बाड़मेर, जल सेवा सर्वश्रेष्ठ सेवाः जीनगर
हाली अमावस्या को प्याउ स्थापित की गु्रप फोर पीपुल्स ने
बाड़मेर, 06 मई। सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतीक बने गु्रप फोर पीपुल्स बाड़मेर ने आज हाली अमावस्या के पावन पर्व पर सार्वजनिक निर्माण विभाग कार्यालय के बाहर चैथी प्याउ का उदघाटन अधीक्षण अभियंता जे.आर.जीनगर, समाजसेवी जोगेन्द्रसिंह चौहान एवं जिला परिषद के लेखाधिकारी ताराचंद चौहान ने राहगीरांे को पानी पिलाकर उदघाटन किया।
इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता जी.आर.जीनगर ने कहा कि आज धार्मिक पर्व है। मान्यता के अनुसार आज के दिन प्याउ की स्थापना कर राहगीरांे को पानी पिलाना सबसे बड़ा धर्म है। उन्हांेने कहा कि गु्रप फोर पीपुल्स काफी समय से जनहित के कार्य कर रहा है। जन सेवा निःस्वार्थ भाव से की गई है उसकी हौड़ नहीं। उन्हांेने कहा कि गु्रप ने शहर मंे प्याउ लगाने की हमारी प्राचीन परंपरा को पुनः जीवित किया है। उन्हांेने गु्रप को हर संभव सहयोग का विश्वास दिलाया। समाजसेवी युवा उद्यमी जोगेन्द्रसिंह चौहान ने कहा कि मुझे खुशी है कि मैं इस गु्रप से लंबे समय से जुड़ा हूं। गु्रप समाज और जन हित मंे अनुकरणीय कार्य कर रहा है। शहर मंे प्याउ स्थापित कर आमजन को गर्मी मंे पेयजल सेवा उपलब्ध कराने का पुनीत कार्य करने के साथ मूक पक्षियांे के लिए परिंडा अभियान भी चलाकर मूक पक्षियांे की सेवा का कार्य कर लोगांे को प्रेरित कर रहे है। लेखाधिकारी ताराचंद चौहान ने कहा कि भागदौड़ की जिन्दगी मंे जनहित की सेवा के पल दिल को सुकुन देते है। गु्रप के प्रयास अच्छे है और अच्छा कार्य करने का प्रयास करना चाहिए। इस अवसर गु्रप संयोजक चंदनसिंह भाटी, अनिल सुखानी, इन्द्रप्रकाश पुरोहित, ललित छाजेड़, स्वरूपसिंह भाटी, हितेश मूंदड़ा, देरावरसिंह भाटी, हिन्दूसिंह तामलोर, दिलीपसिंह कपूरड़ी, प्रकाशचन्द्र विश्नोई, श्रीराम ढाका सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें