फतेहपुर सीकरी. भरतपुर.भरतपुर आ रहे सैनिक सहित दो जनों की गोली मारकर हत्या
आगरा-जयपुर हाइवे पर शुक्रवार सुबह करीब सात बजे गांव कछपुरा के समीप आधा दर्जन लोगों ने कार में सवार दो जनों को की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गांव कछपुरा के पास एक कार खड़ी थी। रेलवे ट्रेक के पार खेतों में फौजी वेशभूषा में एक युवक का शव पड़ा हुआ था। कुछ युवक का शव पड़ा होने की सूचना ग्रामीणों ने दी, जिस पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा आनन-फानन में दोनों शवों का पंचनामा भरकर आगरा भेज दिया।
घटना के बाद दोनों युवकों के पास से मिली आईडी व अन्य अभिलेखों में फौजी वर्दी पहने युवक की शिनाख्त जम्मू के राजौरी सैक्टर में तैनात एएससी इन्फेन्टरी सप्लाई कोर में तैनात मनोज कुमार पुत्र राम अवतार निवासी जसाबांस, बेरी, महेन्द्रगढ़ व दूसरे युवक की शिनाख्त विष्णु पुत्र वेद कुमार निवासी गुडगांव के रूप में हुई।
मृतक युवकों की उम्र 30 से 35 वर्ष के बीच है। पुलिस का मानना है कि हमलावर लोग लगभग आधा दर्जन थे तथा उन्होंने तथा हाइवे पर पीछा कर कार रुकवाई। वे जान बचाने के लिए रेलवे टै्रक की ओर भागे तो पीछा करके उन्हें गोली मार दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें