बुधवार, 20 जुलाई 2016

बाड़मेर चार बाल श्रम करते पकड़े गए नाबालिंग बच्चों को पुनर्वासित किया



बाड़मेर चार बाल श्रम करते पकड़े गए नाबालिंग बच्चों को पुनर्वासित किया
बाड़मेर। बाल कल्याण समिति बाड़मेर ने स्माईल द्वितीय अभियान के तहत शहर कोतवाली पुलिस द्वारा लाये गए चार नाबालिंग बच्चों को उनके परिजनों को सुपूर्द कर पुनर्वासित किया गया ।

चाईल्ड लाईन के समन्वयक सोनाराम ने बताया कि जिला मुख्यालय पर मंगलवार को बालश्रम करते हुए चार बालकांे को पुलिस उप निरीक्षक सुराराम ने मय टीम पकड़ कर बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया जिसे बाल गृह बाड़मेर में रखा गया था और चाईल्ड लाईन द्वारा इन बालकों परिवारों की जानकारी प्राप्त कर उन्हें बाड़मेर बुलाया ताकि बच्चों को उनके संरक्षण में दिया जा सकें

बाल कल्याण समिति बाड़मेर ने मंगलवार देर रात्रि तक बैठक आयोजित की गई । बैठक में समिति की अघ्यक्ष नवनीत पचैरी व सदस्य राजाराम सर्राफ द्वारा शहर कोतवाली के द्वारा रेस्क्यु करके लाये गये होटल समेजा से निवासी शहदाद का पार के दो बालक उनके गांव दो 10 व 12 वर्षिय बालकों बालश्रम करने, होटल आईनाथ से जूनापतरासर निवासी 17 वर्षिय बालक तथा नेशनल हाईवे 15 पर स्थित सांईकृपा भोजनालय ( होटल) से मोखाब कला के 16 वर्षिय नाबालिंग बालकों को बालश्रम से मुक्त करवा कर लाये गये नाबालिंग बच्चों उसके पिता को उनके सत्यापित दस्तावेजों की जांच कर उन्हें यह हिदायत देते हुए सुपूर्द किया कि आंईदा बालक से बालश्रम नहीं करवाएंगे और इसकी परवरिश करते हुए स्कुल भेजेंग आदि से वचनबंद्ध करते हुए चारों बालकों को देर रात्रि तक उन्हें सुपूर्द किया गया ताकि बालको को शीघ्र्र पुनर्वासित किया जा सकें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें