बुधवार, 20 जुलाई 2016

अलवर। जैन मुनि पर हमला : एफएसएल टीम तिजारा पहुंची, सबूत जुटाए

अलवर। जैन मुनि पर हमला : एफएसएल टीम तिजारा पहुंची, सबूत जुटाए


अलवर।जैन मुनि पर हमले की घटना के बाद सोमवार शाम जिला पुलिस अधीक्षक राहुल प्रकाश तिजारा पहुंचे और जैनमुनि सौरभ सागर से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली। उन्होंने घटनास्थल का मौका मुआयना भी किया। बाद में एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल से सबूत जुटाए।
घटना को लेकर देहरा जैन मन्दिर अध्यक्ष नरेन्द्र जैन, कोषाध्यक्ष नरेन्द्र जैन, पाश्र्व पदमावती दिव्य जैन मन्दिर के ट्रस्टी बाबूलाल जैन, ऋषभ जैन, रविन्द्र जैन सहित पूर्व चेयरमैन कमलेश सैनी सहित कई लोगो ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर बदमाशो की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की।
जैन मुनि पर हमला : एफएसएल टीम तिजारा पहुंची, सबूत जुटाए

डुप्लीकेट चाबी से खोला हो सकता है तालापुलिस जांच में पता चला कि मन्दिर व मन्दिर में रखे दानपात्र का ताला तोड़ा नहीं गया। संभावना है कि उसे डुप्लीकेट चाबी से खोला गया। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

बाउण्ड्री कूद आए बदमाश
पुलिस के अनुसार मंदिर में बदमाशों ने बाउण्ड्री कूदकर प्रवेश किया। दरअसल, मंदिर के पीछे की बाउण्ड्री केवल 3-4 फीट ऊंची है, जिसे फलांग कर बदमाश भीतर घुसे। बाद में घटना को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने भागने का रास्ता भी यहीं चुना।

समाज ही कर रहा है जैन मंदिरों की सुरक्षा
अलवर शहर में ही करीब 18 जैन मंदिर है। लेकिन इनकी सुरक्षा के लिए प्रशासन के कोई इंतजाम नही है। इन मंदिरों में बहुत से एेसे हैं जिनमेें कीमती मूर्तियां सहित अन्य अमूल्य वस्तुएं रखी गई है। समाज ने अपने स्तर पर ही पहल करते हुए इनमें से कुछ बडे़ मंदिरों में कैमरे लगाए हुए हैं।
इसके अलावा शेष मंदिरों में सुरक्षा की व्यवस्था यहां रहने वाले व्यास जी के भरोसे हैं। यदि यहां पर रात में कोई घटना हो जाए तो तुरंत में कार्रवाई करने वाला कोई नही हैं। बलजी राठौड की गली स्थित जैन मंदिर में सोने की कारीगरी की हुई है। जिसकी लागत बहुत ज्यादा है।




आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग

जैन समाज के विभिन्न संगठनों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर जैनमुनि सौरभ सागर पर हुए प्राणघातक हमले के आरोपितों की अबिलम्ब गिरफ्तारी की मांग की है। उधर, श्री महावीर युवक मण्डल ने जैन मुनि पर हमले की निंदा करते हुए आरोपितों को गिरफ्तार करने की मांग की है। मण्डल ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो युवा मण्डल आन्दोलन करेगा।


हरजीत सिंह चेयरमैन जिला अलवर गुरमत प्रचार समिति अलवर ने बताया कि जो सच के परौकार है , जो दुनिया को सही राह दिखाते हैं, उन पर हमला होना गलत है। इस तरह की घटनाएं भविष्य के लिए शुभ संकेत नहीं है। सरकार के साथ -साथ आमजन का भी दायित्व बनता है कि धर्मगुरुओं की रक्षा करंे।



मौलाना मौहम्मद अमजद इमाम दाउदपुर मदरसा अलवर ने बताया कि जैन संत पर हमला निंदनीय है। समाज के धर्मगुरुओं पर हमला करना गलत है। धर्मगुरुओं की सुरक्षा हम सबको मिलकर करनी चाहिए। सभी धर्मों में गुरुओं का सम्मान है, इसलिए हमें भी उनका सम्मान करना चाहिए।


स्वामी सुदर्शनाचार्य काला कुआं वेंकटेश बालाजी दिव्य धाम अलवर ने बताया कि सदा अहिंसा परमो धर्म: व्रत का परिपालन करने वाले, पृथ्वी पर कठोर व्रत करते हुए विचरण करने वाले जैन मुनि के उपर हमला अति निंदनीय है। एेसे अपराधी प्रवृत्ति के लोगों को तत्काल दंडित किया जाना चाहिए।



ज्ञानदेव आहूजा विधायक भाजपा ने बताया कि जैन मुनि पर हमला भत्र्सना योग्य है। इसकी जितनी निंदा की जाए कम है। सरकार जैन मुनि सहित सभी धर्म गुरुओं को सुरक्षा प्रदान करें। साथ ही पुलिस प्रशासन हमले के दोषी लोगों की पहचान कर उनकी जल्द गिरफ्तारी के प्रयास किए जाएं।



खिल्ली मल जैन पूर्व नि:शक्तजन आयुक्त अलवर ने बताया कि जैन मंदिरों में गार्ड की नियुक्ति की जानी चाहिए, मंदिरों में सेंसर लगाए जाने चाहिए, डिवाइस लगानी चाहिए। मंदिरों में कोई एेसी व्यवस्था हो की तुरंत अलार्म बजे ओर जाग हो जाए। जिससे की किसी भी अनहोनी घटना को रोका जा सके।



रेव्ह राजेश मकवान सेंट एन्ड्रूज चर्च मन्नी का बड़ अलवर ने बताया कि धर्मगुरुओं पर हमला नहीं होना चाहिए, क्योंकि यह सम्मान का पद है। भगवान से भी पहले गुरु का नाम लिया जाता है। इस तरह की घटनाएं होना गलत है। सभी धर्म गुरुओं का सम्मान करने की बात करते हैं।





अशोक पालावत अध्यक्ष श्वेतांबर जैन समाज ने बताया कि जैन संतों पर हमला होना गलत है। ये हमला किसी पर भी हो सकता है, समाज को कंधे से कंधा मिलाकर एक साथ होना होगा, तभी प्रशासन कोई कार्रवाई कर पाएगा।


पवन चौधरी अध्यक्ष आदिनाथ जैन शिक्षण संस्थान ने बताया कि हर माह जैन संतों के साथ इस तरह की घटनाएं होने की सूचना मिलती रहती है, इससे बहुत दुख होता है, किसी एक व्यक्ति को प्रमुख बनाकर इन घटनाओं पर विराम के लिए प्रयास किए जाने चाहिए।

राजेन्द्र जैन एडवोकेट अध्यक्ष बडतला जैन मंदिर ने बताया कि हमारे समाज को अल्पसंख्यक का दर्जा दिया गया है, हमारे संतो व साध्वियों को सुरक्षा के साथ उनके स्थान पर पहुंचाने के लिए एस्र्काट की व्यवस्था होनी चाहिए। जैन मंदिरों में गार्ड नियुक्त किए जाने चाहिए।


महेश चंद जैन अध्यक्ष अग्रवाल जैन समाज ने बताया कि इस तरह की घटना की जितनी हो सके ंिनदा की जानी चाहिए,जैन संत किसी को परेशान नहीं करते हैं फिर भी उन के साथ आए दिन घटनाए होती है, इसके लिए हम सबको मिलकर आवाज उठानी चाहिए।

विजय जैन अध्यक्ष चंद्र प्रभु पंयायती मंदिर मुंशी बाजार ने बताया कि पैदल चलने वाले जैन मुनियों की रक्षा होनी चाहिए। उन पर हमला हम बर्ताश्त नहीं करेंगे। इस विषय पर गहनता से चिंतन की जरुरत है तभी आगे की घटनाओं पर रोक लगेगी।



यह एक गम्भीर विषय है

राहुल प्रकाश पुलिस अधीक्षक अलवर ने बताया कि बदमाशों को जल्द पकड़ा जाएगा। सोचने वाली बात यह है कि मन्दिर व गुल्लक के ताले डुप्लीकेट चाबी से खोले गए हैं, जिसको लेकर पूछताछ व जांच की जा रही है। सुरक्षा को लेकर हाइवे पर गश्त बढ़ा दी गई है। इस मामले में कोई कोताही नहीं बरती जा रही।

ऋषभ कुमार जैन अध्यक्ष खंडेलवाल जैन समाज ने बताया कि हमारी शिथिलता के कारण एेसा हो रहा है, यदि हम सजग हो जाए तो ये घटनाएं नहीं हो पाएगी। हम सबको जोश के साथ इस घटना का विरोध कर परिणाम तक पहुंचाया जाना चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें