बाड़मेर राष्ट्रिय धरोहर युवा सेमिनार की तयारी बैठक रविवार को तीन बजे
बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपुल्स द्वारा तीन जनवरी को आयोजित होने वाले पहले राष्ट्रिय धरोहर युवा सेमीनार की रविवार तीन बजे रावत त्रिभुवन सिंह राठोड की अध्यक्षता में स्थानीय डाक बंगलो में आयोजित होगी ,
ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया की तीन जनवरी को महावीर टाउन हाल में आयोजित होने वाले सेमिनार की तैयारियों को लेकर गोप सदस्यों की अहम बैठक रविवार को आयोजित की जा रही हैं जिसमे आयोजन सम्बंधित जिम्मेदफरियो और कार्यो का वितरण और कमेटियों के गठन पर चर्चा की जाएगी , ग्रुप सदस्य युवा उद्द्यमी जोगेन्द्द्र सिंह चौहान ने बताया की युवाओ को लेकर ग्रुप अनूठी पहल काने जा रहा हैं जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे ,सेमिनार को उच्च स्तरीय बनाने के लिए पुरे प्रयास किये जा रहे हैं ,उन्होंने सभी से आह्वान किया की तीन बजे बैठक में उपस्थित होकर अपने सुझाव रखे ,
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें