शनिवार, 7 मई 2016

बाड़मेर भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना स्काउट व गाइड भी देंगेे सेवा षिविरों में भामाषाह योजना की जानकारी



बाड़मेर भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना

स्काउट व गाइड भी देंगेे सेवा षिविरों में भामाषाह योजना की जानकारी


बाड़मेर, 7 मई। भारत स्काउट व गाइड जिले में अपने सेवा षिविरों में आने

वाले लोगों को भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना के निषुल्क उपचार की जानकारी

देंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सुनील कुमारसिंह बिष्ट

ने बताया कि भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना में पात्र राष्ट्रीय खाद्य

सुरक्षा अधिनियम व राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना से जुड़े परिवारों का

योजना से संबद्व निजी व सरकारी चिकित्सालयों में निषुल्क उपचार किया जाता

है।

सीएमएचओ ने बताया कि स्काउट व गाइड हर वर्ष स्कूलों की ग्रीष्मकालीन

छुट्टियों में विभिन्न स्थानों पर सेवा षिविर आयोजित किये जाते है। सेवा

षिविरों में आने वाले लोगों को योजना की जानकारी देने के लिये जिले के

स्काउट व गाइड के सीओ को पत्र लिखा गया हैं। स्काउट व गाइड को पम्पलेट

दिये जायेंगे वे विभिन्न स्थानों पर वितरित करेंगे।

सीएचसी व पीएचसी पर चिकित्सा अधिकारी व नर्सिंगकर्मी मिलें अनुपस्थित

बाड़मेर, 7 मई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने शनिवार को

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण

किया। निरीक्षण में एक चिकित्सा अधिकारी व नर्सिंगकर्मी अनुपस्थित मिलें

है। अनुपस्थित कार्मिकों को कारण बताओं नोटिस जारी किया जायेगा।

सीएमएचओ डाॅ. एसकेसिंह बिष्ट ने बताया कि सरवड़ी के प्राथमिक स्वास्थ्य

केन्द्र के निरीक्षण के दौरान चिकित्सा अधिकारी व नर्सिंगकर्मी

अनुपस्थ्ति मिलें। कल्याणपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के निरीक्षण के

दौरान सभी कार्मिकों को ड्रेस में आने तथा स्वच्छता के बारे में निर्देष

दिये। सीएचसी पर भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत आने वाले मरीजों की

जानकारी कर उन्हें निषुल्क उपचार देने के निर्देष दिये। योजना के

लाभर्थियों को जरूरत होने पर उच्च चिकित्सा संस्थान में रैफर करने के भी

निर्देष दिये। पीएचसी दूधवा तथा मधसर के उप स्वास्थ्य केन्द्र तथा

आंगनबाड़ी सेंटर पर मिषन इन्द्रधनुष के तहत टीकाकरण अभियान की समीक्षा की

गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें