कानपुर।पति करता था WIFE SWAPPING! भाई की गर्लफ्रेंड के साथ पत्नी को किया एक्सचेंजयूपी के कानपुर में वाइफ स्वैपिंग (पत्नी बदलने) का एक चौंकाने वाला सामने आया है। यहां एक एक्सपोर्टर अपनी पत्नी को फुफेरे भाई के साथ संबंध बनाने के लिए कहता था और खुद भाई की गर्लफ्रेंड के साथ संबंध बनाता था। पति की इस हरकत से अजीज होकर पीड़ित महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। फिलहाल आरोपी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।पीड़ित महिला ने कहा- शादी के बाद शुरू के एक महीने बाद तक तो सब कुछ ठीक था, लेकिन एक दिन छोटी-सी गलती पर उसके पति ने बुरी तरह पीटा। फिर मारपीट का सिलसिला रोज चलने लगा।कैसे शुरू हुआ यह घिनौना खेल?पीड़ित महिला ने बताया कि करीब 6 महीने पहले उसका पति उसे लेकर फुफेरे भाई के पास दिल्ली आ गया। यहां रात में दोनों ने खूब शराब पी। इस दौरान पति के भाई की गर्लफ्रेंड भी वहां मौजूद थी। पति ने भाई के साथ सोने की बात कहकर खुद उसकी गर्लफ्रेंड के साथ सोने चला गया। महिला ने कहा कि विरोध करने पर पति शादी तोड़ने और उसे छोड़ने की धमकी देता था। महिला के मुताबिक पिछले 6 महीने के अंदर पति ने कई बार उसे फुफेरे भाई के साथ फिजिकल रिलेशन बनाने पर मजबूर किया।READ: ये हैं दाऊद इब्राहिम की बड़ी बेटी, PHOTOS में देंखे डॉन की फैमिलीदोस्त के साथ 3 दिन की थी एक्सचेंज की बातपीडि़ता ने बताया कि एक महीने पहले कानपुर में एक दोस्त के साथ तीन दिन के लिए वाइफ एक्सचेंज करने की बात कही। इस दौरान वो डेढ़ महीने की प्रेग्नेंट थी। विरोध करने पर पति ने उसे इतना पीटा कि बच्चे की गर्भ में ही मौत हो गई। जिसके चलते उसका गर्भपात हो गया। अब वो कभी मां नहीं बन सकती है।पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ दर्ज की शिकायतमहिला की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। चकेरी थाना के एसओ राजीव द्विवेदी ने बताया कि आरोपी पति के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। उसके पति ने धर्म परिवर्तन कर शादी की थी। फिलहाल, पूरे मामले की जांच की जा रही है।
बाड़मेर राष्ट्रिय धरोहर युवा सेमिनार की तयारी बैठक रविवार को तीन बजे बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपुल्स द्वारा तीन जनवरी को आयोजित होने वाले पहले राष्ट्रिय धरोहर युवा सेमीनार की रविवार तीन बजे रावत त्रिभुवन सिंह राठोड की अध्यक्षता में स्थानीय डाक बंगलो में आयोजित होगी ,ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया की तीन जनवरी को महावीर टाउन हाल में आयोजित होने वाले सेमिनार की तैयारियों को लेकर गोप सदस्यों की अहम बैठक रविवार को आयोजित की जा रही हैं जिसमे आयोजन सम्बंधित जिम्मेदफरियो और कार्यो का वितरण और कमेटियों के गठन पर चर्चा की जाएगी , ग्रुप सदस्य युवा उद्द्यमी जोगेन्द्द्र सिंह चौहान ने बताया की युवाओ को लेकर ग्रुप अनूठी पहल काने जा रहा हैं जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे ,सेमिनार को उच्च स्तरीय बनाने के लिए पुरे प्रयास किये जा रहे हैं ,उन्होंने सभी से आह्वान किया की तीन बजे बैठक में उपस्थित होकर अपने सुझाव रखे ,
नई दिल्लीशादी के बाद भी दाऊद का था अफेयर, प्रेमिका से है बेटा1993 मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का आज 60वां जन्मदिन है। डॉन के जन्मदिन पर हम आपको बता रहे हैं डॉन के लव अफेयर के बारे में। डॉन का बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस के साथ नाम जुड़ता रहा है। दाऊद का सबसे ज्यादा नाम बॉलीवुड की 90 की दशक की सबसे हॉट एक्ट्रेस मंदाकनी के साथ जोड़ा जाता रहा है। हालही में पूर्व दिल्ली पुलिस कमिश्नर नीरज कुमार ने अपनी किताब में खुलासा किया था कि डॉन का एक्ट्रेस मंदाकनी से एक बेटा भी है, जो कि बेंगलूरु में रहता है।ऐसे जुड़ा मंदाकनी से नाममंदाकनी का डॉन का नाम मुंबई बलास्ट के बाद जोड़ा गया था। एक्टे्रस की डॉन के साथ एक फोटो सामने आई थी। हालांकि, मंदाकनी हमेशा से ही डॉन के साथ किसी भी तरह के संबंध होने से इंकार करती रही हैं। उसके बाद यह भी कहा जा रहा था कि एक्ट्रेस डॉन के साथ दुबई चली गई हैं। हालांकि, इसकी भी कभी पुष्टि नहीं हुई। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 16 साल की उम्र में बॉलीवुड में एंट्री मारने वाली मंदाकनी को लेकर कई फिल्म प्रोड्यूसर और डायरेक्टरों को डॉन ने सिफारिश भी की थी।'मंदाकनी से की थी शादी'कुमार ने अपनी किताब में साथ ही लिखा है कि दाऊद ने एक्ट्रेस मंदाकनी से शादी भी की थी और शादी से उनके एक बेटा भी है। जो कि आजकल बेंगलूरु में रहता है। बेंगलूरु में वह अपनी मौसी के साथ रहता है। सीबीआई के ज्वाइंट डायरेक्टर रहे कुमार ने अपनी किताब 'डायल डी फॉर डॉनÓ में यह खुलासा किया है।
फतेहपुर सीकरी. भरतपुर.भरतपुर आ रहे सैनिक सहित दो जनों की गोली मारकर हत्याआगरा-जयपुर हाइवे पर शुक्रवार सुबह करीब सात बजे गांव कछपुरा के समीप आधा दर्जन लोगों ने कार में सवार दो जनों को की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गांव कछपुरा के पास एक कार खड़ी थी। रेलवे ट्रेक के पार खेतों में फौजी वेशभूषा में एक युवक का शव पड़ा हुआ था। कुछ युवक का शव पड़ा होने की सूचना ग्रामीणों ने दी, जिस पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा आनन-फानन में दोनों शवों का पंचनामा भरकर आगरा भेज दिया।घटना के बाद दोनों युवकों के पास से मिली आईडी व अन्य अभिलेखों में फौजी वर्दी पहने युवक की शिनाख्त जम्मू के राजौरी सैक्टर में तैनात एएससी इन्फेन्टरी सप्लाई कोर में तैनात मनोज कुमार पुत्र राम अवतार निवासी जसाबांस, बेरी, महेन्द्रगढ़ व दूसरे युवक की शिनाख्त विष्णु पुत्र वेद कुमार निवासी गुडगांव के रूप में हुई।मृतक युवकों की उम्र 30 से 35 वर्ष के बीच है। पुलिस का मानना है कि हमलावर लोग लगभग आधा दर्जन थे तथा उन्होंने तथा हाइवे पर पीछा कर कार रुकवाई। वे जान बचाने के लिए रेलवे टै्रक की ओर भागे तो पीछा करके उन्हें गोली मार दी।
