शनिवार, 7 मई 2016

मुख्यमंत्री जलस्वावलंबन अभियान से विकसित हुए जल स्त्रोतों में हुआ पहली बरसात का पानी, पशुधन को मिली बहुत बड़ी पीने के पानी की सुविधा


जैसलमेर जिले में न्याय आपके द्वार अभियान का आगाज ग्राम पंचायत भू में सोमवार , 9 मई से
जैसलमेर, 07 मई । राज्य सरकार द्वारा आमजन की राजस्व समस्याओं का निदान ग्राम पंचायत स्तर पर करने के लिए न्याय आपके द्वार अभियान-राजस्व लोक अदालत षिविर का आयोजन 9 मई से प्रारम्भ किया जा रहा है। जिले में न्याय आपके द्वार अभियान का आगाज जैसलमेर तहसील के ग्राम पंचायत भू में 9 मई, सोमवार को प्रातः 10 बजे से किया जा रहा है। जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने बताया कि जिले में न्याय आपके द्वार अभियान के सुचारू रूप से संचालन के लिए सभी प्रषासनिक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। उन्होनें बताया की उपखण्डवार षिविरों का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि अक्षय तृतीया को स्थानीय अवकाष होने के बावजूद भी सरकार के निर्देषों की पालना में भू पंचायत से अभियान का आगाज किया जा रहा है।

जिला कलक्टर शर्मा ने उपखण्ड अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे न्याय आपके द्वार अभियान की पूरी तैयारी कर के अधिक से अधिक राजस्व प्रकरणों का निस्तारण इन षिविरों के दौरान कराने की कार्यवाही करावें।

.........................................................................................................................................................................

मतदाता सूचियों के शुद्धिकरण के लिये राष्ट्रीय अभियान - 2016 कार्यक्रम के दौरान मतदान केन्द्रो पर वार्ड सभा/ग्राम सभाओ का आयोजन 11 मई को


जैसलमेर, 7 मई । राज्य निर्वाचन आयोग राजस्थान जयपुर के निर्देषानुसार मतदाता सूचियों के शुद्धिकरण कार्यक्रम के दौरान समस्त मतदान केन्द्रो पर वार्डसभा/ग्रामसभाओं का आयोजन कर मतदाता सूचियों का पठन पाठन किया जाना है। निर्वाचक रजिस्ट्रकरण पदाधिकारी (एस.डी.एम.) जैसलमेर जयसिंह ने सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (तहसीलदार) जैसलमेर एवं फतेहगढ़ को निर्देष किया है कि वे संबंधित सुपरवाईजर के माध्यम से संबंधित भागो के बीएलओ को पाबन्द करे कि वे 11 मई को अपने संबंधित मतदान केन्द्र पर उपस्थित रहकर वार्डसभा/ग्रामसभाओं का आयोजन करावें एवं मतदाता सूचियों का पठन-पाठन करें एवं इसकी सूचना 15 मई तक प्रस्तुत करें।



...............................................................................................................................................................................







मुख्यमंत्री जलस्वावलंबन अभियान से विकसित हुए जल स्त्रोतों में हुआ पहली बरसात का पानी, पशुधन को मिली बहुत बड़ी पीने के पानी की सुविधा


जैसलमेर 7 मई। जिले में मुख्यमंत्री जलस्वावलंबन अभियान के अन्तर्गत विकसित हुए जल स्त्रोंत अब ग्रामीणों के लिए वरदान साबित हो रहे है। प्राचीन जल स्त्रोंत में की गई खुदाई के परिणाम स्वरूप इन्द्रदेव की मेहरबानी से जिले में मानसून की पूर्व हुई पहली बरसात से इन जल स्त्रोंतो में अच्छी मात्रा में बरसाती जल का संग्रहण हुआ है।

अधीक्षण अभियन्ता वाटर शेड भागीरथ विष्नोई ने बताया की मुख्यमंत्री जलस्वावलंबन अभियान के अन्तर्गत ग्राम पोहड़ा में तथा रूपसर तालाब में अच्छी मात्रा में बरसाती पानी का संग्रहण होने से ग्रामीणों के चेहरों पर खुषी झलक रही है। वही इस पानी के संग्रहण होने से पशु पालको को बहुत बड़ी राहत मिली है। अब इन जल स्त्रोंतो में संग्रहित हुए पानी से पशुधन को पीने का पानी आसानी से मिल रहा है। यहा तक की वन्य जीव जन्तुओं के लिये भी पीने का पानी उपलब्ध होने से उन्हेें राहत मिली है। इन जल स्त्रोंतो से मनुष्य एवं पशुधन को इस भीषण गर्मी में पीने के पानी से निजात मिली है।

..............................................................................................................................................................................

उपनिवेशन क्षेत्र के काष्तकारों को राज्य सरकार ने एकमुष्त बकाया किष्तें जमा कराने पर दी शतप्रतिष ब्याज की छूट


जैसलमेर, 7 मई । राज्य सरकार ने उपनिवेषन क्षेत्र की समस्त परियोंजनाओं के काष्तकारों (सभी श्रेणी के आवंटियों, विषेष आवंटन व मोहरबंद नीलामी द्वारा आवंटन आदि) को आवंटित भूमि की कीमत के पेटे बकाया समस्त किष्तों को 30 सितम्बर 2016 तक एकमुष्त जमा करवाने पर उस पर देय ब्याज में शतप्रतिषत छूट प्रदान की गई है।

अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेषन ने उपनिवेषन क्षेत्र के समस्त काष्तकारों से अपील है की वे अपनी समस्त देय बकाया किष्तों को 30 सितम्बर तक एकमुष्त जमा करवाकर ब्याज माफी की छूट का पूरा लाभ प्राप्त करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें