उदयपुर. 11 हजार की रिश्वत लेते एसीबी ने धरा कनिष्ठ लिपिक कोएसीबी की टीम ने बड़ीसादड़ी की कृषि उपज मंडी के कनिष्ठ लिपिक कृष्णचन्द्र राव और उसके साथ काम कर रहे एक दलाल को 11 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
परवेज नाम के फरियादी के पिता कृषक थे और खेत पर काम करते समय सांप के काटने से उसकी मौत हो गईं। खेती करते समय किसान की मौत होने पर सरकार की ओर से दो लाख मुआवजा मिलता है। ऐसे में परवेज ने भी अपने पिता की मौत होने पर मुआवजे की मांग की। मुआवजे की फाइल को आगे बढ़ाने के लिए लिपिक कृष्णचन्द्र राव ने अपने दलाल सद्दाम के मार्फत पचास हजार रुपए की रिश्वत की मांग की। रिश्वत की राशि 25 हजार रुपए में तय की गई। वहीं 4 मई को 5 हजार रुपए पहले दे दिए गए। इस मामले में 11 हजार रुपए और मांग की गई। फरियादी ने इस मामले की शिकायत एसीबी की टीम को की। एसीबी ने पहले तो मामले का सत्यापन किया और सही पाए जाने पर शुक्रवार को देर रात कार्रवाई को अंजाम दिया गया।एएसपी बृजेश सोनी के नेतृत्व में एसीबी की टीम मौके पर डटी रही वहीं फरियादी परवेज द्वारा जैसे ही दलाल सद्दाम के हाथों रिश्वत लिपिक को दी गई तो एसीबी ने दोनों आरोपियों को रंगे हाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। एसीबी अब आगामी अनुसंधान में जुट गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें