बाड़मेर ओपरेशन मुस्कान-।।, एवं नाबालिग बच्चों द्वारा भिक्षावृत्ति के उन्मूलन हेतु ‘‘विषेष अभियान‘‘ की बैठक का आयोजन -
बाड़मेर कैलाशदान रतनू अति0 जिला पुलिस अधीक्षक बालोतरा (नोडल अधिकारी) के नेत्रत्व मे ओपरेशन मुस्कान-।।, एवं नाबालिग बच्चों द्वारा भिक्षावृत्ति के उन्मूलन के लिए एक जुलाई से इक्तीस जुलाई तक जुलाई, तक चलाये जा रहे ‘‘विषेष अभियान‘‘ की बैठक में जिले के समस्त थानो के गठित टीम प्रभारी व जिले के स्टेट होल्डर की उपस्थिति मे जिला पुलिस कान्फ्रेन्स हाॅल बाड़मेर में बैठक ली गई।
जिसमें नोडल अधिकारी श्री केैलाश दान रतनू ने ओपरेशन मुस्कान-।।, एवं नाबालिग बच्चों द्वारा भिक्षावृत्ति के उन्मूलन हेतु चलाये जा रहे ‘‘विषेष अभियान‘‘ के सम्बन्ध में स्टेट होल्डरों से इस संबंध मे विचार विमर्श कर अभियान को सफल बनाने के लिये सहयोग करने की अपील की गई एवं जिले मे गठित टीम प्रभारियों को निर्देश जारी किये गये कि - अधिक से अधिक बच्चों की स्कीनिंग की जावे तथा उक्त बालक यदि बालश्रम/बंधुआ मजदूर/ढाबो आदि की श्रेणी मे पाये जाते है तो उन्हे मुक्त कराये जावें। तथा संस्थान मालिकों के विरुध नियमानुसार कानूनी कार्यवाही करने एवं स्टेट होल्डर के मार्फत बालकों को उनके परिजनों को सुपुर्द करे तथा इस सम्बन्ध में अधिक से अधिक कार्यवाही कर बाल श्रम से बालको को मुक्त करवाया जाकर अभियान को सफल बनावें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें