयोजन हर साल किया जायेगा।

बाड़मेर ओपरेशन मुस्कान-।।, एवं नाबालिग बच्चों द्वारा भिक्षावृत्ति के उन्मूलन हेतु ‘‘विषेष अभियान‘‘ की बैठक का आयोजन -


बाड़मेर ओपरेशन मुस्कान-।।, एवं नाबालिग बच्चों द्वारा भिक्षावृत्ति के उन्मूलन हेतु ‘‘विषेष अभियान‘‘ की बैठक का आयोजन -



बाड़मेर कैलाशदान रतनू अति0 जिला पुलिस अधीक्षक बालोतरा (नोडल अधिकारी) के नेत्रत्व मे ओपरेशन मुस्कान-।।, एवं नाबालिग बच्चों द्वारा भिक्षावृत्ति के उन्मूलन के लिए एक जुलाई से इक्तीस जुलाई तक जुलाई, तक चलाये जा रहे ‘‘विषेष अभियान‘‘ की बैठक में जिले के समस्त थानो के गठित टीम प्रभारी व जिले के स्टेट होल्डर की उपस्थिति मे जिला पुलिस कान्फ्रेन्स हाॅल बाड़मेर में बैठक ली गई।

जिसमें नोडल अधिकारी श्री केैलाश दान रतनू ने ओपरेशन मुस्कान-।।, एवं नाबालिग बच्चों द्वारा भिक्षावृत्ति के उन्मूलन हेतु चलाये जा रहे ‘‘विषेष अभियान‘‘ के सम्बन्ध में स्टेट होल्डरों से इस संबंध मे विचार विमर्श कर अभियान को सफल बनाने के लिये सहयोग करने की अपील की गई एवं जिले मे गठित टीम प्रभारियों को निर्देश जारी किये गये कि - अधिक से अधिक बच्चों की स्कीनिंग की जावे तथा उक्त बालक यदि बालश्रम/बंधुआ मजदूर/ढाबो आदि की श्रेणी मे पाये जाते है तो उन्हे मुक्त कराये जावें। तथा संस्थान मालिकों के विरुध नियमानुसार कानूनी कार्यवाही करने एवं स्टेट होल्डर के मार्फत बालकों को उनके परिजनों को सुपुर्द करे तथा इस सम्बन्ध में अधिक से अधिक कार्यवाही कर बाल श्रम से बालको को मुक्त करवाया जाकर अभियान को सफल बनावें।



बाड़मेर। सावन के पहले दिन शिव मन्दिरो में उमड़ा आस्था का सैलाब

बाड़मेर। सावन के पहले दिन शिव मन्दिरो में उमड़ा आस्था का सैलाब 




बाड़मेर। भगवान शिव को प्रसन्न करने का पवित्र महीना सावन आज से शुरू हो गया है। महादेव को मनाने के लिए श्रद्धालु शिव मंदिरों में पूजा अर्चना कर रहे है। सावन की शुरूआत के साथ ही शहर के विभिन्न शिवालयों में साज सजावट की गई है। अगले 30 दिनों तक शिवालयों में बम-बम भोले की गूंज सुनाई देगी। विद्वानों के अनुसार इस साल सावन महीने में अमृत योग है और इसमें शिवपूजन का विशेष महत्व है। 

बाड़मेर। लापरवाही, अस्पताल में ऑपरेशन के लिए सवा दो घंटे तड़पता रहा घायल

बाड़मेर। लापरवाही, अस्पताल में ऑपरेशन के लिए सवा दो घंटे तड़पता रहा घायल


बाड़मेर। राजकीय अस्पताल में मंगलवार रात 8:45 बजे एक गंभीर मरीज को लाया गया। उसका गला तार से कटा हुआ था और अत्यधिक रक्तस्राव के कारण हालत बहुत नाजुक। चिकित्सकों ने रक्त चढ़ाने के साथ ही ऑपरेशन करने को कहा। पूरे चिकित्सालय में भीड़ एकत्र हो गई। चिकित्सक भी ऑपरेशन की तैयारी करने लगे, लेकिन रात 11 बजे ऑपरेशन शुरू नहीं हो पाया। सभी लोग निश्चेतन विशेषज्ञ चिकित्सक का इंतजार कर रहे थे, लेकिन वे सवा दो घंटे तक अस्पताल नहीं पहुंचे।
लापरवाही, अस्पताल में ऑपरेशन के लिए सवा दो घंटे तड़पता रहा घायल

ऐसे हुआ हादसा
दरअसल, शिव क्षेत्र के शंभूसर भिंयाड़ गांव में मंगलवार शाम गिरधारीराम (40) पुत्र मानाराम तथा उनकी पत्नी पपूदेवी खेत में गुड़ाई कर मोटरसाइकल पर वापस घर लौट रहे थे। रास्ते में किसी अन्य के खेत की बाड़ पर लगी कंटीली तार उनके गले में फंस गई और मानाराम के गले में बहुत बड़ा कट लग गया और खून बहने लगा।


ज्यादा रक्तस्राव के कारण वह बेहोश हो गया। इसकी सूचना पर लोग वहां पहुंचे तथा घायल दम्पती को राजकीय अस्पताल लाया गया। रात करीब 9 बजे मानाराम की नाजुक हालत देख चिकित्सकों ने उसे जोधपुर रेफर करने की बजाय यहीं ऑपरेशन करने को कहा।


मरीज की जान पर बन आई
ऑपरेशन की तैयारी तो रात 9:15 बजे शुरू हो गई, लेकिन निश्चेेतन विशेषज्ञ चिकित्सक के कारण ऑपरेशन में देरी होती रही। रात करीब 10:45 बजे निश्चेतन विशेषज्ञ डॉ. भीमराज सिंघवी अस्पताल पहुंचे। इस दौरान मरीज के परिजन चिंतित दिखे और बार-बार अन्य चिकित्सकों से जल्द ऑपरेशन शुरू करने की गुहार कर रहे थे।
लापरवाही, अस्पताल में ऑपरेशन के लिए सवा दो घंटे तड़पता रहा घायल

उल्टा चोर कोतवाल का डांटे
निश्चेतन विशेषज्ञ चिकित्सक जैसे ही अस्पताल पहुंचे तो मीडियाकर्मियों के फोटो खींचने पर भड़क गए। उन्होंने यहां तक कह दिया कि फोटो खींचने और वीडियो बनाने से कुछ नहीं होगा। उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।


रक्तदाताओं ने दिखाई तत्परता
हादसे में गंभीर घायल हुए मानाराम के लिए रक्त की व्यवस्था को लेकर सोशल मीडिया लोग सक्रिय हो गए। इसके बाद रक्तदाता समूह के कई सदस्य अस्पताल पहुंचे। इस दौरान करीब 7 यूनिट रक्त की व्यवस्था लोगों ने कर दी। युवक का देर रात ऑपरेशन शुरू हुआ।

बाड़मेर। पेट्रोल पम्प को उड़ाने की धमकी, कुछ देर बाद छत पर लगी आग

बाड़मेर। पेट्रोल पम्प को उड़ाने की धमकी, कुछ देर बाद छत पर लगी आग


बाड़मेर। राष्ट्रीय राजमार्ग 15 पर महाबार चौराहे के पास स्थित एक पेट्रोल पम्प भवन की छत पर मंगलवार देर रात अचानक आग लग गई। आग इतनी भंयकर थी कि छत पर रखा सामान धधकने लगा और दूर-दूर तक लपटें दिखाई देने लगी। आग का विकराल रूप देख आस-पास के मोहल्ले में दहशत फैल गई। लोगों ने मशक्कत कर आग पर काबू पा लिया, इससे बड़ा हादसा टल गया। सूचना के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पम्प संचालक के अनुसार दो युवक कुछ देर पहले यहां आए और पम्प उड़ाने की धमकी देकर गए थे। हालांकि पुलिस ने इस मामले में कुछ कहने से इनकार कर दिया।
पेट्रोल पम्प को उड़ाने की धमकी, कुछ देर बाद छत पर लगी आग

15 मिनट बाद पहुंची दमकल
आग रात करीब 11:45 बजे लगी। इसके करीब 15 मिनट बाद एक फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। हालांकि उससे पहले ही पेट्रोल पम्प पर कार्यरत कार्मिकों ने पानी से आग बुझानी शुरू कर दिया था। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इसके बाद कहीं जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।





दो युवकों ने दी थी धमकी
मै. चौधरी डीजल एण्ड ऑटोमोबाइल्स के पेट्रोल पम्प पर मंगलवार रात दो अज्ञात युवक पेट्रोल भरवाने आए थे। उन्होंने काफी देर तक इधर-उधर की बातें की और जाते-जाते कार्मिकों को पेट्रोल पम्प उड़ाने की धमकी दे गए। संचालक ने बताया कि इस वाकए का उनके पास मोबाइल वीडियो उपलब्ध है। उन्होंने कोतवाल बुद्धाराम विश्नोई को भी वीडियो दिखाया। हालांकि कोतवाल ने इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं की।





...तो मच जाती तबाही
पेट्रोल पम्प के दोनों तरफ रहवासी इलाका तथा होटल व गैस के गोदाम है। समय पर आग पर काबू पा लिया गया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। वहां मौजूद लोगों ने भी आग बुझने के बाद राहत की सांस ली। लोगों ने बताया कि गैस के सिलेण्डर से भरे गोदाम व पेट्रोल पम्प की एक ही दीवार है। यदि आग बढ़ती तो पेट्रोल और गैस से तबाही मच सकती थी।





अग्निशमन यंत्र खाली, पुलिस ने जताई नाराजगी
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस उप अधीक्षक ओम प्रकाश उज्ज्वल, शहर कोतवाल बुद्धाराम विश्रोई मय जाप्ता मौके पर पहुंचे। उन्होंने कार्मिकों तथा लोगों से घटना की जानकारी ली। साथ ही आग से निपटने के इंतजामों के बारे में भी पूछा। इस दौरान सामने आया कि पेट्रोल पम्प पर अग्निशमन यंत्र तो हैं, लेकिन खाली। इस पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि शहर में इस तरह पेट्रोल पम्प नहीं चलेगा।





धमकी देकर गए थे युवक
यहां दो युवक स्टाफ को कुछ देर पहले ही आग लगाने की धमकी देकर गए थे। मैं उस समय यहीं मौजूद नहीं था। इसका वीडियो भी हमारे पास है। आग को समय पर काबू पा लिया गया है।

देवीलाल चौधरी, पम्प संचालक

अलवर। जैन मुनि पर हमला : एफएसएल टीम तिजारा पहुंची, सबूत जुटाए

अलवर। जैन मुनि पर हमला : एफएसएल टीम तिजारा पहुंची, सबूत जुटाए


अलवर।जैन मुनि पर हमले की घटना के बाद सोमवार शाम जिला पुलिस अधीक्षक राहुल प्रकाश तिजारा पहुंचे और जैनमुनि सौरभ सागर से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली। उन्होंने घटनास्थल का मौका मुआयना भी किया। बाद में एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल से सबूत जुटाए।
घटना को लेकर देहरा जैन मन्दिर अध्यक्ष नरेन्द्र जैन, कोषाध्यक्ष नरेन्द्र जैन, पाश्र्व पदमावती दिव्य जैन मन्दिर के ट्रस्टी बाबूलाल जैन, ऋषभ जैन, रविन्द्र जैन सहित पूर्व चेयरमैन कमलेश सैनी सहित कई लोगो ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर बदमाशो की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की।
जैन मुनि पर हमला : एफएसएल टीम तिजारा पहुंची, सबूत जुटाए

डुप्लीकेट चाबी से खोला हो सकता है तालापुलिस जांच में पता चला कि मन्दिर व मन्दिर में रखे दानपात्र का ताला तोड़ा नहीं गया। संभावना है कि उसे डुप्लीकेट चाबी से खोला गया। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

बाउण्ड्री कूद आए बदमाश
पुलिस के अनुसार मंदिर में बदमाशों ने बाउण्ड्री कूदकर प्रवेश किया। दरअसल, मंदिर के पीछे की बाउण्ड्री केवल 3-4 फीट ऊंची है, जिसे फलांग कर बदमाश भीतर घुसे। बाद में घटना को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने भागने का रास्ता भी यहीं चुना।

समाज ही कर रहा है जैन मंदिरों की सुरक्षा
अलवर शहर में ही करीब 18 जैन मंदिर है। लेकिन इनकी सुरक्षा के लिए प्रशासन के कोई इंतजाम नही है। इन मंदिरों में बहुत से एेसे हैं जिनमेें कीमती मूर्तियां सहित अन्य अमूल्य वस्तुएं रखी गई है। समाज ने अपने स्तर पर ही पहल करते हुए इनमें से कुछ बडे़ मंदिरों में कैमरे लगाए हुए हैं।
इसके अलावा शेष मंदिरों में सुरक्षा की व्यवस्था यहां रहने वाले व्यास जी के भरोसे हैं। यदि यहां पर रात में कोई घटना हो जाए तो तुरंत में कार्रवाई करने वाला कोई नही हैं। बलजी राठौड की गली स्थित जैन मंदिर में सोने की कारीगरी की हुई है। जिसकी लागत बहुत ज्यादा है।




आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग

जैन समाज के विभिन्न संगठनों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर जैनमुनि सौरभ सागर पर हुए प्राणघातक हमले के आरोपितों की अबिलम्ब गिरफ्तारी की मांग की है। उधर, श्री महावीर युवक मण्डल ने जैन मुनि पर हमले की निंदा करते हुए आरोपितों को गिरफ्तार करने की मांग की है। मण्डल ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो युवा मण्डल आन्दोलन करेगा।


हरजीत सिंह चेयरमैन जिला अलवर गुरमत प्रचार समिति अलवर ने बताया कि जो सच के परौकार है , जो दुनिया को सही राह दिखाते हैं, उन पर हमला होना गलत है। इस तरह की घटनाएं भविष्य के लिए शुभ संकेत नहीं है। सरकार के साथ -साथ आमजन का भी दायित्व बनता है कि धर्मगुरुओं की रक्षा करंे।



मौलाना मौहम्मद अमजद इमाम दाउदपुर मदरसा अलवर ने बताया कि जैन संत पर हमला निंदनीय है। समाज के धर्मगुरुओं पर हमला करना गलत है। धर्मगुरुओं की सुरक्षा हम सबको मिलकर करनी चाहिए। सभी धर्मों में गुरुओं का सम्मान है, इसलिए हमें भी उनका सम्मान करना चाहिए।


स्वामी सुदर्शनाचार्य काला कुआं वेंकटेश बालाजी दिव्य धाम अलवर ने बताया कि सदा अहिंसा परमो धर्म: व्रत का परिपालन करने वाले, पृथ्वी पर कठोर व्रत करते हुए विचरण करने वाले जैन मुनि के उपर हमला अति निंदनीय है। एेसे अपराधी प्रवृत्ति के लोगों को तत्काल दंडित किया जाना चाहिए।



ज्ञानदेव आहूजा विधायक भाजपा ने बताया कि जैन मुनि पर हमला भत्र्सना योग्य है। इसकी जितनी निंदा की जाए कम है। सरकार जैन मुनि सहित सभी धर्म गुरुओं को सुरक्षा प्रदान करें। साथ ही पुलिस प्रशासन हमले के दोषी लोगों की पहचान कर उनकी जल्द गिरफ्तारी के प्रयास किए जाएं।



खिल्ली मल जैन पूर्व नि:शक्तजन आयुक्त अलवर ने बताया कि जैन मंदिरों में गार्ड की नियुक्ति की जानी चाहिए, मंदिरों में सेंसर लगाए जाने चाहिए, डिवाइस लगानी चाहिए। मंदिरों में कोई एेसी व्यवस्था हो की तुरंत अलार्म बजे ओर जाग हो जाए। जिससे की किसी भी अनहोनी घटना को रोका जा सके।



रेव्ह राजेश मकवान सेंट एन्ड्रूज चर्च मन्नी का बड़ अलवर ने बताया कि धर्मगुरुओं पर हमला नहीं होना चाहिए, क्योंकि यह सम्मान का पद है। भगवान से भी पहले गुरु का नाम लिया जाता है। इस तरह की घटनाएं होना गलत है। सभी धर्म गुरुओं का सम्मान करने की बात करते हैं।





अशोक पालावत अध्यक्ष श्वेतांबर जैन समाज ने बताया कि जैन संतों पर हमला होना गलत है। ये हमला किसी पर भी हो सकता है, समाज को कंधे से कंधा मिलाकर एक साथ होना होगा, तभी प्रशासन कोई कार्रवाई कर पाएगा।


पवन चौधरी अध्यक्ष आदिनाथ जैन शिक्षण संस्थान ने बताया कि हर माह जैन संतों के साथ इस तरह की घटनाएं होने की सूचना मिलती रहती है, इससे बहुत दुख होता है, किसी एक व्यक्ति को प्रमुख बनाकर इन घटनाओं पर विराम के लिए प्रयास किए जाने चाहिए।

राजेन्द्र जैन एडवोकेट अध्यक्ष बडतला जैन मंदिर ने बताया कि हमारे समाज को अल्पसंख्यक का दर्जा दिया गया है, हमारे संतो व साध्वियों को सुरक्षा के साथ उनके स्थान पर पहुंचाने के लिए एस्र्काट की व्यवस्था होनी चाहिए। जैन मंदिरों में गार्ड नियुक्त किए जाने चाहिए।


महेश चंद जैन अध्यक्ष अग्रवाल जैन समाज ने बताया कि इस तरह की घटना की जितनी हो सके ंिनदा की जानी चाहिए,जैन संत किसी को परेशान नहीं करते हैं फिर भी उन के साथ आए दिन घटनाए होती है, इसके लिए हम सबको मिलकर आवाज उठानी चाहिए।

विजय जैन अध्यक्ष चंद्र प्रभु पंयायती मंदिर मुंशी बाजार ने बताया कि पैदल चलने वाले जैन मुनियों की रक्षा होनी चाहिए। उन पर हमला हम बर्ताश्त नहीं करेंगे। इस विषय पर गहनता से चिंतन की जरुरत है तभी आगे की घटनाओं पर रोक लगेगी।



यह एक गम्भीर विषय है

राहुल प्रकाश पुलिस अधीक्षक अलवर ने बताया कि बदमाशों को जल्द पकड़ा जाएगा। सोचने वाली बात यह है कि मन्दिर व गुल्लक के ताले डुप्लीकेट चाबी से खोले गए हैं, जिसको लेकर पूछताछ व जांच की जा रही है। सुरक्षा को लेकर हाइवे पर गश्त बढ़ा दी गई है। इस मामले में कोई कोताही नहीं बरती जा रही।

ऋषभ कुमार जैन अध्यक्ष खंडेलवाल जैन समाज ने बताया कि हमारी शिथिलता के कारण एेसा हो रहा है, यदि हम सजग हो जाए तो ये घटनाएं नहीं हो पाएगी। हम सबको जोश के साथ इस घटना का विरोध कर परिणाम तक पहुंचाया जाना चाहिए।

बाड़मेर। महंगाई की मार, सब्जी की जगह कढ़ी, नहीं तो दे दाल में पानी

बाड़मेर। महंगाई की मार, सब्जी की जगह कढ़ी, नहीं तो दे दाल में पानी


बाड़मेर। बारिश नहीं होने और सब्जियों के दाम आसमान छूने से जिले के विद्यालयों में मिड डे मील के तहत पोषाहार के मैन्यू की पालना करना मुश्किल हो गया है। अब दाल की जगह कढ़ी बनने लगी है और दाल में दाल कम और पानी ज्यादा डालना पड़ रहा है। सब्जियों के 30 से 60 रुपए प्रति किलो के दाम हैं और बरसात नहीं होने से देसी सब्जियां भी नहीं हुई है। एेसे में पोषाहार के लिए दी जा रही राशि में पोषाहार पकाना मुश्किल हो रहा है।

महंगाई की मार, सब्जी की जगह कढ़ी, नहीं तो दे दाल में पानी

यह है मैन्यूसोमवार : रोटी, सब्जी व फल
मंगलवार : चावल, दाल या नमकीन चावल
बुधवार : रोटी दाल
गुरुवार : चावल, दाल या नमकीन चावल
शुक्रवार : रोटी, दाल
शनिवार : रोटी, सब्जी


यह पालना जरूरीप्रति विद्यार्थी प्राथमिक कक्षा में 10 ग्राम और उच्च प्राथमिक में 12 ग्राम तेल, प्राथमिक में 50 और उच्च प्राथमिक में 75 ग्राम सब्जी तथा प्राथमिक में 30 और उच्च प्राथमिक में 50 ग्राम दाल प्रति विद्यार्थी।
मुश्किल से हो रहे हैं पूरे प्राथमिक कक्षाओं के लिए 4.48 रुपए प्रति विद्यार्थी और उच्च प्राथमिक कक्षाओं के लिए 6.18 रुपए प्रति विद्यार्थी दिए जाते हैं। इस राशि में गैस का खर्च, मसाले, सब्जियों का व्यय शामिल है।
बनाने वाली भी परेशान पोषाहार पकाने वाली महिलाओं को 1000 रुपए मासिक दिए जा रहे हैं। मनरेगा से भी कम मजदूरी में कार्य करने वाली इन महिलाओं को प्रतिदिन 50 से अधिक बच्चों का खाना बनाना पड़ता है। इतनी मेहनत के बावजूद इन्हें मेहनताना नाममात्र ही मिल रही है।
कढ़ी बनाने पर जोरग्रामीण क्षेत्रों में अमूमन इन दिनों में बारिश हो जाती है। बारिश में स्थानीय सब्जियां पनपने पर शिक्षकों को इसके ज्यादा दाम नहीं चुकाने पड़ते। अभी बारिश नहीं होने से यह सब्जियां नहीं हुई है। बाजार में लगभग सारी सब्जियां 30 से 60 रुपए प्रति किलोग्राम आ रही है।

लिहाजा इन सब्जियों को मैन्यू में शामिल करने पर खर्चा ज्यादा हो जाता है। इस कारण ग्रामीण कढ़ी बनाने पर जोर दे रहे हैं। गांवों में छाछ पांच-दस रुपए किलोग्राम में मिल जाती है। कई बार इससे सस्ते में भी सुलभ होने पर दाल की जगह अब कढ़ी मैन्यू का हिस्सा बन रही है। इसके अलाव दाल में पानी डालने पर जोर दिया जा रहा है।


मैन्यू की पालना मुश्किलबारिश नहीं होने से देसी सब्जियां नहीं हुई है। बाजार की सब्जियों के दाम ज्यादा है। इस कारण मैन्यू की पालना मुश्किल हो गई है। शिक्षक इससे परेशान हैं।
शेरसिंह भुरटिया, जिलाध्यक्ष, शिक्षक संघ प्राथमिक-माध्यमिक

बीकानेर में हथियार खरीदने पहुंचे नागौर के पांच युवक गिरफ्तार


बीकानेर में हथियार खरीदने पहुंचे नागौर के पांच युवक गिरफ्तार


सोमवार रात हुई गिरफ्तारी, राठौड़ी कुआं में हुए विवाद के बाद खरीदे जा रहे थे हथियार




  बीकानेर/नागौर
एटीएसकी इत्तला पर बीकानेर पुलिस ने सोमवार देर रात को नागौर से हथियार खरीदने आए पांच लोग सप्लायर सहित छह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनसे दो हथियार, 80 जिंदा कारतूस, नकदी, गाड़ियां और मोबाइल बरामद किए गए हैं। हालांकि पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी मंगलवार दिन में जाहिर की।
पुलिस ने बताया कि 7 जुलाई को राठौड़ी कुआं में हुए विवाद के बाद कुछ युवकों ने हथियार खरीदने की योजना बनाई मगर समय पर सूचना के चलते योजना विफल हो गई। एएसपी सिटी भवानीशंकर मीणा ने बताया कि एटीएस को इत्तला मिली थी कि बीकानेर में अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त होगी। जयपुर से आई एटीएस की टीम के साथ बीकानेर पुलिस ने राजपूत छात्रावास के पास जाल बिछाया। दीनदयाल सर्किल से राजपूत छात्रावास के पास सफेद स्कार्पिओ आकर रुकी। वहां बुलेट बाइक पर सवार एक व्यक्ति पहले से खड़ा था। जैसे ही स्कार्पिओ से पांच लोग उतरे तो पुलिस ने घेराबंदी कर ली। मौके पर संदिग्ध लोगों की तलाशी ली तो उनसे 7.65 एमएम के 80 जिंदा ारतूस और 43000 रुपए बरामद हुए। आरोपियों से दो हथियार बरामद करने की सूचना भी पुलिस सूत्रों ने दी है। टीम में एटीएस के इंस्पेक्टर मुकेश कुमार, सदर एसएचओ श्रवणदास, पुलिस परामर्श एवं सहायता केन्द्र के इंस्पेक्टर नरेन्द्र पूनिया कोटगेट एसएचओ सुरेश शर्मा शामिल थे।
इस कारोबार में कौन-कौन है पता लगाया जा रहा है ^एटीएसकी इत्तला पर अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त करने वालों को दबोचा है। इस कारोबार में और कौन-कौन लोग शामिल हैं, इसका पता लगाया जा रहा है। पुलिस आरोपियों से इस संबंध में सघन पूछताछ कर रही है। -बिपिन कुमार पाण्डेय, आईजी बीकानेर रेंज

हथियार खरीद-फरोख्त में और भी लोग शामिल 
पुलिसकी गिरफ्त में आए छह अभियुक्तों के अलावा अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त में और भी लोग शामिल हैं। पुलिस को कुछ लोगों को नामजद भी किया है। अभियुक्त अजय प्रताप से बुलेट मोटरसाइकिल बरामद हुई है जो स्थानीय शख्स की है। इसके बारे में भी छानबीन की जा रही है। 

हरियाणा-पंजाब से रहे हैं हथियार, जांच जारी 
एटीएसऔर बीकानेर पुलिस को पता चला है कि हरियाणा-पंजाब से अवैध हथियार और कारतूस बीकानेर लाए जा रहे हैं। मंगलवार को बरामद हुए 80 कारतूस भी वहीं से लाए गए थे। इलमुद्दीन हथियार सप्लायर है। जो तीन गुना दाम में कारतूस बेचता है। पुलिस की गिरफ्त आया इलमुद्दीन हथियार तस्कर अमीन का साढ़ू है। इलमुद्दीन के खिलाफ वर्ष, 09 और वर्ष, 13 में बीछवाल सदर पुलिस थानों में अवैध हथियार के मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से इससंबंध में गहनता से पूछताछ कर रही है। 



