जयपुर बुजुर्ग ने कचरा, रद्दी से बनाई चिता, फिर लगा ली खुद को आग
शहर के भांकरोटा इलाके में रहने वाले एक बुजुर्ग ने आज सवेरे खुद चिता बनाई और उस पर बैठकर आत्मदाह कर लिया। बुजुर्ग की चीख पुकार सुनकर परिवार ने उसको बचाने की कोशिश की लेकिन करीब दो घंटे तक बुजुर्ग जलता रहा और उसकी मौत हो गई। मामला भांकरोटा थाना क्षेत्र का है।
पुलिस के अनुसार महाशक्ति नगर में रहने वाले शांतिलाल तिवाड़ी अपने बेटे और बहू के साथ घर पर रहते थे। आज सवेरे करीब साढ़े पांच बजे तिवाड़ी उठे और घर के बाहर आंगन में आ गए। इसी दौरान बेटे की भी आंख खुल गई। बेटे ने जल्दी जगने का कारण पूछा तो उन्होंने कुछ नहीं बताया और बेटे को सोने जाने के लिए कह दिया। बेटा फिर से अपने कमरे में सोने चला गया। इसी दौरान तिवाड़ी ने घर के रद्दी अखबार, प्लास्टिक वेस्ट और कचरा जमा कर उसकी एक चिता बनाई। उसके बाद खुद पर एक बोतल से भी ज्यादा पेट्रोल डाला और आग लगा ली।
चीख पुकार सुनकर करीब साढ़े छह बजे परिवार के लोगों को इस बारे में जानकारी मिली। बचाने की कोशिश रही नाकाम परिवार के सदस्यों ने तिवाड़ी को बचाने की कोशिश की लेकिन बात नहीं बनी। पुलिस और आस-पास के लोग भी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन जब तक आग पूरी तरह शांत हुई तिवाड़ी की मौत हो गई थी। पुलिस ने शव मुर्दाघर में रखवाया है। आत्मदाह के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें