शनिवार, 7 मई 2016

जैसलमेर कौषल विकास केन्द्र बेरोजगार युवाओं के लिए वरदान:-पूर्व विधायक किषन सिंह भाटी



जैसलमेर कौषल विकास केन्द्र बेरोजगार युवाओं  के लिए वरदान:-पूर्व विधायक किषन सिंह भाटी


जैसलमेर 07 मई। पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौषल योजना में जिन गा्रमीण युवाओं नें भाग लेकर टेªंनिग प्राप्त की उनकी हौसला अफजाही में आर.वी.एस में विषिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ अधिवक्ता किषन सिंह भाटी ने पंडित जी के जीवन वृतांत पर विस्तार से प्रकाष डाला और कहा कि युवा देष के भविष्य है और युवा शक्ति को आगे बढने ंके लिए प्रेरित किया।

उन्होनें कहा कि सौर ऊर्जा भारत का भविष्य बदलेगा जिससे रोजगार के सुअवसर एवं नवीन साधन सौर उर्जा में मिल सकतें है तथा पूर्व सोलर ट्रेड में ट्रेंनिग प्राप्त कर चुके युवाओं को प्रमाण पत्र भेंट किये और नये बैच के विद्यार्थीयों को हार्दिक बधाई दी तथा उन्हें अपने जीवन में कठौर परिश्रम कर ईमानदारी के साथ प्रषिक्षण प्राप्त करने को कहा। इस मौके पर नये बैच के विद्यार्थीयों ने ’’ केषरीया बालम पधारो म्हारे देष ’’ लोकगीत गाकर विषिष्ट अतिथि का अभिनंदन किया।

इस अवसर पर सेंटर के टेरिटरी मैंनेजर संजय छंगाणी ने भी अपने सारगर्भित विचार प्रकट किये जिसमें उन्होनंे छात्रों को बेहतरीन ढंग से परिश्रम करने के लिए कहा कि “भाग्य बारिष का पानी है और परिश्रम कुए के जल के समान है...... इस लिए युवाओं कों कौषल पर अधिक बल देना चाहिए“ कार्यक्रम का मंच संचालन दीपक पालीवाल ने किया तथा कार्यक्रम को सफल बनाने में आर.वी.एस.की संपूर्ण टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

बाड़मेर भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना स्काउट व गाइड भी देंगेे सेवा षिविरों में भामाषाह योजना की जानकारी



बाड़मेर भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना

स्काउट व गाइड भी देंगेे सेवा षिविरों में भामाषाह योजना की जानकारी


बाड़मेर, 7 मई। भारत स्काउट व गाइड जिले में अपने सेवा षिविरों में आने

वाले लोगों को भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना के निषुल्क उपचार की जानकारी

देंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सुनील कुमारसिंह बिष्ट

ने बताया कि भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना में पात्र राष्ट्रीय खाद्य

सुरक्षा अधिनियम व राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना से जुड़े परिवारों का

योजना से संबद्व निजी व सरकारी चिकित्सालयों में निषुल्क उपचार किया जाता

है।

सीएमएचओ ने बताया कि स्काउट व गाइड हर वर्ष स्कूलों की ग्रीष्मकालीन

छुट्टियों में विभिन्न स्थानों पर सेवा षिविर आयोजित किये जाते है। सेवा

षिविरों में आने वाले लोगों को योजना की जानकारी देने के लिये जिले के

स्काउट व गाइड के सीओ को पत्र लिखा गया हैं। स्काउट व गाइड को पम्पलेट

दिये जायेंगे वे विभिन्न स्थानों पर वितरित करेंगे।

सीएचसी व पीएचसी पर चिकित्सा अधिकारी व नर्सिंगकर्मी मिलें अनुपस्थित

बाड़मेर, 7 मई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने शनिवार को

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण

किया। निरीक्षण में एक चिकित्सा अधिकारी व नर्सिंगकर्मी अनुपस्थित मिलें

है। अनुपस्थित कार्मिकों को कारण बताओं नोटिस जारी किया जायेगा।

सीएमएचओ डाॅ. एसकेसिंह बिष्ट ने बताया कि सरवड़ी के प्राथमिक स्वास्थ्य

केन्द्र के निरीक्षण के दौरान चिकित्सा अधिकारी व नर्सिंगकर्मी

अनुपस्थ्ति मिलें। कल्याणपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के निरीक्षण के

दौरान सभी कार्मिकों को ड्रेस में आने तथा स्वच्छता के बारे में निर्देष

दिये। सीएचसी पर भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत आने वाले मरीजों की

जानकारी कर उन्हें निषुल्क उपचार देने के निर्देष दिये। योजना के

लाभर्थियों को जरूरत होने पर उच्च चिकित्सा संस्थान में रैफर करने के भी

निर्देष दिये। पीएचसी दूधवा तथा मधसर के उप स्वास्थ्य केन्द्र तथा

आंगनबाड़ी सेंटर पर मिषन इन्द्रधनुष के तहत टीकाकरण अभियान की समीक्षा की

गई।

जालोर प्रभारी मंत्राी खांट 9 मई को राजस्व लोक अदालत अभियान का शुभारम्भ करेंगे



जालोर प्रभारी मंत्राी खांट 9 मई को राजस्व लोक अदालत अभियान का शुभारम्भ करेंगे
जालोर 7 मई - जिले के प्रभारी मंत्राी जीतमल खांट 9 मई को राजस्व लोक अदालत अभियान ‘न्याय आपके द्वार-2016’ कार्यक्रम का शुभारम्भ करेंगे।

जिला कलक्टर ने बताया कि राज्य के सामान्य प्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्रशासन, राजस्थान स्टेट मोटर गैराज, सम्पदा, मुद्रण एवं लेखन सामग्री विभाग राज्य मंत्राी एवं जिले के प्रभारी मंत्राी जीतमल खांट 8 मई रविवार को दोपहर 4 बजे अरथूना (गढी) बांसवाडा से प्रस्थान कर वाया उदयपुर-पिण्डवाडा होते हुए रात्रि 11 बजे जालोर पहुंचेंगे जहां वे रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगे। राज्य मंत्राी 9 मई सोमवार को प्रातः 10 बजे आहोर तहसील क्षेत्रा के भैंसवाडा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर राजस्व लोक अदालत अभियान ‘न्याय आपके द्वार-2016’ कार्यक्रम का शुभारम्भ करेंगे तत्पश्चात् दोपहर 12.15 बजे सायला तहसील क्षेत्रा के ओटवाला ग्राम पंचायत मुख्यालय पर राजस्व लोक अदालत अभियान ‘न्याय आपके द्वार-2016’ कैम्प का शुभारम्भ करेंगे तथा दोपहर 3 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में प्रभारी सचिव व जिलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे तत्पश्चात् सायं 6 बजे जालोर से पाली के लिए प्रस्थान करेंगे।

---000---

दवे/070516

जैसलमेर ,बााल विवाह की रोकथाम बाबत जागरुकता का दिया संदेष



अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री शर्मा ने

अतिवृष्टि से प्रभावित परिवारोंको किए सहायता राषि के चैक वितरित

जैसलमेर ,07 मई। जिले में विगत जुलाई माह में सीमावर्ती क्षेत्र तनोट में हुई अतिवृष्टि से प्रभावित परिवारों को आपद प्रबंधन विभाग द्वारा जारी सहायता राषि के चैकों का वितरण संबंधित प्रभावित हुए लोगों को शनिवार को तनोट में अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा द्वारा किया गया। इस मौके पर तहसीलदार जैसलमेर कैलाषचन्द्र शर्मा , रामगढ़ के आर.आई और पटवारी के साथ ही तनोट के सरपंच डाॅ. अषोक कुमार मौजूद थे।

अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री शर्मा ने सहायता राषि चैक वितरण के दौरान उपस्थित प्रभावित ग्रामीणजन परिवारों से अपील की हैं कि वे इस सहायता राषि का सदुपयोग केवल अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त हुए आवासों के पुर्न निर्माण में ही करें।

बााल विवाह की रोकथाम बाबत जागरुकता का दिया संदेष
अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने अपने तनोट भ्रमण के दोैरान ग्राम रणाऊ ,तनोट और घंटियाली सीमावर्ती गांवों के ग्रामीणजनों को बाल विवाह नहीं करने के संबंध में अपील की। उन्होंने लोगों को इस दिषा में जागरुक रहने और बाल विवाह के दुष्परिणामों के बारे में अवगत कराया। इस अवसर पर उपस्थित ग्रामवासियों ने भी बाल विवाह नहीं करने की शपथ ली। तनोट के सरपंच डाॅ. अषोक कुमार ने अपनी ओर से पूर्ण सहयोग प्रदान किया।

--000--

मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की अंतिम तिथि 15 मई


जैसलमेर ,07 मई। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची में नए नाम जोड़ने ,स्थानांतरित/मृत/बोगस मतदाताओं के नाम हटाने और मतदाता सूची में किसी प्रकार की अषुद्धि को शुद्धिकरण करने का अभियान चलाया जा रहा है। जिसकी अंतिम तिथि 15 मई 2016 है।

जैसलमेर शहर पटवारी हरिराम विष्नोई ने नगरीय क्षेत्र के आम नागरिकों से अपील की गई हैं कि वे अपने-अपने बूथ के बी.एल.ओ से एक बार अवष्य ही यथा संपर्क कर मतदाता सूची को पूर्ण रुप से अपडेट ,प्रमाणिक तथा शुद्ध करवाने में अपना सहयोग प्रदान करें।

उल्लेखनीय है कि 01 जनवरी ,2016 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले नए अभ्यर्थियों ,नव विवाहिताओं और अन्यंत्र स्थानों से नाम हटवा कर आने वाले नागरिकों का नाम जुड़वाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस संबंध में मतदान केन्द्र मुख्यालय पर 11 मई 2016 को विषेष अभियान का आयोजन रखा गया है व जिसमें वार्ड सभाओं का आयोजन रखा गया है।

मुख्यमंत्री जलस्वावलंबन अभियान से विकसित हुए जल स्त्रोतों में हुआ पहली बरसात का पानी, पशुधन को मिली बहुत बड़ी पीने के पानी की सुविधा


जैसलमेर जिले में न्याय आपके द्वार अभियान का आगाज ग्राम पंचायत भू में सोमवार , 9 मई से
जैसलमेर, 07 मई । राज्य सरकार द्वारा आमजन की राजस्व समस्याओं का निदान ग्राम पंचायत स्तर पर करने के लिए न्याय आपके द्वार अभियान-राजस्व लोक अदालत षिविर का आयोजन 9 मई से प्रारम्भ किया जा रहा है। जिले में न्याय आपके द्वार अभियान का आगाज जैसलमेर तहसील के ग्राम पंचायत भू में 9 मई, सोमवार को प्रातः 10 बजे से किया जा रहा है। जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने बताया कि जिले में न्याय आपके द्वार अभियान के सुचारू रूप से संचालन के लिए सभी प्रषासनिक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। उन्होनें बताया की उपखण्डवार षिविरों का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि अक्षय तृतीया को स्थानीय अवकाष होने के बावजूद भी सरकार के निर्देषों की पालना में भू पंचायत से अभियान का आगाज किया जा रहा है।

जिला कलक्टर शर्मा ने उपखण्ड अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे न्याय आपके द्वार अभियान की पूरी तैयारी कर के अधिक से अधिक राजस्व प्रकरणों का निस्तारण इन षिविरों के दौरान कराने की कार्यवाही करावें।

.........................................................................................................................................................................

मतदाता सूचियों के शुद्धिकरण के लिये राष्ट्रीय अभियान - 2016 कार्यक्रम के दौरान मतदान केन्द्रो पर वार्ड सभा/ग्राम सभाओ का आयोजन 11 मई को


जैसलमेर, 7 मई । राज्य निर्वाचन आयोग राजस्थान जयपुर के निर्देषानुसार मतदाता सूचियों के शुद्धिकरण कार्यक्रम के दौरान समस्त मतदान केन्द्रो पर वार्डसभा/ग्रामसभाओं का आयोजन कर मतदाता सूचियों का पठन पाठन किया जाना है। निर्वाचक रजिस्ट्रकरण पदाधिकारी (एस.डी.एम.) जैसलमेर जयसिंह ने सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (तहसीलदार) जैसलमेर एवं फतेहगढ़ को निर्देष किया है कि वे संबंधित सुपरवाईजर के माध्यम से संबंधित भागो के बीएलओ को पाबन्द करे कि वे 11 मई को अपने संबंधित मतदान केन्द्र पर उपस्थित रहकर वार्डसभा/ग्रामसभाओं का आयोजन करावें एवं मतदाता सूचियों का पठन-पाठन करें एवं इसकी सूचना 15 मई तक प्रस्तुत करें।



...............................................................................................................................................................................







मुख्यमंत्री जलस्वावलंबन अभियान से विकसित हुए जल स्त्रोतों में हुआ पहली बरसात का पानी, पशुधन को मिली बहुत बड़ी पीने के पानी की सुविधा


जैसलमेर 7 मई। जिले में मुख्यमंत्री जलस्वावलंबन अभियान के अन्तर्गत विकसित हुए जल स्त्रोंत अब ग्रामीणों के लिए वरदान साबित हो रहे है। प्राचीन जल स्त्रोंत में की गई खुदाई के परिणाम स्वरूप इन्द्रदेव की मेहरबानी से जिले में मानसून की पूर्व हुई पहली बरसात से इन जल स्त्रोंतो में अच्छी मात्रा में बरसाती जल का संग्रहण हुआ है।

अधीक्षण अभियन्ता वाटर शेड भागीरथ विष्नोई ने बताया की मुख्यमंत्री जलस्वावलंबन अभियान के अन्तर्गत ग्राम पोहड़ा में तथा रूपसर तालाब में अच्छी मात्रा में बरसाती पानी का संग्रहण होने से ग्रामीणों के चेहरों पर खुषी झलक रही है। वही इस पानी के संग्रहण होने से पशु पालको को बहुत बड़ी राहत मिली है। अब इन जल स्त्रोंतो में संग्रहित हुए पानी से पशुधन को पीने का पानी आसानी से मिल रहा है। यहा तक की वन्य जीव जन्तुओं के लिये भी पीने का पानी उपलब्ध होने से उन्हेें राहत मिली है। इन जल स्त्रोंतो से मनुष्य एवं पशुधन को इस भीषण गर्मी में पीने के पानी से निजात मिली है।

..............................................................................................................................................................................

उपनिवेशन क्षेत्र के काष्तकारों को राज्य सरकार ने एकमुष्त बकाया किष्तें जमा कराने पर दी शतप्रतिष ब्याज की छूट


जैसलमेर, 7 मई । राज्य सरकार ने उपनिवेषन क्षेत्र की समस्त परियोंजनाओं के काष्तकारों (सभी श्रेणी के आवंटियों, विषेष आवंटन व मोहरबंद नीलामी द्वारा आवंटन आदि) को आवंटित भूमि की कीमत के पेटे बकाया समस्त किष्तों को 30 सितम्बर 2016 तक एकमुष्त जमा करवाने पर उस पर देय ब्याज में शतप्रतिषत छूट प्रदान की गई है।

अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेषन ने उपनिवेषन क्षेत्र के समस्त काष्तकारों से अपील है की वे अपनी समस्त देय बकाया किष्तों को 30 सितम्बर तक एकमुष्त जमा करवाकर ब्याज माफी की छूट का पूरा लाभ प्राप्त करें।

जोधपुर, बाल विवाह अपराध है, सोच समझ कर करें पहल-मीणा



जोधपुर, बाल विवाह अपराध है, सोच समझ कर करें पहल-मीणा

मोकलावास में बाल विवाह की रोकथाम पर संगोष्ठी का आयोजन


(जोधपुर, 7 मई, 2016) 18 वर्ष से कम उम्र की लड़की और 21 वर्ष से कम उम्र के लड़के का विवाह आपने तय किया है तो सावधान, यह विवाह आपकी नाक कटवा सकता है। बाल विवाह करने से एक ओर जहां समाज और गांव में बदनामी झेलनी पड़ेगी, बच्चों के सामने लज्जित होना पड़ेगा वहीं दूसरी और हवालात की हवा भी खानी पड़ सकती है। इसलिए बच्चों के सुखद भविष्य को ध्यान में रखते हुए बाल विवाह का ख्याल सपने में भी नहीं आना चाहिए। अक्षय तृतिया पर बाल विवाह की रोकथाम के लिए रोहिलाकलां ग्राम पंचायत के मोकलावास गांव में आयोजित संगोष्ठी में भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी राजेश कुमार मीणा ने यह जानकारी दी।

ग्रामीणजन को संबोधित करते हुए मीणा ने कहा कि सब लोग यही चाहते हैं कि बच्चों का विवाह समारोह धूम धड़ाके के साथ हंसी खुषी से सम्पन्न हो। यह चाहत पूरी करने के लिए जरूरी है कि आपके बच्चे विवाह के योग्य होने चाहिए अन्यथा आर्थिक और सामाजिक हानी के साथ ही साथ आपके सारे अरमानों पर पानी फिर सकता है। इसलिए बच्चों का बाल विवाह करना ही नहीं है साथ ही इस तरह के आयोजन का बहिष्कार करते हुए समय पर प्रषासन को सूचित कर जिम्मेदार नागरिक की भूमिका भी निभा सकते हैं।

इससे पहले सरपंच प्रतिनिधि सरवण चैधरी ने कहा कि बाल विवाह अपराध है और गांव में इस तरह के अपराध की भूमिका बनते ही ग्राम पंचायत, पुलिस अथावा प्रशासन को सूचना देना हमारी सामाजिक जिम्मेदारी है। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कक्षा 7वीं की बालिका नैना ने कहा कि बाल विवाह की भूमिका सबसे पहले हमारी मौजूदगी में घर पर ही बनती है और हम संकल्प करें तो इस अपराध को आसानी से रोका जा सकता है।

सनसिटी कल्चर दल के कलाकारों ने गायन वादन और नाटक के माध्यम से ग्रामीणजन को ज्ञानवर्द्धक मनोरंजन के साथ जल संरक्षण और स्वच्छता को बढावा देने के लिए प्रभावी संदेश दिया। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय की ओर से प्रचार सामग्री एवं प्रदर्शनी के माध्यम से ग्रामीण जन को कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर ईमित्र के माध्यम से लाभ लेने के लिए पे्ररित किया।

ÛÛÛÛÛÛÛÛÛ

अल्पसंख्यक समुदाय जन कल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाऐं



अल्पसंख्यक समुदाय जन कल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाऐं
झालावाड़ 7 मई। राजस्थान राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष श्री जसबीर सिंह आज जिला मुख्यालय पर सर्किट हाऊस में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों से मिले। उन्होंने अल्पसंख्यक समाज के लोगों से कहा कि सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं और योजनाओं की जानकारी अधिकतम लोगों तक पहुंचाऐं।

राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, स्वच्छ भारत जैसे अभियानों में समाज अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए सरकार का सहयोग करें। उन्होंने अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को विभाग द्वारा उपलब्ध कराये जाने वाले लोन एवं छात्रावृति के संबंध में कहा कि कई बार कागजो की पूर्ति नहीं होने व जानकारी के अभाव में लोगों को लाभ नहीं मिल पाता है। इस पर विभागीय अधिकारी को विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि उक्त योजनाओं को शीघ्र ही ऑन लाइन सिष्टम से जोड़ा जाएगा ताकि मध्यस्था की प्रक्रिया समाप्त हो जाए।

उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से अल्पसंख्यक समुदाय को अधिक से अधिक सुविधाऐं मुहैया कराये जाने के प्रयास किये जा रहे है। उन्होंने अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अब्दुल वाहब खान को निर्देशित किया कि छात्रावृति, ऋण इत्यादि योजनाओं की नियमित मॉनीटरिंग करें तथा 15 सूत्राीय बैठक पालना रिपोर्ट भिजवाऐ। इस दौरान अध्यक्ष के निजी सहायक शशिकांत शर्मा एवं स्थानीय अल्पसंख्यक समुदायों के गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

इतिहास महन्त श्री श्री 1008 श्री चंचलनाथ जी महाराज



इतिहास महन्त श्री श्री 1008 श्री चंचलनाथ जी महाराज
दलित समाज के लोकमान्य प्रसिद्ध सन्त श्री चंचलनाथ जी महाराज जिन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन दलित समाज क़ी सेवा में व्यर्थ किया ऎसे माह पुरुष को शत् शत् नमन्

आदेश{ महन्त श्री श्री 1008 श्री चंचलनाथ जी महाराज }जिनका जन्म विक्रम संवत् 1955 में जिला जिलोर तहसील भीनमाल के जसवंन्तपुरा गांव मे हुआ ।पिताश्री रतनाराम जी माता गुलाबी बाई ने जन्म दिया ।ओर मेघवाल जाति मे परिहार कूल से सम्बन्धित थे ।ओर बचपन का नाम अखाराम था ।घर का वातावरण पूर्णतया सात्विक ओर धार्मिक था ओर पूजा आरधना ,भक्ति ,चिंतनो ओर मनन तो आपके गुण थेघर के अन्दर बने माताजी का मन्दिर में आप हर रोज सध्या के समय माला फेरना ओर घन्टो तक चिन्तन करते रहते थे ।बचपन मे ऐसी अच्छाईयो को देखकर घर के सदस्य आश्चर्य में पड़ जाते थे ।( घर मे एक कयास लगा रखी यह बालक एक दिन बड़ा योगी बनेगा)घरेलू कार्य ही विमुख होकर युवावस्था मे गृह त्याग कर आबू पर्वत मे चले गये थे ।वहा पर श्री पिथाराम मेघवाल के सान्निध्य मे ज्ञान व सिद्धियो कि प्राप्त किये ओर आबू पर्वत मे 12 वर्ष तकसाधना ओर कठोर तपस्या के बाद सिन्ध [ पाकिस्तान ] क्षेत्र मे फकड़ बाबा के नाम जाने जाते थेवही से मालाणी ( वर्तमान बाडमेर ) में स्थित प्राग मठ मे मठाधीश श्री उत्तमनाथ जी के शिष्य बने ।ओर हरिद्वार जाकर उत्तम नाथ जी निर्देश से नाथ सम्र्दाय के बारह पंथ में से "आई पंथ " मे दीक्षित होकर दीक्षा ग्रहण कि वंहा से लोटकर प्रागमठ बाडमेर मे आकर एक योगी के रूप मे शिव साधना मे लीन हो गये ।सिद्ध पूर्ण चमत्कार कई दीन दूखियो का कल्याण किया ओर हठ योग साधना मेह बरसाया था ओर चमत्कार का उल्लेख करना तो असंभव है ओर सफल कमाई करके 9 मई 1983 को परम धाम प्राप्त किया ।उनकी समाधि बाडमेर मे स्थित है यहा पर वर्तमान मठाधीश महन्त श्री श्री 1008 श्री शम्भूनाथ जी महाराज विराजमान हैपेलो परसो प्राग रो ,पिछे प्रेमानाथ जी ।मेंह बरसायो मोकळो ,चावा चंचल नाथ जी ।।बाडमेर शूभ शहर में,करी तपस्या जोर ।इन्द्र बहुत उल्टीयो ,जग मे मच गई घोर ।।चंचल चावो जगत मे, प्राग तणो प्रताप ।अलख लखायो आपने ,लगी उत्तम की छाप ।।उत्तम गुरू उत्तमनाथ जी ,नोसर मठ नरेश ।चावो चंचल नाथ जी ,नमो नाथ आदेश ।।उत्तम नाथ आधार से ,चंचल भयो चतुर ।ब्रह्म ज्योति प्रगट भई ,दुर्मति नासी दूर ।।

बाड़मेर.बोर्डर पर लगेगी एलईडी, बदलेगी पुरानी तारबंदी



बाड़मेर.बोर्डर पर लगेगी एलईडी, बदलेगी पुरानी तारबंदी


राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय (एनएससीएस) के प्रतिनिधिमंडल ने बाड़मेर-जैसलमेर से सटी भारत पाक बोर्डर पर पुरानी फेंसिंग बदलने और सरहद पर एलईडी लाइट लगाने की बात कही है। उन्होंने सरहद का जायजा लेने के दौरान नफरी बढ़ाने के साथ थार एक्सप्रेस की सुरक्षा के इंतजाम और कड़े करने की बात भी कही।

राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय (एनएससीएस) की टीम पूर्व गृह सचिव मधुकर गुप्ता के नेतृत्व में गुरुवार को मुनाबाव बोर्डर पर पहुंची। टीम ने गुजरात-राजस्थान फं्रटियर के इस इलाके में सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर बीएसएफ व अन्य सुरक्षा एजेंसियों से चर्चा की और व्यवस्थाओं को देखा। छह सदस्यीय प्रतिनिधिमण्डल ने मुनाबाव व बाड़मेर वाला सीमांत चौकियों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था को देख विभिन्न सुरक्षा एजेङ्क्षसयों व बीएसएफ अधिकारियों से बात की।

सीमा की सुरक्षा को बढ़ाने को लेकर चर्चा की। टीम ने मुनाबाव अन्तरराष्ट्रीय रेलवे स्टेशन का भी निरीक्षण किया। इसके बाद टीम मुनाबाव सीमा चौकी पहुंची। यहां कॉन्फे्रंस हॉल में चर्चा के दौरान उन्होंने पुरानी फेंसिंग के क्षतिग्रस्त होने की आशंका, फ्लड लाइट की जगह अत्याधुनिक एलईडी लाइट व्यवस्था, अग्रिम चौकियों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने, बंकरों में व्यवस्था को बेहतर करने, ओ पी टॉवर पर अत्याधुनिक सुविधाएं प्रदान करने सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा की।

जानी शिफ्टिंग सैंड ड्यून्स की समस्या

उन्होंने जैसलमेर के विशाल थार रेगिस्तान में चलायमान रेतीले टिब्बों (शिफ्टिंग सैंडड्यून्स) में स्थित सीमा चौकी मुरार सोमा गैप, नलका का भी दौरा किया। इस क्षेत्र की विषमताओं को गहराई से जाना व शिफ्टिंग सैंड ड्यून्स के कारण आ रही परेशानियों का जायजा लिया।

धोरीमन्ना.'साथ निभाना साथिया' देख की सौतन की हत्या



धोरीमन्ना.'साथ निभाना साथिया' देख की सौतन की हत्या
'साथ निभाना साथिया' देख की सौतन की हत्या

जिले के बामणोर गांव में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। मंगलवार रात संदिग्ध अवस्था में हुई विवाहिता की मौत का पुलिस ने गुरुवार को खुलासा कर दिया।

आरोपित महिला ने टीवी सीरियल 'साथ निभाना साथिया' देखकर हत्या की साजिश रची और अपनी बेटी के साथ मिलकर पहले सौतन को नींद की गोलियां दी। फिर उसे नशे का इंजेक्शन लगाकर मुंह और नाक तोलिए से बांध दिए। इससे महिला की दम घुटने से मौत हो गई।

नसीर खां पुत्र दीनू खां मुसलमान निवासी बामणोर की पत्नी की मंगलवार रात्रि संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई थी। मृतका के मामा गुला खां पुत्र दादू खां ने एक लिखित रिपोर्ट पेश कर उसकी भाणजी की हत्या की आशंका जताई थी।

दूसरी शादी से पहली पत्नी थी नाराज

नसीर खां से रुकायत की शादी 8 माह पूर्व हुई थी। नसीर खां के पहली शादी हसनत पुत्री मिदाद खां के साथ की थी, जिससे उसे तीन लड़कियां व एक लड़का है। नसीर खां की दूसरी शादी से पहली पत्नी व ससुर नाराज थे। मृतका के मामा ने इसी आशंका के चलते हसनत के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया था।

टीवी सीरियल देख रची साजिश

पूछताछ के दौरान हसनत ने बताया कि करीब तीन माह पहले टीवी सीरियल 'साथ निभाना साथिया' देखकर उसकी सौतन रुकायत को ठिकाने लगाने की योजना बनाई। वह पालनपुर से नींद की गोलियां व बेहोशी का इंजेक्शन खरीद कर लाई। मंगलवार रात खाना बनाने के बाद उसने बेटी के साथ मिलकर रुकायत को दूध की कटौरी में नींद की गोलियां घोल दी थी।




रुकायत नींद की गोलियों की वजह से गहरी नींद में सो गई, तब उसने रात 11 बजे उठकर रुकायत को बेहोशी का इंजेक्शन लगा दिया। फिर उसने व उसकी बेटी ने मिलकर कपड़े तोलिये से रुकायत का मुंह व नाक दबा दिया। इससे उसकी मौत हो गई।

जयपुर।जयपुर में दूषित पानी पीने से बच्ची की मौत, 150 बीमार



जयपुर।जयपुर में दूषित पानी पीने से बच्ची की मौत, 150 बीमार

VIDEO: जयपुर में दूषित पानी पीने से बच्ची की मौत, 150 बीमारमहेश नगर में दूषित पानी पीने से छह साल की एक बच्ची की मौत हो गई। बच्ची की मौत के बाद बवाल हो गया। बस्ती के लोगों ने बच्ची के शव को सड़क पर रखा और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरु कर दी। देखते ही देखते आसपास की कॉलोनियों के लोग भी प्रदर्शन में शामिल हो गए। मामला बढ़ता देख पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास किया। प्रदर्शन गणेश नगर कॉलोनी में हुआ। महेश नगर की एक दर्जन कालोनियों में दूषित पानी पहुंचा। इससे करीब 150 लोग बीमार हो गए हैं। बीमार लोगों का हाल जानने के लिए जलदाय मंत्री किरण माहेश्वरी जयपुरिया अस्पताल पहुंची। अस्पताल पहुंची किरण माहेश्वरी ने हालात के लिए जेडीए को दोषी ठहराया। उन्होंने कहा कि हाल में जेडीए ने वहां खुदाई की थी, जिस कारण से पानी की सप्लाई में गंदगी जाने लगी। इस कारण से बिगड़ गया पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार महेश नगर और त्रिवेणी नगर के बीच बसी कच्ची बस्ती में पानी को लेकर पिछले कई दिनों से समस्या चल रही थी। दूषित पानी पीने के कारण लोग बीमार हो रहे थे। बीती शाम यह समस्या और भी ज्यादा बढ़ गई। कॉलोनी में रहने वाले लोगों की हालत बीती शाम से ज्यादा खराब होने लगी। एक-एक कर दस बच्चे कॉलोनी के पास ही निजी अस्पताल में पहुंचने लगे। पैतीस वर्षीय एक महिला को भी देर रात पल्स रेट कम होने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया। भर्ती मरीजों में से छह बच्चों को आज सवेरे तक जेके लोन अस्पताल रेफर कर दिया गया।

अस्पताल पहुंचने से पहले बच्ची ने तोड़ा दम

वहीं महिला को भी एसएमएस अस्पताल रेफर कर दिया गया। चार अन्य बच्चों को देर रात छुट्टी दे दी गई। आज सवेरे एक छह साल की बच्ची की भी हालत पानी पीने से खराब हो गई। परिजन उसे लेकर पास के ही अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टरा ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ चुकी थी। उसके बाद बवाल शुरु हो गया।





उल्टी-दस्त के शिकार, डिहाईड्रेशन भी मिला

स्थानीय अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि कल से अब तक अस्पताल में सिवियर डिहाइड्रेशन के 10 बच्चे और एक 35 साल की महिला आ चुकी है। इनमें से कुछ बच्चों को कल जेके लोन व एसएमएस अस्पताल रैफर किया गया है बाकी बच्चों को इमरजेंसी जांच के बाद दवाई दी गई है। महिला की पल्स रेट कम आ रही थी इसलिए उसे भी रैफर कर दिया है। अस्पताल पहुंचे सभी बच्चे एक ही इलाके से आए है सभी को उल्टी व दस्त की शिकायत हैं।

नई दिल्ली।अगस्ता स्कैम पर भड़के केजरी, बोले- PM क्यों नहीं करते सोनिया को अरेस्ट



नई दिल्ली।अगस्ता स्कैम पर भड़के केजरी, बोले- PM क्यों नहीं करते सोनिया को अरेस्ट

अगस्ता स्कैम पर भड़के केजरी, बोले- PM क्यों नहीं करते सोनिया को अरेस्ट
अगस्ता वेस्टलैंड डील को लेकर जारी सियासी घमासान में शनिवार को आम आदमी पार्टी भी उतर आई है। आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस और भाजपा दोनों को निशाने पर लिया है। जंतर-मंतर पर आप की ओर से कांग्रेस और भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। इसी दौरान माइक्रो ब्लॉगिंग साइड ट्विटर पर SoniaKeMaunModi ट्रेंडिंग में है। सोशल मीडिया यूजर्स लगातार ट्वीट कर रहे हैं।

क्या बोले अरविंद केजरीवाल?

प्रदर्शन में हिस्सा लेने पहुंचे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोनिया गांधी और पीएम नरेंद्र मोदी ने जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार अगस्ता डील में सोनिया गांधी के खिलाफ कार्रवाई नहीं करेगी और राहुल गांधी मोदी के डिग्री का मुद्दा नहीं उठाएंगे। दोनों के बीच सेटिंग है। 12th पास मोदी सोनिया को अरेस्ट क्यों नहीं करते?




ट्विटर पर ट्रेंडिंग SoniaKeMaunModi

- Aarti ‏@aartic02: नरेंद्र मोदी जी की हिम्मत नहीं हो रही की सोनिया मोदी को गिरफ्तार कर ले #SoniaKeMaunModi.@ArvindKejriwal

- Kapil Mishra ‏@KapilMishraAAP: सोनिया जिसकी मम्मी है, वो मोदी सरकार निक्कमी है #SoniaKeMaunModi

- JASTEJ ARORA @jastej: Modiji you can't fool people anymore. People looking upto you for answers on Augusta Westland scam. You can't remain quiet. #SoniaKeMaunModi

प्रदर्शन में पहुंचे केजरीवाल और सिसोदिया

आप नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी से सोनिया गांधी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शन में सीएम अरविंद केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, कुमार विश्वास सहित आम आदमी पार्टी के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।

आप कार्यकर्ताओं और पुलिस में झड़प

आप की ओर से पीएम और सोनिया के आवास का घेराव करने का प्रयास किया गया। इस दौरान पुलिस और आप के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गर्ई।

बहरोड़. अलवर.शहीद रमेश : गमगीन हुआ कालूका गांव, पहले अलवर आएगा शव



बहरोड़. अलवर.शहीद रमेश : गमगीन हुआ कालूका गांव, पहले अलवर आएगा शव
मुण्डावर क्षेत्र के कालूका गांव का बेटा रमेश चंद यादव देश की रक्षा करते हुए जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए सेना की 21 कुमाऊं रेजीमेंट के जवान रमेश का शव आज सायं 6 बजे तक उनके पैतृक गांव पहुंचने का समाचार है। गांव में शहीद का राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार होगा। गांव में रमेश के शहीद होने की खबर से माहौल गमगीन है। वहीं ग्रामीण और परिजन रमेश के शव आने का इंतजार कर रहे हैं।

बहरोड़ क्षेत्र के जिला सैनिक अधिकारी आरपी यादव ने बताया कि कालूका गांव निवासी रमेश चंद यादव जम्मू और कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा पर तैनात था। शुक्रवार को केरन सेक्टर के गुजरहेड़ा इलाके में घात लगाकर बैठे आतंककारियों ने गश्त के दौरान रमेश पर गोलियां बरसा दी।

गोलियां रमेश के दोनों पैरों में लगी। रमेश ने भी जवाबी फायरिंग की। लेकिन गम्भीर घायल होने पर रमेश को तत्काल हेलिकॉप्टर से सेना के 92-बेस कैम्प लाया गया। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद रमेश को मृत घोषित कर दिया।

20 दिन पहले ही लौटे थे

कालूका गांव निवासी पंचायत समिति सदस्य महेश कुमार ने बताया कि रमेश हाल ही तीन महीने की छुट्टी पर गांव आया था। करीब 20 दिन पहले छुट्टी खत्म होने पर वह ड्यूटी पर लौट गया था। गांव के सामान्य कृषक परिवार के बेटे रमेश की तीन-चार साल पहले ही शादी हुई थी। दो भाई और बुजुर्ग पिता खेती-बाड़ी करते हैं। रमेश तीन भाइयों में मझले था।

हेलिकॉप्टर से आएगा शव

शहीद के परिजनों ने बताया कि शहीद रमेश का शव डेढ़ बजे जम्मू से हेलीकॉप्टर से रवाना होकर 5 बजे तक अलवर आएगा। इसके बाद वहां से पैतृक गांव कालूका लाया जाएगा।

बाड़मेर, जल सेवा सर्वश्रेष्ठ सेवाः जीनगर हाली अमावस्या को प्याउ स्थापित की गु्रप फोर पीपुल्स ने



बाड़मेर, जल सेवा सर्वश्रेष्ठ सेवाः जीनगर

हाली अमावस्या को प्याउ स्थापित की गु्रप फोर पीपुल्स ने


बाड़मेर, 06 मई। सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतीक बने गु्रप फोर पीपुल्स बाड़मेर ने आज हाली अमावस्या के पावन पर्व पर सार्वजनिक निर्माण विभाग कार्यालय के बाहर चैथी प्याउ का उदघाटन अधीक्षण अभियंता जे.आर.जीनगर, समाजसेवी जोगेन्द्रसिंह चौहान एवं जिला परिषद के लेखाधिकारी ताराचंद चौहान ने राहगीरांे को पानी पिलाकर उदघाटन किया।

इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता जी.आर.जीनगर ने कहा कि आज धार्मिक पर्व है। मान्यता के अनुसार आज के दिन प्याउ की स्थापना कर राहगीरांे को पानी पिलाना सबसे बड़ा धर्म है। उन्हांेने कहा कि गु्रप फोर पीपुल्स काफी समय से जनहित के कार्य कर रहा है। जन सेवा निःस्वार्थ भाव से की गई है उसकी हौड़ नहीं। उन्हांेने कहा कि गु्रप ने शहर मंे प्याउ लगाने की हमारी प्राचीन परंपरा को पुनः जीवित किया है। उन्हांेने गु्रप को हर संभव सहयोग का विश्वास दिलाया। समाजसेवी युवा उद्यमी जोगेन्द्रसिंह चौहान ने कहा कि मुझे खुशी है कि मैं इस गु्रप से लंबे समय से जुड़ा हूं। गु्रप समाज और जन हित मंे अनुकरणीय कार्य कर रहा है। शहर मंे प्याउ स्थापित कर आमजन को गर्मी मंे पेयजल सेवा उपलब्ध कराने का पुनीत कार्य करने के साथ मूक पक्षियांे के लिए परिंडा अभियान भी चलाकर मूक पक्षियांे की सेवा का कार्य कर लोगांे को प्रेरित कर रहे है। लेखाधिकारी ताराचंद चौहान ने कहा कि भागदौड़ की जिन्दगी मंे जनहित की सेवा के पल दिल को सुकुन देते है। गु्रप के प्रयास अच्छे है और अच्छा कार्य करने का प्रयास करना चाहिए। इस अवसर गु्रप संयोजक चंदनसिंह भाटी, अनिल सुखानी, इन्द्रप्रकाश पुरोहित, ललित छाजेड़, स्वरूपसिंह भाटी, हितेश मूंदड़ा, देरावरसिंह भाटी, हिन्दूसिंह तामलोर, दिलीपसिंह कपूरड़ी, प्रकाशचन्द्र विश्नोई, श्रीराम ढाका सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

बुधवार, 4 मई 2016

बीकानेर भाई ने भाई की हत्या



बीकानेर भाई ने भाई की हत्या
 भाई ने भाई की हत्या

पूगल उपखण्ड क्षैत्र के गांव फलावाली के पास चक 10 डीडी मे काफी वर्षो से से चले आ रहे खेत ढाणी रास्ते के विवाद को लेकर भाई ने अपने सगे भाई की लाठीयो व जइयो से पीटकर हत्या कर दी पूगल पुलिस थाना अनुसार बताया गया की दोनो भाईयो की आमने सामने भूमि है वहां पर ढाणी बनाकर निवास करते है काफी वर्षो से ढाणी मे आने जाने के रास्ते का विवाद चला आ रहा था!

3 मई को राञी साढे बारह बजे केसुराम पुत्र हरिराम व इसके लडके रामस्वरूप , रामपाल , मदनलाल पुत्र केसुराम जाट निवासी 10 डीडी खेत ढाणी के रास्ते को रोकने का प्रयास कर रहे थे तब पतराम , लालचन्द पुत्र हरिराम जाट व सोहनराम मौके पर गये तब उन्होने लाठियो व जईयो से पीटना शुरू कर दिया!




इन्होने हल्ला मचाया तब आस पडोस ढाणी के लोग दौड कर आये ओर इन्हे छुडाकर पुलिस थाना पूगल को सुचना की पुलिस मौके पर पहूंची काफी ज्यादा चौटे होने से बीकानेर ईलाज कै लिए भेजा गया रास्ते मे पतराम पुत्र हरिराम 46 वर्ष निवासी 10 डीडी ने दम तोड दिया तथा लालचन्द पुत्र हरिराम जाट व मरतक का साला सोहनराम का बीकानेर पीबीएम मे ईलाज करवाया गया शव को बीकानेर पीबीएम मोर्चरी मे रखवाया गया लालचन्द ने पूगल पुलिस थाना मे मामला दर्ज करवाया गया