बुधवार, 20 जुलाई 2016

बाड़मेर। पेट्रोल पम्प को उड़ाने की धमकी, कुछ देर बाद छत पर लगी आग

बाड़मेर। पेट्रोल पम्प को उड़ाने की धमकी, कुछ देर बाद छत पर लगी आग


बाड़मेर। राष्ट्रीय राजमार्ग 15 पर महाबार चौराहे के पास स्थित एक पेट्रोल पम्प भवन की छत पर मंगलवार देर रात अचानक आग लग गई। आग इतनी भंयकर थी कि छत पर रखा सामान धधकने लगा और दूर-दूर तक लपटें दिखाई देने लगी। आग का विकराल रूप देख आस-पास के मोहल्ले में दहशत फैल गई। लोगों ने मशक्कत कर आग पर काबू पा लिया, इससे बड़ा हादसा टल गया। सूचना के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पम्प संचालक के अनुसार दो युवक कुछ देर पहले यहां आए और पम्प उड़ाने की धमकी देकर गए थे। हालांकि पुलिस ने इस मामले में कुछ कहने से इनकार कर दिया।
पेट्रोल पम्प को उड़ाने की धमकी, कुछ देर बाद छत पर लगी आग

15 मिनट बाद पहुंची दमकल
आग रात करीब 11:45 बजे लगी। इसके करीब 15 मिनट बाद एक फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। हालांकि उससे पहले ही पेट्रोल पम्प पर कार्यरत कार्मिकों ने पानी से आग बुझानी शुरू कर दिया था। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इसके बाद कहीं जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।





दो युवकों ने दी थी धमकी
मै. चौधरी डीजल एण्ड ऑटोमोबाइल्स के पेट्रोल पम्प पर मंगलवार रात दो अज्ञात युवक पेट्रोल भरवाने आए थे। उन्होंने काफी देर तक इधर-उधर की बातें की और जाते-जाते कार्मिकों को पेट्रोल पम्प उड़ाने की धमकी दे गए। संचालक ने बताया कि इस वाकए का उनके पास मोबाइल वीडियो उपलब्ध है। उन्होंने कोतवाल बुद्धाराम विश्नोई को भी वीडियो दिखाया। हालांकि कोतवाल ने इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं की।





...तो मच जाती तबाही
पेट्रोल पम्प के दोनों तरफ रहवासी इलाका तथा होटल व गैस के गोदाम है। समय पर आग पर काबू पा लिया गया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। वहां मौजूद लोगों ने भी आग बुझने के बाद राहत की सांस ली। लोगों ने बताया कि गैस के सिलेण्डर से भरे गोदाम व पेट्रोल पम्प की एक ही दीवार है। यदि आग बढ़ती तो पेट्रोल और गैस से तबाही मच सकती थी।





अग्निशमन यंत्र खाली, पुलिस ने जताई नाराजगी
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस उप अधीक्षक ओम प्रकाश उज्ज्वल, शहर कोतवाल बुद्धाराम विश्रोई मय जाप्ता मौके पर पहुंचे। उन्होंने कार्मिकों तथा लोगों से घटना की जानकारी ली। साथ ही आग से निपटने के इंतजामों के बारे में भी पूछा। इस दौरान सामने आया कि पेट्रोल पम्प पर अग्निशमन यंत्र तो हैं, लेकिन खाली। इस पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि शहर में इस तरह पेट्रोल पम्प नहीं चलेगा।





धमकी देकर गए थे युवक
यहां दो युवक स्टाफ को कुछ देर पहले ही आग लगाने की धमकी देकर गए थे। मैं उस समय यहीं मौजूद नहीं था। इसका वीडियो भी हमारे पास है। आग को समय पर काबू पा लिया गया है।

देवीलाल चौधरी, पम्प संचालक

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें