सोमवार, 29 फ़रवरी 2016

बाड़मेर। राजपूत समाज में रोष, आरक्षण की मांग को लेकर सैकड़ो युवा हुए एकजुट

बाड़मेर। राजपूत समाज में रोष, आरक्षण की मांग को लेकर सैकड़ो युवा हुए एकजुट

बाड़मेर। कृषक परमार आरक्षण की मांग को लेकर बाड़मेर जिले में राजपूत समाज के लोग सड़को पर उतर गए है। प्रवीणसिह आगौर की गिरफ्तारी का मामला थमने का नाम ही नही ले रहा है। राजपूत समाज के लोग सोमवार सुबह से ही जिला मुख्यालय स्थित महावीर पार्क में सैकड़ो लोग एकत्रित होकर आगामी रणनीति तैयार कर रहे है। गौरतलब है कि करणी सेना बाड़मेर के जिलाध्यक्ष प्रवीणसिंह आगोर को कोतवाली पुलिस ने परिशांति भंग करने की आशंका केे चलते रविवार शाम को गिरफ्तार कर रात करीब 8.30 बजे ही पुलिस ने आगोर को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए गए। मजिस्ट्रेट के आदेश के बाद कोतवाली पुलिस प्रवीणसिंह को जेल प्रशासन को सुपुर्द कर दिया था। उन्होंने परमार राजपूत कृषक समाज को एक मार्च तक आरक्षण परिलाभ नहीं मिलने की स्थिति में आत्मदाह करने की चेतावनी दी थी, जिस पर पुलिस ने उन्हें रविवार शाम को गिरफ्तार किया। प्रवीणसिंह के गिरफ्तारी के मामले को लेकर राजपूत समाज में रोष व्याप्त है।



आगौर की गिरफ्तारी को लेकर कर रहे रणनीति तैयारआगोर की गिरफ्तारी की जानकारी मिलते ही उनके समर्थक व युवा कोतवाली के बाहर एकत्र हो गए थे। लेकिन पुलिस प्रशासन ने उनकी एक नही सुनी था। गिरफ्तारी के पश्चात देर रात गांधीनगर स्थित राजपूत समाज सभा भवन में एक बैठक हुई, जिसमें भोमसिंह बलाई ने चेतावनी दी कि यदि प्रवीणसिंह को रिहा नहीं किया गया तो राजपूत समाज उग्र प्रदर्शन करेगा। जिसको लेकर सोमवार सुबह से ही राजपूत समाज के लोग महावीर पार्क में एकत्र हो गए है। वहां पर गिरफ्तारी को लेकर रणनीति तैयार की जा रहा है। , जिसकी जिम्मेदारी पुलिस व प्रशासन की होगी। उन्होंने आगोर की गिरफ्तारी को सरकार, पुलिस व प्रशासन की ज्यादती बताया।

नसीराबाद वार्ड पंच के पति ने बरामदे में सो रही महिला के साथ किया दुष्कर्म

नसीराबाद वार्ड पंच के पति ने बरामदे में सो रही महिला के साथ किया दुष्कर्म

नसीराबाद निकटवर्ती गांव भटियानी की एक विवाहिता ने गांव के ही युवक के खिलाफ दुष्कर्म के आरोप लगाए है। पीडि़ता की शिकायत पर नसीबाद सदर थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है।

नसीराबाद सदर थाना पुलिस के अनुसार पीडि़ता ने रिपोर्ट में बताया कि वह पति के साथ बाहर मजदूरी का काम करती है। शनिवार को वह भटियानी आई थी जबकि उसका पति रिश्तेदार के यहां गया हुआ था। वह रात में घर के बरामदे में सो रही थी। इस दौरान देर रात में उसका पड़ोसी रामचन्द्र(30) पुत्र किशन जाट दीवार फांदकर आ गया। आरोपित ने उसके साथ दुष्कर्म कर फरार हो गया।

उससे बचने का प्रयास किया इसमें उसके गले व कंधे पर चोट आई। पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर रविवार को चोटों का मेडिकल कराया। आरोपित रामचन्द्र पीडि़ता के पड़ोस में रहता है। वह दूध का व्यवसाय करता है। आरोपित की पत्नी वार्ड पंच है

लखनऊ।पति ने दोस्तों संग मिलकर पत्नी से किया रेप, थाने में बवाल

लखनऊ।पति ने दोस्तों संग मिलकर पत्नी से किया रेप, थाने में बवाल
 
 


लखनऊ। राजधानी लखनऊ के माल थाने में मियां-बीवी के झगड़े में पांच घंटे तक बवाल हुआ। दोनों पक्षों में थाने के अंदर ही जमकर मारपीट हुई। जिसमें थानेदार की भी पिटाई की गई। पति के पक्ष में सत्ता पक्ष के एक स्थानीय नेता हैं तो पत्नी को भी एक रसूखदार का समर्थन हासिल है। पुलिस ने दोनो पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। महिला का कहना था कि पति तीन साल से गांव की एक औरत के साथ अलग रहता है। वह मजदूरी करके अपने चार बच्चों की परवरिश कर रही है। पति शनिवार देर शाम अपने दोस्त रामभजन के साथ उसके घर पहुंचा। बच्चों को एक कमरे में बंदकर दूसरे कमरे में ले गया और दोस्त के साथ मिलकर गैंगरेप किया। चीखपुकार पर आसपास के लोग जब इक_ा हुए तो दोनों भागे। पीडि़त महिला अपने पड़ोसियों व रसूखदार के समर्थकों को साथ लेकर थाने पहुंची और तहरीर दी। इस बीच दोनों आरोपी बड़ी संख्या में लोगों को लेकर रविवार दोपहर थाने पहुंचे। उनके साथ आई एक महिला ने पत्नी के मददगार शंकर पासी, उसके भाई कमलेश और साथी किशोर पासी पर गैंगरेप का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की। महिला का कहना था कि शनिवार रात वह गेहूं के खेत की रखवाली कर रही थी। इस बीच तीनों आरोपी नशे में धुत होकर आ धमके। खेत में उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। गैंगरेप की दूसरी तहरीर मिलने पर एसओ माल विनय कुमार सिंह ने पति व उसके दोस्त पर गैंगरेप का आरोप लगाने वाली महिला के मददगार राकेश सिंह व धनीराम को कॉल करके जांच की बात कहकर थाने बुलाया। वह दोनों व्यक्ति पीडि़ता और कुछ लोगों को लेकर थाने पहुंचे। पति व उसके दोस्त पर गैंगरेप का आरोप लगाने वाली महिला का कहना है कि थाने पर पहले से मौजूद पति के समर्थकों ने गेट पर हमला कर दिया। उसके साथ आए लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। भीड़ ने उन्हें भी पीटा।दोनों पक्षों में जमकर घमासान से अफरातफरी मच गई। पति पर आरोप लगाने वाली महिला के रसूखदार पक्षकार के समर्थकों ने थाने के गेट पर धरना-प्रदर्शन किया। पीडि़ता ने कहा कि उसके पति पर इलाके के एक कद्दावर नेता का हाथ है। एसएसपी राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि गांव जिंदाना में एक महिला से संबंधों को लेकर पति-पत्नी में तीन साल से तनातनी चल रही है। पति अपने दोस्त के साथ पत्नी व बच्चों के पास गया था। दोनों में झगड़ा हुआ। महिला ने पति व उसके दोस्त पर गैंगरेप का आरोप लगाया। -

आम बजट 2016: जेटली ने दिया सरकारी कर्मचारियों को तोहफा,आम बजट 2016 की खास बातों पर एक नजर।



आम बजट 2016: जेटली ने दिया सरकारी कर्मचारियों को तोहफा,आम बजट 2016 की खास बातों पर एक नजर। 




वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सोमवार को अपना तीसरा बजट पेश करते हुए नए सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। जेटली ने कहा कि नए सरकारी कर्मचारियों का तीन साल तक भविष्य निधि (पीएफ) सरकार देगी। उन्होंने कहा कि पीएफ का दायरा बढ़ाने के लिए यह फैसला लिया गया।

​ जेटली ने अपने बजट भाषण ने कहा कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) को 1000 करोड़ रुपए फंड दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी नए कर्मचारियों के लिए पहले तीन साल में सरकार कर्मचारी भविष्य निधि में 8.33 प्रतिशत का योगदान करेगी।

​ जेटली ने कहा कि 50 हजार किलोमीटर राज्य राजमार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग बनाया जाएगा। 50 हजार किलोमीटर राज्य राजमार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग बनाया जाएगा। इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 2. 21 लाख करोड का आवंटन।




आम बजट 2016 की खास बातों पर एक नजर।







- मकान भत्ता 24 हजार से बढ़ाकर 60 हजार किया गया।




- किराए के मकानों में रहनेवालों को बड़ी राहत।




-हाउस रेंट की छूट बढ़ाई गई।




-5 लाख तक की आय पर टैक्स में तीन हजार का फायदा

- छोटे कर दाताओं को बजट में बड़ी राहत।




-पोस्ट ऑफिस में एटीएम सेवा शुरू होगी।




-वर्ष 2016-17 में रेल और सड़क के लिए कुल आवंटन 2.18 लाख करोड़ रुपये।









- प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत इस साल फरवरी ढाई करोड़ छोटे व्यवसायियों को एक लाख करोड़ रGपये का कर्ज दिया गया। अगले वित्त वर्ष में 1.80 लाख करोड़ रुपये के रिण वितरण का लक्ष्य।




-वित्त मंत्री ने सरकारी साधारण बीमा कंपनियों के शेयर बाजार में लाने का प्रस्ताव किया।




-सार्वजनिक परिवहन में परमिट कानून को समाप्त करना हमारा मध्यावधि का लक्ष्य।



-वित्त वर्ष 2016-17 में बुनियादी ढांचा के लिए कुल परिव्यय 2.21 लाख करोड़ रुपये।




-प्रति परिवार एक लाख रपये का बीमा कवर प्रदान करने के लिए एक नई स्वास्थ्य सुरक्षा योजना, 60 साल से उपर के लोगों को इस योजना में 30,000 रुपये का अतिरिक्त लाभ।



-शॉपिंग मॉल्स अब सप्ताह में सातों दिन खुलेंगे।




-नए स्टार्टअप के लिए टैक्स में छूट मिलेगी।






-एनएचएआई, आरईसी और नाबार्ड अगले वित्त वर्ष में पूंजी बाजार से 31,300 करोड़ रुपये जुटाएंगे।




-अगले तीन साल में एक करोड़ युवाओं को कुशल बनाया जाएगा।




-उच्चस्तरीय दवाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के तहत 3,500 मेडिकर स्टोर खोले जाएंगे।




-75 लाख लोगों ने एलपीजी सब्सिडी छोड़ी।




-ग्रामीण विकास के लिए 87,765 करोड़ रुपये का आवंटन।




-कृषि क्षेत्र में 100 फीसदी विदेशी निवेश।




-नए कर्मचारियों के लिए PF का पैसा तीन साल तक देगी




-EFP का दायरा बढ़ाएगी सरकार




-ढांचागत क्षेत्र के लिए 2016-17 में 2,21,243 करोड़ रुपये का आवंटन।




- देश में 20 नए हवाई अड्डे बनेंगे।




-2016-17 में ग्राम सड़क योजना सहित सड़क क्षेत्र के लिए कुल 97,000 करोड़ रुपये का आवंटन।




-परमिट राज को खत्म करना सरकार का लक्ष्य।




-मोटर व्हीकल एक्ट को बदला जाएगा।




- देश में सड़क बनाने के लिए 55 हजार करोड़ रुपए।




- 10 हजार किलोमीटर नेशनल हाईवे बनेंगे।




-फसल बीमा योजना के लिए सरकार 5,500 करोड़ रुपये का आवंटन करेगी।




-स्कूल प्रमाणपत्रों को सुरक्षित रखने के लिए डिजिटल डिपाजिटरी खोली जाएगी।




- प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के लिए 2016-17 में 19,000 करोड़ रुपये का आवंटन। राज्यों के योगदान के बाद यह राशि 27,000 करोड़ रुपये होगी।




-सर्वशिक्षा अभियान के तहत 62 नए नवोदय विद्यालय खोले जाएंगे।






-1500 मल्टी स्किल ट्रेनिंग स्कूल खोले जाएंगे।




-राष्ट्रीय डायलिसिस योजन के तहत देश के हर जिले में डायलिसिस मशीन लगाने को कुछ कलपुर्जे लगाने के लिए मूल सीमा शुल्क और उत्पाद शुल्क में छूट।




-हर जिला अस्पताल में डायलिसिस की सुविधा।




-कारखाने के कर्मचारियों के लिए इनकम टैक्स अस्सीजेजेए में खास छूट।




-नाबार्ड में 20,000 करोड़ रुपये के कोष के साथ दीर्घावधि का एक समर्पित सिंचाई कोष।




-मनरेगा के लिए 2016-17 में 38,500 करोड़ रुपये का प्रावधान ।




- कृषि क्षेत्र के लिए 35,984 करोड़ रुपये का आवंटन।




-2016-17 में डेढ़ करोड़ गरीब परिवारों को रसोई गैस कनेक्शन के लिए 2,000 करोड़ रुपये का प्रावधान।




-गांव में महिलाओं के नाम से एलपीजी कनेक्शन मिलेंगे।




- गरीबों के लिए रसोई गैस की सुविधा।




-ई मार्केटिंग प्लेटफार्म 14 अप्रैल, 2016 को बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर शुरू किया जाएगा।




-गहरे पानी में गैस खोज के लिए सरकार प्रोत्साहन उपलब्ध कराएगी।




-आधार प्लेटफार्म पर लाभ के पात्र लोगों के लिए कानून बनाया जाएगा।




- मनरेगा के तहत पांच लाख कुएं बनेंगे।




-डेयरी उद्योग के लिए चार योजनाएं।




-1 मई 2018 तक सभी गांवों में बिजली पहुंच जाएगी।




-किसानों के लिए चार नई परियोजनाएं।




-ग्राम पंचायतों को अब 80 लाख रुपए ज्यादा मिलेंगे




- 12 राज्यों में किसानों के लिए होलसेल मार्केट बनेंगे।




- 12 राज्यों में किसानों के लिए ई-पोर्टल बनाए जाएंगे।




- अगले तीन साल में हर खेत की मिट्टी का परीक्षण होगा।




-जैविक खेती को बढ़ावा देने की कोशिश।




- कमजोर वर्ग के लिए तीन स्कीम शुरू की जाएगी।




- कृषि और किसान के लिए 35984 करोड़ रुपए का प्रावधान।




- जीवन शैली में बदलाव के लिए ट्रैंसफॉर्म इंडिया।




- आधार को संवैधानिक दर्जा देगी सरकार।




- टैक्स को तर्कसंगत बनाने की कोशिश करेंगे।




- टैक्स को तर्कसंगत बनाने की कोशिश करेंगे।




-जीवन स्तर में सुधार, कामकाज में पारदर्शिता सरकार की प्राथमिकता।




-2022 तक किसानों की आमदनी दोगुना करने का लक्ष्य।




-5 साल में किसानों की कमाई बढ़ाने की कोशिश।




- हर हकदार व्यक्ति को सरकारी योजना का लाभ मिले।




- किसानों के लिए पीएम फसल बीमा योजना।




-सरकार की प्राथमिकता में गरीब और गांव के लोग।




- ओआरओपी, सातवें वेतन आयोग से हमपर असर होगा।




- विदेशी मुद्रा भंडार 350 अरब डॉलर के रिकार्ड स्तर पर।




-हमें ढांचागत सुधारों के जरिये अपनी बचाव क्षमता को मजबूत करना होगा। घरेलू बाजार पर निर्भर रहना होगा जिससे वृद्धि सुस्त न पड़े।




-उपभोक्ता थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति पिछली साल के तीन साल में 9.4 प्रतिशत रही। यह अब घटकर 5.5 प्रतिशत पर आ गई है।




- चालू खाते का घाटा घटकर 14.4 अरब डालर पर। यह जीडीपी के 1.4 प्रतिशत के बराबर होगा।




- वैश्विक निर्यात में गिरावट के बावजूद 2015-16 में वृद्धि दर बढ़कर 7.6 प्रतिशत पर।




-बजट नौ क्षेत्रों कृषि क्षेत्र, ग्रामीण ढांचा, सामाजिक क्षेत्र, शिक्षा एवं कौशल विकास, जीवनस्तर में सुधार, वित्तीय क्षेत्र, कारोबार सुगमता और कर सुधारों पर केंद्रित होंगे।




- सरकार का बजट 9 स्तंभों पर आधारित।




-दुनिया में वैश्विक मंदी को लेकर भारत के सामने गंभीर चुनौती।




-पिछले तीन साल में आर्थिक विकास दर सुधरी-




-हमने मॉनसून कम होने के बावजूद अच्छा किया।




- दुनिया में भारत को लेकर विश्वास बढ़ा।




- खराब अर्थव्यवस्था हमें विरासत में मिली- जेटली







- देश की आर्थिक प्रगति हो रही है- जेटली




- केंद्रीय मंत्रिमंडल ने वित्त वर्ष 2016-17 के आम बजट को मंजूरी दी।

जयपुर।बेख़ौफ़ लुटेरों ने FIRING कर ज्वेलर से लुटे 18 लाख के जेवर-नकदी



जयपुर।बेख़ौफ़ लुटेरों ने FIRING कर ज्वेलर से लुटे 18 लाख के जेवर-नकदी

निवारू रोड पर रविवार रात करीब साढ़े आठ बजे दो बाइक पर आए पांच लुटेरों ने सरे बाजार एक ज्वैलर पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर नकदी सहित 18 लाख रुपए का माल लूट ले गए। बदमाशों ने तीन राउंड फायरिंग की, जिसमें एक गोली ज्वैलर के पेट में लगी।



सभी बदमाश बैग छीनकर निवारू मैन रोड की तरफ भाग निकले। गोली चलने की आवाज से व्यापारियों में दहशत फैल गई। वे दुकानें बंद कर सड़क पर आ गए। गोली निकालने के लिए देर रात डॉक्टरों ने ज्वैलर का ऑपरेशन किया।



झोटवाड़ा में कुमारों की ढाणी निवासी कजोड़मल की आभूषणों की दुकान निवारू रोड पर बैंक ऑफ बड़ौदा के पास है। पुत्र विकास ने बताया कि रोजाना की तरह रात करीब साढ़े आठ बजे पिता दुकान बंद कर घर जाने की तैयारी में थे।



दुकान में दो शटर हैं, जिनमें से एक में कर्मचारी रमेश और दूसरे में सेल्समैन ने ताला लगाया ही था कि अचानक गोलियां चलने लगी, एक गोली पिता के पेट में लगी।





जब तक लोग और अन्य दुकानदार बाहर निकले, लुटेरे भाग गए। पीड़ित के मुताबिक लुटेरे उनसे तीन अलग-अलग बैग ले भागे हैं, जिनमें एक लाख 73 हजार रुपए नकद, 400 ग्राम सोने के गहने और करीब 14 किलो चांदी थी। कुल करीब 18 लाख रुपए का सामान था। देर रात व्यापारियों ने निवारू रोड पर जाम लगा कर आक्रोश जताया।



मिर्ची की थैली भी लाए थे साथ
लुटेरे पूरी तैयारी के साथ आए थे। उनके पास मिर्ची पाउडर भी था। वारदात के बाद पाउडर और गोलियों के दो खोके मौके पर बरामद हो गए। निवारू रोड व्यापार मंडल सचिव केके गर्ग ने बताया कि दोनों बाइक पर चालकों ने हेलमेट लगा रखे थे, जबकि पीछे बैठे लुटेरों ने गमछे चेहरे पर बांध रखे थे। कमिश्नर ने सभी थानों को नाकाबंदी करने के साथ ही जयपुर ग्रामीण के एसपी को भी आउटर के सभी थानों में नाकाबंदी कराने के आदेश दिए।



'लुटेरे पूरी रेंकी कर के आए थे। दो बाइक पर पांच लुटेरे थे। सभी की उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच की है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। '
प्रफुल्ल कुमार, अतिरिक्त आयुक्त

बूंदी. लड़कियों ने यूं उतारा मजनूं का फितूर.

बूंदी. लड़कियों ने यूं उतारा मजनूं का फितूर.

बूंदी. स्कूलों में बालिकाओं को आत्मरक्षा के लिए सिखाए जा रहे जूड़ो कराटों को भले ही किसी और ने न आजमाया हो, लेकिन बूंदी के महारानी बालिका विद्यालय की छात्राओं ने इन्हें आजमाकर एक मनचले पर चढ़ा मजनूगिरी का फितूर उतार दिया।

हुआ यूं कि विद्यालय की कक्षा11वीं की छात्रा चांदनी (बदला हुआ नाम) को पिछले कुछ दिनों से एक युवक लगातार परेशान कर रहा था। चांदनी ने स्कूल में पहुंचकर अपनी सहेलियों को यह बात बताई।

इस पर शनिवार सुबह 11 बजे स्कूल की करीब आधा दर्जन से अधिक छात्राएं गोपाल सिंह प्लाजा के निकट पहुंची। जहां उन्होंने मनचले युवक को पकड़कर धुनाई कर डाली।

यही नहीं छात्राओं ने वहां से गुजर रही एक न्यायिक अधिकारी की गाड़ी रुकवाकर युवक को उसमें बैठाया और कोतवाली थाने ले गई। जहां युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने उपरला बाजार निवासी युवक गोपाल सिंह को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।

जोधपुर छात्रा की फोटो को अश्लील फोटो से जोड़ किया वायरल, मामला दर्ज

जोधपुर छात्रा की फोटो को अश्लील फोटो से जोड़ किया वायरल, मामला दर्ज

लाम्बा गांव की बीए द्वितीय वर्ष की नाबालिग छात्रा की फोटो को अश्लील फोटो के साथ जोड़ सोशल मीडिया में वायरल होने का मामला सामने आया। लाम्बा गांव के व्यवसायी द्वारा एक सप्ताह पूर्व बिलाड़ा पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाए जाने के बाद भी आरोपी अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है।
जानकारी के अनुसार गांव के महिराम पुत्र मंगलाराम विश्नोई ईशराम द्वारा इस फोटो को वाट्स एप्प व फेसबुक पर वायरल किया गया। पीडि़त व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि उक्त व्यक्ति ने किसी समाजकंटक से मिलकर छात्रा के चेहरे की फोटो को कम्प्यूटर से अन्य अश्लील फोटो से जोड़ कर उसकी पुत्री व उसके ट्रांसपोर्ट को बदनाम किया जा रहा है।
रिश्तेदार ने किया सूचित
छात्रा के पिता को उसके परिचित द्वारा हैदराबाद से फोन पर सूचना दी गई। थानाधिकारी मनोज राणा के अनुसार आरोपी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। आरोपी के गांव घर एवं अनेक स्थानों पर दबिश देने पर भी पता नहीं चल पाया है।

नई दिल्ली।महाबली खली ने लिया बदला, ब्राडी स्टील को एक चांटे में किया बेहोश



नई दिल्ली।महाबली खली ने लिया बदला, ब्राडी स्टील को एक चांटे में किया बेहोश

रात ठीक 10 बजकर 42 मिनट पर द ग्रेट खली ने रिटर्न्स शो के महामुकाबले में हल्द्वानी में हुए धोखे का बदला लेते हुए 16 मिनट की फाइट में तीन-तीन विदेशी रेसलरों को पटखनी दी। आपको बता दें कि हल्द्वानी में खली पर धोखे से वार करने वाली तिकड़ी ब्रॉडी स्टील, नोक्स और अपोलो ने रिंग में आकर खली को खुला चैलेंज दिया और साथ ही हजारों की संख्या में स्टेडियम में पहुंचे खली के प्रशंसकों को भी सीधी चुनौती दे डाली।


शुरु में तो एक बार लगा की इस मुकाबले में भी खली के साथ हल्द्वानी के जैसा ही होगा क्योंकि शुरु शुरु में तीनों रेसलरों ने खली को बुरी तरह से मारना शुरु कर दिया था पर खली ने ऐन मौके पर पलटवार करते हुए अपोलो, नोक्स को पहले रिंग के बाहर ही चित किया और फिर रिंग में चढ़कर ब्रॉडी स्टील के भी हराकर यह महामुकाबला जीतकर हल्द्वानी का बदला लिया।




खली रिंग में आए तो हजारों की भीड़ ने भी भारत माता के जयकारे लगाकर खली का उत्साह बढ़ाया। हर तरफ खली-खली की आवाज गूंज रही थी। खली मंच तक पहुंचते, तब तक रेफरी ने नोक्स और अपोलो को जंजीर से बांधकर चाबी खुद के पास रख ली। फिर खली और ब्रॉडी स्टील के बीच मुकाबला शुरू हुआ।





ब्रॉडी स्टील शुरूआत में खली पर भारी पड़े। उन्होंने ताबड़तोड़ वार कर खली को रिंग पर गिरा दिया। फिर ब्रॉडी ने रेफरी पर वार कर चाबी छीनी और अपने दोनों साथियों को भी छुड़ा लिया। तीनों ने मिलकर खली पर वार किए। ब्रॉडी एक बार कुर्सी लेकर रिंग पर पहुंचे और खली पर वार कर दिया। इससे वह जमीन पर गिर पड़े। पूरे स्टेडियम में सन्नाटा पसर गया।



करीब ही वीवीआईपी गैलरी में बैठे सीएम हरीश रावत और प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय के चेहरे पर तनाव साफ नजर आने लगा। रेस्क्यू स्टाफ स्टेचर पर खली को ले जाने लगा, लेकिन वे अचानक फिर से उठ खड़े हुए। पहले नोक्स और अपोलो की रिंग के बाहर पिटाई की। दोनों चित हुए तो खली ब्रॉडी को घसीटकर रिंग में ले गए। खली के एक ही वार से ब्रॉडी धराशाई हो गए और खली की जीत के जश्न में स्टेडियम झूमने लगा।





द ग्रेट खली और कनाडियन रेसलर ब्रॉडी स्टील की फाइट के लिए राजीव गांधी इंटरनेशलन स्टेडियम में पहुंचे दर्शकों में खली के जैसा ही जोश दिखाई दिया। उधर, अपने प्रतिद्वंदियों को चित करने के लिए खली भी बेताब दिखाई दिए। दिलीप सिंह राणा उर्फ द ग्रेट खली ने एलान किया था कि वह दून की रिंग में हल्द्वानी में हुए धोखा का बदला लेंगे। ब्राडी स्टील ने भी खली को ललकारा था और कहा था कि वह खली को उनके देश में दोबारा मारेंगे।



आपको बता दें कि डब्ल्यूडब्ल्यूई की तर्ज पहली बार भारत में सीडब्ल्यूई यह रेसलिंग करवा रहा है, जिसका पहला मैच उत्तराखंड के हल्द्वानी में 24 फरवरी को आयोजित हुआ था, जहां ब्रॉडी स्टील ने अपने विदेशी रेसलरों के साथ डेथ वारेंट चैलेंज में खली को लहूलुहान कर दिया था।

जयपुर राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र आज से, पहले दिन के हंगामेदार होने के आसार



जयपुर राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र आज से, पहले दिन के हंगामेदार होने के आसार


राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र आज सुबह 11 बजे से शुरू होगा। पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण होगा और फिर दिवगंत नेताओं को श्रद्धांजलि दी जाएगी। सत्र का पहला दिन ही काफी हंगामेदार होने के पूरे आसार है क्योंकि कांग्रेस अपने उपाध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ दो भाजपा विधायकों कैलाश चौधरी व ज्ञानदेव आहूजा की ओर से दिए विवादित बयान के बाद काफी तीखे तेवर अपना रही है और पार्टी ने साफ तौर पर कह दिया है कि दोनों विधायकों को पार्टी से निलंबित करना चाहिए और सीएम को भी माफी मांगनी चाहिए।

इस बारे में रणनीति तय करने के लिए कांग्रेस विधायक दल की बैठक सोमवार को ही सवेरे साढे नौ बजे विधानसभा की ना पक्ष लॉबी में होगी, दूसरी ओर भाजपा विधायक दल की रविवार को हुई बैठक में सीएम ने विधायकों को नसीहत दी कि वे विवादित बयान ना दें और सदन में जनहित व विकास के मुद्दे उठाए।

सरकार बेनकाब होगी-

राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी ने रविवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि प्रतिपक्ष सदन चलाना चाहता है क्योंकि सदन चलेगा तो सरकार बेनकाब होगी। इसलिए सत्ता पक्ष जानबूझकर बजट सत्र के पहले ऐसा माहौल बना रहा है जिससे सदन में गतिरोध हो और सदन नहीं चले। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी के प्रति भाजपा विधायकों ने जो गलत टिप्पणी की है, वह सदन में गतिरोध उत्पन्न करने की एक साजिश है।

जनहित के मुद्दे उठाएंगे-

नेता प्रतिपक्ष डूडी ने कहा कि प्रतिपक्ष सदन में जनहित के मुद्दे उठाने के प्रति गंभीर है। प्रदेश का हर वर्ग सरकार से त्रस्त है। दस लाख किसानों को फ सल बर्बादी का मुआवजा नहीं मिला है। साठ से अधिक किसानों ने आत्महत्या कर ली लेकिन सरकार संवेदनहीन है। सरकार बिजली क्षेत्र के निजीकरण पर आमदा है। काली सिंध और छबड़ा बिजली परियोजनाओं का निजीकरण एक बड़े भ्रष्टाचार की ओर इशारा करता है। बाड़मेर के चालीस हजार करोड़ रूपए के रिफाइनरी प्रोजेक्ट को अटका रही है और डूंगरपुर-रतलाम रेल लाइन प्रोजेक्ट को भी सरकार ने ठंडे बस्ते में डाल दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन में शुरू की गई सभी जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रति सरकार दुर्भावनापूर्वक काम कर रही है। प्रदेष में नि:शुल्क दवा एवं जांच योजना और पेंशन योजनाओं को तहस-नहस कर दिया गया है।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि भाजपा ने विधानसभा चुनाव में 5 साल में 15 लाख नौकरियां देने का वादा किया था। लेकिन दो साल में 26 हजार विद्यार्थी मित्रों को घर भेज दिया और वर्ष 2012 में कांग्रेस शासन में जिन 40 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती की गई थी। उन्हें सरकार स्थाई नहीं कर रही। कुपोषण से बड़े पैमाने पर बच्चों की मौतें हो रही है और सरकार उदासीन है। दलित एवं महिला उत्पीडऩ बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि सड़कों के हालात बहुत खराब हैं। 45 हजार करोड़ रूपए के खान घोटाले को दबाया जा रहा है।

रविवार, 28 फ़रवरी 2016

बाड़मेर आखिर केयर्न इंडिया कमीशनखोरी में पुब्लिक को उल्लू क्यों बना रही हैं।।



बाड़मेर आखिर केयर्न इंडिया कमीशनखोरी में पुब्लिक को उल्लू क्यों बना रही हैं।।


अस्पताल में सजावटी कार्मिक लगाये संस्था के माध्यम से।आज ग्रुप के दबाब में दिखे।।ऐसे चहरे जो कार्य कही और करते हैं हज़ारी अस्पताल में लगते हैं ।ग्रुप फॉर पीपुल्स के आज के राजकीय अस्पताल में श्रमदान और व्यवस्थाएं देखने के कार्यक्रम से केयर्न और अनुबंधित संस्था भारी दबाव में दिखे।कल रात पी एम् ओ केयर्न और संस्था के बीच आवश्यक बैठक होने की जानकारी मिली।केयर्न का दबाव था संस्था पर की सारे नियुक्त कर्मचारी हर हाल में उपस्थित हो।अस्पताल की पूर्ण सफाई हो।।आज जब श्रमदान शुरू किया गया।बाहरी सफाई के पश्चात् अस्पताल के अंदर मानो हर वार्ड में सफाई चल रही थी।आज दिन तक जो शौचालय बन्द पड़े थे सफाई के आभाव में ना केवल खोले गए साफ़ भी किये।कई महीनो से बन्द पड़ा कार्डिल्योजी वार्ड भी आज खोल गया बाकायदा सफाई हुई।सबसे गंदे वार्ड स्त्री रोग और शिशु रोग वार्ड भी आज चमके।।एक दिन की सफाई से अस्पताल का नज़ारा बदला।ग्रुप के सामजिक मुद्दों से जुड़े होने का दबाव साफ़ दिखा।मगर अस्पताल की छतो पर लगी दो दर्जन पानी की टंकिया,छतो पे बिखरी शराब की बोतले कुत्तो की गन्दगी सारा किस्सा बयान कर रही थी।।ग्रुप सदस्यों ने छतो की सफाई करीने से की।।छतो पर पड़ी गन्दगी जहाँ एक पल खड़ा रहना मुश्किल होता हे को साफ़ किया।।मेडिकल दुकानों के आसपास सेकड़ो टन कचरा हटाया ।आखिर किराए के सफाईकर्मी एक दिन सफाई कर गए।यह सफाई अगर नियमित होती हे तो किसी को इस कार्य के लिए जाने की जरुरत नही।मगर इस दिखावटी व्यवस्था पर पी एम् ओ ने भी दुखड़ा रोया।।उन्होंने जरूर कहा की आपने दूसरी संस्थाओ की तरह हमे बताया क्यों नही।।हम आपका स्वागत करते।।ग्रुप ने साफ़ कहा की हम जन हित में श्रमदान करने आये थे किसी पर धौंस ज़माने नही।हमे जरुरी नही लगा की आप लोगो को बताये ।हमने अपना काम किया।पी एम् ओ भी ग्रुप की सकारात्मक सोच के कायल हुए।।बात व्ही रूकती हैं की जिस संस्था की शिकायत खुद पी एम् ओ ने की ।जिन्हें नियमित और पुरे सफाई कर्मी न लगाने पर नोटिस जारी किये ।आखिर पुनः उनकेक्सथ अनुबन्ध कैसे हुआ ।इस संस्था ने अपना अनुबंध सब टेंडर जिसे स्थानीय भाषा में पेटी कॉन्टेक्ट कहते हे दिया हुआ हे।जो अपनी मनमर्जी करते हैं।पी एम् ओ का इन पर कोई नियंत्रण नही।यह केसी व्यवस्था।अस्पताल में काम करे उस पर पी एम् ओ का नियंत्रण नही।इस सन्स्था में कुछ उन कार्मिको के नाम हज़ारी रजिस्टर में चल रहे जो रेन बसेरा अस्पताल में कार्यरत हैं एक व्यक्ति दो स्थानों पर उपलब्ध। केयर्न के कोई सुंदरम हे जिनकी इस संस्था से अच्छी सांठ गांठ हे।राजनीती वर्चस्व वाली यह संस्था अपने कर्तव्य के प्रति जवाबदेही नही निभा रही। जिला प्रशासन और केयर्न को इस संस्था के कार्मिको और चिकित्सको को पी एम् ओ के नियंत्रण में देना चाहियेताकि अस्पताल में नियमित और व्यवस्थित सफाई व्यवस्था हो ।केयर्न द्वारा संस्था के माध्यम से नियुक्त चिकित्सको को एक गाडी भी उपलब्ध करा राखी हे।जो आज तक इन चिकित्सको को नही दिखी।।आने वाले दिनों में केयर्न और संस्था की मिलीभगत को बेनकाब भी करने का काम करेगा ग्रुप।जनता के पैसे का दुरूपयोग हर जगह।।केयर्न शायद बड़मेट की भोली भली जनता को सही पकडे हैं।जिला प्रशासन को मोनिटरिंग के लिए अपना अधिकारी नियुक्त करना चाहिए।।अस्पताल के बाहर अतिक्रमियों की फौज खड़ी हैं।केन्टीन में प्लास्टिक और पॉलीथिन में सामन देने के कारन सर्वाधिक गंदगी फैलती हैं बाहर की और शौचालय बना हुआ हे जहा व्यक्ति खड़ा नही रह सकता।।गन्दगी इतना की दो मिनट कोई वहां खड़ा रहे तो बेहोश होगा।।वार्डो में एक दिन की सफाई तो हो गयी।इसे नियमित कैसे करे ताकि मेरा बाड़मेर का यह जीवन रक्षक स्थान साफ़ सुथरा और आदर्श दिखे। मानवीय कार्यो में बेईमानी कर संस्था अपना उल्लू सीधा कर रही हैं।केयर्न को चाहिए सॉलिड मोनिटरिंग करे ।।यह कमीशन के तले होने की संभावना नही। BNT@####

'बाड़मेर स्वच्छ भारत अभियान''ग्रुप फॉर पीपुल्स का राजकीय अस्पताल में श्रमदान ,

'

'बाड़मेर स्वच्छ भारत अभियान''ग्रुप फॉर पीपुल्स का राजकीय अस्पताल में श्रमदान ,

नगर परिषद और युवाओ ने रंगत बदली अस्पताल की ,शौचालय कई सालो बाद हुए साफ़

बाड़मेर सरहदी जिला बाड़मेर मुख्यालय पर स्थित राजकीय अस्पताल में रविवार को ग्रुप फॉर पीपुल्स ने नगर परिषद बाड़मेर के साथ मिल कर श्रमदान किया ,सेकड़ो युवा श्रमदान में जुटे ,युवाओ ने अस्पताल परिसर में सर्प्रथम श्रमदान कर पूर्ण सफाई करी ,सर्वाधिक गन्दगी से आटे पड़े शिशु रोग वार्ड के बाहर ,आई सी यु वार्ड के पीछे ,बालमन्दिर स्कूल के पीछे की रोड ,चिकित्सक क्वार्टर के पास गन्दगी से अटी पड़ी वाटिका ,अस्पताल की गन्दगी और शराब की बोतलों से भरी छतो पर श्रमदान कर साफ़ किया ,युवाओ ने पुरे लग्न और निष्ठां के साथ श्रमदान अभियान में अपना योगदान दिया ,बाद में युवाओ ने पुरे अस्पताल में सफाई व्यवस्था का अवलोकन किया ,पहली मर्तबा इस स्तर पर अस्पताल में सफाई दिख रही थी ,अनुबंध पर लगे सफाई कर्मियों को अस्पताल के स्टाफ ने आज पहली बार सफाई करते देखा ,रविवार को कई वार्डो के शौचालय वर्षो के बाद साफ़ हुए ,कई रेम्प पहली बार धूलि ,बाद में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ देवेन्द्र भाटिया ने खुद साथ चल कर सहयोग की अपील की ,पुरे अस्पताल में जरुरत की व्यवस्थाओ पर चर्चा की




ग्रुप फॉर पीपुल्स का जन मिशन

ग्रुप फॉर पीपुल्स ने जन मिशन के तहत राजकीय अस्पताल में सफाई अभियान चलाया जिसमे नगर परिषद बाड़मेर के आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई और सभापति लूणकरण बोथरा ने जन भागीदारी निभाए हुए अपना योगदान दिया ,ग्रुप और परिषद के सेवको ने मिलकर अस्पताल को नया रूप दे दिया ,इस अवसर पर ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ,इंद्र प्रकाश पुरोहित ,अक्षयदान बारहट ,अनिल सुखानी,बाबू भाई शेख ,दुरजन सिंह गुडीसर ,दिलीप सिंह गोगादेव ,छोटू सिंह पंवार ,हितेश मूंदड़ा ,दिग्विजय सिंह चुली ,नरेंद्र खत्री ,जय श्री खत्री ,स्वरुप सिंह भाटी ,लूणकरण बोथरा ,प्रेम परिहार ,शाहिद हुसैन ,हकम सिंह राठोड ,मगाराम माली ,सहित कई कार्यकर्ताओ ने श्रमदान किया


केन्टीन में प्लास्टिक उपयोग बंद करने का आह्वान

ग्रुप फॉर पीपुल्स कार्यकर्ताओ ने अस्पताल परिसर में संचालित केन्टीन संचालक को पोलिथिन और प्लास्टिक कप इस्तेमाल न करने की अपील की ,संचालक ने भविष्य में प्लास्टिक कप और पॉलीथीन का उपयोग न लेने की शपथ ली ,वाही अस्पताल मुख्य द्वार के बाहर चाय और ज्यूस के ढाबो को भी भविष्य में पोलिथिन और प्लास्टिक ठेलिया उपयोग में ना लाने की हिदायत दी


छत पर पानी की टंकिया ,बिना ढक्कन के
अस्पताल की छत पर कोई दो दर्जन पानी की टंकिया राखी हुई थी ,इन टंकियों को देखते ही प्रतीत होता की इनकी कभी सफाई हुई ही नही ,कार्यकर्ताओ ने छत पर पड़ी दारु की बोतले ,और गन्दगी को साफ़ किया ,करीं सत्तर फीसदी टंकियों के ढक्कन नही थे ,इस बारे में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को जानकारी देकर चार दिन में सभी टंकियों के ऊपर ढक्कन लगाने का निवेदन किया


सर धर्म प्रार्थना स्थल ,गट्टरो के बीच से हटाने की मांग पर धरने पर बैठे
अस्पताल में शिशु रोग वार्ड के पास कोई दस साल पूर्व सर्व धर्म सभा स्थल बनाया गया था ,जहां सभी धर्मो के प्रतिक प्रमुख लोगो की तस्वीरें लगाई गयी थी ,वर्तमान में सर्व धर्म सभा स्थल अस्पताल के सीवरेज का प्रमुख स्थान बन गया ,सर्व धर्म सभा स्थल गट्टरो के बीच घिर गया मगर अस्पताल प्रशासन ने कभी इस और गौर नही किया ,ग्रुप के कार्यकर्ताओ ने अस्पताल प्रशासन द्वारा धार्मिक भावनाओ को आहात करने वाले इस कृत्य पर युवा आक्रोशित हो गए ,सभा स्थल पर ही सभा स्थल को तत्काल शिफ्ट करने की मांग को लेकर धरने पे बेथ गए मधरने की सुचंना जिला कलेक्टर और पी एम ओ को दी गयी ,पी एम ओ ने धरना स्थल पर पहुँच सभी से वार्ता कर सर्व धर्म सभा स्थल तुरंत प्रभाव से शिफ्ट करने की बात कही ,पी एम ओ की स्वकृति के बाद धरना हटा लिया गया


अतिक्रमण हे मूल जड़ अव्यवस्थाओ की
अस्पताल परिसर के बाहर मुख्य द्वार पर अनधिकृत ठड्डिया लगाने के कारन दिन भर मुख्य द्वारा पर प्लास्टिक और पोलिथिन की भरमार रहती हैं ,अस्पताल के बाहर वाटिकाओं के लिए आरक्षित जमीन पर अतिक्रमण के कारन अस्पताल परिसर की व्यवस्थाए प्रभावित हो रही हैं ,ग्रुप जिला कलेक्टर से अतिक्रमण तत्काल प्रभाव से हटाने की मांग करेगा ,पी एम ओ ने भी बाहरी अतिक्रमण के कारन परेशानी होना बताया


कई सालो से बंद शौचालय साफ़ हुए
ग्रुप ने सभी वार्डो की व्यवस्थाओ को देखा ,पहली बार कई वार्डो के शौचालयों की सफाई हुई ,शौचालय कई वर्षो से गन्दगी से भरे बंद पड़े थे ,शिशु रोग ,स्त्री रोग ,वार्डो के शौचालय शुरू कराये वाही आज लम्बे समय से बंद पड़ा कॉर्डियोलॉजी वार्ड को भी खुलवाया गया ,यह वार्ड गैस लाइन ब्लॉक होने के कारन बंद कर राखी थी ,वार्ड की पूर्ण सफाई की गयी ,


केयर्न के ठेके पे लगे कार्मिक लापता
अस्पताल की सफाई व्यवस्था केयर्न इंडिया ने एक इन जी ओ को दे राखी हैं। इस एन जी ओ द्वारा पेंतालिस सफाईकर्मी अस्पताल में लगाने का दावा किया जा रहा हैं मगर आज अस्पताल प्रबंधन और कार्मिको ने बताया की पेंतालिस सफाईकर्मी अस्पताल में लगे होते तो आपको आने की जरुरत नही होती ,घालमेल चल रहा हैं। केयर्न द्वारा दिए कार्य को एन जी ओ ने आगे सब लेट कर दिया ,केयर्न द्वारा नियुक्त चिकित्सक भी नदारद थे ,चूँकि केयर्न द्वारा लगे कार्मिको पर पी एम ओ का कोई नियंत्रण नही होने के कारन पल्ला झाड़ते नजर आये ,एन जी ओ के कार्यकलापों की जांच की मांग ग्रुप द्वारा उच्च स्तर पर की जायेगी ,




पी एम ओ ने ग्रुप से माँगा सहयोग
प्रमुख चिकित्सा अधिकारी देवेन्द्र भाटिया ग्रुप के व्यव्हार और शालीनता के कायल हुए उन्होंने ग्रुप से कई सकारात्मक कार्यो के लिए सहयोग माँगा ,ग्रुप सदस्यों से विस्तृत चर्चा डॉ भाटिया से कर अस्पताल को बेहतर बनाने के प्रयासों पर सहमति जताई।

मुरथल ‘गैंगरेप’: पहला केस दर्ज, पीड़िता के रिश्तेदार ने 7 लोगों के खिलाफ दर्ज कराया केस

मुरथल ‘गैंगरेप’: पहला केस दर्ज, पीड़िता के रिश्तेदार ने 7 लोगों के खिलाफ दर्ज कराया केस
मुरथल ‘गैंगरेप’: पहला केस दर्ज, पीड़िता के रिश्तेदार ने 7 लोगों के खिलाफ दर्ज कराया केस
चंडीगढ़: मुरथल के कथित गैंगरेप मामले में एक पीड़िता के रिश्तेदार ने सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. ये केस मुरथल थाना में दर्ज कराया गया है.


सोनीपत के एसपी अभिषेक गर्ग ने एबीपी न्यूज़ को बाताया कि एक पीड़िता के रिश्तेदार ने 7 लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्ज कराया गया है.


बीजेपी नेता जवाहर यादव ने केस दर्ज कराए जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि मुरथल थाने में एक केस दर्ज हुआ है. जवाहर यादव के मुताबिक़ महिला का कहना है कि जब वो हरिद्वार से लौट रही थी, तब उसके साथ मुरथल में गैंगरेप हुआ. महिला ने आरोप लगाया कि रेप करने वालों में तीन उनके रिश्तेदार हैं. महिला के आरोप के मुताबिक रिश्ते के उनके एक बेटे और एक जेठ ने उनके साथ रेप किया.

नागौर. नागौर का एक ऐसा गांव जहां शराब तो दूर गुटखा तक नहीं मिलता



नागौर. नागौर का एक ऐसा गांव जहां शराब तो दूर गुटखा तक नहीं मिलता
-एक दशक से अधिक समय से शराब का ठेका नहीं

-पांच साल से गुटखा भी प्रतिबंधित

साभार हनुमान राम इणानिया

मूण्डवा (नागौर)। नागौर जिला मुख्यालय से 12 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग 89 पर आबाद ईनाणा गांव। गांव भले ही छोटा है, लेकिन मिसाल में सबसे अलग। करीब छह हजार की आबादी वाले इस गांव में शराब बिकना तो बहुत दूर की बात यहां तो गुटखे का पाउच तक दुकानों पर नजर नहीं आता। वर्ष 2011 में राजस्थान दिवस को इस गांव ने स्मरणीय बनाया। गांव की चौपाल में तीन फैसले किए। पहला शादी समारोह में डीजे या बग्गी का पूर्ण बहिष्कार, दूसरा शादी समारोह में आतिशबाजी नहीं करने तथा तीसरा गांव में गुटखे बिक्री व खाने पर पूर्ण प्रतिबंध। शराब बंदी तो यहां कई वर्षों से जारी है। पूर्व सरपंच भंवरसिंह ईनाणियां कहते हैं, वर्ष 1995 में ज्ञान तालाब पर शराब बंदी पर चर्चा की। इसके बाद ईनाणा गांव में ग्रामीणों की सहमति से शराब के ठेके पर प्रतिबंध लगा दिया।

डीजे व बग्गी को शादी के अलावा भी अन्य समारोह में भी पूर्णत: वर्जित किया गया। महिलाओं व युवाओं में गुटखा सेवन की बढ़ती लत के चलते सबसे खतरनाक मानते हुए गांव की चौपाल में दुकानों पर गुटखे बेचने पर पाबंदी लगाई। अब गांव में कोई भी दुकानदार गुटखा नहीं बेचता है।

अब तो ठेके भी नहीं होता

गांव में शराब का ठेका प्रतिबंधित कर देने के कारण पिछले कई सालों से आबकारी विभाग भी ईनाणा गांव के लिए शराब ठेके की निलामी नहीं करता। वहीं गुटखे बिक्री पर रोक लगाने से यहां के युवाओं में नशे की लत भी नहीं है। यदि कोई चोरी-छिपे गुटखा खाते हुए नजर भी आ जाता है तो उसे हेय दृष्टि से देखा जाता है।

इनका कहना है

हाथों हाथ उतार दिए थे पाउच

करीब पांच साल पहले चौपाल पर गांव वालों ने गुटखा नहीं बेचने पर सहमति जताई थी। मैंने तो उसी दिन पाउच उतार लिए। गांव की बात पर आज भी गुटखा नहीं बेचता।

हरिराम, दुकानदार ईनाणा

आज तक नहीं बेचा गुटखा

जब से दुकान की है, कभी गुुटखा दुकान पर नहीं बेचा। गांव का निर्णय सर्वोपरी है। इससे युवकों तथा बच्चों में कुलत नहीं पड़ेगी।

हीराराम प्रजापत, दुकानदार, ईनाणा

कई मामलों में आदर्श हैं गांव

मेरे कार्यकाल में ग्रामीणों ने एतिहासिक फैसला किया। जिस पर आज भी हम सभी ग्रामीणों को गर्व है। हमारा गांव कई मामलों में आदर्श है। यदि सभी गांव ऐसा करे तो अधिकांश झगड़े बंद हो जाएं।

ओमप्रकाश ईनाणियां, पूर्व सरपंच ईनाणा

नई दिल्ली।IndiaVsPak: पाकिस्तान की हार से बौखलाई एक्ट्रेस, कहा- पागल है आफरीदी, कुछ नहीं हो सकता



नई दिल्ली।IndiaVsPak: पाकिस्तान की हार से बौखलाई एक्ट्रेस, कहा- पागल है आफरीदी, कुछ नहीं हो सकता 


बांग्लादेश में शनिवार को खेले गए एशिया कप टी-20 में भारत के हाथों पाकिस्तान की हार से टीवी एक्ट्रेस कंदील बलोच बेहद खफा है। उन्होंने पाकिस्तान की हार के लिए कैप्टन शाहिद आफरीदी को जिम्मेदार ठहराते हुए पागल करार दिया है।

सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर अपने ट्वीट में कंदील बलोच ने लिखा- मैंने आपसे क्या कहा था, जब तक यह पागल आफरीदी कप्तान रहेगा तब तक टीम का कुछ नहीं होने वाला। जल्द ही वर्ल्ड कप होने वाले और हमारी टीम के ये हालात है। शर्म की बात है। इन सबके लिए आफरीदी ही जिम्मेदार है।


पीएम मोदी का उड़ाया था मजाक

एक्ट्रेस ने अपने फेसबुक अकाउंट पर वीडियो अपलोड किया है। वीडियो जांघो पर थाप मारने से शुरू होता है। वीडियो में कंदीला ने कहा, मोदी जी आपका चाय का बिजनेस कैसा चल रहा है, आपका जो चाय का ढाबा है रेलवे स्टेशन के साथ। मुझे उम्मीद है कि वो बहुत अच्छा चल रहा होगा। माफ कीजिए मैं नरेंद्र मोदी की बात कर रही हूं, भारत के प्रधानमंत्री।


कौन है कंदील बलोच?

धमकी देने वाली कंदील बलोच एक मॉडल और टीवी एक्ट्रेस है। उसे सोशल मीडिया की ड्रामा क्वीन कहा जाता है। सबसे पहली बार वह 2013 में पाकिस्तान आयडल के ऑडिशन में देखी गई थी। उस दौरान जजों ने उसके बेसुरे गाने सुनकर उसे भगा दिया था। रिजेक्ट होने पर उसने कैमरे के सामने जमकर ड्रामा किया था और जजों को भला-बुरा कहा था। - कैपिटल टीवी के मॉर्निंग शो में उसकी हरकतों और फिजूल की बातों पर पूरे पाकिस्तान में मजाक बनता है। उसके डायलॉग डबस्मैश पर काफी पॉपुलर हैं।

इस्लामाबाद।पठानकोट हमला: हिरासत में लिए गए अटैकर्स की मदद करने वाले 3 संदिग्ध आतंकी



इस्लामाबाद।पठानकोट हमला: हिरासत में लिए गए अटैकर्स की मदद करने वाले 3 संदिग्ध आतंकी
पाकिस्तान में पंजाब प्रान्त के गुजरांवाला की आतंकवाद विरोधी अदालत के जज ने शनिवार को भारत के पठानकोट एयरबेस पर हुए हमले के तीन संदिग्ध आरोपियों को आतंकवाद विरोधी विभाग के पास 6 दिन की रिमांड पर भेज दिया। तीन संदिग्धों को आतंकवाद विरोधी विभाग ने गुजरांवाला के चांद दा किला के पास के एक किराये के मकान से गिरफ्तार किया था।

तीनों के बारे में संदेह है कि उन्होंने पठानकोट वायुसैनिक हमले को अंजाम देने वालों की सुविधाएं प्रदान की थी। तीनों संदिग्ध आतंकवादियों के नाम खालिद महमूद इरशाद हक तथा मुहम्मद शोयब है। तीनों ने अपने विरूद्ध लगाए गए आरोपों का प्रतिवाद किया है।

जांच टीम आएगी भारत

पंजाब के पठानकोट एयरबेस में 2 जनवरी को हुए आतंकवादी हमले में जैश-ए-मोहम्मद की भूमिका के संबंध में जानकारी जुटाने के लिए पाकिस्तानी जांच दल मार्च में भारत आएगा। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की पुलिस के आतंकवाद निरोधक विभाग ने हमले के संबंध में शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज कराई थी, जिसके बाद छह सदस्यीय जांच दल का भारत आने का रास्ता साफ हो गया है। पंजाब प्रांत के आतंकवाद निरोधक विभाग के अतिरिक्त महानिरीक्षक राय ताहिर की अगुवाई वाला दल भारत के उन आरोपों की जांच करेगा जिसमें उसने कहा था कि आतंकवादी हमले में जैश-ए-मोहम्मद का हाथ था।

प्रोटेक्टिव कस्टडी में मास्टमाइंड मसूद अजहर

हाल ही में एक टीवी चैनल से बातचीत के दौरान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के विदेश मामलों के सचिव सरताज अजीज ने कहा था कि हमले का मास्टरमाइंड मसूद अजहर हिरासत में है। पाकिस्तान ने आधिकारिक तौर पर मसूद अजहर को हिरासत में लेने की बात स्वीकारी है। अजीज ने बताया कि जैश-ए-मोहम्मद का चीफ मसूद अजहर को 14 जनवरी से पुलिस की एतियातन कस्टडी (प्रोटेक्टिव कस्टडी) में रखा गया है। साथ ही जैश के दफ्तरों को भी सील किया गया है।