शनिवार, 26 दिसंबर 2015

इंदौर।मध्य प्रदेश में आईपीएस पर दुष्कर्म का मामला दर्ज



इंदौर।मध्य प्रदेश में आईपीएस पर दुष्कर्म का मामला दर्ज


जबलपुर की एक युवती ने 2013 बैच के महराष्ट्र कैडर के आईपीएस अधिकारी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है। युवती की शिकायत पर पुलिस ने जबलपुर में धारा 376, 417 के तहत शून्य पर अपराधिक प्रकरण दर्ज कर केस डायरी अग्रिम विवेचना के लिए इंदौर के तुकोगंज थाने भेजी है।

जबलपुर की युवती ने बताया कि आईपीएस अधिकारी लोहित मतानी उसे इंदौर में तुकोगंज इलाके के एक होटल में अगस्त 2015 में लेकर गए थे। यहां शारीरिक संबंध बनाए और यह सिलसिला इसके बाद भी चलता रहा। मतानी बार बार उससे शादी की बात कहते रहे।

फेसबुक पर दोस्ती

लोहित नोएडा के हैं। कुछ समय पहले लोहित की दोस्ती फेसबुक पर युवती से हुई थी। युवती भी यूपीएससी की तैयारी कर रही है। चैटिंग के बाद दोनों की फोन पर बात होने लगी। पढ़ाई में लोहित मदद करता रहा।

कुछ दिन बाद लोहित ने कहा, यूपीएससी की तैयारी करने दिल्ली आ जाए। इससे उसे तैयारी करने में काफी मदद मिलेगी। युवती गई तो लोहित ने ही उसका एक कोचिंग में एडमिशन भी कराया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें