नागौर नागौर रोडवेज बस स्टैण्ड पर लगी आग
गनीमत रही कि दुकान में रखे दो गैस सिलेण्डर फटने के बावजूद ५० मीटर दूर स्थित डिपो का पेट्रोल पम्प तक आग नहीं पहुंची अन्यथा बड़ा हादसा हो जाता, जिसकी कल्पना करना भी भयावह है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शनिवार सुबह करीब ११ बजे रोडवेज बस स्टैण्ड स्थित एक नमकीन की दुकान में मिर्चीबड़े व कचौरी निकालते समय पाइप से गैस लीक होने से आग लग गई। दुकान में आगे लगते ही दुकानदार सिलेण्डर हटाने की बजाए हड़बड़ा कर बाहर निकल गया। आग लगने पर निगम के कर्मचारी, दुकानदार व यात्रियों की मौके पर भीड़ लग गई। कुछ लोगों ने आग बुझाने के लिए बाल्टियों से पानी डालना शुरू किया तो किसी ने दमकल को सूचना दी। यात्री एवं निगमकर्मी आग बुझाने का प्रयास कर रहे थे, इतने में नगर परिषद की दमकल मौके पर पहुंच गई। दमकल कर्मियों ने बिना कोई समय गंवाए आग पर पानी की बौछारें की, जिससे करीब आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया।
पंकज ने दिखाई हिम्मत
यूं तो आग को बुझाने में निगम कर्मचारियों के साथ दमकलकर्मियों एवं मौके पर उपस्थित यात्रियों का सहयोग रहा, लेकिन निगम के परिचालक पंकज कुमार ने जो भूमिका निभाई, वह काबिले तारीफ है। पंकज ने बताया कि जिस दुकान में आग लगी, वह उसके पास वाले कमरे में काम कर रहा था। आग लगते ही वह बाहर आया तथा मैकेनिक रामचंद्र रोज, स्वीपर प्रभुराम, चालक जगदीश डिडेल, परिचालक हरिराम जाजड़ा, नेमीचंद भाटी सहित लोगों के साथ आग बुझाने के लिए पास की दुकान में रखी पानी की टंकी से बाल्टियां भरकर डालने लगे। इसी दौरान दुकान के अंदर रखे घरेलू गैस के दो सिलेण्डर एक के बाद एक करके तेज आवाज के साथ ब्लास्ट हो गए। जिससे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। पंकज ने बताया कि एक सिलेण्डर दुकान के बाहर पड़ा था, जिसे उन्होंने वाइपर से खींचकर दूर रखा।
जल गए कम्प्यूटर-प्रिंटर
सिलेण्डर फटने से आग की चिंगारी दुकान में आगे बने केबिन पर गिरी। केबिन के ऊपर फाइबर की शीट लगी हुई थी, जिसने आग पकड़ ली। इसको देखते हुए निगम कर्मचारियों ने रुपए, टिकट एवं सीपीयू तो बचा लिए, लेकिन केबिन में रखा प्रिंटर, एलईडी, माउस, की-बोर्ड एवं कुर्सी आदि सामान जल गया।