बरेली।दो लड़कियों ने रची सहेली के RAPE की साजिश, बना डाला MMSउत्तर प्रदेश में बरेली के शेरगढ़ क्षेत्र में एक छात्रा से दुराचार करने के बाद उसकी क्लिपिंग इंटरनेट पर डाले जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में छात्रा की दो सहेलियां भी शामिल बताई जाती हैं जो लड़की को बहला फुसलाकर दुराचार के आरोपी युवक के पास ले गई थीं। दुष्कर्म का शिकार छात्रा के परिजनों ने पिछले हफ्ते हुई इस वारदात के सिलसिले में अमन नामक आरोपी युवक और एमएमएस तैयार करके इंटरनेट पर क्लिपिंग डालने वाली उसकी दो सहेलियों के खिलाफ थाना शेरगढ़ में मुकदमा दर्ज करा दिया है। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) बृजेश श्रीवास्तव ने शनिवार को यहां बताया कि पुलिस ने दबिश देकर दोनों आरोपी लड़कियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ी गई लड़कियों में एक की उम्र 15 साल और दूसरी की 16 साल है। पुलिस उनसे घटना को लेकर पूछताछ कर रही है। दोनों लड़कियों ने दुराचार किया वीडियो क्लिपिंग बनाने और उसे इंटरनेट पर डालने की बात स्वीकार कर ली है। पुलिस अब दुष्कर्म के आरोपी 20 वर्षीय युवक अमन की तलाश कर रही है।
चूरुः दो बच्चों की मां प्रेमी संग कुंड में कूदी, मौत
चूरू में आज सवेरे दिलदहला देने वाला मामला सामने आया। जिले के एक कुंड से पुलिस ने प्रेमी युगल का शव बरामद किया है। दोनों चार दिन से लापता थे। परिजन और पुलिस दोनों की तलाश कर रही थी। मामला भाणीपुरा थाना इलाके का है। पुलिस के अनुसार भाणीपुरा के जैतासर इलाके में रहने वाला संतलाल अपनी प्रेमिका निर्मला देवी के साथ चार दिन से लापता था।
दोनों के परिजनों ने इस बारे में पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस दोनों को तलाश रही थी। परिजनों ने पुलिस को दोनों के प्रेम प्रसंग के बारे में भी बताया था। आज सवेरे गिरोही गांव के एक कुंड में निर्मला का शव देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने निर्मला के शव को बाहर निकाला और उसके बाद संतलाल की भी तलाश शुरू कर दी। दोनों के शवों को मुर्दाघर में रखवाया गया है। पुलिस ने बताया कि निर्मला विवाहिता थी और वह अपने दो बच्चों को छोड़कर संतलाल के साथ चली गई थी। दोनों के शवों का सरदार शहर स्थित राजकीय अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया।
नागपुर।ISIS में शामिल होने जा रहे 3 स्टूडेंंट्स, नागपुर एयरपोर्ट पर धरे गए तेलंगाना पुलिस और महाराष्ट्र एटीएस ने एक जॉइंट ऑपरेशन को अंजाम देते हुए तीन युवकों को नागपुर एयरपोर्ट से गिरफ्त में लिया है। गिरफ्त में लिए गए ये तीन युवक हैदराबाद के फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स हैं। पुलिस को शक है कि ये तीनों स्टूडेंट्स अफगानिस्तान जाकर आतंकी संगठन आईएसआईएस में शामिल होने की फिराक में थे। खुफिया सूचना के आधार पर तेलंगाना पुलिस और महाराष्ट्र एटीएस ने इन तीनों स्टूडेंट्स को नागपुर एयरपोर्ट से हिरासत में लिया और फिर प्रारम्भिक पूछताछ के बाद इन्हे गिरफ्तार कर लिया।जानकारी के मुताबिक़ तीनों युवक हैदराबाद से नागपुर सड़क के रास्ते से आए थे और यहां से इंडिगो की फ्लाइट से श्रीनगर जाने वाले थे।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार को घर छोडऩे के बाद इनके परिवार ने तेलंगाना के अलग-अलग पुलिस थानों में एफआईआर दर्ज कराई थी। इन तीनों युवकों के श्रीनगर जाने के लिए नागपुर से फ्लाइट लेने की जानकारी मिली तब तेलंगाना पुलिस ने महाराष्ट्र एटीएस को इसकी सूचना दी।एटीएस के एसपी सुनील कोल्हे के अनुसार इन तीन स्टूडेंट्स को गिरफ्त में लेने के बाद तेलंगाना के स्पेशल सेल के अधिकारियों को सौंप दिया गया है। अब इनसे आगे की पूछताछ तेलंगाना पुलिस करेगी।
नई दिल्ली।15 जनवरी को होगी भारत-पाक विदेश सचिव स्तर की वार्ताप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अचानक लाहौर दौरे का नतीजा भी तुरंत सामने आया। भारत-पाकिस्तान के बीच विदेश सचिव स्तरीय वार्ता की तारीख तय हो गई। वार्ता 15 जनवरी को होगी। मोदी और शरीफ की मुलाकात के बाद पाकिस्तान के विदेश सचिव ऎजाज चौधरी ने कहा था कि दोनों देशों के बीच बातचीत आगे बढ़ाने पर सहमति बनी। इसके कुछ ही घंटों बाद विदेश सचिवों की वार्ता की तारीख तय हो गई। दोनों देशों के बीच शांति और सुरक्षा, कश्मीर, सियाचिन, सर क्रीक, तुलबुल नेविगेशन प्रोजेक्ट और आर्थिक सहयोग बढ़ाने पर बात होगी।
चूरू.चिकित्सा मंत्री राठौड़ के फेसबुक पेज पर लगी बेटी की फोटो देख उसे लेने यूपी से चूरू आया दम्पती
उत्तर प्रदेश के शहर रामपुर में देखभाल के लिए चिकित्सक को सौंपी अपनी बच्ची की तलाश में युवक-युवती चूरू पहुंचे। वे खुद को बच्ची के माता-पिता होने का दावा कर रहे हैं। युवक वकील है, जबकि युवती इंजीनियर।
चिकित्सा मंत्री राजेंद्र राठौड़ व दो अन्य के फेसबुक पेज पर लगी एक बच्ची की तस्वीर देखकर यहां पहुंचे युवक-युवती ने उसे अपनी बेटी बताकर वापस दिलाने की मांग की। भाजयुमो कार्यकर्ताओं के साथ सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक नरेश बारोठिया के पास पहुंचे युवक व युवती ने बताया, गत 22 जनवरी 2015 को युवती ने यूपी के रामपुर में एक निजी क्लिनिक पर बच्ची को जन्म दिया था।
26 जनवरी को बच्ची व मां की तबीयत बिगडऩे पर डॉक्टर ने मां को दूसरी जगह इलाज के लिए भेज दिया। देखभाल के लिए बच्ची को अपने पास रख लिया। बाद में बच्ची वापस मांगी तो उसने अब तक नहीं लौटाई। इस संबंध में युवती ने 10 जून 2015 को रामपुर में एफआईआर दर्ज करवाई। मगर अब तक बच्ची नहीं दिलाई गई। युवती को शक है जिस क्लिनिक में बच्ची ने जन्म दिया,उसने बच्ची को चूरू भेज दिया।
दंपति ने भाजयुमो कार्यकर्ता गौरव पारीक, अमजद तुगलक व मनीष हारित के साथ सहायक निदेशक बारोठिया से मुलाकात कर बच्ची को अपनी बताया। इस संबंध में बारोठिया ने जांच-पड़ताल कर आवश्यक सहयोग का आश्वासन दिया। बारोठिया का कहना है कि यह बच्ची तो चूरू जिले में ही लावारिश मिली थी। फिलहाल यह बच्ची बाल कल्याण समिति की देखरेख में है।
उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह चिकित्सा मंत्री राठौड़,बाल सुधार गृह का उद्घाटन करने चूरू के अग्रसेन नगर गए थे,तब उन्होंने बालिका को कुछ मिनट के लिए गोद में ले लिया था। उसके बाद किसी ने यह फोटो लेकर फेसबुक पर पोस्ट कर दी।
युवक-युवती को बच्ची दिखाने के निर्देश
चूरू. उत्तर प्रदेश के शहर रामपुर से अपनी बच्ची की तलाश में चूरू आए युवक-युवती ने शुक्रवार को चिकित्सा मंत्री राजेंद्र राठौड़ से मिलकर बच्ची की शक्ल दिखाने तथा वही होने पर उसे दिलाने की गुहार लगाई। भरतीया अस्पताल में हुए कार्यक्रम के दौरान चिकित्सा मंत्री राठौड़ ने जिला कलक्टर को मामले की जांच करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा, सिस्टम के मुताबिक युवक-युवती को बच्ची दिखाएं। इस संबंध में सारी जांच पड़ताल की जाए।
गौरतलब है कि गुरुवार को चूरू पहुंचे युवक-यवुती खुद को बच्ची के माता-पिता होने का दावा कर रहे हैं। वहीं बाल कल्याण समिति अध्यक्ष संतोष मासूम ने बताया कि समित के संरक्षण में पल रही जिस बालिका को लेने के लिए यूपी के रामपुर से जो युवक व युवती आई हैं उसका इस बच्ची से कोई संबंध नहीं लगता है।
चूंकि रामपुर की युवती के मुताबिक उसका प्रसव जनवरी माह में हुआ था, जबकि यह बच्ची अप्रेल माह में बीदासर क्षेत्र की झाडिय़ों में मिली थी। बच्ची का जन्म कुछ ही घंटे पहले हुआ था। इसलिए यह बच्ची उनकी हो ही नहीं सकती। रामपुर से आए युवक-युवती होने का दावा कर रहे हैं। उनकी जांच पुलिस से करवाई जाएगी।
जयपुर बुजुर्ग ने कचरा, रद्दी से बनाई चिता, फिर लगा ली खुद को आगशहर के भांकरोटा इलाके में रहने वाले एक बुजुर्ग ने आज सवेरे खुद चिता बनाई और उस पर बैठकर आत्मदाह कर लिया। बुजुर्ग की चीख पुकार सुनकर परिवार ने उसको बचाने की कोशिश की लेकिन करीब दो घंटे तक बुजुर्ग जलता रहा और उसकी मौत हो गई। मामला भांकरोटा थाना क्षेत्र का है।पुलिस के अनुसार महाशक्ति नगर में रहने वाले शांतिलाल तिवाड़ी अपने बेटे और बहू के साथ घर पर रहते थे। आज सवेरे करीब साढ़े पांच बजे तिवाड़ी उठे और घर के बाहर आंगन में आ गए। इसी दौरान बेटे की भी आंख खुल गई। बेटे ने जल्दी जगने का कारण पूछा तो उन्होंने कुछ नहीं बताया और बेटे को सोने जाने के लिए कह दिया। बेटा फिर से अपने कमरे में सोने चला गया। इसी दौरान तिवाड़ी ने घर के रद्दी अखबार, प्लास्टिक वेस्ट और कचरा जमा कर उसकी एक चिता बनाई। उसके बाद खुद पर एक बोतल से भी ज्यादा पेट्रोल डाला और आग लगा ली।चीख पुकार सुनकर करीब साढ़े छह बजे परिवार के लोगों को इस बारे में जानकारी मिली। बचाने की कोशिश रही नाकाम परिवार के सदस्यों ने तिवाड़ी को बचाने की कोशिश की लेकिन बात नहीं बनी। पुलिस और आस-पास के लोग भी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन जब तक आग पूरी तरह शांत हुई तिवाड़ी की मौत हो गई थी। पुलिस ने शव मुर्दाघर में रखवाया है। आत्मदाह के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।
इंदौर।मध्य प्रदेश में आईपीएस पर दुष्कर्म का मामला दर्ज
जबलपुर की एक युवती ने 2013 बैच के महराष्ट्र कैडर के आईपीएस अधिकारी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है। युवती की शिकायत पर पुलिस ने जबलपुर में धारा 376, 417 के तहत शून्य पर अपराधिक प्रकरण दर्ज कर केस डायरी अग्रिम विवेचना के लिए इंदौर के तुकोगंज थाने भेजी है।
जबलपुर की युवती ने बताया कि आईपीएस अधिकारी लोहित मतानी उसे इंदौर में तुकोगंज इलाके के एक होटल में अगस्त 2015 में लेकर गए थे। यहां शारीरिक संबंध बनाए और यह सिलसिला इसके बाद भी चलता रहा। मतानी बार बार उससे शादी की बात कहते रहे।
फेसबुक पर दोस्ती
लोहित नोएडा के हैं। कुछ समय पहले लोहित की दोस्ती फेसबुक पर युवती से हुई थी। युवती भी यूपीएससी की तैयारी कर रही है। चैटिंग के बाद दोनों की फोन पर बात होने लगी। पढ़ाई में लोहित मदद करता रहा।
कुछ दिन बाद लोहित ने कहा, यूपीएससी की तैयारी करने दिल्ली आ जाए। इससे उसे तैयारी करने में काफी मदद मिलेगी। युवती गई तो लोहित ने ही उसका एक कोचिंग में एडमिशन भी कराया।
झुंझुनूं कार-ट्रक की टक्कर में पिता-पुत्री की मौत, तीन घायल
परबतसर- हनुमानगढ़-किशनगढ़ मेगा हाई-वे पर गांगवा गांव के पास एक कार व ट्रक की टक्कर में पिता-पुत्री की मौत हो गई। कार में सवार अन्य तीन जने गंभीर घायल हो गए। उधर हादसे की सूचना मिलने पर मृतकों के गांव सिरियासरकलां (झुंझुनूं) में शोक की लहर दौड़ गई।
एएसआई बिरदाराम व हैडकांस्टेबल जगदीश प्रसाद दवे ने बताया कि शुक्रवार दोपहर एक बजे भैरून्दा से सिरयासरकलां की ओर जा रही कार की सामने से आ रहे ट्रक से जबरदस्त टक्कर हो गई। कार में सवार सिरियासर निवासी महेन्द्र सिंह (36 ) पुत्र केसर देव जाट और उनकी पुत्री खुशी (13) की मौके पर ही मौत हो गई।
जबकि घायलों में सिरियासर निवासी मनोज(30) पुत्र केसरदेव जाट, अवजीत (11) पुत्र महेन्द्रसिंह एवं सुमन (33) पत्नी महेन्द्र सिंह को हादसे के बाद उधर से गुजर रही एक गाड़ी के मालिक ने परबतसर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया। चिकित्सकों ने घायलों का उपचार करने के बाद उन्हें एम्बुलेंस 108 के चालक लालाराम लेगा एवं खींयाराम बाबल के साथ अजमेर के लिए रेफर किया गया।
कार में फंसे पिता-पुत्री
पुलिस के अनुसार ट्रक व कार की टक्कर इतनी भीषण थी कि कार में चालक की सीट पर बैठे पिता व पास की सीट पर बैठी पुत्री अन्दर ही फंस गए। दोनों के शव बाद में कार को काटकर निकाले गए।
भैरून्दा से जा रहे थे गांव
महेन्द्रसिंह जाट अपने भाई मनोज, पत्नी सुमन, पुत्र अवजीत एवं पुत्री खुशी के साथ भैरून्दा से गांव सिरयासर जा रहे थे। महेन्द्रसिंह की पत्नी सुमन भैरून्दा के समीप सुदवाड़ गांव में एएनएम है। महेन्द्रसिंह कुछ समय से भैरून्दा में ठेकेदारी का काम करता था। उपखण्ड अधिकारी राजेन्द्रसिंह चांदावत, गोरधनसिंह खोखर, जगराम मीणा को हादसे की सूचना मिलने पर चिकित्सालय पहुंचेऔर घायलों के बारे में जानकारी ली।
घर पर नहीं बताया
हालांकि घटना की सूचना से गांव में शोक छा गया लेकिन उनके घर वालों को देर रात तक इस बारे में कोई सूचना नहीं गई है। गांव की चौपाल पर घटना की ही चर्चा होती रही। जबकि घर में मृतक महेन्द्र सिंह की मां अकेली है। इस वजह से उसे हादसे के बारे में कोई जानकारी नही दी गई है।
संगरिया पाक से कॉल, 'बम से उड़ा दो अपना शहर मिलेंगे 25 लाख'कॉल करने वाले ने हनुमानढ़ में बम रखने की एवज में 25 लाख रुपए देने का ऑफर दिया था। उसकी बात सुनकर नाबालिग के होश फाख्ता हो गए।जानकारी के अनुसार नंदसिंह जट सिख के पंद्रह वर्षीय बेटे ने गुरुवार को अपने मोबाइल पर आई दो मिस्ड काल देखी। यह काल बुधवार रात आई थी। उसने नंबर डायल किया तो सामने वाले ने किशोर से पूछा कि तुम कहां से बोल रहे हो। किशोर ने लीलांवाली का बताया तो सामने वाले ने हनुमानगढ़ में बम रखने और इसकी एवज में उसे 25 लाख रुपए देने की बात कही। यह बात सुनकर किशोर घबरा गया और तुरंत फोन काट दिया।