राठौड़ी कुआं मामले के बाद बढ़ी गतिविधियां 
पुलिसपूछताछ में यह खुलासा हुआ है कि राठौड़ी कुआं नागौर में 7 जुलाई को दो पक्षों में हुए विवाद के बाद गुटबाजी बढ़ी। इनमें से कुछ युवक नागौर कोतवाली में विवाद के मामले में नामजद है। रघुवीर माली भी यहां नामजद है। इस विवाद के बाद हथियार खरीदने की योजना बनाई गई। देर रात को कोतवाली नागौर पुलिस ने भी बीकानेर पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराया। नागौर में कोतवाली पुलिस थाने के हिस्ट्रीशीटर रघुवीर माली रामचन्द्र जाट को अपने विरोधियों से बदला लेना था। रामचन्द्र पर भी हत्या का मामला चल रहा है। इन दिनों वह जमानत पर जेल से बाहर था। इसके लिए उन्होंने बीकानेर निवासी इलमुद्दीन से संपर्क किया और हथियार लेने आए थे। 



इनको किया गिरफ्तार, रघुवीर और रामचन्द्र हिस्ट्रीशीटर 
पुलिसने हथियारों की सप्लाई देने वाले वाले आरोपी बीकानेर में कोरियों का मोहल्ला निवासी इलमुद्दीन (40), नागौर में कोतवाली थाना क्षेत्र निवासी नसरुद्दीन सांई (23), बंशीवाला के पास रहने वाले भानुप्रताप नाई (24), राठौड़ी कुआं निवासी रघुवीर माली (32), रामचन्द्र जाट (25) अजय प्रताप (28) को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों से स्कार्पिओ गाड़ी और बाइक भी जब्त कर ली। सदर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तों को सायंकाल बाद एसीजेएम संख्या दो मधु हिसारिया के घर पेश किया। उन्हें तीन दिन के रिमांड पर लिया है। अभियुक्तों से हथियारों की खरीद-फरोख्त में लगे अन्य लोगों के बारे में भी पता लगाया जाएगा। पुलिस को उम्मीद है कि इनसे कारतूस के अलावा पिस्टल, रिवाल्वर भी बरामद होंगे। पुलिस की गिरफ्त में आए रघुवीर और रामचन्द्र नागौर में कोतवाली पुलिस थाने के हिस्ट्रीशीटर हैं। 




 










 





नागौर/पांचौड़ी गुढ़ा मुठभेड़ के बाद आनंदपाल 50 किमी तक पैदल भागा, केर की झाड़ियों में छुपा


नागौर/पांचौड़ी गुढ़ा मुठभेड़ के बाद आनंदपाल 50 किमी तक पैदल भागा, केर की झाड़ियों में छुपा

पुलिस के पूछताछ में गिरफ्तार कुलदीप ने पांचौड़ी थाने में किया खुलासा



नागौर/पांचौड़ी
गुढ़ाभगवानदास क्षेत्र में 21 मार्च की रात को पुलिस कुख्यात अपराधी आनंदपाल के बीच हुई मुठभेड़ के बाद आनंदपाल अपने साथी कुलदीप के साथ 50 किमी पैदल भागा था। यह खुलासा मंगलवार को पांचौड़ी थाने में पूछताछ के दौरान कुलदीप ने किया है। मेड़ता डिप्टी राजेंद्र प्रसाद स्वामी की टीम ने मंगलवार को मुठभेड़ सहित जिन गांवों से वो और आनंदपाल भागा थे, उस संबंधी पूछताछ की। मौका पर ले जाया। कुलदीप ने बताया कि आनंदपाल सहित चार साथियों की पुलिस के क्यूआरटी जवानों से मुठभेड़ हुई। इसके बाद वह और आनंदपाल करीब अपने दो साथियों से अलग दिशा में निकले गए। उन्होंने बताया कि वे दोनों दो रात दो दिन तक करीब 50 किमी से ज्यादा तक पैदल ही भागे। इसके अलावा उन्होंने देऊ के ग्रामीण की एक बाइक पर बैठकर 13 किमी तथा उसके सहयोगियों की एक गाड़ी का करीब 30 किमी सफर तय कर नोखा पहुंचे।
यहां से वह दोनों अलग-अलग बसों से अागे के रास्ते भाग निकले। कुलदीप ने पूछताछ में बताया कि वह 21 मार्च रात को मुठभेड़ के बाद आनंदपाल सहित चारों साथी करीब 7 किमी दूरी पर पहुंचकर रात खड़काली के धोरों में गुजारी थी। उनके दो अन्य साथ यहां से अलग दिशा में निकले थे। वह और आनंदपाल दोनों सुबह यहां से पैदल निकल कर करीब 30 किमी के सफर में चलकर देर शाम तक देऊ पहुंचे थे। दोनों ने सुथारों की ढाणी स्थित मोहनराम सुथार के घर रुके। यहां से दोनों देर रात घर मालिक की बाइक लेकर 13 किमी दूर स्थित तांतावास की सरहद में पहुंचे गए। यहां सुबह होने पर दोनों ने बाइक को छोड़कर सीधे खेतों के रास्ते 6 किमी दूर भोजास पहुंचे। यहां अधिक रात होने के कारण एक केर की झाड़ियों में छिपकर रात निकाली थी। यहां से दोनों सुबह निकले 10 किलोमीटर साधूणा गांव पहुंचे। बाद में दोनों ने फोन के माध्यम से अपने सहयोगियों की गाड़ी मंगवाई। इस दौरान यहां गाड़ी लेकर पहुंचे उनके सहयोगियों ने दोनों को करीब 30 किलोमीटर बीकानेर के नोखा पहुंचा दिया था। दोनों यहां से अलग-अलग बसों के माध्यम से भाग निकले।

आज से श्रावण मास शुरू, एक अगस्त को शिवरात्रि

आज से श्रावण मास शुरू, एक अगस्त को शिवरात्रि

भगवान शिव को प्रिय महिना आज से, श्रावण सोमवार को लेकर मंिदरों में हुई तैयािरयां, पहले सोमवार को होंगे अनुष्ठान

 नागौर



श्रावणमास आज से शुरू होगा। इस महीने में भगवान शिव की पूजा-अर्चना विशेष फलदायी होती है। इस बार शिवरात्रि एक अगस्त को सोमवार के दिन आएगी, जो श्रद्धालुओं के लिए उत्तम फलदायक बताई जा रही है। ऊं नम: शिवाय मंत्र जाप के साथ शीतल जल से शिवलिंग पर जलाभिषेक करने से भगवान भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं, क्योंकि भगवान को शीतल जल प्रिय है।
श्रावण मास का अपना महत्व है। यह महीना भगवान शिव को बहुत प्रिय है। क्योंकि इस महीने में चारों तरफ हरियाली होती है। इसी महीने में भगवान पार्वती के तप से प्रसन्न हुए थे। भगवान ने सृष्टि को बचाने के लिए सागर मंथन से निकले विष को अपने कंठ में धारण किया था, तब जहर से उनके शरीर में बनी की गर्माहट को शांत करने के लिए देवताओं ने गंगाजल से उनका जलाभिषेक किया था। तभी से शिवलिंग पर जलाभिषेक किया जाने लगा।
ज्योतिषाचार्य पंडितों के अनुसार जो श्रद्धालु सच्चे मन से श्रावण मास में शिवलिंग पर जलाभिषेक करते हैं, भगवान उनकी मनोकामना अवश्य पूरी करते हैं।
पंडित के अनुसार सुबह 8 से 10 बजे तक का समय संगव काल होता है। इस काल में गायों को जंगलों में चराने के लिए खोला जाता है। अगर इस काल में भी जलाभिषेक किया जाए तो उत्तम रहता है। अगर ब्रह्म मुहूर्त की बात की जाए तो सूर्योदय से डेढ़ घंटा पहले का समय ब्रह्म मुहूर्त होता है।
इसलिए सुबह 10 बजे तक पूजा अर्चना कर लेनी चाहिए। श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना करते समय शिवलिंग पर दूध, दही, शहद, घी, शक्कर गन्ने का रस अर्पित कर सकते हैं। इसके अलावा शुद्ध शीतल जल से भी भगवान का अभिषेक कर सकते हैं। इसके साथ-साथ ऊं नम: शिवाय का जाप करना चाहिए। सांयकाल में दीपदान करना चाहिए। पूरे श्रावण मास में शहर के मंदिरों में अनेक आयोजन होंगे।
सातअगस्त को नाग पंचमी
श्रावणमहीने में त्योहारों की शृंखला में 7 अगस्त को नाग पंचमी मनाई जाएगी। इससे पहले पांच अगस्त को हरियाली तीज और 18 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा।
श्रावण के प्रत्येक सोमवार को होगा जागरण
शहरके शिवालयों में प्रत्येक सोमवार को विशेष जागरण का आयोजन होगा। श्रावण के प्रथम सोमवार को चिंडकावाडी स्थित गोपीनाथ मंदिर में बने गोपेश्वर महादेव मंदिर में जागरण का आयोजन होगा। इसमें स्थानीय कलाकार भजनों की प्रस्तुितयां देंगे। इसी प्रकार गिन्नाणी तालाब शिवजी की बगीची, अग्रवाल बगीची स्थित शिव मंदिर, प्रतापसागर की पाल स्थित जबरेश्वर महादेव, नाईवाड़ा स्थित जालेश्वर महादेव मंदिर में श्रावण के अलग-अलग सोमवार को जागरण होगा
त्योहार