उसने पड़ोस की एक महिला से पुलिस कंट्रोल रूम का पता कर 100 नंबर डायल किया तो वह स्टेट कंट्रोल रूम जयपुर में मिल गया। उसने सारी बात जिस पर स्टेट पुलिस कंट्रोल रूम ने इसकी सूचना जिला कंट्रोल रूम को दी। वहां से यह सूचना यहां थाने में पहुंची तो थाना प्रभारी मोहर सिंह पूनियां ने लीलांवाली जाकर किशोर से पूरी जानकारी प्राप्त की। थाना प्रभारी ं ने बताया कि रात्रि को आई दो मिस्ड कॉल्स के कारण किशोर ने वापस फोन किया तो सामने वाले ने 25 लाख रुपए लेकर बम से हनुमानगढ़ को उड़ाने की बात कही, जिससे वह घबरा गया। उसने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम जयपुर को सूचना दे दी। जांच में परिवार की किसी तरह की अपराधिक पृष्ठ भूमि सामने नहीं आई है। किशोर के पिता काश्तकार हैं।
बाड़मेर सड़क हादसे में तीन की मौत ,छ घायल
बाड़मेर बालोतरा से आगे स्थित जसोल मंदिर से दर्शन कर लोट रहा एक परिवार सड़क हादसे का शिकारी हो गया ,इस हादसे में तीन जनो की घटनास्थल पर मौत हो गयी जबकि छ जने बुरी तरह घायल हो गए ,घायलो को बालोतरा अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल कराया ,सभी सरली गांव के निवासी ,
नई दिल्ली।पीएम मोदी ने वाजपेयी कोघर जाकर दी जन्मदिन की बधाईलाहौर से दिल्ली पहुंचने के तुरंत बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के घर जाकर उन्हें जन्मदिवस की बधाई दी। तीन देशों की यात्रा के बाद मोदी शनिवार को जैसे ही स्वदेश लौटे उन्होंने वाजपेयी के घर रुख किया। उन्होंने कहा वाजपेयी ने मुश्किल की घड़ी में भारत को असाधारण नेतृत्व प्रदान किया। मोदी ने ट्विटर पर लिखा, 'मुश्किल की घड़ी में देश का नेतृत्व करने वाले व्यक्तित्व को सलाम।'एक अन्य ट्वीट में मोदी ने लिखा कि पार्टी नेता हो, संसद सदस्य हो या फिर मंत्री और प्रधानमंत्री, वाजपेयी ने प्रत्येक भूमिका में खुद को प्रतिष्ठित किया है। यही उनकी खासियत है। मोदी ने ट्वीटर पर पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती पर उन्हें याद किया।भाजपा के सभी बड़े नेता पहुंचेभाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, वित्त मंत्री अरुण जेटली, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, प्रकाश जावड़ेकर समेत कई दिग्गज नेताओं ने कृष्णमेनन मार्ग स्थित वाजपेयी के घर जाकर उन्हें शुभकामनाएं दीं। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भी वाजपेयी को 91वें जन्मदिन की बधाई दी। पूर्व पीएम वाजपेयी का जन्म 25 दिसम्बर 1924 को ग्वालियर में हुआ था। परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने पूर्व पीएम वाजपेयी से मुलाकात के बाद कहा कि अगर हम उनके के सपनों को पूरा कर सकें तो यही उनके जन्मदिन का तोहफा होगा। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार अटल के सपनों को पूरा करने में लगी है। एनएच-24 कॉरिडर को 14 लेन्स में बदला जाएगा और पीएम 31 दिसम्बर को इस परियोजना का शिलान्यास करेंगे।आजाद ने बताया पिता समानडीडीसीए विवाद को लेकर भाजपा से निलंबित किए गए नेता कीर्ति आजाद ने भी वाजपेयी से मुलाकात की। आजाद ने कहा कि वाजपेयी उनके लिए पिता के समान हैं। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह, एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत देश के कई अन्य नेताओं ने भी उन्हें बधाई देकर उनकी दीर्घायु की कामना की।